बठिंडा। स्थानीय शहर में पंजाब रेडियो हाउस के नाम पर बने इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम में मंगलवार की देर शाम करीब छह बजे भयानक आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के मुताबिक आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं दुकान के मालिक नरेश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार जो कि उक्त शोरुम के भीतर ही उनका आवास है और उनकी माता का बीते दिनों निधन हो गया था जबकि आज उनका भोग था वह अभी वहां से वापस लौटे ही थे तो दुकान में अचानक शार्ट सर्किट होने के कारण लगी आग ने भयंकर रूप ले लिया। गनीमत रही कि उक्त परिवार को समय रहते घर से बाहर निकाल लिया गया किंतु तीन मंजिल दुकान के भीतर पीडीए करोड़ो रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं यह बात भी सामने आई है कि घटना के बारे सूचित करने के बाद फायर बिग्रेड करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंची।
उक्त घटना के बारे में जैसे ही क्षेत्र में जानकारी फैली तो आसपास गांवों के लोग मदद कि लिए आगे आए खासकर शहर भगता के लोगों ने इंसानियत दिखाते हुए खुद की जान जोखम में डालकर देर रात तक आग पर काबू पाया वहीं दूसरी ओर उक्त घटना को लेकर कोई भी प्रशाशनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।
वहीं घटना के
बारे पता चलते शिअद नेता सिकंदर सिंह मलूका भी मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन पर
बड़े सवाल खड़े करते हुए कहा कि शहर में फायर बिग्रेड न होने के चलते यह इतना बड़ा
नुकसान हुआ है और मांग की प्रशाशन भगता भाईका शहर में फायर बिग्रेड दें तं जो किसी
घटना होने के चलते जल्द स्थिति पर काबू पाया जा सके।
No comments:
Post a Comment