बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के मद्देनज़र पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशा -निर्देशों अनुसार ज़िला प्रशाशन की तरफ से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए सेहत विभाग के सहयोग के साथ अलग-अलग टीमों की तरफ से सरकारी दफ़्तरों, सेवा केंद्रों और सुविधा केन्द्रों, तहसील कांप्लैक्स, पुलिस नाकों और औद्योगिक इकाईयों में जा कर कोरोना वैक्सीनेशन और सैंपलिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों की लड़ी के अंतर्गत बीते 24 घंटों के दौरान 1807 सैंपल लिए गए और 2561 लोगों की वैक्सीनेशन हुई। डिप्टी कमिश्नर ने बीते 24 घंटों के दौरान सेहत विभाग की टीमों की तरफ से की गई सैंपलिंग बारे जानकारी देते बताया कि 697 अलग-अलग पुलिस नाकों, 571 सेहत विभाग और 539 प्राईवेट अस्पतालों की तरफ से सैंपल लिए गए। इसी तरह जिले के अंदर की गई वैक्सीनेशन बारे जानकारी देते डिप्टी कमिशनर ने बताया कि 158 अलग -अलग उद्योग केन्द्रों में काम करते मुलाजिमों, 410 ग्रामीण और 850 शहरी क्षेत्रों के इलावा 1143 सरकारी अस्पतालों और सेहत केन्द्रों में लगाए गए अलग-अलग कैंपों दौरान वैक्सीनेशन की गई। डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने आम लोगों को अपील करते कहा कि वह सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना करना यकीनी बनाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी अफवाहों से गुरेज़ करे। मुंह पर हमेशा मास्क और बार -बार साफ़ पानी और सैनीटाईज़र के साथ हाथ साफ़ करते रहे। इस महामारी से सिर्फ परहेज़ के साथ ही छुटकारा पाया जा सकता है।
24 घंटों में कोरोना के 623 नये केस आए और 585 हुए तंदुरुस्त: डिप्टी कमिश्नर
जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 230983 सैंपल लिए गए। जिन में से 22520 पॉजिटिव केस आए, इनमें से 16868 करोना पीडित सेहतमंद हो कर अपने घर वापस लौट गए। इस समय जिले में कुल 5253 केस एक्टिव हैं और अब तक 399 करोना प्रभावित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर श्री बी.श्रीनिवासन ने सांझी की। इस सम्बन्धित ओर जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में बीते 24 घंटों दौरान कोरोना के 623 नये केस आए और 585 करोना प्रभावित मरीज़ ठीक होने उपरांत अपने -घर वापस लौट गए हैं।
No comments:
Post a Comment