-गत दिवस जहां 18 दिन का बच्चा कोविड से ग्रस्त होकर मरा वही दूसरे दिन एक और बच्ची ने जान गवाई
बठिंडा. बठिंडा जिले में कोरोना पोजटिव की तादाद जहां प्रतिदिन 500 से ऊपर जा रही है वही इस बीमारी से ग्रस्त होकर मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। रविवार को जहां कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई वही सोमवार को यह आकड़ा 22 पहुंच गया। सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह ने सोमवार को कोरोना से मरे 20 लोगों का अंतिम संस्कार स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में कियाय़ वही नौजवान वेलफेयर सोसायटी की टीम ने दो लोगों का संस्कार करवाया। टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया। कोरोना कारण पहली मौत आदेश अस्पताल भुच्चों मंडी में पांच वर्षीय बच्ची चंदा कुमार पुत्री राजेंद्र रसीद निवासी ग्रीन सिटी कंपनी की हुई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम ने स्थानीय श्मशान भूमि में खाके सुपुर्द किया। कोरोना कारण दूसरी मौत आर्मी कमांड अस्पताल चंडी मंदिर में दाखिल जीवन कौर पत्नी गुरदीप सिंह 46 वर्ष की हुई। तीसरी मौत फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल कोरोना संक्रमित तजिंदर सिंह पुत्र महिंदर सिंह 42 वर्ष निवासी सिक्ख वाला की हुई। चौथी मौत फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल कोरोना पाजिटिव मदन लाल पुत्र लागंरी राम 56 वर्ष निवासी बठिंडा की हुई। पांचवी मौत सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल कोरोना पाजिटिव महिला सुखदेव कौर पत्नी हरबंस सिंह 65 वर्ष निवासी जंड वाला की हुई। छेवीं मौत गुरदेव अस्ताल में दाखिल कोरोना सस्पेक्टड सुरिंद्र सिंह पुत्र वचन सिंह 62 वर्ष की हुई। सातवीं मौत बडियाल अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव बलविंद्र सिंह ढिल्लो पुत्र हाक्म सिंह 61 वर्ष निवासी बठिंडा की हुई। आठवीं मौत दिल्ली हार्ट अस्तपाल में दाखिल अवतार सिंह पुत्र मंगल सिंह 51 वर्ष निवासी परिंदा रोड बठिंडा की हुई। नौवी मौत महिंद्र सिंह पुत्र चंद सिंह 77 वर्ष निवासी गुरू तेग बहादुर नगर बठिंडा की हुई जो सिविल अस्पताल में दाखिल था। दसवीं मौत महिला सुनिता रानी पत्नी राम लाल ठाकुर 60 वर्ष निवासी गणेषा बस्ती बठिंडा की हुई जो आदेश मेडिकल अस्पताल में दाखिल थी। ग्यारहवीं मौत सिंदर कौर पत्नी वकील सिंह 65 वर्ष निवासी शेरगढ़ बठिंडा की हुई जो सिविल अस्तपाल बठिंडा में दाखिल थी। बारहवीं मौत डा. कपील कुमार पुत्र दर्शन कुमार निवासी सूरज बस्ती बठिंडा की हुई जो पारस अस्पताल चंडीगढ में दाखिल था। तेरहवी मौत महिला नरेंद्र कौर 69 वर्ष निवासी दिल्ली जो ऐम्स अस्पताल में दाखिल थी। चौदहवीं मौत सस्पेक्टड सतीश कुमार शर्मा 65 वर्ष पुत्र कुलवंत राये की हुई। पंद्रहवीं मौत महिला सत्या रानी 70 वर्ष निवसी रामपुरा फूल जो मेडिसिटी अस्पताल में दाखिल थी की उपचार दौरान मौत हो गई। सौलहवीं मौत कैलाश कौर पत्नी सुंदर सिंह 75 वर्ष निवासी मालवा रोड बठिंडा की हुई जो गुरदेव अस्पताल में दाखिल थी। सतारहवीं मौत महिला सुरजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह 64 वर्ष निवासी बठिंडा की हुई जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी। अठारहवीं मौत केवल सिंह पुत्र दलीप सिंह 52 वर्ष निवासी कश्मीर की हुई जो सिविल अस्पताल में दाखिल था। उन्नसवीं मौत सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल शकुंतला देवी पत्नी कुदन लाल 50 वर्ष निवासी मौड खुर्द की हुई। बीसवीं मौत दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल वीके मल्होत्रा 77 वर्ष पुत्र विश्वनाथ निवासी दिल्ली की हुई।
वही 21वीं मौत मुन्नी लाल वासी नामदेव रोड बठिंडा की हुई। 85 साल के उक्त व्यक्ति के कुछ पारिवारिक सदस्य भी कोरोना पोजटिव हैं। बजुर्ग मुन्नी लाल का भी कोरोना टैस्ट करवाया गया था। गत रात मुनि लाल की हालत खराब होने पर अस्पताल ले जाते समय मुनि लाल की मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर साहिब सिंह, सोम शर्मा, अतुल जैन, राकेश जिंदल ने मृतक का अंतिम संस्कार दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पीपीई किट्स पहनकर करवा दिया। वही 22 वीं मौत हरप्रीत सिंह उम्र 37 साल वासी दुल्लेवाला की हुई है। मरीज आदेश अस्पताल में दाखिल था जिसकी मौत हो जाने पर समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर अशोक निर्मल, अंकित, राकेश जिंदल मौके पर पहुंचे तथा मृतक का शव दूलोवाल श्मशान भूमि में पहुंचा कर मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर करवाया। फोटो सहित-बीटीडी-3-कोरोना वायरस से संक्रमित होकर मरे व्यक्ति का अंतिम संस्कार करवाते सहारा जन सेवा के वर्कर।
No comments:
Post a Comment