बठिंडा। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा कोरोना से पीड़ित जरूरतमन्द मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की सेवा लगातर जारी है। संस्था द्वारा पिछले 24 घण्टों में 6 कोरोना पोजटिव मरीजों को सिविल अस्पताल तथा अन्य अस्पतालों में दाखिल करवाया गया। एक मरीज को एनएफएल टाउनशिप के क्वार्टरों में रहने वाला था जिसको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और घर पर भी अकेला ही रहता था। इसके अलावा एक बजुर्ग की हालत गम्भीर हो गई जिसको चलने में भी परेशानी थी और घर पर भी कोई वाहन उपलब्ध नही था। संस्था द्वारा रात के समय एम्बुलेंस सेवा भेज बजुर्ग को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
संस्था को एक हजार ग्लव्ज, 100 पीपीई किट्स, सेनेटाइजर तथा 10 हजार का सहयोग
कोरोना मरीजों के लिए चाय, नाश्ता दोपहर तथा रात का भोजन, कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने तथा कोरोना पीड़ित मृतकों के अंतिम संस्कार की सेवाएं निभा रही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा को संतपुरा रोड़ निवासी नीरज सिंगला तथा विजय सिंगला ने संस्था को वालंटियर की सुरक्षा हेतु एक हजार ग्लव्ज, 100 पीपीई किट्स तथा सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया गया। इसके अलावा संस्था सदस्य अनमोल जौड़ा ने संस्था को 5 हजार रुपये तथा एक दानि सज्जन द्वारा संस्था को 5100₹ का चैक भेंट किया गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी, सदस्यों गौतम शर्मा, अतुल जैन ने दानि सज्जनों का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment