-देसी घी नामी कंपनी के नाम पर पैकिंग कर उन्हें मार्केट में सस्ते दामों में बेचने का करते थे धंधा
बठिंडा. बठिंडा पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरवार को थर्मल कालोनी के पास से एक होंडा सिटी कार से एक नामी कंपनी के नाम पर पैक किया गया देसी घी पकड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर जिला सेहत अधिकारी डा. ऊषा गोयल व उनकी टीम को बुलाकर गाड़ी से बरामद करीब 256 लीटर देसी घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है, जबकि पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज एसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एसआइ हरजीवन सिंह को गुप्त सूचना मिली कि बठिंडा में कुछ लोगों द्वारा एक नामी कंपनी के नाम पर नकली देसी घी पैक कर उन्हें जिले में सप्लाई किया जा रहा हैI उक्त लोग गाड़ी के जरिए उक्त देसी घी सप्लाई होता है। वीरवार को उक्त देसी घी सप्लाई करने के लिए भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर वीरवार को पुलिस टीम ने थर्मल कालोनी के पास नाकाबंदी कर दिल्ली नंबर की एक होंडा सिटी कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो कार से 16 डिब्बे बरामद हुए है, जिसमें 500 ग्राम के पैकेट जिनका कुल 256 लीटर देसी घी बरामद हुआ, जोकि एक नामी कंपनी के नाम पर पैक किए हुए थे। पुलिस ने मौके पर कार में सवार गांव माहीनंगल निवासी कृष्ण कुमार उर्फ रिंकू व पुराना थाना रोड निवासी दीपक शर्मा उर्फ दीपू को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि परसराम नगर निवासी विकास गोयल व दीपक गोयल ने परसराम नगर में देसी घी बनाने की फैक्टरी लगाई है, जोकि अपनी फैक्टरी में तैयार किया देसी घी उक्त नामी कंपनी के नाम पर पैकिंग कर उन्हें मार्केट में सस्ते दामों में बेचते है। उन्होंने बताया कि उक्त देसी घी जिले व आसपास के ग्रामीण एरिया में सप्लाई करने का काम दीपक गोयल उर्फ दीपू के अलावा गांव भागीवांदर निवासी विपन सिंह भी करता है। एसआई तेजिंदर सिंह ने बताया कि पांच लोगों पर थाना थर्मल में धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ में जिन लोगों के नाम सामने आए है, उन्हें भी हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई काे अंजाम दिया जाएगा। वहीं डीएचओ डा. ऊषा गोयल ने बताया कि सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही विभगीय कार्रवाई की जाएगी।
फोटो -कार में बरामद घी की जांच करते सेहत विभाग के अधिकारी।
No comments:
Post a Comment