बठिंडा . आल इंडिया स्टेट गवर्नमैंट इप्लाईज फैडरेशन के अहवान पर सिविल अस्पताल बठिंडा में राष्ट्रीय विरोध दिवस मनाया गया। इस दौरान सिविल अस्पताल में गेट रैली निकालकर पंजाब सरकार की नतियों की अलोचना की गई। रैली को संबोधित करते जिला प्रधान गगनदीप सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मुलाजिमों और आम लोगों के साथ धक्केशाही की जा रही है। वही लगातार 15 साल से कच्चे कामगारों को कम तनख्वाह पर काम करवाया जा रहा हैं जबकि महंगाई दर इस दौरान कई गुणा बढ़ चुकी है। महंगाई के इस दौर में मुलाजीमों को अपना घर का खर्च चलाना भी कठिन हुआ पड़ा है।
दूसरी तरफ पंजाब सरकार की तरफ से मतदान के दौरान अपने चुनाव मैनीफैस्टो में पंजाब के कच्चे कामगारों को रेगुलर करने का वायदा किया जो आज तक पूरा नहीं हुआ है। सरकार की तरफ से घर-घर रोजगार देने का लोगों के साथ वायदा किया गया था परन्तु सरकारी विभागों में से दो लाख से अधिक पदों को खत्म करके लोगों के साथ किए वायदों को पैरों के नीचे कुचला गया है। कोई एमएलए अगर एक दिन के लिए भी एमएलए बन जाता है तो वह पेंशन का हकदार बन जाता है और कई मंत्री दो से अधिक पैनशें ले रहे हैं जबकि पंजाब के मुलाजिमों से विभागों में 40 साल नौकरी करने के बावजूद भी पेंशन का हक छीना जा रहा है। अलग-अलग विभागों का निजीकरण करने के नाम पर कारपोरेट घरानों को कोड़ियों के भाव बेचा जा रहा है। इसी के चलते कर्मचारियों की तरफ से देश भर में रोष दिवस मनाया जा रहा है।
नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते कहा अगर सरकार ने मुलाज़ीमों की मांगों जिसमें पे कमिशन की रिपोर्ट में कटौती किए भत्तों और रिपोर्ट को संशोधन कर लागू करना,कच्चे मुलाजिमों को पक्का करना,पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करनी,अलग अलग विभागों में खाली पड़े पदों में रेगुलर तौर पर भर्ती और सरकारी महकमों का निजीकरण करना बंद न किया तो सरकार को मुलाजिमों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ेगा। वही रैली में फैसला लिया गया कि 29 जुलाई की पटियाला में सांझे फ्रंट की तरफ से जा रही महा रैली में सभी कर्मचारी हिस्सा लेंगे। इस गेट रैली में गगनदीप सिंह प्रधान, जगदीप सिंह विर्क, जसविन्दर शर्मा, सवर्नजीत कौर, कुलदीप कौर, परमजीत कौर, कुलविन्दर सिंह फार्मेसी अफ़सर, जगजीत सिंह, हरजीत सिंह, सुधा रानी, हाकम सिंह, सुरजीत सिंह, करमजीत सिंह, कुलदीप सिंह, गुलसन खान, अवतार सिंह, रूप सिंह, केवल सिंह भट्टी आदि ने भाग लिया।
फोटो-मांगों को लेकर राष्ट्रीय रोष दिवस पर प्रदर्शन करते समूह कर्मचारी। फोटो-अशोक
No comments:
Post a Comment