File Photo
बठिंडा. शहर के किला मुबारक साहिब के पास स्थित पिसाई केंद्र में बाल मजदूरी करवाने के आरोप में एक दुकानदार पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के पास लेबर इंस्पेक्टर इंद्रप्रीत कौर ने शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर में कुछ स्थानों में दुकानदार बाल मजदूरी करवा रहे हैं। इसी सिलसिले में चैंकिग के दौरान किला रोड पर किला मुबारक साहिब के पास स्थित आटे की पिसाई करने वाली राजा चक्की में दीपक जिंदल 13 साल के रोहन कुमार से बाल मजदूरी करवा रहा था। आरोपी को मौके पर पुलिस की तरफ से गिरफ्तार कर बच्चे को मुक्त करवाया वही बाद में चक्की मालिक को जमानत पर छोड़ दिया गया।
जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश, हवा में चलाई गोलियां व मोटरसाइकिल किया चोरी
बठिंडा. नहियावाला पुलिस के अधीन पड़ते गांव खियालीवाला में करीब 26 लोगों ने जमीन पर अवैध तौर पर कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान खेत में लगी नरमे की फसल को खराब करने के साथ हवाई फायर भी किए। जाते समय आरोपी शिकायतकर्ता का मोटरसाइकिल भी अपने साथ ले गए। नहियावाला पुलिस के पास शकरा सिंह वासी खियालीवाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि गुरदीप सिंह वासी भदौड़ गत दिवस करीब 25 अन्य लोगों को हथियारों से लेस कर उनके खेतों में पहुंचा। इस दौरान उन्होंने जमीन में लगाई गई नरमे की फसल खराब करने की कोशिश की वही जब विरोध किया को 12 बोर की बंदूक के साथ हवाई फायर कर उन्हें डराने लगे। वही आसपास लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी जाते समय उसका मोटरसाइकिल भी उठाकर ले गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी लोगों को नामजद कर तलाश शुरू कर दी है।
सरकारी स्कीम का पैसा समय पर नहीं डाला तो पंचायत दफ्तर में किया हंगामा, दो पर केस
बठिंडा. जिले के कस्बा भगता भाईका में स्थित पंचायत दफ्तर में खाते में सरकारी स्कीम के पैसे नहीं डालने पर दो लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान दफ्तर में तैनात कर्मी से अभद्र व्यवहार करने के साथ मेज में रखे रिकार्ड को भी फैक दिया। मामले में दियालपुरा पुलिस के पास जगदीप सिंह वासी भगता भाईका ने शिकायत दी कि पंचायत दफ्तर भगता भाईका में गत दिवस गुरलाल सिंह, सुनील पुरी वासी भगता भाईका पहुंचे व आते ही कहने लगे कि उसने उनकी माता के खाते में सरकारी स्कीम के पैसे आज तक क्यों नहीं डाले हैं। जब वह मामले में जबाव दे रहे थे तो गुस्साए लोगों ने उससे हाथोंपाई शुरू कर दी व मेज में रखी सरकारी फाइले नीचे फैक दी व वहां रखी कुर्सियां उठाकर बाहर फैकना शुरू कर दी। इस तरह से आरोपी लोगों ने सरकारी दफ्तर में हंगामा कर उसे ड्यूटी करने से रोका। फिलहाल दियालपुरा पुलिस ने आरोपी लोगों पर मामला दर्द कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
अवैध हथियार व कारतूस के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बठिंडा. गांव भांगीबादर में अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में तलवंडी साबों पुलिस के होलदार हरिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव बांगीबादर में एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहा है व किसी अनहोनी वारदात को अंजाम दे सकता है। इसके बाद नाकाबंदी कर पुलिस टीम नेजशनदीप सिंह वासी भांगीबादर को 32 बोर देशी पिस्तोल व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
भुक्की, लाहन, हेरोइन, नशीली गोलियों व अवैध शराब की तस्करी करने वाले छह गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में भुक्की, लाहन, अवैध शराब व हेरोइन की तस्करी के आरोप में छह लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के होलदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि भीमा सिंह वासी तियोणा को गांव में 20 लीटर अवैध शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार सुरिंदरपाल सिंह ने बताया कि राज कुमार वासी नथाना को वरना कार में गांव गंगा के पास दो हजार नशीली गोलियों की तस्करी करते पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार जगतार सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह, हरिंदरपाल सिंह वासी दियालपुरा को गांव कागड़ के पास मोटरसाइकिल में संदिग्ध हालत में घूमते तलाशी ली तो उनके पास 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसमें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार सिकंदर सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह वासी जेठूके को गांल में 40 लीटर लाहन की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। वही संगत पुलिस के एसआई मेजर सिंह ने बताया कि प्रभजोत सिंह वासी फरीदकोट को डूमवाली के पास 8 किलोग्राम भुक्की चूरा पोस्त की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है।
No comments:
Post a Comment