बठिंडा. एनपीए के विरोध में पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (पीएसएमएसए) के आह्वान पर पिछले तीन दिनों से पूर्ण रूप से हड़ताल पर चल रहे जिले भर के सरकारी डाक्टरों ने वीरवार को एक अनोखे ढंग से रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान डाक्टरों ने सिविल अस्पताल की सरकारी ओपीडी का बायकाट कर अस्पताल के बाहर टेंट लगाकर जहां मरीजों का निशुल्क चेकअप और इलाज किया गया। वहीं डाक्टरों की तरफ से आए मरीजों को अपनी तरफ से निशुल्क दवाइयां तक उपलब्ध करवाई गई। इतना ही नहीं सरकारी पर्ची की वजह डाक्टरों की तरफ से पीएसएमएएस की तरफ से छपवाई गई निशुल्क पर्ची काटकर ही मरीजों का इलाज किया गया।
इस मौके पर स्टेट प्रधान डा. संजीव पाठक, जिला प्रधान डा. जगरूप सिंह गिल आदि ने कहा कि ओेपीडी की बजाएं अस्पताल के बाहर बैठकर मरीजों का इलाज करने का मकसद यह है कि उनकी वजह से आम जनता परेशान ना हो और कोई भी मरीज बिना इलाज करवाएं वापस ना लौटे। चूकिं उन्हें इस धरती पर भगवान का दूसरा रूप का नाम दिया गया है, इसलिए उनका नैतिक फर्ज है कि बीमार मरीज का इलाज कर उसकी कीमती जान बचाए, इसलिए उन्होंने सरकारी ओपीडी करने की वजह अपनी ओपीडी बनाकर मरीजों का चेकअप कर रहे है, ताकि पिछले कई दिनों से बिना इलाज करवा बैंरग लौट रहे मरीजों को सेहत सेवाएं मिल सके। उन्होंने बताया कि इसलिए उन्होंने सरकारी पर्ची की वजह अपनी तरफ से छपवाई गई पर्चियां बनाकर ही मरीजों का इलाज कियाद्ध वहीं मरीजों को अपनी तरफ से निशुल्क दवाइयां तक दी है, ताकि अस्पताल में हररोज मरीजों से होने वाली आमदनी सरकारी खजाने में जमा ना हो सके। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन 17 जुलाई शनिवार तक जारी रहेगा। इस बीच भी सरकार की उनकी की मांगों को पूरा नहीं करती है और 25 से 20 फीसदी किए गए एनपीए के फैसले को वापस नहीं करती है और डा. गुरमेल सिंह की बदली रद्द नहीं करती है, तो संघर्ष ओर तेज किया जाएगा। वहीं 19 जुलाई को अन्य सेहत सेवाएं भी बंद की जाएगी। इस माैके पर सतीश जिंदल, डा. रविकांत गुप्ता, डा. हार्षित गोयल, डा. अरूण बांसल, डा. खुशदीप सिद्धू, डा विशेषवर चावला, डा. आहूलवालिया, डा. विजय मित्तल, डा. धीरज गोयल आदि मौजूद थे।
फोटो -बठिंडा में एनपीए के विरोध में पीएसएमएसए के आह्वान पर सरकारी डाक्टरों ने वीरवार को एक अनोखे ढंग से रोष प्रदर्शन कर ओपीडी से बाहर मरीजों की जांच की। फोटो-अशोक
No comments:
Post a Comment