बठिंडा. शहर की समाज सेवी संस्थाओं ने वेक्सीनेशन कैंप लगाने को लेकर सेहत विभाग बठिंडा पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। वही नाराज संस्थाओं ने आगे से वैक्सीनेशन कैंप नहीं लगाने का फैसला लिया है। समाजसेवी संस्था नौजवान वैलफेयर सोसायटी बठिंडा के प्रधान सोनू महेश्वरी ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से लगातर कैंप लगाकर 4100 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाई जा चुकी है। परन्तु वैक्सीन की कमी के कारण कैंप बंद करने पड़े है। उन्होंने कहा कि संस्थाएं कैंप लगाना चाहती है लेकिन वैक्सीन आने की जानकारी व स्टाफ संबंधी उन्हें जानकारी नहीं दी जाती है।
जानकारी प्राप्त करने के लिए संस्था की तरफ से सेहत आधिकारियों की तरफ से संस्था के साथ बनाए हुए एक ख़ास ग्रुप में भी रोज़मर्रा की वैक्सीन सम्बन्धित पूछा जा रहा है ताकि कैम्प लगाए जा सकें। सिविल सर्जन दफ़्तर के डाक्टर पामिल और डा. मनफूल के साथ फ़ोन के माध्यम से भी रोजमर्रा की वैक्सीन आने की जानकारी मांगी जाती है, परंतु सेहत आधिकारियों की तरफ से कह दिया जाता है वैक्सीन आने की जानकारी संस्था वाले ग्रुप में शेयर कर दी जाएगी। परंतु हैरानी वाली बात यह है कि ग्रुप में कैम्पों की लिस्ट फ़ाईनल करके शेयर कर दी जाती है। कैम्प लगाने की इच्छुक कई संस्थायों को इसकी जानकारी तक भी नहीं दी जाती है और न ही वैक्सीन आने की जानकारी ग्रुप में शेयर की जाती है।
वही सहयोग वैलफेयर सोसायटी के प्रधान गुरविन्दर शर्मा ने कहा कि जो लोग जिस संस्था के साथ जुड़े होते हैं वह संस्था को फ़ोन करके वैक्सीन बारे रोज़मर्रा पूछते हैं। संस्था की तरफ से लोगों को विश्वास दिलाया जाता है कि जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी कैम्प लगाया जाएगा। परंतु सेहत विभाग से बार-बार जानकारी मांगने के बावजूद भी नहीं बताया जाता कि वैक्सीन आ गई है। दूसरी तरफ जब संस्थायों की तरफ से कैप लगा दिए जाते हैं तो उनकी संस्था के साथ जुड़े लोग संस्था प्रति मायूस हों जाते कि शायद जानबूझ कर संस्था की तरफ से कैम्प नहीं लगाया गया। श्री गणेश वैलफेयर सोसायटी बठिंडा के प्रधान आशीष बांसल ने भी सेहत विभाग आधिकारियों पर पक्षपात करने के आरोप लगाते कहा कि जब संस्थायों की तरफ से रोज़मर्रा की ग्रुप और फोन के द्वारा वैक्सीन आने के सम्बन्ध में जानकारी मांगी जाती है तो सेहत विभाग की तरफ से चुपचाप अपनी मर्ज़ी के साथ हर संस्था को जानकारी दिए बिना विशेष कैंप फाईनल भी कर दिए जाते हैं। सेहत विभाग के इस पक्षपाती व्यवहार के विरोध में सस्थाओं ने वैक्सीनेशन कैम्प नहीं लगाने का फैसला किया है। संस्थाओं ने कहा कि सेहत विभाग की शिकायत उच्च आधिकारियों और पंजाब सरकार के पास भी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment