जालंधर। जालंधर के करतारपुर में 100 रुपए की च्विंगम के पीछे गोलियां चल गई। ढाबा मालिक के पैसे मांगने पर रात के वक्त पहुंचे हथियारबंद युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। युवकों की यह करतूत वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी युवकों और उनके साथ मौजूद युवती के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। करतारपुर के DSP सुखपाल सिंह ने कहा कि केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने रेड शुरू कर दी है।
बदमाश बोले- पैसे नहीं देते, सीने में गोलियां निकाल देते हैं
करतारपुर में प्रीत वैष्णो ढाबा चलाने वाले मनजीत सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे 8-9 युवक और एक युवती उनके ढाबे के भीतर आए। काउंटर पर नौकर बैठा हुआ था। उनमें से एक युवक ने 100 रुपए की च्विंगम मांगी। जब रिंकू ने उससे पैसे मांगे तो वे गालियां देने लगे। उन्होंने रिंकू को धमकाया कि वो पैसे नहीं देते, सीने में गोलियां निकाल देते हैं। ढाबा मालिक लाडा ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वो उनसे ही झगड़ने लगे।
स्टाफ ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश की तो चलाई गोलियां
यह देख स्टाफ ने बीच-बचाव किया। इसके बाद वो भाग निकले। स्टाफ ने पीछा कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो एक युवक ने 2 फायर कर दिए। इसके बाद उससे गोली नहीं चली तो ढाबा मालिक ने स्टाफ से उसे पकड़ने को कहा। यह सुनकर वह बाहर खड़ी अपनी कार से बेसबॉल व दातर लेकर हमला करने आ गए। जिसे देख उसके नौकर पीछे हट गए, लेकिन ढाबा मालिक का बेटा रिंकू उनके हाथ आ गया। आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद 6-7 लड़के पैदल ही दियालपुर की तरफ भाग निकले जबकि एक लड़की व दो लड़के बाइक पर बैठकर भाग निकले।