रविवार, 17 जनवरी 2021

अमानवीयता की हद हो गई:गुरुद्वारे के सेवादारों ने गली में कुते को मारा; CCTV में कैद वारदात, गिरफ्तार करते ही मिल गई जमानत

 


  • आरोपियों के खिलाफ धारा 429 व पशु अत्याचार एक्ट के तहत केस दर्ज किया है
  • पंजाब के मोगा में एक अमानवीय घटना सामने आई है। शहर के दशमेश नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब के दो सेवादारों ने गली में घूम रहे छोटे से कुत्ते को घेर कर सोटा मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात CCTV में कैद हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, उन्हें जमानत पर रिहा भी कर दिया गया है।

    थाना सिटी वन के ASI गुरदीप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक CCTV वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो लोग एक कुत्ते को घेरकर उस पर सोटे से हमला करते हैं, इससे कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद एक सेवादार मरे कुत्ते को टांग से पकड़ता है और उठाकर ले जाता है। जांच करने पर पता चला कि वीडियो में दिख रहे दोनों लोग अमृतसर रोड स्थित दशमेश नगर में कलीगधर गुरुद्वारा साहिब के सेवादार हैं।

    मारने के बाद सेवादार मरे कुत्ते को टांग से पकड़ता है और उठाकर ले जाता है।
    मारने के बाद सेवादार मरे कुत्ते को टांग से पकड़ता है और उठाकर ले जाता है।

    आरोपियों की पहचान परविंदर सिंह निवासी गांव पैली जिला शहीद भगत सिंह नगर हाल आबाद गुरूदवारा कलीगधर दशमेश नगर मोगा और कुलदीप सिंह उर्फ लखना निवासी गांव लाखना जिला तरणतारन हाल आबाद गुरुद्वारा कलीगधर दशमेश नगर मोगा के रूप में हुई है। कुत्ते को मारने के बाद एक शख्स ने घर के बाहर खड़े होकर उक्त लोगों के खिलाफ विरोध भी जताया, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी।

    पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 429 व पशु अत्याचार एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि दोनों को साथ ही जमानत भी मिल गई। लेकिन एक बेजुबान के साथ इतनी अमानवीयता देखकर लोगों ने सेवादारों की काफी निंदा की। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और दोनों आरोपियों को सेवादार के पद से निष्कासित करने व कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की जा रही है।

शहर में करवाएं विकास कार्यों के आधार पर ही लडेंगे नगर निगम चुनाव- मनप्रीत बादल



  • वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने उम्मीदवारों के हक में से शुरू की नुक्कड मीटिंग 
  • -जल्द ही कांग्रेस के रहते उम्मीदवारों की सूची होगी जारी

बठिंडा. पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने नगर निगम मतदान में उतारे कांग्रेसी उम्मीदवारों के हक में रविवार को चुनाव प्रचार किया। उन्होंने अलग-अलग कांग्रेसी उम्मीदवारों के हक में रैली और नुक्कड़ मीटिंगों को संबोधन करते कहा कि कांग्रेस पार्टी इन मतदान में शानदार जीत प्राप्त करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर नगर निगम मतदान लड़ रही है। 


उन्होंने सुबह के समय बीबी वाला रोड पर आयुर्वैदिक हस्पताल का उद्घाटन किया। इस के बाद होमलैंड इनक्लेव, शक्ति बिहार नगर में कांग्रेसी वर्करों के साथ मीटिंग की। इसके बाद वित्त मंत्री ने गुरू नानकपुरा मोहल्ला, हरदेव नगर,अर्जुन नगर भारत नगर में भी कांग्रेसी वर्करों के साथ मीटिंग कर उनकी हौसला अफ़जायी की। वित्त मंत्री ने वार्ड नंबर 23 में किरण रानी, वार्ड नंबर 50 में मलकीत सिंह गिल, वार्ड नंबर 4 में सुखदेव सिंह और वार्ड नंबर 49 में कमलेश मेहरा के हक में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान वार्ड नंबर 23 में अकाली नेता सुखपाल सिंह टोनी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया जिन्हें वित्त मंत्री ने मान सत्कार का भरोसा दिलाया। उन्होंने वार्ड नंबर 7 में नीरज गर्ग के हक में भी मीटिंगों को संबोधित किया। 


इसी तरह लाईन पार क्षेत्र में पांच करोड़ रुपए की लागत के साथ स्कूल बनाए जाने पर अर्जुन नगर के लोगों ने वित्त मंत्री का धन्यवाद किया। लोगों ने कहा कि लाईनों पार क्षेत्र में शिक्षा सहूलतों की कमी महसूस हो रही थी जिसे वित्त मंत्री ने पूरा किया है। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि नगर निगम के रहते वार्डों के उम्मीदवारों की सूची जल्दी ही जारी कर दी जाएगी। इस मौके वित्त मंत्री के साथ अरुण वधावन, के.के अग्रवाल,जगरूप सिंह गिल,अशोक प्रधान,हरविन्दर लड्डू, पवन मानी,राजन गर्ग, गुरप्रीत सिंह,रत्न राही, इन्द्रजीत सिंह, साधु सिंह थे।



फोटो -वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल शहर में विभिन्न वार्डों में कांग्रेसी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते। 


बठिंडा में काला सिंह सिद्धू कालोनी में पत्नी के कथित अवैध संबंधों से परेशान एक और व्यक्ति ने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या


बठिंडा .
शहर के 80 फीट रोड स्थित काला सिंह सिद्धू कालोनी निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने शनिवार देर शाम को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी के कथित तौर पर किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे।  सिविल अस्पताल पुलिस चौकी पुलिस ने मृतक व्यक्ति की मां के बयानों पर आरोपित पत्नी के खिलाफ खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित पत्नी की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर बचन कौर निवासी काला सिंह सिद्धू कालोनी ने बताया कि उसके 40 वर्षीय बेटे रंजीत सिंह की शादी करीब 17 साल पहले आरोपित महिला रमनदीप कौर के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे भी है, जिसमें 12 साल का एक बेटा व पांच साल की बेटी है। उसका बेटा रंजीत सिंह की सब्जी की रेहड़ी लगाता था। बचन कौर ने बताया कि उसकी बहू रमनदीप कौर के किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थे, जिसका पता उसके बेटे को पता चला गया। जिसके कारण अक्सर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा रहता था। इसी परेशानी के चलते गत शनिवार शाम को उसके बेटे रंजीत सिंह ने घर में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसका पता चलने पर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों  ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ रंजीत सिंह ने बताया कि मृतक रंजीत कौर की मां ने अपने बयान में लिखा है कि उसकी बहू रमनदीप कौर के किसी अवैध संबंध थे, जिसे परेशान होकर उसके बेटे ने आत्महत्या की है। मां के बयानों पर रमनदीप कौर पर मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


Bathinda/ शिवसेना पंजाब 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर शहर में निकालेगी तिरंगा मार्च - योगेश बातिश

 


यह तिरंगा रैली लोगों के मन देश प्रेम की अलख जगा देगी- सतिंदर कुमार 

बठिंडा. रविवार को शिवसेना पंजाब की बठिंडा ऑफिस में एक अहम् मीटिंग राष्ट्रीय उप प्रधान योगेश बातिश और पार्टी सलाहकार सतिंदर कुमार की अगुबाई में की गई। योगेश बातिश ने कहा की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को शिवसेना पंजाब की तरफ से एक तिरंगा मार्च निकला जा रहा है। इसमें भारी संख्या में शिवसैनिक शामिल होंगे। साथ ही पार्टी सलाहकार सतिंदर कुमार ने कहा की जो लोग इस दिन की अहमियत नहीं समझते उनको हमें इस रैली के माध्यम से यह बताना है की ये दिन हमें बहुत सी कुर्बानियां देकर हाशिल हुआ है। बहुत ही हर्ष उल्लास से यह दिन पूरे हिंदुस्तान में मनाया जाता है। इसी लिए तिरंगे की आन बान शान के लिए शिवसेना पंजाब अपने अमरीक सिंह रोड़ पर बने ऑफिस शुरू करेगी और सरे शहर में तिरंगा यात्रा को बड़ी धूम धाम से निकला जायेगा। साथ ही पार्टी के पंजाब प्रधान अंकुर गर्ग ने कहा की तिरंगे का मान सम्मान रखते हुए ये रैली निकली जाएगी और नौजवानों के दिलों में देश के प्रति मान सम्मान का जज्बा पैदा करेगी। आज देश के जो हालत है उनको देखते हुए ये जरूरी हो गया है की देश के हर जिले हर जगह हमें तिरंगे के मान सम्मान में रैली निकालनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा की जल्द ही शहर में लोगो को इस रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित होने के लिए कार्ड भी भेजे जायेंगे। इस मौके पर उप प्रधान अंकुर गर्ग , विक्रम वर्मा , राहुल मेहता कृष मेहता , कुणाल खन्ना, अजय कुमार आदि शिवसैनिक मौजूद थे।


बठिंडा में श्री राम मंदिर बनने के लिए घर-घर जाकर हासिल किया जा रहा सहयोग, मंदिर निर्माण से विश्व में कायम होगी शांति: संदीप अग्रवाल


-जन जन के धन से बनेगा प्रभु श्री राम का मंदिर: संदीप अग्रवाल

बठिंडा. 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या जी की पावन भूमि पर बनने जा रहे प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से घर घर जाकर प्रभु श्रीराम के लिए धन संग्रह किया जा रहा है। जिसके तहत प्रत्येक घर से स्वेइच्छा अनुसार दान राशि एकत्रित की जा रही है। श्री राम भक्त संदीप अग्रवाल ने  कहा कि पूरे विश्व के आराध्या प्रभु श्री राम जी के मंदिर का इंतजार लंबे अरसे से पूरी दुनिया को था,क्योंकि पूरी दुनिया श्री राम जी को मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से जानती है और हर कोई प्रभु श्री राम के आदर्शों पर चलकर जीवन को सफल बनाना चाहता है। 


संदीप अग्रवाल ने बताया कि घर घर जाकर एकत्रित की जा रही धनराशि के लिए सभी मोहल्लों में श्री राम भक्तों को लेकर उत्साह है  व लोग पूरी श्रद्धा से राम भक्तों का सम्मान कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है,कि हम अपने जीवन में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर निर्माण होते देख रहे हैं। श्री राम तीर्थ ट्रस्ट अनुसार इस भव्य मंदिर निर्माण में प्रत्येक जन वासी का सहयोग लिया जाएगा। जिसके लिए छोटी-छोटी टोलियां गलियों में जाकर धन संग्रह कर रही है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट को दिया जाने वाला दान 80G के तहत कर मुक्त रहेगा। 

श्री राम सेवक आशुतोष तिवारी व विकास शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक शहरवासी इस नेक कार्य में अपना योगदान दें ताकि एक भव्य मंदिर निर्माण में हम सहाई हो सकेय़  उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से जारी रसीद भी दी जाती है। आशुतोष तिवारी ने कहा कि इस मंदिर से जहां विश्व में शांति कायम होगी वही भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा। पूजा वाला मोहल्ला में हुई धन संग्रह राशि में श्री बाल कृष्ण ,डॉ रूपिंदर पुरी ,रोहित खट्टर, अशोक कुमार,संजीव डागर,गगनदीप सिंह,रिंकू शर्मा ने अपना योगदान दिया।



नगर निगम बठिंडा चुनाव-अकाली दल ने 15 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, अब तक 38 वार्डों में फाइनल किए उम्मीदवार


बठिंडा. नगर निगम चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने रहती उम्मीदवारों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। रविवार को शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी व स्कैनिक कमेटी की बैठक में 15 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी गई है। इससे पहले अकाली दल 23 वार्डों में अपने उम्मीदवार घोषित कर चुका है। 50 वार्डों के नगर निगम में अकाली दल 38 उम्मीदवार घोषित कर चुका है। तीसरी सूची सीनियर पार्टी नेताओं सिकंदर सिंह मलूका राष्ट्रीय प्रधान किसान विंग, पूर्व मुख्य सांसदीय सचिव मनतार सिंह बराड़, पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़ बहमण, पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ, पूर्व जिला प्रधान दलजीत सिंह बराड़, शहरी प्रधान राजबिन्दर सिंह सिद्धू, पार्टी के वक्ता चमकौर सिंह मान, मैंबर शिरोमणि कमेटी बीबी जोगिन्द्र कौर, सीनियर नेता निर्मल सिंह संधू, ने बैठक में संभावित लिस्ट पर  विचार करने के बाद सीनियर नेता सिकंदर सिंह मलूका, मनतार सिंह बराड़ और सरूप चंद सिंगला ने पार्टी के 15 उम्मीदवारों की सूची प्रैस को जारी की। इसमें वार्ड नंबर 1 से अमनदीप कौर पत्नी रणदीप सिंह राणा, वार्ड नंबर 3 से सिमरनजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह सिद्धू, वार्ड नं 4 से संजीव कुमार पुत्र तरसेम चंद, वार्ड नं 5 से सर्बजीत कौर बराड़ पत्नी सुखदेव सिंह बराड़, वार्ड नंबर 12 से गणेश राम पुत्र मदन राम, वार्ड नं 19 से शीला रानी पत्नी कालू राम, वार्ड नंबर 20 से मक्खन सिंह पुत्र श्रवण सिंह, वार्ड नंबर 25 से स्वर्ण कौर चन्नी पत्नी अमर सिंह, वार्ड नंबर 26 से रवीन्द्र कुमार शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा, वार्ड नंबर 28 से भुपिन्दर सिंह धालीवाल पुत्र हरबंस सिंह धालीवाल, वार्ड नंबर 29 से उषा रानी पत्नी राकेश कुमार, वार्ड नंबर 40 से गुरबचन सिंह खुम्बण पूर्व काऊंसलर पुत्र चंदन सिंह, वार्ड नंबर 42 से बंत सिंह सिद्धू पुत्र बब्बर सिंह, वार्ड नंबर 47 से आरती निधानिया पत्नी गौरव निधानिया और वार्ड नंबर 50 से जालंधर सिंह पुत्र शेर सिंह आदि को पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है। प्रैस को यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता चमकौर सिंह मान और अकाली दल के जिला प्रैस सचिव डा. ओम प्रकाश शर्मा ने दी।







फोटो सहित-अकाली दल की तरफ से तीसरी लिस्ट जारी करते सिकंदर सिंह मलूका व सरुपचंद सिंगला। 

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक दलों के लिए अहम होगे निगम चुनाव, सभी दलों ने ठोकी ताल



  •  -हाईकोर्ट में चल रहे केस के चलते अनिश्चतता के बीच रजनीतिक दलों ने शुरू किया चुनाव प्रचार
  • -कांग्रेस व अकाली दल के बाद भाजपा व आप ने भी उम्मीदवारों की लिस्ट की फाइनल, किसी भी समय कर सकते हैं घोषण 

बठिंडा. ठीक 27 दिनों के बाद नर निगम व नगर कौंसिल चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव की घोषणा के बाद ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। फिलहाल आगामी एक माह तक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक किसी भी तरह के विकास काम व सरकारी घोषणा नहीं हो सकेगी, पहले  चल रहे काम पूर्व की तरह जारी रहेगे। इस स्थिति में अब मंत्री, विधायक व पार्टी के सभी बड़े नेताओं का ध्यान चुनाव प्रचार में लग गया है। 

वही सभी राजनीतिक दल पार्टी के उम्मीदवारों की भी जल्द से जल्द घोषणा करने के लिए मत्थापेची करने लगे हैं। कांग्रेस अधिकतर सीटों में अपने उम्मीवार घोषित कर चुकी है जबकि रहते 14 वार्डों में भी आगामी चार दिनों में उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगी। वही रविवार को अकाली दल में भी रहते 22 वार्डों में उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी है जबकि इसकी घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी। अब जमीनी स्तर पर आम आदमी पार्टी और भाजपा उम्मीदवारों को लेकर अभी मंथन कर रही है जिसमें अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए है जबकि चुनाव में पहली बार उतरा बठिंडा सोशल ग्रुप 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद रहते वार्डों में उम्मीदवार उतारने के बारे में फैसला लेगा। इस ग्रुप की तरफ से बेशक सभी वार्डों में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है लेकिन हाल की घड़ी में सभी वार्डों में दूसरे दलों को टक्कर देने वाले उम्मीदवारों का टोटा उनके सामने पड़ा हुआ है। राज्य चुनाव आयोग ने कौंसिल व निगमों के चुनावों का एलान कर पूरे माहौल को चुनावमय कर दिया है। जो राजनीतिक दल माननीय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के केस पर नजरें टिकाएं बैठे थे, वह अब अचानक से सजग हो तैयारियां शुरू कर चुके हैं। 16 नवंबर 20220 को जिले में कुल 10,30,047 वोटर हैं। संशोधन के दौरान प्राप्त दावे, एतराज के आधार पर 15 जनवरी 2021 को कुल वोटरों की गिनती 10,47,196 हो गई है। 

नगर निगम चुनाव सभी दलों के लिए काफी अहम होने वाले हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव राजनीतिक पार्टियों के लिए लिटमस टेस्ट साबित होंगे। लंबे समय बाद गठबंधन से अलग हुए भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल बादल सहित पंजाब की लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टियों का प्रदर्शन कम से कम पंजाब में उनका भविष्य तय कर देगा। राज्य में सत्तासीन कांग्रेस के लिए अपनी छवि को बरकरार रखना एक बड़ी चुनौती है। दूसरी तरफ, तमाम विपक्षी पार्टियों के लिए अपने आप को साबित करना भी युद्ध जीतने के बराबर रहेगा। सबसे दिलचस्प यह देखना रहेगा कि भाजपा और अकाली दल नई जमीनी हकीकत से किस प्रकार सामन्जस्य बिठा पाते हैं। पंजाब में आधार बनाने की लड़ाई लड़ रही आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने चुनाव चिन्ह पर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी अपने ही चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

कुछ ही महीनों बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी। उससे ठीक पहले मिलने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे प्रदेश में राजनीतिक हवा का रुख भी बता देंगे। नतीजे जमीनी स्तर पर राजनीतिक पार्टियों की पकड़ को भी सार्वजनिक कर डालेंगे। यही वजह है कि कांग्रेस से लेकर विपक्ष की तमाम पार्टियों की तरफ से स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी जमीनी स्तर पर की जा रही है। हलका इंचार्जों की नियुक्ति की जा रही है। प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन कैसा असर दिखाएगा, इसका जवाब तो स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों में ही मिल सकेगा।

दूसरी तरफ जिला प्रशासन की ओर से नगर कौंसिल व निगम चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक रखी। अध्यक्षता करते एडीसी राजदीप सिंह बराड़ ने कहा कि भारत चुनाव आयोग की हिदायतों पर 1 जनवरी 2021 के आधार पर फोटो वोटर सूची प्रकाशित कर दी गई हैं। यह वोटर सूची जिला चुनाव दफ्तर बठिंडा से संबंधित चुनाव रजिस्ट्रेशन अफसरों के दफ्तर व बूथ लेवल अफसरों के पास देखने के लिए उपलब्ध हैं। अतिरिक्त जिला चुनाव अफसर ने बताया कि वोटर सूची की सरसरी सुधाई योग्यता 1 जनवरी 2021 के आधार पर 16 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक जिले में पड़ते विधानसभा चुनाव हलका रामपुरा फूल, भुच्चो मंडी, बठिंडा शहरी, बठिंडा देहाती, तलवंडी साबो व मौड़ में आम जनता की ओर से बूथ लेवल अफसरों, एनवीएसपी पोर्टल के जरिए दावे, एतराज प्राप्त किए गए। 

आयोग के एलान के साथ एक्टिव हुए सियासी दल

चुनाव आयोग चंडीगढ़ द्वारा दोपहर में जैसे ही कौंसिल व निगम चुनाव के लिए 14 फरवरी चुनाव की तारीख का एलान किया, सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए। कांग्रेस फिलहाल इस दौड़ में 36 सीटों के आबंटन के साथ सबसे आगे है, लेकिन आब्जर्वर की नियुक्त के बाद बाकी 14 वार्डों में टिकटों का आबंटन हाईकमान ने 18 जनवरी को करना है जिसमें 21 जनवरी तक कांग्रेस सीटों का एलान कर सकती है। वहीं शिअद 23 के बाद अब 22 सीटों का एक साथ एलान कर सकता है जबकि 5 सीटों पर दो अधिक टिकटों के दावे को लेकर पार्टी थोड़ा और मंथन करती नजर आ रही है। शिअद महासचिव सरूप सिंगला ने कहा कि शिअद टिकटों का एलान करने को पूरी तरह तैयार है तथा पार्टी के सभी नेता जीतने की कुव्वत रखते हैं।

वहीं अभी तक राजनीतिक माहौल भांप रही आम आदमी पार्टी हाईकमान भी रविवार को बठिंडा में टिकटों का एलान शुरू कर सकती है। प्रदेश प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि निगम चुनाव के लिए उम्मीदवार की हमारी लिस्ट तैयार है। वहीं ब्लाक प्रधान प्रदीप मित्तल ने कहा कि आप जल्द सीटों का एलान शुरू कर सकती है। आप के लिए माहौल सकारात्मक है। वहीं बठिंडा सोशल ग्रुप भी रविवार को टिकटों का आबंटन करेगा। ग्रुप के फाउंडर चेयरमैन डा. तरसेम गर्ग ने कहा कि अब बाकी सीटों का एलान शुरू हो जाएगा। वहीं भाजपा जिला प्रधान विनोद बिंटा ने कहा कि उम्मीदवारों को लेकर पार्टी मंथन कर रही है। अगले दो से तीन दिन में ऐलान शुरू करने की तैयारी हो जाएगी।

हाईकोर्ट में हदबंदी केस कर सकता चुनाव को प्रभावित

हदबंदी केस में दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखने वाली माननीय पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट डबल बैंच मंगलवार तक बठिंडा सहित 20 अलग-अलग केसों में फैसला सुना सकती है। विपक्ष की तरफ से केस की पैरवी करने वाले वरिष्ठ वकील केएस डडवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने भले ही चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है, लेकिन हाईकोर्ट में केस नोटिफिकेशन से पहले दायर हुआ है। केस में आर्ग्यूमेंट पूरा स्ट्रांग है। वहीं शिअद महासचिव सरूप सिंगला ने कहा कि कांग्रेस ने नियमों को तोड़-मरोड़ कर रख दिया है जिसमें हाईकोर्ट जाना उनके लिए लाजमी हो गया। जीत नियमों की होगी।







बठिंडा की अनाज मंडी में कंपनी के मालिक और मैनेजर पर केस:वेतन लेने आए मुलाजिम को बंधक बनाकर पीटा; बाद में फैला दी लूट की अफवाह, अरेस्ट


 बठिंडा। गत दिवस अनाज मंडी में एक फर्म में काम करने वाले पूर्व मुलाजिम को वेतन मांगने पर मालिक और मैनेजर ने बंधक बनाकर जमकर पीटा और उसके बाद बाहर लाखों की लूट की झूठी अफवाह फैला दी। आरोपियों की पहचान उत्तम गोयल व पुनीत चावला के तौर पर हुई है।

जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी उत्तम गोयल ने जो लूट की अफवाह फैलाकर पुलिस को गुमराह किया, उसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार बीड़ रोड बठिंडा का रहने वाला रणधीर सिंह अनाज मंडी में स्थित दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी में नौकरी करता था। करीब डेढ़ महीना नौकरी करने के बाद उसने काम छाेड़ दिया था, लेकिन उसका वेतन नहीं मिला था। शुक्रवार को दोपहर के समय वो अपने रिश्तेदार के साथ अपना वेतन लेने के लिए दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक उत्तम गोयल के पास आया था।

रणधीर अपने रिश्तेदार को बाहर खड़ा कर गया और खुद अंदर चला गया। जब उसने अपना वेतन मांगा तो उत्तम गोयल ने मना कर दिया और उसके एक कमरे में बंधक बनाकर अपने मैनेजर पुनीत चावला से मिलकर उससे मारपीट की, उसे धमकी देकर भगा दिया। रणधीर ने बताया कि उसे उसके रिश्तेदार ने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। एएसआई राजिंदर सिंह ने बताया कि रणधीर से मारपीट करने के बाद उत्तम गोयल ने अपने बचाव के लिए लूट का ड्रामा रच दिया, लेकिन पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो लूट की कोई बात सामने नहीं आई। पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी उत्तम गोयल ने सच्चाई बताई, जिसके बाद पुलिस ने घायल रणधीर सिंह के बयानों पर दोनों आरोपियों उत्तम गोयल व पुनीत पर केस दर्ज कर लिया है।

थर्मल कालोनी में पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान व्यक्ति ने की खुदकुशी, पत्नी व प्रेमी पर केस दर्ज


बठिंडा.लेहरा मोहब्बत थर्मल कालोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर गत 15 जनवरी को कोई जहरीली चीज निगलकर खुदकुशी कर ली। थाना नथाना पुलिस ने मृतक व्यक्ति के भाई की शिकायत पर उसकी पत्नी व उसके प्रेमी पर खुदकशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर राजा राम निवासी थर्मल कालोनी लेहरा मोहब्बत बठिंडा ने बताया कि उसके 40 वर्षीय भाई राज किशोर की पत्नी आशा देवी के कालोनी में ही रहने वाले विनय तिवाड़ी नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध थेजिसका पता उसके भाई को चला गया था। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को बहुत समझाने की कोशिश कीलेकिन वह मानी नहींउल्टा अपने पति के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगी। इतना ही नहीं उसका प्रेमी विनय तिवाड़ी भी उसके भाई को तंग परेशान करने लगा और उसे धमकियां देने लगा। जिसके चलते उसका भाई परेशान रहने लगा। इसी परेशानी के चलते गत 15 जनवरी को उसने कोई जहरीली चीज निगलकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतक की पत्नी आशा देवी व उसके प्रेमी विनय तिवाड़ी पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

नशा तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक फरार

बठिंडा. जिला पुलिस ने गत शनिवार को विभिन्न जगहों से 1200 नशीली गोलियां, 10 ग्राम हेरोइन व 75 लीटर लाहन बरामद कर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें तीन आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार किया है, जबकि एक की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। सीआईए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह के मुताबिक गत शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ ठंडी सड़क पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पोखर मल कंटीन के पास बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल लेकर घूम रहे आरोपित जगदीप शर्मा निवासी मान पत्ती गांव चुघे खुर्द को शक के आधार पर राेककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर थाना कैनाल कालोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। उधर, थाना सदर बठिंडा के एसआइ गुरिंदर सिंह ने भी गश्त के दौरान गांव दियोण नजदीक बाब फरीद कालेज के पास से आरोपित जसकरण सिंह को 1200 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना सिटी रामपुरा के एएसआइ दर्शन सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव पत्ती सोल महाराज में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की और मौके से आरोपित विशनु सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना बालियांवाली के एएसआइ चमकौर सिंह ने गांव रामनिवास में छापेमारी कर 25 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित जसपाल सिंह पहले ही फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। 

दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति व सास पर केस दर्ज

बठिंडा.थाना महिला पुलिस ने गांव कमालू स्वैच निवासी एक विवाहिता की शिकायत पर उसके पति व सास पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपित पति व सास की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को शिकायत देकर जसप्रीत काैर पुत्री गोरा लाल निवासी गांव कमालू स्वैच ने बताया कि उसकी शादी आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ कुंदी पुत्र बलवीर सिंह निवासी न्यू कैंट रोड नजदीक टीसीपी-2 गुरप्रीत मार्केट फरीदकोट के साथ हुई थी। उसके मां-बाप ने अपनी हैसयित के अनुसार शादी में उसके ससुराल वालों को दहेज का सामान दिया था। शादी के कुछ समय बाद उसके ससुराल वाले उसे और दहेज लेकर आने के लिए प्रताड़ित करने लगे और उसके साथ मारपीट भी करनी शुरू कर दी है, जबकि उसके दहेज का सारा सामान भी खुर्द-बुर्द कर दिया। अपने ससुरालियों से परेशान होकर वह अपने मायके आकर रहने लगी और उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित पति गुरप्रीत सिंह व सास अमनदीप काैर के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Bottom of Form

 

पंजाब सरकार के लिए गले की फांस बना स्कालरशिप का 1563 करोड़ का बकाया, चार सदस्यीय कमेटी गठित


चंडीगढ़ ।
केंद्र सरकार ने बेशक एससी पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना फिर शुरू कर दी है, लेकिन 2017 से लेकर 2020 तक कालेजों में पढ़ाई कर चुके विद्यार्थियों की फीस का 1563 करोड़ रुपये का बकाया पंजाब सरकार की गले की फांस बनता जा रहा है। अब जब कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार चुनावी वर्ष में कदम रखने जा रही है तो ऐसे में यह वर्ग नाराज न हो जाए, इसलिए बीच का रास्ता निकालने के लिए मुख्यमंत्री ने चार सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन कर दिया है।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि सरकार निजी कालेजों की प्रबंधक कमेटियों से बात करके उन्हें कम से कम पैसा लेने पर राजी करने की योजना बना रही है। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की अगुवाई में बनी कैबिनेट सब कमेटी की शुक्रवार को हुई पहली बैठक में इस पर चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार सब कमेटी ने 19 फरवरी को निजी कालेजों की प्रबंधक कमेटियों की बैठक बुलाई है। कालेजों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने सरकार पर दबाव बनाया हुआ है कि कालेजों की वित्तीय हालात पहले से ही खराब है, क्योंकि पूरी सीटें नहीं भर रही हैं, उस पर सरकार ने तीन वर्ष से स्कालरशिप राशि रोक रखी है।

यह प्रस्ताव रख सकती है सरकार

कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में विभाग की ओर से जो प्रस्ताव पेश किया गया उसमें कहा गया कि सरकारी कालेजों, पंजाब से बाहर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को यह फीस अदा करने की जरूरत नहीं है। इससे सरकार को 479 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है। प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त कालेजों का तीन साल का बकाया 1085 करोड़ रुपये देने के लिए सरकार प्रस्ताव ला रही है कि निजी कालेज और सरकार यह खर्च आधा-आधा वहन करें। ऐसा करने पर राज्य सरकार पर 542.5 करोड़ रुपये का बोझ आएगा जो वह तीन वर्ष की किश्तों में अदा कर देगी। यह प्रस्ताव निजी कालेजों के समक्ष रखने के लिए कैबिनेट सब कमेटी ने 19 फरवरी को कालेजों की बैठक बुलाई है।

ऐसे बढ़ता गया बकाया

2017 से लेकर 2020 तक तीन वर्षों का क्रमश 451 करोड़, 349 करोड़ और 358 करोड़ रुपये सरकार की ओर बकाया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने 2012 से चलाई जा रही एससी स्कालरशिप योजना को वर्ष 2017 में खत्म कर दिया था। हालांंकि केंद्र सरकार अब इस योजना को दोबारा शुरू कर रही है, परंतु पंजाब सरकार ने केंद्र की ओर से बंद की गई योजना को 2017 के बाद भी जारी रखा।

कालेजों को आश्वासन दिया गया कि यह राशि उन्हें मिल जाएगी। अब तीन वर्ष बीत जाने पर भी कालेजों को यह राशि नहीं मिली। निजी कालेजों के साथ साथ सरकारी कालेजों के भी 218 करोड़ रुपये बकाया हैैं। इसके अलावा 12.18 करोड़ रुपये पंजाब से बाहर पढऩे वाले विद्यार्थियों के भी बकाया हैं। यानी कुल 1563 करोड़ रुपये बनते हैं।

शनिवार, 16 जनवरी 2021

पंजाबः कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम शुरू, अमरिंदर बोले- अगले चरण में लगवाऊंगा टीका



मोहाली. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने कोरोना वायरस टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) अभियान की शुरुआत करते हुए शनिवार को कहा कि वह अगले चरण में टीका लगवाएंगे. सिविल हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों समेत चार स्वास्थ्य कर्मियों को "कोविशील्ड" टीके (Covishield) की पहली खुराक दी गई. सिंह ने इन स्वास्थ्य कर्मियों को सराहना के प्रतीक के तौर पर पौधे उपहार में दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आरंभ में ही टीका लगवाना चाहते थे, लेकिन भारत सरकार के निर्देशों के तहत प्रथम चरण में सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों को ही टीका लगाया जाना है.


उन्होंने कहा, "मैं निश्चित रूप से अगले चरण में टीका लगवाऊंगा." सिंह ने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. इसके बाद सेना और पुलिस कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. पहले चरण में 1.74 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा. सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कम आय समूहों से आने वाले लोगों के लिए टीके के निशुल्क वितरण की इजाज़त मांगी थी. टीके की सुरक्षा को लेकर किए गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर वैज्ञानिक टीके की सुरक्षा को लेकर निश्चित नहीं होते, तो टीके को मंजूरी नहीं दी गई होती.


सिंह ने कहा कि ब्रिटेन की 93 वर्षीय महारानी एलिज़ाबेथ, उनके 99 साल के पति प्रिंस फिलिप समेत कई प्रतिष्ठित लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया है और इसका कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है. इससे पहले, अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यव्यापी कोविड टीकाकरण की शुरुआत करते हुए उन्हें खुशी हो रही है. उन्होंनs लोगों से अपील की कि वे मास्क लगाए, दूरी बनाए रखें एवं अन्य सुरक्षा उपाय अपनाना जारी रखें. मुख्यमंत्री ने कहा कि पांबदियां, कर्फ्यू आदि लगाने का मकसद यह था कि महामारी को चरम पर पहुंचने में देर की जाए, ताकि टीका उपलब्ध हो सके.

सिंह ने मुश्किल दौर में संयम बरतने और सहयोग करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई की टीकाकरण से कोविड महामारी पंजाब और देश से पूरी से तरह से खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 20 जनवरी 2020 को केरल में सामने आया था, जबकि पंजाब में पांच मार्च 2020 को संक्रमण का पहला मामला मिला था. स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं.उन्होंने कहा कि शुरुआती चरण में 408 टीकाकरण टीमें गठित की गई हैं.

चुनाव आयोग का ऐलान:पंजाब में 117 नगर निकायों के लिए वोटिंग 14 फरवरी को, 8 निगम तो 109 पालिका और पंचायत


चंडीगढ़
। पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव का डंका बज चुका है। शनिवार को पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक 109 नगर पंचायत-पालिकाओं और 8 नगर निगमों के लिए वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, वहीं पूरे चुनाव कार्यक्रम के दौरान कोविड नियमों का पालन करना होगा।

शनिवार देर शाम पंजाब के चुनाव अधिकारी जगपाल सिंह संधू ने चुनावी शेड्यूल का ऐलान करते वक्त बताया कि मतदाता सूचियां अपडेट कर दी गई हैं। राज्य में 2049777 पुरुष, 1865354 महिला और 149 ट्रांसजेंडर मतदाताओं के साथ कुल 3915280 मतदाता हैं। नगर निगम फगवाड़ा के ईआरओ की तरफ से तैयार की गई वोटर सूचियों में कमी पाई गई है। इस कारण वोटर सूचियों को दोबारा तैयार करने के बाद ही नगर निगम फगवाड़ा की में मतदान होगा।

इन महानगरों में चुने जाने हैं मेयर
चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक राज्य में 14 फरवरी को सभी 9 महानगरों मोहाली, पठानकोट, होशियारपुर, बटाला, कपूरथला, बटाला, बठिंडा, मोगा और अबोहर में वोटिंग होनी है।

इन नगर काउंसिलों और पालिकाओं में होगा चुनाव
अजनाला, रमदास, रइया, मजीठा, जंडियाला गुरु, भिखिविंड, पट्टी, गुरदासपुर, श्री हरगोबिंदपुर, फतेहगढ़ चूड़ियां, धारीवाल, कादियां, दीनानगर, नकोदर, नूरमहल, फिल्लौर, करतारपुर , अलावलपुर, आदमपुर, लोहियां, महितपुर, सुल्तानपुर लोधी, दसूहा, मुकेरियां, उड़मुड़ टांडा,गड़शंकर गड़दीवाल,हरियाणा, शाम चौरासी शामिल हैं। इसी तरह नवांशहर, बंगा, राहों, खन्ना, समराला, रायकोट, दोराहा,पायल, रोपड़, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, नंगल, मोरिंडा, चमकौर साहिब में भी चुनाव होंगे।फतेहगढ़ साहिब, गोबिंदगढ़, बस्सी पठानां, खमाणों, राजपुरा, नाभा,पातड़ां, मालेरकोटला, सुनाम, अहदमगढ़, धूरी, लहरा गागा ,लोंगोवाल अमरगढ़ और भवानी गढ़ शामिल हैं।

इसके अलावा बरनाला, तपा, भदौड़ धनौला, खरड़, जीरकपुर, डेराबस्सी, कुराली, नवांगांव , लालड़ू, भुच्चो मंडी, गोनियाणा मंडी, रामा मंडी, कोटफत्ता, संगत मंडी, कोठागुरु, मेहराज, कोटशमीर, लहरा मोहब्बत, भाईरूपा, नथाना, मलूका, भगता भाई का, मानसा, बुढ़लाढा, बरेटा, बोहा, जोगा, मुक्तसर, मलोट ,गिदड़ाबाहा, फिरोजपुर, गुरु हरसहाय, जीरा, तलवंडी भाई, मुदकी, ममदोट, फाजिल्का, जलालाबाद, अरनीवाला, फरीदकोट, कोटकपूरा, जैतो, बधनी कलां, कोट ईसे खां और निहाल सिंह वाला में भी चुनाव होंगे।

4102 बूथ पर 18000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी
चुनाव अधिकारी ने बताया कि वोटिंग के लिए राज्य के सभी नगरों में 4102 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे। इन पर 18000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 145 रिटर्निंग अफसर और 145 सहायक रिटर्निंग अफसर नियुक्त किए गए हैं। साथ ही मतदान को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए 30 IAS-PPS अधिकारियों को चुनाव चुनाव ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। चुनाव प्रक्रिया पर 6 IPS भी नजर रखेंगे।

खर्च की अधिकतम सीमा 3 लाख

नगर निगम के उम्मीदवार के लिए खर्च सीमा 3 लाख रुपए होगी। नगर कौंसिल क्लास-1 के उम्मीदवार के लिए 2.70 लाख रुपए, क्लास -2 के लिए 1.70 लाख रुपए और क्लास -3 के लिए 1.45 लाख रुपए की सीमा तय की गई है। नगर पंचायतों के उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 1.05 लाख रुपए निर्धारित की गई है।

लुधियाना में झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर एएसआइ ने लूटे 22 हजार, ट्रैप लगाकर दबोचा


लुधियाना। 
बस्ती जोधेवाल चौक के समीप स्थित मेडिकल स्टोर में काम करने वाले वर्कर को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर एक एएसआइ ने उससे 22 हजार रुपए ले लिए। थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस को ट्रैप लगाकर एएसआइ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान एएसआइ सुरिंदर कुमार के रूप में हुई है। आरोपित थाना सलेम टाबरी में तैनात है। यह मामला पुलिस ने न्यू शक्ति नगर निवासी गौरव दत्त के बयानों पर दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता गौरव दत्त ने बताया कि वह बस्ती जोधेवाल चौक के समीप स्थित पारस मेडिकल में नौकरी करता है। 14 जनवरी को उसके पास एएसआइ सुरिंदर कुमार आया। उसने बताया कि वह थाना बस्ती जोधेवाल से आया है। वह कहने लगा कि तुम मेडिकल स्टोर पर नशीली गोलियां बेचते हो। एएसआइ ने उसे डराया कि वह नशा रखकर उसे झूठे मामले में फंसा देगा। आरोपित एएसआइ उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने लगा। एएसआइ दुकान के गले में पड़े 22 हजार रुपये जबरन ले गया और बाकी की रकम बाद में देने को कहा।

उसने बताया कि जब उसका मालिक गगनदीप मनचंदा दुकान पर आया तो उसने घटना के बारे में उसे बताया। फिर वह थाना बस्ती जोधेवाल प्रभारी के समक्ष पेश हुए। उन्होंने बताया कि सुरिंदर कुमार नाम का कोई भी मुलाजिम उनके यहां तैनात नहीं है। आरोपित दुकान के वर्कर को बार-बार फोन कर पैसे मांग रहा था। जिसके बाद थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों के सामने मामला रखा और ट्रैप लगाकर आरोपित को पैसे देने के बहाने बुलाकर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 28 Nov 2024

HOME PAGE