लुधियाना। बस्ती जोधेवाल चौक के समीप स्थित मेडिकल स्टोर में काम करने वाले वर्कर को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर एक एएसआइ ने उससे 22 हजार रुपए ले लिए। थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस को ट्रैप लगाकर एएसआइ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान एएसआइ सुरिंदर कुमार के रूप में हुई है। आरोपित थाना सलेम टाबरी में तैनात है। यह मामला पुलिस ने न्यू शक्ति नगर निवासी गौरव दत्त के बयानों पर दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता गौरव दत्त ने बताया कि वह बस्ती जोधेवाल चौक के समीप स्थित पारस मेडिकल में नौकरी करता है। 14 जनवरी को उसके पास एएसआइ सुरिंदर कुमार आया। उसने बताया कि वह थाना बस्ती जोधेवाल से आया है। वह कहने लगा कि तुम मेडिकल स्टोर पर नशीली गोलियां बेचते हो। एएसआइ ने उसे डराया कि वह नशा रखकर उसे झूठे मामले में फंसा देगा। आरोपित एएसआइ उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने लगा। एएसआइ दुकान के गले में पड़े 22 हजार रुपये जबरन ले गया और बाकी की रकम बाद में देने को कहा।
उसने बताया कि जब उसका मालिक गगनदीप मनचंदा दुकान पर आया तो उसने घटना के बारे में उसे बताया। फिर वह थाना बस्ती जोधेवाल प्रभारी के समक्ष पेश हुए। उन्होंने बताया कि सुरिंदर कुमार नाम का कोई भी मुलाजिम उनके यहां तैनात नहीं है। आरोपित दुकान के वर्कर को बार-बार फोन कर पैसे मांग रहा था। जिसके बाद थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों के सामने मामला रखा और ट्रैप लगाकर आरोपित को पैसे देने के बहाने बुलाकर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें