जालंधर। कनाडा जाने के लिए मां-बेटी ने जालंधर पुलिस के ASI से 23 लाख ठग लिए। उसके बेटे को शादी के बाद कनाडा बुलाने का झांसा देकर लड़की वहां चली गई। ASI के बेटे को भी कनाडा बुलाने का भरोसा देकर इसका सारा खर्चा उसी से ही करवाया। इसके लिए उसने पर्सनल लोन लेने से लेकर अपनी जमां-पूंजी लगा दी और जीपीएफ फंड भी दांव पर लगा दिया। बाद में जब लड़की कनाडा पहुंच गई तो उसने लड़के को नहीं बुलाया। मामले की शिकायत मिली तो पुुलिस ने जांच के बाद अब आरोपी मां-बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पहली मुलाकात में बनी थी सहमति, 3 महीने बाद बुला लेगी कनाडा
जालंधर पुलिस में तैनात फिल्लौर के गांव संत नगर के रहने वाले ASI सुरजीत सिंह ने बताया कि उसका 22 साल का बेटा गुरप्रीत सिंह 11वीं तक पढ़ा था और बेरोजगार होने की वजह से विदेश जाना चाहता था। उनके गांव के ही कुछ लोगों ने कहा कि उसके बेटे को शादी करवाकर कनाडा भेज देते हैं, लेकिन इसका खर्चा उसे उठाना पड़ेगा। उन्होंने कमलजीत कौर निवासी गांव काहना ढेसिया के बारे में बताया। वो बोले कि कमलजीत के IELTS में 6 बैंड हैं, वह विदेश जाना चाहती है लेकिन पैसा नहीं है। फिर उनकी उक्त लड़की कमलजीत कौर, उसकी मां कुलविंदर व अन्य रिश्तेदारों से मुलाकात हुई। वहां तय हो गया कि ASI अपने खर्चे पर कमलजीत को कनाडा भेज दे, तीन महीने बाद वो उसके बेटे गुरप्रीत को भी बुला लेगी। सहमति के बाद वहीं उन्होंने लड़की को 51 हजार का शगुन दिया।
पहले पर्सनल लोन लिया, फिर जमा-पूंजी व जीपीएफ फंड से पैसा निकाला
ASI सुरजीत ने कहा कि इसके बाद उसने 4.90 लाख रुपए का पर्सनल लोन लिया। वह ड्यूटी पर बिजी रहता था, इसलिए यह पैसे अपने साले रमन के खाते में डाल दिए। फिर लड़की ने फोन कर पैसे मांगे कि उसे अपनी फाइल लगवानी है। उस वक्त लड़की ने पहले 5.50 लाख और फिर 4 लाख और लिए। इसके बाद टिकट बुक करवाने के लिए 70 हजार और लिए। इसके अलावा उसने अपनी जमा-पूंजी भी खर्च की और सरकारी नौकरी से जमा जीपीएफ फंड से पैसे निकलवाकर भी खर्च कर दिए।
मां ने बेटी को उतार दिया डोली वाली कार से, बिना बहू घर लौटी थी बारात
इसके बाद ASI के खर्चे पर ही श्री गुरू रविदास मंदिर नूरमहल रोड, फिल्लौर में दोनों पक्षों के रिश्तेदारों की मौजूदगी में उनकी शादी हो गई। हालांकि वह तब चौंक गया, जब शादी के बाद भी मां कुलविंदर कौर ने उसकी बहू कमलजीत कौर को डोली वाली कार से उतार दिया। उसने कहा कि बेटी ससुराल नहीं जाएगी। वह काफी निराशा से बिना बहूू के ही बारात लेकर घर लौट आए। इसके बाद उसकी बहू कनाडा चली गई। कुछ दिन बात करने के बाद उसने फिर ढंग से बात नहीं की। जब वो उसकी मां व दूसरे रिश्तेदारों से मिले तो वो बोले कि हमें बेटी कनाडा भेजनी थी और पैसे लेने थे, वो ले लिए, अब वो उनको कुछ नहीं लौटाएंगे।
No comments:
Post a Comment