चंडीगढ़। पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव का डंका बज चुका है। शनिवार को पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक 109 नगर पंचायत-पालिकाओं और 8 नगर निगमों के लिए वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इस घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, वहीं पूरे चुनाव कार्यक्रम के दौरान कोविड नियमों का पालन करना होगा।
शनिवार देर शाम पंजाब के चुनाव अधिकारी जगपाल सिंह संधू ने चुनावी शेड्यूल का ऐलान करते वक्त बताया कि मतदाता सूचियां अपडेट कर दी गई हैं। राज्य में 2049777 पुरुष, 1865354 महिला और 149 ट्रांसजेंडर मतदाताओं के साथ कुल 3915280 मतदाता हैं। नगर निगम फगवाड़ा के ईआरओ की तरफ से तैयार की गई वोटर सूचियों में कमी पाई गई है। इस कारण वोटर सूचियों को दोबारा तैयार करने के बाद ही नगर निगम फगवाड़ा की में मतदान होगा।
इन महानगरों में चुने जाने हैं मेयर
चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक राज्य में 14 फरवरी को सभी 9 महानगरों मोहाली, पठानकोट, होशियारपुर, बटाला, कपूरथला, बटाला, बठिंडा, मोगा और अबोहर में वोटिंग होनी है।
इन नगर काउंसिलों और पालिकाओं में होगा चुनाव
अजनाला, रमदास, रइया, मजीठा, जंडियाला गुरु, भिखिविंड, पट्टी, गुरदासपुर, श्री हरगोबिंदपुर, फतेहगढ़ चूड़ियां, धारीवाल, कादियां, दीनानगर, नकोदर, नूरमहल, फिल्लौर, करतारपुर , अलावलपुर, आदमपुर, लोहियां, महितपुर, सुल्तानपुर लोधी, दसूहा, मुकेरियां, उड़मुड़ टांडा,गड़शंकर गड़दीवाल,हरियाणा, शाम चौरासी शामिल हैं। इसी तरह नवांशहर, बंगा, राहों, खन्ना, समराला, रायकोट, दोराहा,पायल, रोपड़, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, नंगल, मोरिंडा, चमकौर साहिब में भी चुनाव होंगे।फतेहगढ़ साहिब, गोबिंदगढ़, बस्सी पठानां, खमाणों, राजपुरा, नाभा,पातड़ां, मालेरकोटला, सुनाम, अहदमगढ़, धूरी, लहरा गागा ,लोंगोवाल अमरगढ़ और भवानी गढ़ शामिल हैं।
इसके अलावा बरनाला, तपा, भदौड़ धनौला, खरड़, जीरकपुर, डेराबस्सी, कुराली, नवांगांव , लालड़ू, भुच्चो मंडी, गोनियाणा मंडी, रामा मंडी, कोटफत्ता, संगत मंडी, कोठागुरु, मेहराज, कोटशमीर, लहरा मोहब्बत, भाईरूपा, नथाना, मलूका, भगता भाई का, मानसा, बुढ़लाढा, बरेटा, बोहा, जोगा, मुक्तसर, मलोट ,गिदड़ाबाहा, फिरोजपुर, गुरु हरसहाय, जीरा, तलवंडी भाई, मुदकी, ममदोट, फाजिल्का, जलालाबाद, अरनीवाला, फरीदकोट, कोटकपूरा, जैतो, बधनी कलां, कोट ईसे खां और निहाल सिंह वाला में भी चुनाव होंगे।
4102 बूथ पर 18000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी
चुनाव अधिकारी ने बताया कि वोटिंग के लिए राज्य के सभी नगरों में 4102 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे। इन पर 18000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 145 रिटर्निंग अफसर और 145 सहायक रिटर्निंग अफसर नियुक्त किए गए हैं। साथ ही मतदान को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो इसके लिए 30 IAS-PPS अधिकारियों को चुनाव चुनाव ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। चुनाव प्रक्रिया पर 6 IPS भी नजर रखेंगे।
खर्च की अधिकतम सीमा 3 लाख
नगर निगम के उम्मीदवार के लिए खर्च सीमा 3 लाख रुपए होगी। नगर कौंसिल क्लास-1 के उम्मीदवार के लिए 2.70 लाख रुपए, क्लास -2 के लिए 1.70 लाख रुपए और क्लास -3 के लिए 1.45 लाख रुपए की सीमा तय की गई है। नगर पंचायतों के उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 1.05 लाख रुपए निर्धारित की गई है।
No comments:
Post a Comment