बठिंडा. बठिंडा जिले के गांव मलवाला की रहने वाली 23 वर्षीय तलाकशुदा युवती से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। इसमें हत्या करने वाले दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों पर थाना संगत पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। हालांकि, आरोपितों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक युवती का एक तीन साल का बेटा भी है। पुलिस को शिकायत देकर रंजीत कौर निवासी श्री मुक्तसर साहिब ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी गगनदीप कौर को करीब 20 साल पहले बठिंडा जिले के गांव मलवाला रहने वाली अपनी ननंद मंजीत कौर को गोद दी थी। जिसके बाद उसकी बेटी गगनदीप कौर का पालन पोषण उसकी ननंद मंजीत कौर की तरफ से किया गया था। साल 2016 में उसकी बेटी गगनदीप काैर की शादी बठिंडा के गांव गुरुसर जोधपुर के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी, जिसे उसका तीन साल का एक बेटा भी है, लेकिन कुछ समय पहले उसकी बेटी गगनदीप कौर का अपने पति से तलाक हो गया था, जिसके बाद वह अपनी दादी जरनैल कौर निवासी गांव मलवाला के पास रहती थी। मां रंजीत कौर के मुताबिक गांव मलवाला के रहने वाले आरोपित सगे भाई मनदीप सिंह व संदीप सिंह जबरदस्ती उसके घर आते थे। दोनों भाइयों ने उसकी बेटी गगनदीप कौर को नशे की लत भी लगा दी थी। रंजीत कौर के मुताबिक गत 24 जनवरी को उसकी बेटी गगनदीप कौर गांव मान के बस स्टैंड पर गंभीर हालत में पड़ी मिली। जिसके बाद उन्होंने उसे उपचार के लिए गांव लंबी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन गत 28 जनवरी को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपित मनदीप सिंह, संदीप सिंह निवासी मलवाला व अजैब सिंह निवासी नरूआणा ने मिलकर उसकी बेटी से बेहरमी से मारपीट की और उसे गंभीर हालत में गांव मान छोड़कर फरार हो गए। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ गुरमेज सिंह ने बताया कि हत्या के सही कारणों का पता आरोपितों की गिरफ्तारी होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल मृतक युवती की मां के बयानों पर तीन आरोपितों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जंगल से सरकारी लकडियां चोरी करने वाले दो गिरफ्तार
बठिंडा. रामपुरा फूल में स्थित जंगलों से सरकारी लकड़ियां चोरी करने वाले गिरोह के कुल 9 लोगों पर थाना सिटी रामपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सात आरोपिताें की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस ने सभी लोगों पर चोरी करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सिटी रामपुरा पुलिस को शिकायत देकर अपिंदर सिंह वन गार्ड व इंचार्ज बीड़ मंडी फूल वन विभाग ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक दर्जन के करीब लोग रामपुरा फूल स्थित जंगलों में दाखिल होकर वहां से सरकारी पेड काटकर उनकी लकड़ियां चोरी कर रहे है। सूचना के आधार पर जब टीम ने मौके पर पहुंची, तो आरोपित मनप्रीत सिंह निवासी गांव महाराज बस्ती रामपुरा फूल व छोटू रिसीदेव निवासी महाराज को चोरी करते हुए रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके सात साथी माैके से फरार हो गए। पकड़े गए दोनों आरोपितों को वन विभाग ने पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उनके अन्य साथियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए है।
दुकान पर बाल मजदूरी करवाने वाले दुकानदार पर केस दर्ज
बठिंडा. रामपुरा मंडी में एक दुकानदार की तरफ से 13 वर्षीय नाबालिग बच्चे से बाल मजदूरी करवाई जा रही थी। टास्क फोर्स ने दुकान पर छापेमारी कर बच्चे को बाल मजदूरी करते हुए बरामद किया। इसके बाद थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने लेबर विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत पर आरोपित दुकानदार के खिलाफ बाल मजदूरी करवाने के आरोप में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित दुकानदार की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को दी शिकायत में अजैब सिंह लेबर इंस्पेक्टर रामपुरा फूल ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि आरोपित राजेश कुमार निवासी मालिक अग्रवाल स्वीट्स कार्नर रेलवे चौक रामपुरा मंडी अपनी दुकान पर नाबालिग बच्चे से बाल मजदूरी करवाता है। सूचना के आधार पर विभाग की टास्क फोर्स कमेटी ने मौके पर जाकर चेकिंग की गई, तो मिली सूचना सही पाई गई और दुकानदार 13 वर्षीय बच्चा अशीश कुमार पुत्र रघुवीर शाह निवासी बालू टोल चपा पत्ती सरगी जिला पुरनिया बिहार से दुकान पर बाल मजदूरी करवा रहा था। टास्क फाेर्स ने नाबालिग बच्चे को अपनी हिरासत में लेकर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया और दुकान मालिक राजेश कुमार पर बाल मजदूरी करवाने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
नशा तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार, एक फरार
बठिंडा. जिला पुलिस ने गत वीरवार को विभिन्न जगहों से 130 ग्राम हेरोइन, 500 गोलियां,25 शीशियां, 10 बोतल अवैध शराब व 25 लीटर लाहन बरामद कर छह नशा तस्करों के खिलाफ नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच नशा तस्करों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। थाना नथाना के एएसआइ रंजीत सिंह के मुताबिक गत वीरवार को वह पुलिस टीम के साथ गांव लेहरा मोहब्बत में गश्त कर रहे थे। इस दौरान शक के आधार पर आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी गली नंबर 9 सिद्धू कालोनी बैक साइड रामबाग बठिंडा व अमर कुमार निवासी जतिंदर चौक फरीदकोट को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 130 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना नथाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है, ताकि पता किया जा सके कि उक्त लाेग हेरोइन कहां से लेकर आएं थे। इसी तरह सीआइए स्टाफ के एसआइ हरजीवन सिंह ने गश्त के दौरान गांव बुर्ज के किन्नू वाले बाग के पास से आरोपित जामी सिंह व दर्शन सिंह निवासी गांव बुर्ज को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 500 गोलियां,25 शीशियां बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना मौड़ में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना सदर रामपुरा की एसआइ परविंदर कौर ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बल्लो में छापेमारी कर आरोपित जसविंदर सिंह को 10 बोतल अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके अलावा थाना दयालपुरा के एएसआइ परमजीत सिंह ने गांव मलूका में छापेमारी कर 25 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित जसविंदर कौर निवासी मलूका पहले ही फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।