नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रक्रिया 30 जनवरी से
बठिंडा। चुनाव आयोग पंजाब की हिदायतों के अनुसार 14 फरवरी को होने वाले नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत चुनाव प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू होगी। डीसी-कम-जिला चुनाव अफसर बी श्रीनिवासन ने बताया कि इसके मद्देनजर 3 फरवरी तक नामजदगी पत्र भरे जाएंगे। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को नामजदगी पत्र संबंधित रिटर्निंग अफसरों के दफ्तरों में बिना किसी कीमत पर मुफ्त दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दाखिल नामजदगी पत्रों की पड़ताल 4 फरवरी को की जाएगी जबकि 5 फरवरी तक नामजदगी पत्र वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी तारीख को ही उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलॉट किए जाएंगे। चुनाव प्रचार 13 फरवरी को शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। मतदान 14 फरवरी को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा जबकि वोटों की गिनती 17 फरवरी को की जाएगी। इन चुनावों के लिए 17 अधिकारियों को रिटर्निंग अफसर तथा 17 अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग अफसर नियुक्त किया गया।
बठिंडा जिले के 224 वार्डों के लिए 3,39,276 रजिस्टर्ड वोट - डीसी ने बताया कि जिला बठिंडा में नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायतों के 224 वार्डों के लिए कुल 3,39,276 रजिस्टर्ड वोट हैं, जिनमें 1,78,712 पुरुष, 1,60,556 महिला तथा 8 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं। इन चुनाव के लिए कुल 377 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 209 पोलिंग बूथ संवेदनशील तथा 77 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं। जिला चुनाव अफसर ने बताया कि इस चुनाव प्रक्रिया में ईवीएम मशीन के जरिए वोटें डाली जाएंगी।
इन चुनावों को सफलतापूर्वक तरीके से सिरे चढ़ाने के लिए नगर निगम के वार्ड नंबर 1 से 17 के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट अर्थारिटी के सचिव के कमरा नंबर 311, उपमंडल मजिस्ट्रेट दफ्तर कोर्ट रूम बठिंडा में जबकि वार्ड नंबर 18 से 35 के लिए सहायक आबकारी व कर कमिश्नर बठिंडा कमरा नंबर 358, दूसरी मंजिल मिनी सचिवालय में तथा वार्ड नंबर 36 से 50 के लिए तहसीलदार बठिंडा कोर्ट तहसील कांप्लेक्स में सुबह 11 से शाम 3 बजे तक नामजदगी पत्र लिए जाएंगे। जिला चुनाव अफसर ने बताया कि इसी तरह नगर कौंसिल मौड़ के लिए एसडीएम मौड़ की ओर से कोर्ट रूम मौड़ मंडी में, नगर कौंसिल गोनियाना के लिए कार्यकारी इंजीनियर पंजाब मंडी बोर्ड बठिंडा की ओर से मार्केट कमेटी गोनियाना में, नगर कौंसिल भुच्चो मंडी के लिए कार्यकारी इंजीनियर लोक निर्माण विभाग सेंट्रल वर्कर्स बठिंडा की ओर से सरकारी बहुतकनीकी कॉलेज के मैकेनिकल हाल बठिंडा में, नगर कौंसिल संगत के लिए जिला माल अफसर बठिंडा की ओर से बीडीपीओ संगत में, नगर कौंसिल कोटफत्ता के लिए जिला मंडी अफसर बठिंडा की ओर से नगर कोंसिल कोटफत्ता में तथा नगर कौंसिल रामां के लिए एसडीएम तलवंडी साबो की ओर से सब डिविजन कोर्ट रूम तलवंडी साबो में नामजदगी पत्र लिए जाएंगे।
इसी तरह नगर पंचायत कोठागुरु के लिए जिला भलाई अफसर बठिंडा, नगर पंचायत भगता के लिए कार्यकारी इंजीनियर लोक निर्माण विभाग प्रांतक मंडल बठिंडा, नगर पंचायत मलूका के लिए तहसीलदार रामपुराफूल तथा सब तहसील भगता में नामजदगी पत्र लिए जाएंगे। इसी तरह नगर पंचायत भाईरूपा के लिए सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं रामपुराफूल की ओर से दफ्तर सहायक रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं रामपुराफूल में, नगर पंचायत के लिए महराज बीडीपीओ भगता की ओर से बीडीपीओ फूल में, नगर पंचायत लहरामुहब्बत के लिए कार्यकारी इंजीनियर पंचायती राज बठिंडा की ओर से नगर पंचायत दफ्तर लहरा मुहब्बत में, नगर पंचायत नथाना के लिए बीडीपीओ नथाना की ओर से दफ्तर बीडीपीओ नथाना में तथा नगर पंचायत कोटशमीर के लिए तहसीलदार तलवंडी साबो की ओर से नगर पंचायत कोटशमीर में नामजदगी पत्र लिए जाएंगे।
रिटर्निंग अफसरों को दी जा चुकी ट्रेनिंग -डीसी-कम-जिला चुनाव अफसर बी श्रीनिवासन ने बताया कि तमाम रिटर्निंग अफसरों की ओर से दिए गए स्थानों पर 4 फरवरी को सुबह 11 बजे नामजदगी पत्रों की पड़ताल की जाएगी तथा 5 फरवरी को शाम 3 बजे तक उम्मीदवारों की ओर से अपने नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी दिन शाम 3 बजे से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को कमीशन की ओर से प्रमाणित निशानों में चुनाव निशान अलॉट किए जाएंगे। जिला चुनाव अफसर ने बताया कि कमीशन की हिदायतों के अनुसार इन चुनावों के लिए किसी भी उम्मीदवार को नो-ड्यू सर्टिफिकेट नोमिनेशन पत्रों के साथ लगाना लाजिमी नहीं है। इसके बारे में तमाम रिटर्निंग अफसरों व सहायक रिटर्निंग अफसरों को चुनाव संबंधी विवरण समेत जानकारी के अलावा ईवीएम संबंधी भी ट्रेनिंग दी गई।
No comments:
Post a Comment