बठिंडा. दिल्ली में बार्डर पर बैठे किसान संगठनों के समर्थन में बठिंडा में जमूहरी अदिकार सभा और एसोसिएशन फाऱ डेमोक्रेटिक राइट बठिंडा की तरफ से रोष प्रदर्शन किया गया। बठिंडा में टीचर होम से शुरू हुए प्रदर्शन में सभा के सदस्यों ने किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना समर्थन देने की घोषणा की। यह प्रदर्शन फायर बिग्रेड से होता हुआ आर्य समाज चौक में पहुंचा व वहां पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के अधिकारों का हनन करने व खेती बिलों के माध्यम से उनकी खेती को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार जबरन बिलों को लागू करवाना चाहती है वही इसका विरोध कर रहे किसानों पर जुल्म कर रही है जिसका जमूहरी अधिकार सभा विरोध करती है व किसानों के आंदोलन में हरसंभव सहयोग देने के लिए तैयार है। विभिन्न वक्ताओं ने केंद्र सरकार से खेती बिलों को बिना किसी देरी के रद्द करने की मांग रखी वही किसानों को एमएसपी पर गारंटी देने के लिए कहा।
फोटो-किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करते विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि।
No comments:
Post a Comment