बठिंडा। सीबीएसई की ओर से 31 जनवरी को देशभर में सीटेट (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) का आयोजन किया जा रहा है जबकि पंजाब के 5 प्रमुख शहर अमृतसर, पटियाला, जालंधर, बठिंडा, चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बठिंडा में इस बार सेंटरों की संख्या लगभग दोगुणा की गई है, जिले के 30 सीबीएसई स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया जिनमें बठिंडा शहर के अलावा भुच्चो, रामपुराफूल, नथाना, भगता व तलवंडी साबो के स्कूल भी शामिल हैं।
इन एग्जाम सेंटरों पर 13 हजार प्रतिभागी परीक्षा देंगे। हरेक सेंटर की क्षमता के मुताबिक परीक्षार्थियों के बैठने का इंतजाम किया गया है, ज्यादातर स्कूलों में 300 प्रतिभागी परीक्षा देंगे जबकि कुछेक स्कूलों में 600 परीक्षार्थी अपीयर हो सकेंगे। इस बार कॉलेजों में सेंटर नहीं बनाए गए।
कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह किया जाएगा पालन- पहला पेपर सुबह 9.30 से 12 बजे तक चलेगा जबकि परीक्षार्थियों को 7.30 बजे से ही प्रवेश शुरू होगा, वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगा जिसकी एंट्री दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। हरेक कमरे में 12 परीक्षार्थी ही बिठाए जाएंगे जोकि पूर्व में 24 बिठाए जाते थे। एक कमरा रिजर्व रखा जाएगा जहां बुखार अथवा कोरोना संदिग्ध परीक्षार्थी को बिठाया जाएगा। वहीं सेंटर के एंट्री प्वाइंट पर हर परीक्षार्थी की थर्मल स्कैनर से बॉडी टेंपरेचर जांचने के बाद एडमिट कार्ड देखा जाएगा और हाथों को सेनेटाइज करवाए जाएंगे।
वीडियोग्राफी से एग्जाम की मॉनिटरिंग- परीक्षार्थी की एंट्री गेट पर ही तलाशी ली जाएगी। हरेक सेंटर पर वीडियोग्राफी की जाएगी जिसमें विद्यार्थियों की एंट्री, क्वेश्चन पेपर के सीलबंद पैकेट खोलने, पेपर देने, आंसर शीट एकत्र करने के बाद उसकी सीलबंद पैकिंग करने तक की वीडियोग्राफी होगी। हर 12 परीक्षार्थियों पर एक इनविजिलेटर, हर सेंटर पर सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट व ऑब्जर्वर लगाए हैं।
ड्यूटी स्टाफ की पेमेंट एकाउंट में होगी ट्रांसफर- सीटेट में ड्यूटी देने वाले स्टाफ को उनका निर्धारित मेहनताना बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए डॉक्यूमेंट के अलावा बैंक एकाउंट की डिटेल भी रिकार्ड में दर्ज करवाई गई है। प्राइवेट स्कूलों की ओर से ड्यूटी स्टाफ को पेमेंट अदायगी में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने पर सीबीएसई की ओर से एकाउंट पेमेंट का नियम बनाया है।
No comments:
Post a Comment