जालंधर। राष्ट्रीय राजधानी में आंदोलनरत किसानों को ट्रैक्टर परेड के दौरान चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दिल्ली गई पंजाब के डाक्टरों की 26 एंबुलेंस दिल्ली पुलिस ने रिंग रोड पर नहीं जाने दी। जालंधर के वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ डा. संजीव शर्मा, डा. शिव दयाल माली, डा. बलबीर सिंह, डा. मोहकम सिंह की टीम 25 जनवरी को जालंधर व पटियाला से रवाना हुई थी। टीम में पैरामेडिकल्स भी शामिल थे। टीम के सदस्यों का आरोप है कि उन्हें किसानों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाने दी गई हैं।
टीम के साथ गई एंबुलेंस डाक्टर्स फार फार्मर्स, आइएमए, आप फार डॉक्टर्स और सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से उपलब्ध करवाई गई थीं। डा. संजीव शर्मा ने बताया कि एंबुलेंस में तमाम सर्जिकल सामान एवं ट्रामा संबंधित दवाइयां थी। दिल्ली पुलिस को चिकित्सा उपलब्ध करवाने की अपनी मंशा बताने के बावजूद भी डाक्टरों की टीम को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया गया। संजीव शर्मा ने कहा कि रास्ते में उन्होंने ट्रैक्टर के नीचे आए एक किसान की मदद भी की और उसे अस्पताल भी पहुंचाया। बता दें कि आप पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने जालंधर दौरे के दौरान भी डा. संजीव शर्मा के किसान ट्रैक्टर परेड में एंबुलेंस ले जाने की घोषणा की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें