बठिंडा/ जालंधर । सेंट्रल ब्यूरो आफ इंवेस्टीगेशन (सीबीआइ) ने पंजाब और हरियाणा में फूड कार्पोरेशन और इंडिया (एफसीआइ) के 20 गोदामों पर एक साथ छापामारी की है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी ने यह कदम प्रिवेंटिव विजिलेंस के तहत उठाया है। इसमें कहा गया है कि जांच एजेंसी को एफसीआइ के खिलाफ बड़ी संख्या में अनियमितता की शिकायतें मिली थी। इसी के बाद यह कार्रवाई की गई है।
बठिंडा के रामपुरा में एफसीआइ के गोदाम में सीबीआई की रेड के दौरान तैनात सीआरपीएफ के जवान।
बठिंडा के रामपुरा व रामा मंडी के एफसीआइ के गोदामों में सीबीआइ की टीम रात 12 बजे रेड की थी। इनके द्वारा चावलों की क्वालिटी को लेकर जांच की जा रही है। हालांकि इस रेड में कौन कौन शामिल हैं व कितने सैंपल लिए गए, इसकी अभी जानकारी ली जा रही है। बरनाला के तपा में भी एफसीआइ गोदाम में चंडीगढ़ से आई टीम द्वारा छापामारी की गई। मोगा में कल रात से सीबीआइ टीम आई हुई है। अडानी के साइलो प्लांट में भी सैंपलिंग की गई है।
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ बड़ी संख्या में किसान अब भी दिल्ली की सीमाओं पर बैठे आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं. इनकी मांग है कि ये कानून वापस लिए जाएं. हालांकि 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद कुछ किसान संगठन इस आंदोलन से खुद को अलग कर चुके हैं. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब (Punjab) में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) की ओर से अनाज गोदामों पर बड़ी छापेमारी की गई है. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 40 अनाज गोदामों पर छापा मारा है. छापेमारी की यह कार्रवाई गुरुवार रात को की गई है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीमों ने इन 40 गोदामों में बड़ी मात्रा में रखे गए चावल और गेहूं के नमूने भी लिए हैं. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम गुरुवार रात से ही छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इस छापेमारी में कोई व्यवधान ना आए, इसके लिए अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली जा रही है.
जानकारी सामने आई है कि जिन अनाज गोदामों में छापे मारे जा रहे हैं, उनके से कुछ गोदाम पंजाब खाद्यान्न संग्रहण निगम के हैं. इनके अलावा कुछ गोदाम पंजाब वेयरहाउसिंग और कुछ भारतीय खाद्य निगम के भी बताए गए हैं. अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि सीबीआई की टीमें पंजाब में किन क्षेत्रों में छापे मार रही हैं.रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने जानकारी दी है कि सीबीआई ने इन गोदामों में 2019-20 और 2020-21 में संग्रहित किए गए चावल और गेहूं के सैंपल जब्त किए हैं.
No comments:
Post a Comment