बुनियादी ढांचे के साथ सरकारी स्कूलों में बनेगा पढ़ाई का समुचित माहौल: मनोज कुमार शर्मा
बठिंडा: जिले के ग्रामीण क्षेत्र के साथ सबंधित सरकारी स्कूल की कायाकल्प करने में हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड(एचपीसीएल) की तरफ से विशेष योगदान दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत एचपीसीएल की तरफ से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते पाइप लाइन के रूट में पड़ते गांवों के सरकारी स्कूलों के विकास का बीड़ा उठाते जिले के 13 सरकारी स्कूलों में 75.87 लाख रुपए की लागत के साथ जरूरत का साजो समान उपलब्ध करवाया गया।
सरकारी स्कूल विकास मुहिम के अंतर्गत एचपीसीएल की तरफ से आरंभ किए गए प्रयासों के साथ गांव कोट बख्तू के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को एक विशेष समागम करवाया गया। इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर एचपीसीएल के महाप्रबंधक मनोज कुमार शर्मा हाजिर रहे। इस दौरान इस गांव के प्राथमिक स्कूल के बुनियादी ढांचो के लिए 13.45 लाख और यहीं के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए 18 लाख रुपए का साजों सामान मुहैया करवाया गया। इस मौके मनोज शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते बच्चों को दिल लगा कर कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करके अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा को उत्साहित करने के मकसद के साथ ही गांवों के सरकारी स्कूलों में ज़रूरत का उपयोगी समान और सुविधा मुहैया की जा रही हैं, जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थी समय के सार्थी बन सकें। महांप्रबंधक शर्मा ने शक्ति प्वाइंट प्रेजटेशन के द्वारा कंपनी की कारगुजारी और सामाजिक भलाई की गतिविधियों के बारे जानकारी देते बताया कि अब तक जिले के 13 स्कूलों में 6 स्मार्ट क्लास रूम बना कर दिए गए, पीने वाले साफ़ पानी के लिए 3 आरओ लगवाए, लड़के -लड़कियों के लिए 10 पखाने बनवाए गए। इसके इलावा 38 कंप्यूटर, 70 छत वाले पंखे, बच्चों के बैठने के लिए 240 बैंच, 268 कुर्सियों, 11 लाइब्रेरी मेज़, 51 अलमारियाँ, 35 ग्लास अलमारियाँ, 15 कंप्यूटर टेबल और 52 डस्टबिन मुहैया करवाए गए।
इस मौके इस पाईप लाईन के सुरक्षा अधिकारी जतिन्दर कुमार ने बताया कि एचपीसीएल की तरफ से सरकारी प्राथमिक स्कूल जस्सी पौं वाली, सरकारी प्राथमिक स्कूल नसीबपुरा, सरकारी प्राथमिक स्कूल कोटशमीर, सरकारी प्राथमिक स्कूल गुलाबगढ़, सरकारी प्राथमिक स्कूल कोटबख्तु, सरकारी प्राथमिक स्कूल कटार सिंह वाला, सरकारी प्राथमिक स्कूल कोटशमीर वांदरपत्ती, सरकारी हाई स्कूल नसीबपुरा, सरकारी हाई स्कूल कटार सिंह वाला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोट बख्तू, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुलाबगढ़, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामसरा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जस्सी पौं वाली समेत 13 सरकारी स्कूलों में 75 लाख 87 हज़ार की लागत के साथ ज़रूरत का समान दिया गया है। इस दौरान रामा मंडी डिस्पैच स्टेशन के मुख्य प्रबंधक अखलाक अहमद ने रामा मंडी -रेवाड़ी कानपुर एचपीसीएल भूमिगत तेल पाइप लाइन की सुरक्षा के बारे विस्तार से पहले जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड की तरफ से पेट्रोल, डीज़ल और केरोसिन की सप्लाई के लिए भूमिगत पाईप लाईन बिछवाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कहीं भी पाईप लाईन के इलाको में कोई समस्या आती है तो तो तुरंत इसकी सूचना हिंदुस्तान पैट्रोलियम निगम लिमिटेड के टोलफ्रीनम्बर 1800 -180 -1276 पर दी जाए। इस मौके जिला शिक्षा अफ़सर (सेकेंडरी) संजीव कुमार के इलावा स्कूल का स्टाफ, विद्यार्थी और गाँव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो -एचपीसीएल की तरफ से बच्चों को पढ़ने लिखने के लिए साजों सामान दिया वही स्कूल में प्लाट का उद्घाटन करते।
No comments:
Post a Comment