रविवार, 28 फ़रवरी 2021

फगवाड़ा में पूत हुआ कपूत:मां की हत्या करके शव को खाली प्लॉट में फेंक फरार हुआ युवक, पहचान मिटाने के लिए कुचल दिया चेहरा


पखवाड़ा।
फगवाड़ा में रविवार को एक एक महिला का शव खाली प्लॉट से बरामद किया गया है। पहचान मिटाने के लिए चेहरा तक कुचल दिया गया था। बावजूद इसके महिला की पहचान भी हो गई और आरोपी का भी पता चल गया। माना जा रहा है कि महिला को उसके अपने बेटे ने प्रॉपर्टी के विवाद में मारा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

ओंकार नगर गली नंबर 11 के वासी धर्मनाथ सिंह ने बताया कि वह JCT मिल में काम करता है। तीन संतानों में से बड़ा बेटा लुधियाना में रहता है, जबकि छोटा बेटा और उसके पास ही रहते हैं। शनिवार शाम को वह ड्यूटी पर चला गया। रात करीब 11 बजे उसका छोटा बेटा दीपक घर आया और अपनी 54 वर्षीय मां उर्मिला देवी को घर से किसी काम की कहकर साथ ले गया। रातभर दोनों घर नहीं आए, वहीं सुबह करीब 8 बजे उन्हें गांव शहर की बाहर के एरिया में स्थित गांव खोथड़ा कॉलोनी में खाली प्लॉट में उर्मिला का शव मिला। पहचान मिटाने के उसके चेहरे को बुरी तरह से बिगाड़ा गया था। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

धर्मनाथ सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की हत्या उसी के अपने बेटे दीपक ने की है। वहीं SHO बहराम राजीव कुमार का कहना है कि पुलिस को सुबह महिला के कत्ल होने की सूचना मिली थी। महिला का कत्ल तेजधार हथियार से किया गया है। पिता के बयान पर बेटे दीपक के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

कोरोना संक्रमण का खौफ:जालंधर में मेरिटोरिस स्कूल के 11 स्टूडेंट्स समेत 120 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 2 की मौत


जालंधर। 
कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही आखिरकार शहर को लोगों को भारी पड़ी है। रविवार को लंबे समय बाद एक साथ 100 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं। जिले में 120 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 11 केस मेरिटोरिसस स्कूल के बच्चों के हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है। अन्य संक्रमितों में अध्यापक, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के स्टाफ सदस्य, एक डाक्टर और कुछ परिवारों के तीन से चार सदस्य भी शामिल हैं। राहत की बाद है कि 58 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद सरकारी व गैर-सरकारी अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

नए कोरोना वायरस संक्रमणों में सबसे ज्यादा मामले कपूरथला रोड स्थित मेरिटोरियस स्कूल के बच्चों के 11 हैं। यहां शनिवार को 7 बच्चे पॉजिटिव मिले थे। अब तक यहां कुल 18 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं। इस कारण अभिभावकों में डर फैल गया है।

बता दें कि घर से बाहर और बाजारों में लोगों के लापरवाही से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। करीब दो सप्ताह पहले तक जहां दिन में 20-30 केस आते थे। वहीं अब नए मामले फिर 100 के पार पहुंच गए हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले घटते देख लोग लापरवाह हो गए। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना छोड़ दिया। साथ में शारीरिक दूरी के नियम की भी धज्जियां उड़ाने लगे। यहीं कारण है कि एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

कारगिल युद्ध लड़ चुका फौजी आर्थिक तंगी में बन गया तस्कर, 3 साल से कर रहा था नशा सप्लाई; गिरफ्तार


मोहाली। 
कारगिल की लड़ाई में देश की रक्षा करने वाला पूर्व फौजी नशा तस्कर बन गया। ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली) में पिछले तीन साल से नशा तस्करी में सक्रिय पूर्व फौजी को जीरकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में उसके एक साथी को भी पकड़ा है। आरोपित के पास से नशे की 1920 गोलियां और 500 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि पूर्व फौजी अपने साथियों के साथ यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के अन्य शहरों में सक्रिय नशा तस्करों से नशीले पदार्थ लाकर उन्हें ट्राईसिटी में सप्लाई करता था।

आरोपी की पहचान गांव बसौली थाना लालड़ू निवासी 50 वर्षीय जसवीर सिंह उर्फ फौजी के रूप में हुई है। वहीं उसके साथी की पहचान मॉडर्न एन्क्लेव बलटाना निवासी अरुण कुमार उर्फ अनु के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पूर्व फौजी जसवीर सिंह इस समय सिल्वर सिटी हाइट्स जीरकपुर में किराये पर रहता है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों के खिलाफ जीरकपुर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। सीआइए पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित जीरकपुर एरिया में अपने एक ग्राहक को नशे की सप्लाई देने आ रहे हैं। पुलिस ने उन्हें डील फाइनल होने से पहले ही दबोच लिया।

पुलिस का कहना है कि नशा सप्लाई करने के मामले में किंग पिन अरुण कुमार ही है। उस पर पहले भी हेरोइन तस्करी के दो मामले एसटीएफ थाना मोहाली में केस दर्ज है। अरुण कुमार व जसवीर सिंह उर्फ फौजी दोनों ही नशे के आदी हैं। दोनों मिलकर अपने ग्राहकों को नशा सप्लाई करते थे। आरोपित ग्राहकों से संपर्क करने के लिए वाट्सएप कॉल का इस्तेमाल करते थे, ताकि पकड़ में न आ सकें। हर डील कोड वर्ड के हिसाब से तय होती थी। डिमांड के हिसाब से कस्टमर तक नशा पहुंचाया जाता था।

आर्थिक तंगी के कारण फंसा नशे की जाल में
जसवीर सिंह उर्फ फौजी से पूछताछ में यह बात सामने आई कि वह सेना में नौकरी के दौरान कारगिल युद्ध का भी हिस्सा था। लड़ाई के दौरान गोली लगने पर घायल होने की स्थिति में उसे यूनिट में वापस भेज दिया गया था। वर्ष 2006 में वह सेना से रिटायर्ड हो गया था। उसने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण वह नशे के जाल में फंस गया। जसवीर सिंह उर्फ फौजी पिछले तीन साल से चंडीगढ़ में BSNL में नौकरी करता है। मगर सेना से रिटायर होने के बाद से वह नशे का आदी हो गया। नशे की लत पूरी करने के लिए ही नशा तस्करी करने लगा।

सांझा परिवार वेलफेयर सोसायटी ने लगाया कैंप, 10 महिलाओं समेत 30 ने किया खूनदान



बठिंडा।
 
सांझा परिवार वेलफेयर सोसायटी की ओर से रविवार को पहला खूनदान कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ वार्ड नंबर 41 की एमसी कुलविंदर कौर सिद्धू ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ पति जगपाल सिंह गोरा सिद्धू समाजसेवी भी मौजूद थे। कैंप में विशेष तौर पर खूनदानी बीरबल बांसल भी पहुंचे थे। 

खूनदानी बीरबल बांसल ने इस मौके पर खूनदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी को खूनदान करने के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग खूनदान करने लग जाएं तो


किसी को इमरजेंसी हालातों में खून के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा। संस्था के समाजसेवी कार्याें से खुश होकर बीरबल बांसल ने संस्था को 2100 रुपए की सहायता राशि दान के तौर पर दी। एमसी कुलविंदर कौर ने भी संस्था की ओर से लगाए गए कैंप की सराहना की। कुलविंदर कौर ने समाज की भलाई के कार्यों के लिए सोसाइटी को 5100 रुपए की सहायता राशि दी।

 कैंप में 30 खूनदानियों ने खूनदान किया, जिसमें पहली बार 20लोगों ने खूनदान किया,इनमें 10 महिलाएं शामिल थीं। कैंप को सफल बनाने के लिए विपन सेतिया, सोसाइटी अध्यक्ष  शेर सिंह सूबेदार और संरक्षक बलबीर सिंह,अवतार सिंह बराड़, संदीप पाल, संतोष मालवीय, जय सिंह, सतबीर सिंह, जय किशन, जगजीवन राम,रोशन लाल, संजीव चोपड़ा, नवीन शर्मा, करण, हंसराज, ओम प्रकाश, लाल चंद, सुनील खन्ना, विशाल पाल ने योगदान दिया।

बठिंडा में बढ़े तेल की कीमतों के विरोध में डाकू का भेष धारण कर पैट्रोल की लूट करते दिखे विजय एमसी, लूट को दर्शाते प्रदर्शन से विजय एमसी ने किया लोगों को अपनी तरफ आकर्षित


 बठिंडा।
देश में पैट्रोल व डीजल की कीमतों में हो रही बेहताशा बढ़ोतरी का विरोध लाइन पार क्षेत्र में विजय एमसी ने अपने अंदाज में किया। इस दौरान विजय एमसी ने डाकू के कपड़े व भेष धारण कर सड़क में प्रदर्शन किया व लोगों को हथियार दिखाकर पैट्रोल की लूट का नाट्य रुपांतर किया। इस दौरान वह लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार आए दिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है वह तेल कंपनियों को मोटा मुनाफा दे रही है। वही तेल कंपनियां डाकू बनकर लोगों की जेबों में डाका डाल रही है। लोगों के विरोध के बावजूद राज्य व केंद्र सरकार तेल पर लगे भारी भरकम टैक्सों को कम करने को राजी नहीं हो रही है। इससे सीधा संकेत हैं कि सरकार सरेआम लोगों को लूट करने की छूट दे रही है व अपना खजाना गरीबों की जेब काटकर भरने में लगी है।  
उन्होंने सरकार से मांग रखी कि वह बिना किसी देरी े तेल की कीमतों में कमी करे ताकि लोगों पर ट्रांसपोर्ट से लेकर खानपान व दूसरी चीजों की कीमतों पर पड़ रहे असर को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों ने ट्रांसपोर्ट महंगा कर दिया जिससे खानपान के साजं सामान से लेकर लोगों के सभी जरूरी चीजों की कीमते लगातार बढ़ रही है। इसमें सीधे तौर पर गरीब व मध्यम वर्ग का व्यक्ति पीस रहा है। 



Bathinda-लुटेरों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा, खुफिया विभाग के हवलदार के साथ तीन अज्ञात लुटेरों ने की 12 हजार की लूट


बठिंडा. मौड़ मंडी में तैनात खुफिया विभाग के हवलदार के साथ बीती शनिवार रात को तीन अज्ञात लुटेरों की तरफ से लूट की गई। इस दाैरान लुटेरे पुलिस मुलाजिम को डरा धमकाकर उसका पर्स, जिसमें 12 हजार रुपये की नकदी, एटीएम कार्ड के अलावा उसके जरूरी दस्तावेज के अलावा एक मोबाइल फोन छीनकर ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार होने में सफल रहे। पीड़ित सीआईडी मुलाजिम ने मामले की जानकारी तुरंत थाना मौड़ पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची मौड़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन लुटेरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। गौर हो कि बदमाशों ने पुलिस के खुफिया तंत्र, इंटेलीजेंस एजेंसियो की नजर में आए बिना चुनौती देते वारदात को अंजाम दिया।

इसे पहले अज्ञात लुटेरे इसी जगह सड़क पर फाइनेंस कंपनियों के दो कर्मचारियों की लूट कर चुके है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि हम गिरफ्तारी की हर कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस को शिकायत देकर सीआईडी में तैनात बलजिंदर सिंह ने बताया कि शनिवार को वह ड्यूटी खत्म करने के बाद वापिस घर लौट रहा था। जब वह गांव रामनगर के पास गांव कुत्तीवाल सड़क पर पहुंचा, तो मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पीछे करते हुए उसपर लाठी से हमला कर दिया और उसे नकदी, पर्स व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। हवलदार बलजिंदर ने मामले की शिकायत थाना मौड़ पुलिस को दी। थाना मौड़ के प्रभारी एसआई हरनेक सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही  लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


स्कूल खुलने पर CBSE बोर्ड ने फाइनल परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को तैयारी करवाने के लिए प्री-बोर्ड की डेटशीट जारी, फाइनल परीक्षा से पहले विद्यार्थी देंगे प्री बोर्ड परीक्षा


बठिडा:
कोरोना के कारण काफी समय के बाद स्कूल खुलने पर सीबीएसई बोर्ड ने फाइनल परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को तैयारी करवाने के लिए प्री-बोर्ड की डेटशीट जारी कर दी है। विभाग ने इसकी सूचना सभी स्कूलों को दे दी है। इसका मकसद पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों पर खास नजर रखना है। प्री-बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के आधार पर तैयारी का जायजा लेना है। परीक्षा में अंकों के आधार पर शिक्षक छात्रों को कमजोर विषयों पर फोकस कर उनकी तैयारी बेहतर कर सकेंगे। सीबीएसई की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होनी हैं। सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा का दौर चार मई को अंग्रेजी विषय के साथ शुरू होंगी। परीक्षाएं 11 जून तक जारी रहेंगी। बोर्ड की ओर से सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं सुबह और दोपहर दो शिफ्टों ली जाएंगी। सुबह साढ़े दस से 1:30 बजे तक और दोपहर को 2:30 से साढ़े पांच बजे तक। 

मई में होंगी परीक्षाएं, स्कूल भी प्री-बोर्ड की तैयारी में

सभी विद्यार्थियों की परीक्षाएं मई महीने में ली जाएंगी। कोविड के चलते पढ़ाई के लिहाज से छात्रों का पूरा सत्र प्रभावित रहा है। ऐसे में स्कूलों ने बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की तैयारी बेहतर बनाने के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है। जिले के ज्यादातर स्कूलों में जनवरी में एक बार प्री बोर्ड परीक्षाएं पहले ही ली जा चुकी हैं। वहीं अब भी छात्रों के पास तैयारी के लिए करीब तीन महीने का समय बाकी है। ऐसे में स्कूल आने वाले समय में फिर से प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी में हैं। पीएसईबी भी ले रहा प्री-बोर्ड परीक्षाएं पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा भी विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड की परीक्षा ली जा रही है। कई विद्यार्थियों से आनलाइन ली जा रही है, वहीं कुछ विद्यार्थी आफलाइन परीक्षाएं दे रहे हैं। विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई हैं। वहीं कोरोना के प्रभाव को देखते हुए बच्चों को मास्क व सैनिटाइजर लाने के आदेश दिए गए हैं।

ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਨੇ ਹੁਨਰ ਵਿਕਾਸ 'ਤੇ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਿੰਗ ਕੰਪੀਟੀਸ਼ਨ- ਐਮ.ਸੀ.ਏ. ਪਹਿਲਾ ਸਾਲ ਦੀ ਵਿਦਿਆਰਥਣ ਪ੍ਰਾਚੀ ਨੇ ਪਹਿਲਾ, , ਬੀ.ਸੀ.ਏ. ਤੀਜਾ ਸਾਲ ਦੇ ਪ੍ਰਾਂਜੁਲ ਨੇ ਦੂਸਰਾ ਅਤੇ ਬੀ.ਸੀ.ਏ. ਤੀਜਾ ਸਾਲ ਦੇ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਨੇ ਤੀਸਰਾ ਸਥਾਨ ਹਾਸਲ ਕੀਤਾ


ਬਠਿੰਡਾ. ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਸਕਿੱਲ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਸੈੱਲ ਨੇ ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਹੁਨਰ ਵਿਕਾਸ 'ਤੇ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਿੰਗ ਕੰਪੀਟੀਸ਼ਨ 'ਗੀਕਸ ਕੋਡਿੰਗ ਚੈਲੰਜ' ਕਰਵਾਇਆ।  ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦਾ ਮੁੱਖ ਮੰਤਵ 'ਸੀ' ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਿੰਗ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਨਾਲ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਤਕਨੀਕੀ ਹੁਨਰਾਂ ਵਿੱਚ ਸੁਧਾਰ ਕਰਨਾ ਸੀ । ਇਸ ਗਤੀਵਿਧੀ ਵਿੱਚ 20 ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਵੱਧ ਚੜ੍ਹ ਕੇ ਹਿੱਸਾ ਲਿਆ। ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦੌਰਾਨ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਾਂ ਦੀ ਸੂਚੀ ਇੱਕ ਘੰਟੇ ਵਿੱਚ ਹੱਲ ਕਰਨ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕਰਨ ਲਈ ਦਿੱਤੀ ਗਈ । ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ.ਨੂੰ ਹੁਨਰ ਵਿਕਾਸ ਦਾ ਇੱਕ ਮਜ਼ਬੂਤ ਧੁਰਾ ਬਣਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਤਹਿਤ ਇਸ ਨਵੇਂ ਸਾਲ ਵਿੱਚ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਹੁਨਰ ਵਿਕਾਸ ਸੈੱਲ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ਜਿਸ ਦੀ ਇਹ ਪਹਿਲੀ ਗਤੀਵਿਧੀ ਹੈ। ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਹੁਨਰ ਵਿਕਾਸ ਸੈੱਲ ਦੇ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਸ੍ਰੀ ਮੁਕੇਸ਼ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਇਸ ਗਤੀਵਿਧੀ ਦੀ ਜੱਜਮੈਂਟ ਕੀਤੀ। ਵੱਖ-ਵੱਖ ਸੀਨੀਅਰ ਫੈਕਲਟੀ ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੇ ਵੀ ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਹਿੱਸਾ ਲੈਣ ਵਾਲਿਆਂ ਨੂੰ ਉਤਸ਼ਾਹਿਤ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਇਸ ਉਪਰਾਲੇ ਦੀ ਭਰਪੂਰ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ । ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਐਮ.ਸੀ.ਏ. ਪਹਿਲਾ ਸਾਲ ਦੀ ਵਿਦਿਆਰਥਣ ਪ੍ਰਾਚੀ ਨੇ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ , ਬੀ.ਸੀ.ਏ. ਤੀਜਾ ਸਾਲ ਦੇ ਪ੍ਰਾਂਜੁਲ ਨੇ ਦੂਸਰਾ ਸਥਾਨ ਅਤੇ ਬੀ.ਸੀ.ਏ. ਤੀਜਾ ਸਾਲ ਦੇ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਨੇ ਤੀਸਰਾ ਸਥਾਨ ਹਾਸਲ ਕੀਤਾ । ਭਾਗੀਦਾਰਾਂ ਨੇ ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦੁਆਰਾ ਬਹੁਤ ਸਾਰੀਆਂ ਨਵੀਆਂ ਚੀਜ਼ਾਂ ਸਿੱਖੀਆਂ ਅਤੇ ਭਵਿੱਖ ਵਿੱਚ ਵੀ ਅਜਿਹੀਆਂ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋਣ ਦੀ ਇੱਛਾ ਜਤਾਈ । ਇਸ ਲਈ ਸਕਿੱਲ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਸੈੱਲ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਤਕਨੀਕੀ ਹੁਨਰਾਂ ਨੂੰ ਬਿਹਤਰ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਹੋਰ ਵਧੇਰੇ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਕਰਵਾਉਣ ਦੀ ਯੋਜਨਾ ਬਣਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਅਤੇ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਡਾ. ਪ੍ਰਦੀਪ ਕੌੜਾ ਨੇ ਕਾਲਜ ਦੇ ਸਕਿੱਲ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਸੈੱਲ ਅਤੇ ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਇਸ ਉਪਰਾਲੇ ਦੀ ਭਰਪੂਰ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਜੇਤੂ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈ ਦਿੱਤੀ। 

साथी वैलफेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित मुफ्त मैडीकल चैकअप कैंप में 138 मरीजों का चैकअप किया

 


बठिंडा।
 
समाजसेवी संस्था साथी वैलफेयर सोसायटी द्वारा स्थानीय माता श्रीअन्नपूर्णा मंदिर अमरीक सिंह रोड़ बठिंडा में आयोजित मुफ्त मैडीकल चैकअप कैंप में 138 मरीजों का चैकअॅप किया गया और सोसायटी द्वारा दवाईयां भी मुफ्त बांटी गई। सोसायटी अध्यक्ष जतिंदर गोगिया ने कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे जैजीत सिंह जौहल (जोजो),शहरी प्रधान अरूण वधावन द्वारा अपना चैकअप करवाकर कैंप का शुभारंभ किया गया।

जैजीत सिंह जौहल ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रंशसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा किया जा रहा है प्रयत्न बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आजकल के व्यस्त जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर अपना मैडीकल चैकअॅप करवाना बहुत जरूरी है,ताकि वह बीमारियों से बच सकें।

इस कैंप में डॉ.बेअंत मान एमडी मैडीसन व डॉ.अजय गुप्ता हड्डियों के माहिर ने मरीजों का चैकअप करके उन्हें जरूरी सेहत सबंधी जरूरी सुझाव दिए। डॉ.मान ने लोगों को कोविड-19 के नियमों की पालना करने व मास्क लगाने व हाथों को सैनेटाईज करने के लिए भी प्रेरित किया। सोसायटी द्वारा कैंप में पहुंचे मुख्य मेहमान जैजीत सिंह जौहल,अरूण वधावन व डॉ.अजय गुप्ता,डॉ.बेअंत मान को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कैंप को सफल बनाने के लिए यशपाल वर्मा,प्रदीप गोयल,रमणीक वालिया,पार्षद जसवीर सिंह जस्सा,पार्षद रमन गोयल,संदीप गोयल,पार्षद उमेश गोगी,पार्षद कमलेश मेहरा व सोसायटी सचिव रविकांत अरोड़ा,सदस्य हितेश अरोड़ा,अश्वनी अरोड़ा, विनोद कुमार,सोनू धवन,चेतन शर्मा,राजेश अरोड़ा,देवकी नंदन,दीक्षित कटारिया,जसबीर सैणी,पंकज गोयल (चिंकी),संदीप गोयल (हैप्पी)आदि ने सहयोग दिया।

बठिंडा के धोबियाना रोड़ पर खाली प्लाट से पांच महीने की बच्ची का भ्रूण मिला

 


बठिंडा। धोबियाना रोड़ पर एक खाली प्लाट में खेल रहे बच्चों को एक मृत बच्ची का शव दिखाई देने पर वहां दहशत का मौहोल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर जनेश जैन, निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस कार्यवही के बाद संस्था वालंटियर ने मृतक बच्ची के भव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। संस्था अध्यक्ष सोनू महेश्वरी ने बताया कि मृतक बच्ची का भ्रूण 5 महीने का प्रतीत होता है। फिलहाल थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मामले सम्बन्धी कार्यवाही शुरू कर दी है।

बेरोजगार ईटीटी टेट पास अध्यापक यूनियन ने डा. आंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर शहर में रोष मार्च निकाल पंजाब सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


बठिडा : बेरोजगार ईटीटी टेट पास अध्यापक यूनियन ने डा. आंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर शहर में रोष मार्च निकाल कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के गांव बादल स्थित निवास की ओर रवाना हो गए। इस दौरान यूनियन नेता लवप्रीत सिंह, महासचिव कुलदीप खोखर ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से 2364 ईटीटी अध्यापकों की भर्ती निकाली गई, जिसमें बीएड उम्मीदवार को बराबर रखा गया है। जिससे बीएड उम्मीदवारों को बराबर ईटीटी उम्मीदवारों के साथ रखकर ईटीटी अध्यापकों की पोस्टों को खत्म किया जा रहा है। अध्यापकों ने कहा कि दस हजार ईटीटी अध्यापकों के पदों की भर्ती का इश्तिहार जारी किया जाए। ईटीटी के पदों में सिर्फ ईटीटी टेट पास उम्मीदवारों को देखा जाए। शिक्षा प्रोवाइडर व वालंटियर को दिए गए अधिक अंकों की शर्त को हटाया जाए। अच्छी योग्यता के नंबरों की शर्त हटाया जाए व उम्र में छूट दी जाए। उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि अन्य बीएड व ईटीटी अध्यापकों की पोस्टें निकालने के लिए कहा।

स्पोर्ट्स स्कूल मामले को लेकर एमएलए रुपिंदर रुबी से मिले, 7 को वित्तमंत्री दफ्तर का घेराव करेंगे सरकारी स्पोर्ट्स स्कूल घुद्दा स्टाफ व विद्यार्थी


बठिंडा।
 पंजाब के इकलौते सरकारी स्पोर्ट्स स्कूल का मसला पंजाब विधानसभा के आगामी सेशन में उठाने के मकसद से स्कूल स्टाफ एवं संगठनों का शिष्टमंडल शनिवार को बठिंडा देहाती विधायक रूपिंदर कौर रूबी से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए 7 मार्च को उनके दफ्तर के आगे रोष प्रदर्शन किया जाएगा। शिष्टमंडल का नेतृत्व करते कोच गगनदीप सिंह ने बताया कि स्टाफ 7 महीने से वेतन को तरस रहा है, वहीं बच्चों के खाने, स्पोर्ट्स किट व अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई जा रही।

विधायक रूबी ने बताया कि पहले भी उन्होंने स्कूल के मसले को पंजाब विधानसभा में उठाया था, लेकिन सरकार ने महज उन्हें एक उत्तर भेजकर चुप्पी साध ली। अब इस मसले को दोबारा बजट सेशन के दौरान जोरदार तरीके से उठाएंगे।शिष्टमंडल में मनप्रीत सिंह, बलजिंदर कौर, अमनदीप कौर, डीटीएफ प्रधान रेशम सिंह, एसएसए रमसा अध्यापक यूनियन के हरजीत जीदा, टीएसयू के सतविंदर सोनी, भाकियू एकता उगराहां के अजयपाल सिंह, हरभजन सिंह, साहित्य सभा के दिलबाग सिंह हाजिर रहे।

ज्ञापन सौंपकर मांग:पीटीआई अध्यापकों की पोस्टें खत्म करने पर सौंपा ज्ञापन


डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट का शिष्टमंडल डीईओ सेकंडरी से मिला और मिडिल स्कूलों से विद्यार्थियों की कम संख्या को आधार बनाकर पीटीआई अध्यापकों को बीपीईओ दफ्तरों में शिष्ट करने के खिलाफ शिक्षा सचिव के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा।

जिला प्रधान रेशम सिंह, महासचिव बलजिंदर सिंह व वित्त सचिव अनिल भट्ट ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी करके विद्यार्थियों की कम संख्या वाले मिडिल स्कूलों से पीटीआई अध्यापकों को समेत पोस्ट बीपीईओ में देने की नीति सीधे तौर पर मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से पीटीआई अध्यापक छीनने वाली है।

डीटीएफ नेताओं ने मांग उठाई कि खेलों को प्रफुल्लित करने के लिए सरकार की ओर से प्राइमरी स्तर से हरेक स्कूल में पीटीआई अध्यापक की पक्की पोस्ट दी जाए व मिडिल स्कूलों में पोस्ट उठाने की नीति वापस ली जाए। ऑनलाइन तबादला नीति में विभाग से मांग की कि पदोन्नति का दौर चलने की वजह से तबादले अप्लाई करने के लिए तथा स्टेशन च्वाइस करने की तारीख में बढ़ोतरी की जाए। ई पंजाब पोर्टल पर स्कूलों में सारी खाली पोस्टों को दिखाया जाए ताकि अध्यापकों को अपने मनपसंद स्टेशन पर तबादले करवाने के अवसर मिल सकें।

सालाना परीक्षा के तहत निगरान अमले को क्लस्टर पर ही नियुक्त किया जाए। मूल्यांकन की ड्यूटियां भी क्लस्टर स्तर पर लगाकर मूल्यांकन का मेहनताना भी तुरंत जारी किया जाए। अध्यापक दल के जिला प्रधान जगतार सिंह बाठ, डीटीएफ प्रांतीय कमेटी मेंबर नवचरणप्रीत, जसविंदर सिंह, जिला कमेटी मेंबर जसविंदर, भूपिंदर समेत अनेक अध्यापक शामिल हुए।

पंजाबी यूनिवर्सिटी कांस्टीच्यूट कॉलेजों के 160 एसोसिएट प्रोफेसर को नहीं मिली मंजूरी :एसोसिएट प्रोफेसरों को 6 माह से वेतन नहीं, हाजिरी भी नहीं लगी


 बठिंडा। 
ग्रामीण इलाके में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने को पंजाबी यूनिवर्सिटी की ओर से संचालित कांस्टीट्यूट कॉलेजों के गेस्ट फैकल्टी एसोसिएट प्रोफेसर बिना वेतन बच्चों को पढ़ा रहे हैं, यूनिवर्सिटी की ओर से इन्हें 6 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा हालांकि रेगुलर अध्यापकों को नियमित तौर पर वेतन जारी होता रहा है।

गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर भले ही कॉलेजों में नियमित तौर पर पढ़ाने आ रहे हैं लेकिन अढ़ाई महीने से इनकी रजिस्टर में हाजिरी तक नहीं लगती जिससे उन्हें बेहद शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। पंजाबी यूनिवर्सिटी के ज्यादातर कांस्टीट्यूट कॉलेजों में रेगुलर अध्यापकों की लगभग सारी सीटें ही खाली हैं जिसके चलते लंबे समय से कॉलेजों का संचालन गेस्ट फैकल्टी के आसरे पर ही है।

सितंबर से ही नहीं मिला वेतन, 20 कॉलेजों में सेवाएं देते हैं, विधायक बुधराम ने उठाया सवाल

पंजाबी यूनिवर्सिटी के शैक्षिक कैलेंडर के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 1 सितंबर से ऑनलाइन क्लासेज शुरू होने के साथ सिलसिलेवार प्रदेश के सभी 160 गेस्ट फैकल्टी को नौकरी पर रख लिया गया। हर साल जुलाई में विज्ञापन के जरिए भर्ती होती रही है अथवा पहले से काम कर रहे गेस्ट फैकल्टी का कार्यकाल अगले साल तक के लिए बढ़ा दिया जाता है, लेकिन सेशन 2020-21 शुरू होने पर अगस्त की बजाए सितंबर में नियुक्ति दी गई। सितंबर से फरवरी तक 6 महीने पूरा होने पर भी इन्हें यूनिवर्सिटी की ओर से वेतन नहीं दिया जा रहा।

वहीं अदालत की शरण में जाने वाले 20 प्रोफेसरों को यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से वेतन जारी कर दिया है। हालांकि इससे पहले भी गेस्ट फैकल्टी को सेशन 2019 सेशन का पूरा एक साल का वेतन लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इससे बड़ी त्रासदी क्या होगी कि नियमित तौर पर ड्यूटी पर आने के बावजूद गेस्ट फैकल्टी की हाजिरी तक नहीं लगती, इसकी वजह है यूनिवर्सिटी की ओर से जनवरी से शुरू हुए नए सेमेस्टर के लिए इनकी सेवाओं को मंजूरी नहीं दी।

यूनिवर्सिटी ने अगस्त में शुरू 2020-21 के नए सेशन से नया प्रावधान किया है जिसके अनुसार गेस्ट फैकल्टी 1 साल की बजाए एक सेमेस्टर के आधार पर 6 महीने के लिए नियुक्त किए जा रहे हैं। पंजाबी यूनिवर्सिटी के 20 कॉलेजों में हर साल 160 गेस्ट फैकल्टी के तौर पर एसोसिएट प्रोफेसर रखे जाते हैं।

इनका कार्यकाल 22 जुलाई से नवंबर जबकि जनवरी से अप्रैल तक का रहता है। पंजाबी यूनिवर्सिटी के 13 कांस्टीट्यूट कॉलेज हैं जबकि 5 नेबरहुड कॉलेज के अलावा बठिंडा व मोहाली में एक-एक रीजनल सेंटर हैं।

आम आदमी पार्टी के बुढलाडा के विधायक बुधराम ने पंजाब विधानसभा सेशन के पहले दिन गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसरों के वेतन को लेकर सवाल उठाया जिसका उच्च शिक्षामंत्री से जवाब मांगा है, इसे लेकर शिक्षा विभाग में कसरत शुरू हो गई है। विधायक ने विस सत्र में कॉलेजों समेत यूनिवर्सिटी कॉलेज एवं नेबरहुड कैंपस कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी रखने की वजह, उनका वेतन के अलावा वेतन की अवधि की जानकारी मांगी है।

सरकार दे रही 1 प्रतिशत ही बजट

यूनिवर्सिटी की वित्तीय हालत के लिए सीधे तौर पर प्रदेश सरकार की ओर से ग्रांट कम करना ही मुख्य वजह है। यूनिवर्सिटी को हर महीने सिर्फ 15 करोड़ दिए जाते हैं जबकि मुलाजिमों का वेतन ही 32 करोड़ है। पहले विद्यार्थियों की फीस से एकत्र होने वाली राशि का 10 गुणा फंड सरकार की ओर से दिया जाता था, लेकिन फीसें तो बढ़ गई है, लेकिन सरकार ने अपना हिस्सा 1 फीसदी कर दिया है। -जसपाल सिंह, प्रदेश प्रधान पंजाबी यूनिवर्सिटी गेस्ट टीचर्स एसो.

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 25 Nov 2024

HOME PAGE