रविवार, 28 मार्च 2021

BATHINDA/ विधायक नारंग पर किए कातिलाना हमले के विरोध में भाजयुमों का विरोध प्रदर्शन, सरकार का पुतला जला राष्ट्रपति शासन की रखी मांग


बठिंडा.
मलोट में भाजपा के विधायक अरुण नारंग पर किए गए कातिलाना हमले और कपड़े फाड़ने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भाजपा युवा मोर्चा ने शहर में विरोध प्रदर्शन कर कैप्टन सरकार का पुतला जलाया वही मामले में राष्ट्पति को ज्ञापन भेज राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई। भाजयुमों की तरफ से पूरे प्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष भानु प्रताप के दिशा निर्देशों पर रोष व्यक्त करते हुए कैप्टन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई वही पुतला जलाया गया। इस रोष प्रदर्शन में भाजपा प्रदेश के उपाध्यक्ष दयालदास सोढ़ी व जिला अध्यक्ष विनोद विंटा विशेष रूप से शामिल हुए। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के गुंडों की तरफ से भाजपा के विधायक पर किया गया हमला कायराना हरकत है। जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयालदास सोढ़ी ने कहा कि कांग्रेस लोगों का विश्वास जीतने में नाकाम रही है जिसके चलते ऐसी हरकतें करवा कर लोगों को डराना चाहती है। भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद बिंटा ने कहा कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश में रोजगार देने व नशा खत्म करने में नाकाम रही है अब जब भाजपा कांग्रेस सरकार की पोल खोल रही है तो उनके नेताओं को डराने के लिए किसानों के नाम पर सरकार गुंडागर्दी करवाने में लगी है।  युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव अशुतोष तिवाडी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने चार साल में कोई काम नही किया, जिसके चलते गुंडागर्दी कर रही है। सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि अगर सरकार मौजूदा विधायक की सुरक्षा नहीं कर सकती, तो आम जनता का क्या हाल होगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील सिंगल ने कहा कि राजनीतिक गुंडों को तुरन्त गिरफ्तार कर  सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि सोहार्द कायम रह सके। इस मौके पर  नेशनल काउंसिल मैम्बर मोहन लाल गर्ग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहित गुप्ता, विजय सिंगला, नरिंदर मित्तल, नवीन सिंगला , पूर्व डिप्टी मेयर गुरिंदर मांगट, नीरज जौड़ा, कंचन जिंदल, जिला महामंत्री उमेश शर्मा, वरिंदर शर्मा, रिशु गर्ग,  बबीता गुप्ता, राजेश नोनी, अशोक बालियांवाली, मुनीश मित्तल, जयंत शर्मा, हरीश बाबू, राम पुकार, रवि मौर्य, दलजीत खुरमी, दीपक कलोई, मुनीश शर्मा, अशोक कुमार , मनोज कुमार जैन, रविन्द्र कुमार, जर्मन गहरी, हर्ष मित्तल गगन गोयल, संजीव डागर, ऋषव जैन, सागर, संजय, दीपक चार्ली व अन्य कार्यकर्ता हाजिर थे।

फोटो सहित-बीटीडी-34,35-भाजपा के नेता विरोध प्रदर्शन कर कैप्टन सरकार का पुतला जलाते वही भाजपा विधायक पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन करते भाजपा नेता। 


Attack on BJP MLA in Punjab: हमले के विरोध में पंजाब में उबाल, भाजपा का कई जगह रोष प्रदर्शन, संयुक्त किसान मोर्चे ने किया घटना से किनारा


पटियाला/बठिंडा/संगरूर/लुधियाना। मुक्तसर के मलोट में भाजपा विधायक अरुण नारंग पर हुए जानलेवा हमले एवं कपड़े फाड़ने जैसी घटना से गुस्साए भाजपाइयों ने आज पटियाला में अनारदाना चौक पर पंजाब सरकार के खिलाफ अर्धनग्न अवस्था में रोष प्रदर्शन कर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला भी फूंका। वहीं, घटना को लेकर किसान नेताओं ने किनारा कर लिया है। संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि मारपीट करना उनके एजेंडे में नहीं है। 


बठिंडा में फायर ब्रिग्रेड चौक में भाजपा युवा मोर्चा ने कैप्टन सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया वही भाजपा के जिला शहरी प्रधान विनोद कुमार बिंटा ने कहा कि पंजाब में कैप्टन सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने व लोगों की जानी व माली सुरक्षा करने में नाकाम रही है। इस स्थिति में पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। वही भाजपा युवा मोर्चा के प्रधान संदीप अग्रवाल ने भी कैप्टन सरकार पर हमला करते राज्य में भाजपा विधायक पर हुए हमले की निंदा करते सख्त कानूनी कारर्वाई की मांग की। वही आरोप लगाया कि किसान आंदोलन के नाम पर कांग्रेस राज्य मेें विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है व प्रयोजित हमले करवाए जा रहे हैं।


पटियाला में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते भाजपा नेता। 

पटियाला में भाजपा के जिला प्रधान हरिंदर कोहली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एसके देव एवं सुखविंदर कौर नौलखा की अगुवााई में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेताओं की मांग है कि भाजपा के विधायक अरुण नारंग के साथ हुई इस शर्मनाक घटना के आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पंजाब सरकार इस्तीफा दे।


पंजाब में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

मलोट में विधायक अरुण नारंग पर हुए हमले के विरोध में संगरूर में भी भाजपा नेताओं ने जिला प्रधान रणदीप दियोल की अगुवाई में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका और पंजाब में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। भाजपाइयों ने एलान किया कि यदि सरकार की शह पर पंजाब पुलिस उनकी सुरक्षा नहीं कर सकती तो अब वह अपनी सुरक्षा खुद करेंगे और ऐसी घटनाओं का मुंहतोड़ जवाब देंगे। 

संगरूर में लाल बत्ती चौक पर प्रदर्शन करते भाजपाई। जागरण

हरियाणा के सीएम ने भी की घटना की निंदा

पंजाब में बीजेपी विधायक से हुई मारपीट की हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी निंदा की है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- पंजाब के अबोहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अरुण नारंग जी के साथ मलोट में हुई जानलेवा और अभद्र घटना की मैं निंदा करता हूं, जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि के साथ ऐसी घटना पंजाब में कानून व्यवस्था और कांग्रेस सरकार की विफलता का प्रतीक है।

लुधियाना कार्यालय में बढ़ी सुरक्षा

मलोट में भाजपा विधायक के साथ हुई घटना के बाद लुधियाना पुलिस ने लुधियाना में भाजपा के जिला कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है। भाजपा कार्यालय के बाहर बेरिकेटिंग कर पुलिस फोर्स तैनात की जा रही है। मलोट में भाजपा विधायक पर हुए हमले के बाद पूरे प्रदेश में भाजपाइयों गुस्सा सातवें आसमान पर है। 

किसान नेता बोले- हमला करना हमारे एजेंडे में नहीं

भाजपा विधायक अरुण नारंग पर हुए हमले के बाद किसान नेता हिंसा की घटना के किनारा कर रहे हैैं। संयुक्त किसान मोर्चा के कन्वीनर दर्शनपाल ने कहा कि किसी भी नेता के कपड़े फाड़नेे या उसके साथ मारपीट करना हमारे एजेंडे में नहीं है। जिन्होंने भी यह काम किया बहुत गलत किया है, लेकिन इसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है। केंद्र की गलती पर लोग छोटे नेताओं पर गुस्सा निकाल रहे हैं।

भाकियू उगराहां के प्रदेश महासचिव शिंगारा सिंह मान ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है। विरोध प्रदर्शन किसी हद तक रहना चाहिए। सरकार को भी समझना चाहिए कि लोग कब तक सब्र करेंगे। इस घटना की जिम्मेदार केंद्र सरकार है। अभी हमें यह पता नहीं चल पाया है कि वहां पर कौन सी यूनियनों के सदस्य थे, लेकिन कुछ वीडियो मिले हैैं, जिसमें हमारे संगठन का कोई झंडा नहीं दिखा।

भाकियू उगराहां के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोठू सिंह कोटड़ा ने कहा कि कपड़े फाड़ना या हमला करना गलत है। हम काले झंडे दिखाकर रोष प्रदर्शन कर सकते हैं। हमला निंदनीय है और यह शरारती तत्वों का काम हो सकता है। किसान एकता मोर्चा के प्रधान रुलदू सिंह मानसा ने कहा कि हम संयुक्त मोर्चे की बैठक कर रहे हैं। हम इस मामले की पड़ताल करेंगे। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

पड़ताल करने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा

भाकियू सिधुपुर के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि हमारे और कुछ और संगठनों के सदस्य घटनास्थल पर थे। संयुक्त किसान मोर्चा ने शांतिमय विरोध के लिए कहा गया है, लेकिन पता नहीं वहां पर क्या हालात बने होंगे कि लोगों को इस घटना को अंजाम देना पड़ा। हमारे संगठन के प्रधान इस मामले की पड़ताल करेंगे, अगर इस घटना में हमारे संगठन के सदस्यों की भूमिका सामने आई तो वह इसकी जिम्मेदारी लेंगे। पड़ताल करने के बाद रविवार को मुक्तसर में मीडिया से बात की जाएगी।

जनता नगर अबोहर रेलवे लाइन पुल के पास नवयुवक की वृक्ष से लटकी लाश मिली, आत्महत्या की आशंका

 


बठिंडा। रविवार प्रातः 6 बजे जनता नगर अबोहर रेलवे लाइन पुल के पास उड़िया कॉलोनी के सामने एक वृक्ष पर नवयुवक की लाश लटक रही है की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम राजेंद्र कुमार, मणिकरण शर्मा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर एक नवयुवक का शव वृक्ष पर लटक रहा था। सहारा टीम ने थाना कैनाल पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची घटना की जांच की मृतक के पास से कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे मृतक की शिनाख्त हो सके। सहारा टीम ने पुलिस कार्रवाई के बाद मृतक  नवयुवक की लाश को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। सहारा टीम द्वारा लाश को सुरक्षित रख दिया गया है और शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। युवक ने आत्महत्या की है य फिर उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है व मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

 

Bathinda/ कोरोना के दो केस मिले लेकिन दो कोरोना पॉजिटिव की हो गई मौत, सहारा ने किया अंतिम संस्कार


बठिंडा.
रविवार को बेशक जिले में नए कोरोना पोजटिव केस के मामलों में कमी आई है लेकिन इस दौरान दो पोजटिव मरीजों की मौत हो गई। रविवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज से मिले रिपोर्ट में दो केस अजीत रोड बठिंडा व एक्सफोर्ड स्कूल भगता से पोजटिव मिले हैं। वही मैक्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल कोरोना पॉजिटिव मदन लाल पुत्र बलैती राम उम्र 55 साल वासी रामपुरा फूल की मौत हो गई। उन्हें 26 मार्च को कोरोना पॉजिटिव आने के कारण अस्पताल में दाखिल किया गया था। वही आज सुबह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मृत्यु हो गई। सहारा की करोना वैरीयर्स टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, हरबंस सिंह, सुमित ढींगरा ने मदन लाल के शव को पैक कर कर रामपुरा फूल पहुंचाया जहां स्थानीय श्मशान भूमि में कोरोना वैरीयर्स टीम ने पी.पी.ई. किटस पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। वही दूसरे पोजटिव व्यक्ति को गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट में दाखिल करवाया गया था। कोरोना पॉजिटिव बाई सिंह पुत्र हाकम सिंह उम्र 72 साल को 18 मार्च को कोरोना पॉजिटिव होने के कारण दाखिल किया था। उनकी रविवार प्रातः 8:30 बजे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कोरोना वैरीयर्स टीम ने बाई सिंह का शव फरीदकोट से लाकर स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में पी.पी.ई. किटस पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज से मिले सैंपलों में राहत वाली बात यह है कि 347 लोंगों  रिपोर्ट नेगटिव मिली है। 


घरेलू झगड़े के चलते पत्नी से की मारपीट, पति समेत पांच ससुरालियों पर केस दर्ज


बठिंडा
. गांव जस्सी पौ वाली में घरेलू झगड़े के चलते एक व्यक्ति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना सदर बठिंडा पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर आरोपित पति समेत पांच ससुरालियों पर मारपीट करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर सुनीता रानी निवासी गांव जस्सी पौ वाली ने बताया कि उसका अपने पति गगनदीप सिंह के साथ घरेलू झगड़ा हो गया था। इसके चलते वह अपने मायके जाकर रहने लगी थी। बीते दिनों वह अपने ससुराल वापस आई, तो उसके पति गगनदीप सिंह, देवर अमनदीप सिंह ननंद गुरमेल कौर, देवरानी राजवीर कौर व ससुर बलवंत सिंह ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


170 लीटर लाहन व 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद

बठिंडा. थाना कैंट व नंदगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 170 लीटर लाहन व 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है, लेकिन आरोपित पहले ही फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपितों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। थाना कैंट के हवलदार बलविंदर सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि गांव भुच्चो खुर्द में अवैध शराब बनाई जाती है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, तो मौके से 150 लीटर लाहन बरामद की गई, जबकि आरोपित इकबाल सिंह निवासी गांव तुंगवाली फरार होने में सफल रहा। इसके बाद पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। इसी तरह थाना नंगदढ़ के हवलदार गुरमीत सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव रायके कलां में छापेमारी कर 20 लीटर लाहन और 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की, जबकि पहले ही फरार हो चुके आरोपित कुलवीर सिंह निवासी गांव रायके कलां के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

Bottom of Form

 

शनिवार, 27 मार्च 2021

जागरूकता के अभाव में बेअसर रहा एक घंटा मौन का आह्वान



बठिडा
: कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों की याद में शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक एक घंटा मौन रहने, वाहन न चलाने, जहां हैं वहीं रुक जाने और घर से न निकलने का मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का आह्वान शहर में जागरूकता के अभाव में बेअसर रहा। अधिकतर लोगों को इस अपील की जानकारी ही नहीं थी, जिसके चलते ट्रैफिक आम दिनों की तरह ही चलता रहा। विभिन्न चौकों में तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को उम्मीद थी कि 11 बजते ही लोग अपने आप जहां हैं वहीं रुक जाएंगे, लेकिन जब दस मिनट तक भी लोग नहीं रुके तो उन्हें लोगों को जबरन रोकने की कोशिश की। कहीं पर बैरिकेडिग करनी पड़ी, कहीं बीच सड़क में क्रेन लगा दी गई। कहीं पर रस्सी बांधकर ट्रैफिक रोक दिया गया तो कहीं पर कोई वाहन सड़क के बीच टेढ़ा खड़ा करके ट्रैफिक रोक दिया, लेकिन पुलिस की इस कार्यवाही में लोगों की ओर से सहयोग देने के बजाय उनसे ही बहस करते और उन्हें कोसते हुए नजर आए। उधर, जबरन रोके जाने के कारण सड़कों पर लंबे जाम लग गए। 

बसें रोकने पर ड्राइवरों-कंडक्टरों ने लगाया धरना

ट्रैफिक पुलिस की ओर से बस अड्डे से बसें बाहर निकलने से रोक लगा देने पर प्राइवेट बस आपरेटरों का पारा चढ़ गया। प्राइवेट बसों के ड्राइवर, कंडक्टर व ट्रांसपोर्टर न्यू दीप बस सर्विस कंपी के संचालक व शिअद नेता हरदीप सिंह डिपी ढिल्लों के भाई सन्नी ढिल्लों के नेतृत्व में बस अड्डे के सामने बड़ी गिनती में इकट्ठा हो गए और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से बहस करने लगे कि राज्य सरकार ने बसों को रोकने का कोई निर्देश जारी नहीं किया, पुलिस उन्हें जबरन रोककर उनका नुकसान कर रही है। पुलिस कर्मियों की तरफ से आर्डर जारी होने की बात कहे जाने पर भी वह नहीं मान रहे थे। सन्नी ढिल्लों का कहना था कि पुलिस ने बसें रोककर उन्हें न इधर का न उधर का छोड़ा है। उनकी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ काफी नोक-झोंक भी हुई। इस दौरान ड्राइवर-कंडक्टर सड़क पर बैठ गए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन के बीच ही 12 भी बज गए, लेकिन इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब वे चार बजे तक चक्का जाम रखेंगे। बसें रोकने के बारे में सरकार ने या जिला प्रशासन न तो कोई मुनादी करवाई और न ही उन्हें कोई सूचना दी। करीब 12 बजकर 35 मिनट पर किसी तरह से पुलिस अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिया कि अगले शनिवार तक बसों के बारे में अधिकारियों के साथ बातचीत कर कोई उचित निर्णय ले लिया जाएगा। इसके बाद ही बसें चलीं। सवारियों को होना पड़ा परेशान


11 से 12 बजे तक बसें रोके जाने पर भी सवारियां उधर-उधर भटकती रहीं। एक यात्री दिनेश कुमार ने कहा कि उसे मानसा जाना है, लेकिन सरकार के इस प्रोग्राम के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। उधर 12 बजे के बाद भी प्राइवेट संचालकों की ओर से धरना प्रदर्शन किए जाने के कारण सवारियों को खूब भटकना पड़ा।

मोहाली में नशे की तस्करी:लालडू में दो नेपाली युवतियों से बरामद हुई 11 किलो अफीम; शिमला में करनी थी डिलीवरी, NDPS एक्ट का केस दर्ज


लालड़ू (मोहाली)। 
पंजाब के मोहाली जिले की पुलिस ने शनिवार को नशा तस्करी करने वाली दो नेपाली युवतियों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवतियों को लालड़ू से पकड़ा गया और उनसे 11 किलो अफीम बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ लालड़ू थाने में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि SSP मोहाली सतिंदर सिंह ने की।

SP देहाती डॉ. हरजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि मोहाली शहर में पुलिस की ओर से नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ी हुई है। इसके तहत मोहाली पुलिस के हाथ शनिवार की दोपहर बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने शिमला में रहने वाली दो नेपाली महिलाओं से 11 किलो अफीम पकड़ी है।

इस संदर्भ में पुलिस जिला हेडक्वार्टर में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस की गई। आरोपियों की पहचान लक्ष्मी 41 साल और लीला 42 साल के रूप में हुई है। दोनों नेपाल की रहने वाली हैं और पार्सल डिलीवर करने शिमला जा रही थीं। पुलिस ने सरकारी स्मार्ट स्कूल लिंक रोड लालड़ू के पास गश्त के दौरान दोनों महिलाओं की तलाशी ली।

पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे नेपाल से भारत में सब्जियां लगाने के लिए आई थीं। जब वे दिल्ली उतरीं तो बस स्टैंड के पास एक महिला मिली, जिसने लालच देकर कहा कि यह पार्सल आगे पहुंचाने पर उन्हें पैसे दिए जाएंगे। उसने दोनों को 15-15 हजार रुपए देने को कहा था। पैसों के लालच में वे पार्सल डिलीवर करने निकल पड़ी थीं।

Farmers Protest: बरनाला में किसानों ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को बनाया बंधक, रेस्ट हाउस घेरकर नारेबाजी



  • पंजाब के बरनाला में प्रेस कांफ्रेस के लिए पहुंचे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल व अन्य नेताओं को किसानों ने रेस्ट हाउस में बंधक बना लिया। 
  • किसानों ने रेस्ट हाउस घेरकर जमकर नारेबाजी की। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
बरनाला। पंजाब में किसानाें का कृषि सुधार कानूनाें के विराेध में भाजपा नेताओं के घेराव करने का सिलसिला जारी है। शनिवार काे यहां प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे भाजपा पंजाब के उपप्रधान प्रवीण बांसल व अन्य नेताओं काे किसानाें ने रेस्ट हाउस में बंधक बना दिया। बांसल कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने के बाद प्रदेश सरकार की कारगुजारियों के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही इसकी भनक किसानों को लगी वह रेस्ट हाउस की तरफ चले गए और वहां घेराव कर लिया। भाजपा नेता रेस्ट हाउस में ही फंस गए। माैके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

भाजपा नेताओं का घेराव कर की नारेबाजी

भाजपा नेताओं का घेराव करते हुए किसानों एवं महिलाओं ने रेस्ट हाउस के गेट पर केंद्र सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के रोष को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। भाजपा नेताओं को यहां से सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें, इससे पहले भी पंजाब में भाजपा नेताओं को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। 

अश्वनी शर्मा का भी घेराव कर चुके हैं किसान


पंजाब में भाजपा नेताओं के विराेध का सिलसिला जारी है। नगर निकाय चुनाव के दाैरान भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा सहित कई नेताओं काे किसानाें के गुस्से का शिकार हाेना पड़ा था। वीरवार काे पूर्व मंत्री ज्याणी के खिलाफ किसानाें ने धरना दिया। किसानाें का कहना है कि भाजपा नेता जहां भी जाएंगे उनका विराेध किया जाएगा।

Attack on BJP MLA: पंजाब के मलोट में भाजपा विधायक पर हमला, किसानों ने मारपीट कर कपड़े फाड़े


मुक्तसर साहिब।
पंजाब के फाजिल्का जिला स्थित अबोहर से भाजपा विधायक अरुण नारंग पर मुक्तसर के मलोट में किसानों ने हमला कर दिया। कुछ किसानों ने अरुण नारंग के कपड़े फाड़ दिए और उन्हें लगभग नग्न कर दिया। भीड़ इकट्ठी हो जाने के कारण पुलिस को उन्हें बचाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस ने अरुण नारंग को सुरक्षित निकाला और एक दुकान के अंदर बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि नारंग प्रेस कांफ्रेंस कर लौट रहे थे। 

बता दें, पंजाब में कृषि कानूनों के लेकर भाजपा नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी किसान भाजपा नेताओं का विरोध जता चुके हैं, लेकिन आज विधायक के साथ जो घटना घटी वह बेहद चिंताजनक है। इससे पहले आज बरनाला में भी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण बंसल को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। 

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे थे। किसानों को जब उनके पहुंचने की भनक लगी तो वह रेस्ट हाउस के इर्द-गिर्द एकत्र हो गए। वहां जमकर नारेबाजी। इसके कारण बंसल रेस्ट हाउस में ही बंधक बने रहे। पुलिस ने बामुश्किल लोगों की भीड़ को हटाया। पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था। वीरवार काे पूर्व मंत्री ज्याणी के खिलाफ भी किसानाें ने धरना दिया। किसानाें का कहना है कि भाजपा नेता जहां भी जाएंगे उनका विराेध किया जाएगा।



खरड में महिला कालोनाइजर पर जानलेवा हमला:खरड़ में DGM होम्स की मैनेजिंग डायरेक्टर 15 राउंड फायरिंग में बाल-बाल बचीं, अकाली नेता समेत 15 पर केस,जीप-कारों में सवार होकर आए थे हमलावर, अकाली नेता और पूर्व सरपंच वसूलते हैं हफ्ता


खरड़।
 पंजाब के खरड़ में शुक्रवार देर शाम एक महिला कालोनाइजर पर कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। महिला पर करीब 15 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अकाली नेता हरजिंदर सिंह बलौंगी और पूर्व सरपंच नरपिंदर सिंह समेत 15 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 307, 506, 148, 149 व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि DSP रुपिंदर कौर सोही ने की।

पुलिस को दी शिकायत में DGM होम्स की मैनेजिंग डायरेक्टर गगनदीप कौर ने बताया कि अकाली नेता हरजिंदर सिंह बलौंगी उसके हाउसिंग प्रोजेक्ट में मुनाफा कमाने के लिए उसे परेशान करता रहता है। बुरी नजर रखते हैं और डरा धमकाकर हफ्ता वसूलते हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो बुधवार को हरजिंदर सिंह, पूर्व सरपंच सलोरा नरिंदर सिंह और अन्य साथियों के साथ मिलकर KFC के पास उसकी गाड़ी रुकवाई और उस पर पिस्तौल तान दी।

गगनदीप ने बताया कि उसने मामले की लिखित शिकायत DGP दिनकर गुप्ता को दी थी। इसी से बौखलाकर उन्होंने हमला करवाया। हमलावरों के साथ वह दोनों भी थे। शुक्रवार देर शाम हरजिंदर, नरपिंदर और कुछ लोग गाड़ियों में सवार होकर आए। वे उसे गालियां दे रहे थे कि इस बीच उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि वह इस हमले में बाल-बाल बच गई। DSP रुपिंदर कौर सोही ने बताया कि गगनदीप की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।

सिमरन जीत सिंह, SI सदर थाना खरड़ ने बताया कि हमें CCTV फुटेज मिली है, जिसके आधार पर मामले में बनती कार्रवाई की जा रही है।

पंजाब में पत्नी के प्रेमी के टुकड़े-टुकड़े किए:हनीट्रैप में फंसाकर सुनसान इलाके में बुलाया, 10 दिन बाद गटर से कई हिस्सों में मिली लाश


अमृतसर। 
पंजाब में शनिवार को पत्नी के प्रेमी को मारकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े करने और उन टुकड़ों को गटर में बहाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। पति ने मर्डर की घटना को अंजाम देने से पहले पूरी प्लानिंग की थी। प्रेमी को बकायदा हनीट्रैप में फंसाया गया, लेकिन पुलिस ने 10 दिन के अंदर केस सॉल्व कर दिया।

वारदात अमृतसर की है। पश्चिम जोन के ACP देवदत्त शर्मा ने बताया कि 17 मार्च को नरायणगढ़ में रहने वाले सौरव महाजन ने अपने भाई शिवम महाजन के गुमने की शिकायत दर्ज करवाई। शिवम ने बताया कि उसका भाई कई दिनों के लापता है। उसने न्यू गोल्डन एवेन्यू की गली नंबर-1 में रहने वाले संजय और 40 खूंह इलाके में रहने वाली मंजू पर शक जाहिर किया। सौरव के शक जाहिर करने के बाद पुलिस ने संजय और मंजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद सच सामने आ गया।

शिवम के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी पूजा
संजय ने पुलिस को बताया कि वह गली-गली घूमकर कुर्सियों की मरम्मत करता है। शिवम के उसकी पत्नी पूजा के साथ प्रेम संबंध थे और वह उसके साथ ही रहना चाहती थी। पूजा ने एक साल से संजय से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा रखी थी। काफी समय से पूजा, शिवम के साथ ही लिव-इन रिलेशनशिप पर रह रही थी। इस बात से नाराज संजय ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया था। शिवम महाजन कटड़ा आहलूवालिया इलाके की एक कपड़े की दुकान पर काम करता था।

फोन पर रोज बात करती थी मंजू, एक आरोपी फरार
संजय ने अपनी एक परिचित महिला मंजू से मदद मांगी। मंजू ने शिवम को मोबाइल पर ही हनीट्रैप (प्रेम जाल) में फंसा लिया और शिवम से रोज बात करनी शुरू कर दी। संजय के कहने पर मंजू ने शिवम को 17 मार्च को मिलने उजागर नगर बुलाया। यहां संजय दोस्त ललित के साथ पहले से मौजूद था। दोनों ने मिलकर शिवम की हत्या कर दी और उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद उसे गटर में फेंक दिया। हत्या के 10वें दिन पुलिस को गटर में शिवम की लाश टुकड़ों में मिली। मर्डर में संजय की मदद करने वाला ललित फिलहाल फरार है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।


अजीत रोड वासी स्टाफ नर्स को विदेश भेजने के नाम पर 13.80 लाख की मारी ठगी, पति ने करवाया जालसाज पर मामला दर्ज .

 


बठिंडा।
विदेश भेजने का झांसा देकर  करीब 15 लाख 80 हजार रुपए की जालसाजी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि मामले में आरोपी ने दी राशि में दो लाख रुपए वापिस कर दिए लेकिन रहती 13 लाख 80 हजार रुपए की राशि हड़प कर ली। मामले में पुलिस ने आरोपी को नामजद कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  

पुलिस को शिकायत देकर अजीत रोड गली नंबर 20 निवासी सुरिंदर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी भिंदर कौर सिविल अस्पताल बठिंडा में बतौर स्टाफ नर्स तैनात है। उसके एक दोस्त ने कुछ समय पहले उसकी जान पहचान बाबा बालक नाथ मंदिर नजदीक सुनील पार्क लुधियाना निवासी आरोपित नतीश गौड के साथ करवाई थी। उसने झांसा दिया कि उसकी पत्नी स्टाफ नर्स है, तो उसका बड़ी आसानी से कनाडा की पीआर मिल जाएगी। इस काम के लिए आरोपित ने जून 2018 में उसकी बात मैडम मनी मलहोत्रा से करवाई थी। मैडम ने उसे विश्वास में लेकर बताया कि आरोपित नतीश उनका एजेंट है, इसलिए वह सारा काम इसके जरिए होगा। इसलिए 7.80 लाख रुपये आरोपित नतीश के बैंक खाते में जमा करवा दे। पीड़ित ने बताया कि उसने मैडम के झांसे में आकर उसने अपनी मां के बैंक खाते से आरोपित के खाते 16 जुलाई 2018 को सात लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। 

इसके बाद उसने आरोपित को अपनी पत्नी का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज दे दिए। नवंबर 2018 को आरोपितों ने उसकी पत्नी बिंदर कौर के नाम का एक आफर लेटर दे दिया और कहा उन्होंने उनकी फाइल लगा दी है, जल्द ही उनका वीजा व पीआर उनके पास आ जाएगी। इसके बाद 12 फरवरी 2019 को उसने चंडीगढ़ जाकर महिला मनी मल्होत्रा को 8 लाख रुपये ओर दे दिए। इसके बाद जब उन्होंने आरोपित द्वारा दिए आफर लेटर दिए गए फाइल नंबर को चेक किया, तो उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। जब उन्होंने आरोपितों से संपर्क करने की कोशिश की, तो वह टालमटोल करने लगे। इसके बाद उन्होंने कनाडा इमीग्रेशन को ईमेल भेजकर पता किया, उनका जबाव आया कि उनकी फाइल गलत है, जिसके चलते कनाडा इमीग्रेशन ने उन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया है। इसके बाद जब उसने आरोपित नतीश गौड से संपर्क किया, तो उसने कहा कि वह उनके पैसे वापस कर देगा और उसने उन्हें दो लाख रुपये वापस भी कर दिए, जबकि बाकी पैसे उन्होंने वापस करने से इंकार कर दिया। ऐसा कर आरोपितों ने एक साजिश के तहत उनके साथ ठगी की। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित नतीश गौढ निवासी लुधियाना, डा. नगिंदर खेडा निवासी गार्डन कालाेनी जालंधर व मनी मल्होत्रा निवासी बठिंडा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Bathinda/ जिले में शनिवार को हुआ कोरोना विस्फोट, होटल कंफिटेंन में 21 मामले तो दिल्ली पब्लिक स्कूल में 6 अद्यापकों सहित 135 नए पोजटिव केस, डीसी ने 12 प्राइवेट अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की जारी की हिदायत


 -होटल कंफिटेंन में 21 मामले तो दिल्ली पब्लिक स्कूल में 6 अद्यापक व स्टाफ मिले पोजटिव

बठिंडा. जिले में शनिवार को कोरोना का बिस्फोट हुआ जिसमें एक ही दिन में पिछले चार माह में पहली बार 135 पोजटिव केस सामने आए। इसमें चिंताजनक बात यह है कि कई स्थानों में कम्युनिटी में केस मिले हैं। इसमें बठिंडा के होटल कंफिटेंन में 21 पोजटिव केस मिले जबकि शहर के प्रमुख दिल्ली पब्लिक स्कूल में 6 अद्यापक व स्टाफ में कोरोना की पुष्टी हुई है। इसके अलावा मौड़ मंडी, तलवंडी साबों, रामपुरा व रामा मंडी में भी कोरोना के केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रामा मंडी में भी विभिन्न स्थानों में सासात पोजटिव केस मिले हैं। 

दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के 12 प्राइवेट अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड तैयार करने की हिदायते दी है। वही प्रशासन बंद कर चुके कोविड केयर सेंटरों को फिर से शुरू करने की योजना पर काम करने लगा है। जिस रफ्तार से जिले में कोरोना के केस बढ़ रहे है उससे लगने लगा है कि आने वाले दिन काफी चिंताजनक रहने वाले हैं व स्थिति फिर से एक साल पूर्व अप्रैल से सितंबर माह के बीच की होने जा रही है। फिलहाल जिले में गांव दोलेवाल में चार, नहरी कालोनी रामपुरा में दो, मौड़ मंडी में पांच केस, गुमटी खुर्द में एक, रामा मंडी में सात, बस स्टेंड बाजेआना में एक, माडल टाउन किलियावाली में एक, जस्सी पौ वाली में एक, लहरा मुहब्बत में एक, रामपुरा फूल में चार, जगराव लुधियाना में एक, जीएचएस कागड़ में एक, एक्सफोर्ड स्कूल भगता में एक, बसंत बिहार में एक, जीजीएस नगर में एक, चाउंके कला में एक, कमला नेहरु कालोनी बठिंडा में दो, माडल टाउन फेस एक में एक, थाना सिटी रामपुरा में एक, होमलैड कालोनी में एक, नामदेव नगर में एक, भागू रोड में एक, पीएनटी कालोनी में एक, सरकारी क्वार्टर सिविल लाइन में एक, शांति नगर में एक, अजीत रोड में एक, जय सिंह वाला में एक, घघर गांव में एक, भाई जगताजी गुरुद्वारा साहिब में एक सैनिक छावनी में 6, एयरफोर्स में एक, सिटी बठिडा में एक, दियालपुरा मिर्जा में एक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एक, नथाना में एक, गुंमटी कला में एक, भुच्चो कला में एक, गिदड़ गांव में एक, माइसरखाना मौड में दो, अकलिया कला में एक, गोनियाना खुर्द में एक, गहरी बारा सिंह में एक, पक्का कला में एक, साहनेवाल में एक, एसएसपी बठिंडा निवास में दो, भुच्चो मंडी में एक, मुक्तसर साहिब में एक,  बहिमण सत में एक, तलवंडी साबों में एक, नंगल में एक बानेवाला में एक, चौटाला सिरसा में एक,गुरथड़ी में एक. जुझार सिंह नगर बठिंडा में एक, हररायपुर में एक, बठिंडा शहर में एक, पीएचसी कोटसमीर में एक. मुक्तसर-मलोट हाईटैक में एक, चिनारथल में एक, ढिल्लो कालोनी में एक, बीबी वाला चौक बैंक में एक, मुलतानिया में एक, महिमा सर्जा में एक, विराटग्रीन कालोनी में एक, अमरपुरा बस्ती में एक, कोटसमीर में एक, प्रताप नगर गली नंबर 4 में दो, एनसीसी एम्स में तीन, ठाकुर कालोनी में एक, विशाल नगर में एक, मेहता गांव में एक, जोगी नगर में एक, बुलाढेवाला में एक, भाई बख्तौर में एक व मलोट रोड़ सत्संग भवन में एक व्यक्ति कोरोना पोजटिव मिला है। 

इसी तरह से कोविड टेस्ट सेंटर में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 293 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है जबकि 18 लोगों के सैंपल संदिग्ध होने के चलते फिर से जांच के लिए भेजे गए है। फिलहाल शुक्रवार को कुल 138 पोजटिव व 293 नेगटिव रिपोर्ट वह है जो आरटीपीसीआर वाले सैम्पल लिए गए थे इसमें अभी रेपिड टेस्ट शामिल नहीं है।


वही जिला मैजिस्ट्रेट-कम -डिप्टी कमिशनर बी. श्रीनिवासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के 12 प्राईवेट अस्पतालों को कोविड -19 के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र आइसोलेशन सुविधा तैयार करने के हुक्म दिए हैं। उन्होंने यह हुक्म डायसैस्टर मैनेजमेंट 2005 की धारा 34 के अंतर्गत दिए गए हैं। इसके अंतर्गत उन्होंने प्राईवेट अस्पतालों को स्तर 2 और स्तर 3 की इलाज सहूलतें मुहैया करवाने के लिए कहा है।


ज़िला मैजिस्ट्रेट बी. श्रीनिवासन ने जारी हुक्मों अनुसार कहा कि आदेश हस्पताल में स्तर 2 के 40 बैड और स्तर 3 के 10 बैड लगाने के लिए काम करे। इसी तरह मैक्स हस्पताल में स्तर 2 के 26 बैड और स्तर 3 के 9 बैड, इन्द्रानी हस्पताल में स्तर 2 के 10 बैड और स्तर 3 के 5 बैड, निवारण हस्पताल में स्तर 2 के 10 बैड और स्तर 3 के 3 बैड, सत्या हार्ट और सुपर सपैशलिटी हस्पताल में स्तर 2 के 5 बैड, प्रेगमा हस्पताल में स्तर 2 के 4 बैड और स्तर 3 के 12 बैड, अरुना हस्पताल में स्तर 2 के 10 बैड, दिली हार्ट हस्पताल में स्तर 2 के 32 बैड और स्तर 3 के 8 बैड, आई.वी.वाई हस्पताल में स्तर 2 के 6 बैड और स्तर 3 के 3 बैड, लाइफ लाईन हस्पताल में स्तर 2 के 4 बैड और स्तर 3 के 3 बैड, मेडीविन हस्पताल के लिए स्तर 2 के 10 बैड और स्तर 3 के 5 बैड और इसी तरह गोल्ड मेडिको हस्पताल में स्तर 2 के 12 बैड और स्तर 3 के 5 बैड लगाने के लिए कहा गया है।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 25 Nov 2024

HOME PAGE