शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

Bathinda /932 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन


बठिंडा। 
सेहत विभाग के अनुसार शुक्रवार को जिले में 932 लोगों ने विभिन्न टीकाकरण सेंटर पर वैक्सीन लगवाई है। इसके साथ शुक्रवार तक 28 हजार 417 लोग कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि शुक्रवार को 141 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई, तो 251फ्रंट लाइन वर्कर, 45 से अधिक उम्र वालों में 268 और 60 से अधिक उम्र वाले 217 लोगों ने टीका लगवाया है। डा. सिंगला ने बताया कि अब तक 7101 हेल्थ वर्कर, 7058 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 से अधिक उम्र वालों में 2833 लोगों और 8831 सीनियर सिटीजन अब टीका लगवा चुके है। जिसके साथ 63.69 फीसदी हेल्थ वर्कर और 84.64 फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर कवर हो चुके है। 

डा. सिंगला ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत कर दी है, जबकि इससे पहले गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 59 साल तक उम्र वाले लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही थी, लेकिन अब यह वैक्सीन 45 साल अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को लगाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए लोगों को टीकाकरण सेंटर या आनलाइन अपनी रजिस्ट्रेशन करवानी होगी।

ਬਠਿੰਡਾ ਮਿਸ਼ਨ ਫ਼ਤਿਹ/ 10275 ਕਰੋਨਾ ਪੀੜਤ ਸਿਹਤਯਾਬ ਹੋ ਕੇ ਪਹੁੰਚੇ ਘਰ


ਬਠਿੰਡਾ :
ਜ਼ਿਲੇ ਅੰਦਰ ਕੋਵਿਡ-19 ਤਹਿਤ ਕੁਲ 177573 ਸੈਂਪਲ ਲਏ ਗਏ। ਜਿਨਾਂ ਵਿਚੋਂ 11721 ਪਾਜੀਟਿਵ ਕੇਸ ਆਏ, ਇਨਾਂ ਵਿੱਚੋਂ 10275 ਕਰੋਨਾ ਪੀੜਤ ਸਿਹਤਯਾਬ ਹੋ ਕੇ ਆਪੋ-ਆਪਣੇ ਘਰ ਵਾਪਸ ਪਰਤ ਗਏ। ਇਸ ਸਮੇਂ ਜ਼ਿਲੇ ਵਿੱਚ ਕੁੱਲ 1194 ਕੇਸ ਐਕਟਿਵ ਹਨ ਤੇ ਹੁਣ ਤੱਕ 252 ਕਰੋਨਾ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਦੀ ਮੌਤ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ਼੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ।

 ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ਼੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਲੇ ਚ ਬੀਤੇ 24 ਘੰਟਿਆਂ ਦੌਰਾਨ 259 ਨਵੇ ਪਾਜੀਟਿਵ ਅਤੇ 25 ਕਰੋਨਾ ਪ੍ਰਭਾਵਿਤ ਮਰੀਜ਼ ਠੀਕ ਹੋਣ ਉਪਰੰਤ ਆਪਣੇ ਘਰ ਵਾਪਸ ਪਰਤ ਗਏ ਹਨ।

पुलिस नहीं बदमाश कर रहे 'ड्यूटी':नाइट कर्फ्यू में DJ मालिक को 6 बदमाशों ने बीच सड़क पर घेरकर लूटा, सुबह 4.15 बजे हुई वारदात,बाइक, 5 हजार कैश व मोबाइल लूटकर ले भागे बदमाश, पुलिस ने दर्ज किया केस


जालंधर। 
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रात 9 से सुबह 5 बजे तक लगाए नाइट कर्फ्यू में सोढ़ल फाटक के पास बर्थडे पार्टी व हवाई फायरिंग की घटना के बाद कमिश्नरेट पुलिस की मुस्तैदी की फिर पोल खुली है। नाइट कर्फ्यू के दौरान सुबह 4.15 बजे घर लौट रहे DJ मालिक को 6 बदमाशों ने बीच सड़क पर घेरकर लूट लिया। बदमाश उसकी बाइक, कैश व मोबाइल ले भागे। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

काम से घर लौट रहा था पीड़ित

उजाला नगर के रहने वाले विनोद रिंकू ने बताया कि वह DJ का काम करता है। बीते मंगलवार को सुबह 4.15 बजे वह अपना खत्म कर मिट्‌ठू बस्ती से घर लौट रहा था। जब वह बाइक नंबर PB08DJ-1258 पर बाबू जगजीवन राम गेट के थोड़ा आगे व पेट्रोल पंप से थोड़ा पीछे पहुंचा तो वहां 6 बदमाश खड़े थे। उन्होंने बीच सड़क पर उसे घेरकर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इन बदमाशों ने उसकी बाइक, पैंट की जेब से 5 हजार कैश व मोबाइल छीन लिया और वहां से फरार हो गया।

शहर में लुटेरों की दहशत, DJ मालिक भी डरा

DJ मालिक विनोद रिंकू ने कहा कि इस लूट की वजह से वो काफी डर गया था। जिसकी वजह से वो परेशान हो गया और तुरंत पुलिस के पास नहीं पहुंचा। इसके बाद परिवार के लोगों के साथ बातचीत करने के बाद वह पुलिस के पास पहुंचा और इसकी शिकायत कर दी।

यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी की बुलेट प्रूफ एंबुलेंस पर नया खुलासा, जानें कहां तैयार की गई


जालंधर। 
बाहुबली से विधायक का सफर तय करने वाले यूपी के मऊ से पांच बार विधायक रहे मुख्यार अंसारी कि मोहाली कोर्ट में पेशी के लिए इस्तेमाल की जा रही बुलेट प्रूफ एंबुलेंस चंडीगढ़ में नहीं बल्कि पंजाब में बनाई गई थी। एंबुलेंस को लेकर पंजाब सरकार व पुलिस बचाव का रुख अख्तियार करने में लगी हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी जानकारी जुटा ली है कि एंबुलेंस को 2013 में पंजाब में बुलेट प्रूफ किया गया था। एंबुलेंस को बुलेट प्रूफ तैयार करने के लिए मुख्यार के खासमखास उद्योगपति ने अहम भूमिका निभाई थी। उक्त उद्योगपति का फैब्रीकेशन का बड़ा कारोबार है।

चंडीगढ़ में नहीं पंजाब में एंबुलेंस को बनाया गया था बुलेट प्रूफ 

मुख्तार को लेकर बुलेट प्रूफ एंबुलेंस पर मचे बवाल के बाद उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के सदर थाने की पुलिस ने भाजपा की नेता डॉ. अलका राय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह केस बाराबंकी एआरटीओ की शिकायत पर दर्ज किया गया है। यूपी 41 एटी 7171 नंबर की यह एंबुलेंस साल 2013 में बाराबंकी से रजिस्टर की गई थी। इस एंबुलेंस को मऊ के संजीवनी अस्पताल के नाम पर रजिस्टर किया गया था। इस पर संजीवनी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा एसएन राय के साइन भी है।

मुख्तार के गांव के पास ही है डॉक्टर का गांव

एंबुलेंस को लेकर मचे घमासान के बीच जिस डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है वह मऊ जिले के चांदपुर गांव की रहने वाली हैं यह चांदपुर गांव मुख्तार अंसारी के गांव यूसुफपुर से महज सात किलोमीटर की दूरी पर है। अपने बयानों में बीजेपी के नेता डॉ अलका राय ने मुख्तार अंसारी से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया है।

मोहाली में एंबुलेंस को बनाया गया था बुलेट प्रूफ

सूत्रों की माने तो मुख्तार की एंबुलेंस चंडीगढ़ नहीं बल्कि मोहाली में बुलेट प्रूफ की गई थी। जिसे साल 2013 मैं मोहाली की एक फैक्ट्री में बुलेट प्रूफ किया गया था। फिलहाल यूपी पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि इस एंबुलेंस को कहां बुलेट प्रूफ किया गया था। वहीं यूपी सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि मुख्तार की एंबुलेंस मामूली एंबुलेंस नहीं बल्कि उसका चलता फिरता है किला थी।

यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल का कहना है कि यह एंबुलेंस पूरी तरह से बुलेट प्रूफ थी। जिसमें मुख्तार के गुर्गे हथियारों के साथ हर समय मौजूद रहते थे जिस एंबुलेंस में सारी सुख सुविधाओं के साथ सेटेलाइट फोन की भी व्यवस्था थी जिसे मऊ के मोहम्मदाबाद का रहने वाला सलीम चलाता था। सलीम के एक भाई प्रिंस का पुलिस ने पहले ही एनकाउंटर कर दिया था

डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ बड़ा एक्शन

मुख्तार अंसारी को मुहैया कराई गई एंबुलेंस मामले में कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इस संबंध में बाराबंकी की नगर कोतवाली में एआरटीओ की तहरीर पर धोखाधड़ी समेत दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मामले में परिवहन कार्यालय और बाकी विभागों से एंबुलेंस के विषय में सूचना इकट्ठे की गई। इसमें सामने आया कि वाहन को रजिस्टर कराने के लिए जिन कागजातों का इस्तेमाल किया गया था वह सभी फर्जी हैं। यह डॉक्यूमेंट जिस पते के थे वह पता भी पुलिस को नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने बाराबंकी आरटीओ की शिकायत पर डॉ अलका राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मुख्तार ने दिया था गाड़ी का पैसा

मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान जिस एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया। उस एंबुलेंस को साल 2013 से ही मुख्तार इस्तेमाल में ला रहा था। इस एंबुलेंस को बीजेपी नेता डॉ अलका राय के अस्पताल के नाम से ही साल 2013 में रजिस्टर्ड किया गया था। इस दौरान बाद में कागजातों को ट्रांसफर करने की बात भी कही गई थी लेकिन किन्हीं कारणों से यह कागजात ट्रांसफर नहीं हो पाया।

जेल और मुख्तार के बंगले के बाहर खड़ी रहती थी एंबुलेंस

यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा कि मुख्तार के यूपी के जेल में रहने के दौरान एंबुलेंस जेल के बाहर खड़ी रहती थी। इसमें मुख्तार के गुर्गे भी रहते थे। इस एंबुलेंस का ड्राइवर सलीम खान मुख्तार का बेहद करीबी बताया जाता है। सलीम का बड़ा भाई प्रिंस खान पूर्वांचल के कुख्यात अपराधियों में से एक था और उसका पुलिस एनकाउंटर कर दिया था। आखरी बार एंबुलेंस यूपी कि लखनऊ में डालीगंज स्थित मुख्तार अंसारी के बंगले के बाहर देखी गई थी। उस दौरान मुख्तार अंसारी लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती थे।

सिर्फ एंबुलेंस ही नहीं मुख्तार के पास है बुलेट प्रूफ गाड़ियों का काफिला

यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी के पास सिर्फ यह बुलेट प्रूफ एंबुलेंस ही नही बल्कि मुख्तार के काफिले में चलने वाली कई गाड़ियां बुलेट प्रूफ है। सूत्रों की मानें तो साल 2008 और 2009 के बीच मुख्तार ने एक टाटा सफारी और एक पजेरो स्पोर्ट गाड़ी को भी बुलेट प्रूफ बनवाया था।

पुलिस की कहानी में हैं कई पेंच

एंबुलेंस को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच पुलिस अब तक यह पता नहीं कर पाई है की इस एंबुलेंस को कहां और किस कंपनी में बुलेट प्रूफ कराया गया था। लेकिन, इस कारोबार से जुड़े लोगों की मानें तो जो भी कंपनी गाड़ियों को बुलेट प्रूफ बनाती है वह इन गाड़ियों के शीशे पर अपना मार्क लगाती है। अब मुख्तार के पेशी के दौरान मचे इस बवाल में यह भी जांच का विषय है कि इस एंबुलेंस के शीशे पर किसी कंपनी का हॉल मार्क है या नहीं।


कोरोना महामारी के चलते बठिंडा सिविल अस्पताल में आंख-नाक-कान हार्निया नसबंदी जैसे आपरेशन बंद


बठिडा।
सिविल अस्पताल में एक बार फिर आंख-नाक-कान, हार्निया, नसबंदी जैसे आपरेशन बंद हो गए हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते सेहत विभाग ने यह कदम उठाया है। हालांकि,गर्भवती की सीजेरियन डिलीवरी सहित गंभीर मरीजों की सर्जरी जारी रहेगी। विभाग के आदेश पर सिविल अस्पताल में मरीजों के आपरेशन (ऐसे जिन्हें टाला जा सके) बंद कर दिए गए है। कोरोना के केस कम हुए तो करीब तीन माह पहले अस्पताल में सर्जरी शुरू हो गई थी। अब जिले में फिर केस बढ़ने लगे तो सर्जरी बंद करने का निर्णय लिया गया है।

20 से 25 इलेक्टिव सर्जरी की जाती है प्रतिदिन

अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 20 से 25 इलेक्टिव सर्जरी की जाती रही हैं। अब कोरोना के प्रकोप की वजह से सर्जरी की प्रक्रिया बंद कर संक्रमितों की तीमारदारी पर विभाग जोर लगा रहा है। दूसरा बड़ा कारण यह भी है कि इलेक्टिव सर्जरी से पहले हर मरीज का कोविड टेस्ट करवाया जाता है। इसमें कई कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं। इससे स्टाफ के भी संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है। विभाग ने अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की संख्या सीमित कर दी है। अति जरूरी होने पर ही मरीज ओपीडी में डाक्टर के पास आ सकेगा। इसके अतिरिक्त अस्पताल की सभी इनडोर वा‌र्ड्स में कोरोना मरीजों को ही रखा जाएगा।

------

इस तरह समझें, क्या है इलेक्टिव सर्जरी

इलेक्टिव सर्जरी से अभिप्राय उन मरीजों से है जिन्हें सर्जरी की जरूरत है, पर इमरजेंसी नहीं है। उदाहरण के तौर पर पित्ते की पत्थरी, बच्चेदानी रिमूव करना, घुटना बदलना अदि। इन सर्जरी को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है। हालांकि इमरजेंसी केसों मसलन, किसी हादसे में हड्डी टूट जाना, दिमाग पर चोट लगना, आंत फट जाना, गर्भवती महिलाओं की सर्जरी सहित किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में अस्पताल के डाक्टर सर्जरी करेंगे। अस्पताल में पहले प्रति माह 500 के करीब सर्जरी होती थी। कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा जारी आदेश के कारण प्लानिग संबंधी सभी आपरेशन अगले आदेशों तक बंद हैं।

हर आपरेशन से पहले कोरोना टेस्ट

सिविल सर्जन डा. तेजवंज सिंह ढिल्लो ने कहा कि कोविड-19 की एक्टिविटी पहले की भांति बढ़ गई हैं। उन्होंने लोगों को अनावश्यक बाहर नहीं घूमने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, दो गज की शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। गर्भवती महिलाओं का सीजेरियन डिलीवरी हो या किसी गंभीर मरीज की सर्जरी करना, इससे पहले मरीज का रैपिड एंटीजन किट से सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी। पाजिटिव रिपोर्ट आने पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। पाजिटिव महिला के गर्भ से जन्मे शिशु का भी कोरोना टेस्ट होगा।


Bathinda /श्रीगंगानगर-नांदेड़ ट्रेन की शुरुआत 10 अप्रैल से, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों का संचालन शुरू


बठिडा :
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इसी के तहत यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-नांदेड़ साप्ताहिक ट्रेन (वाया अबोहर, बठिडा) व श्रीगंगानगर-नांदेड़ साप्ताहिक (वाया हनुमानगढ़, संगरिया) का संचालन 10 अप्रैल से आगामी आदेश तक किया जा रहा हैं। 

रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार गाड़ी संख्या 02440 श्रीगंगानगर-नांदेड़ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 16 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को श्रीगंगानगर से 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.40 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02439 नांदेड़-श्रीगंगानगर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा प्रत्येक रविवार को नांदेड़ से 11.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। 

यह रेलसेवा हनुमानगढ, सांगरिया, मंडी डबवाली, बठिडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, संगरूर, जाखल, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, मल्कापुर, अकोला, वासिम, हिगोली व पूर्ना स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02486 श्रीगंगानगर-नांदेड़ द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को श्रीगंगानगर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 21.40 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02485, नांदेड़-श्रीगंगानगर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा प्रत्येक सोमवार व वीरवार को नांदेड़ से 11.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 19.00 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन अबोहर, मलोट, गिद्दड़बाहा, बठिडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, सांगरिया, जाखल, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, मल्कापुर, अकोला, वासिम, हिगोली व पूर्ना स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को आसानी होगी।

गांव आकलिया-बठिडा रोड पर शुक्रवार दोपहर दो कारों की आपस में टक्कर में पुलिसकर्मी की मौत


गोनियाना मंडी:
गांव आकलिया-बठिडा रोड पर शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे के करीब ईंटों वाले भट्ठे के पास तेज रफ्तार दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। इसमें एक कार के एयरबैग खुलने से बचाव रहा पंरतु दूसरी कार में सवार लोग गंभीर घायल हो गए। नौजवान वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन नवनीत गोयल, अशोक मित्तल, मीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को गोनियाना के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। अस्पताल में पुलिस मुलाजिम 46 वर्षीय कत्तर सिंह निवासी रोड़ी कपूरा को मृत घोषित कर दिया और घायल गुरसेवक सिंह निवासी रोड़ कपूरा को बठिडा रेफर कर दिया है। कत्तर सिंह दयालपुरा चौकी में हवलदार के पद पर तैनात था और शुक्रवार को बठिडा आए थे और गोनियाना से जैतो को जा रहे थे। कत्तर सिंह गाड़ी चला रहे थे और साथ बैठा व्यक्ति गंभीर रूप में घायल हुआ है जिसे गोनियाना से बठिडा रेफर कर दिया गया हैं। कत्तर सिंह की पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल के बयानों क आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

मोगा में गुंडई की इंतहा:गाड़ी बैक करने पर विवाद में NRI को बेसबॉल बेट से पीटा; पत्नी से छेड़छाड़, परिवार को गाड़ी में बैठाकर लगाई आग


मोगा।
 पंजाब के मोगा जिले में गाड़ी बैक करते समय हुए विवाद के बाद युवकों ने NRI को बेसबॉल बेट से पीटा और उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की। युवकों ने उनसे बैग भी छीन लिया, जिसमें करीब 80 हजार रुपए की नकदी, साढ़े 6 तोले सोना और 3 घड़ियां थीं। लेकिन, युवकों का इतने से ही मन नहीं भरा। उन्होंने परिवार को जबरन गाड़ी में बैठाया और आग लगा दी, लेकिन लोगों की मदद से वे समय रहते बाहर निकल आए। पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

थाना निहाल सिंह वाला के ASI हरविंदर सिंह ने बताया कि गांव झंडेवाला हाल आबाद कनेडा निवासी हनी कुमार ने शिकायत दी है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि उसके छोटे भाई भूपिंदर कुमार की शादी 4 अप्रैल को होनी है। इसके लिए वह परिवार समेत दो महीने की छुटटी लेकर कनाडा से आया था। शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी के चलते 31 मार्च को वह अपने ननिहाल घर गांव मानूके स्थित नानी कैलाशवंती के घर स्कॉर्पियो गाड़ी में आए थे।

युवकों ने परिवार को जबरन गाड़ी में बिठाकर आग लगा दी थी।
युवकों ने परिवार को जबरन गाड़ी में बिठाकर आग लगा दी थी।

उनके साथ पत्नी कर्मजीत कौर, दो साल की बेटी अवीरा भी थी। वह छोटे भाई की शादी में ले जाने के लिए नानी को लेने आया था। गुरुवार रात को जब वह गाड़ी बैक कर रहा था तो वहां खड़े कुछ युवक भड़क गए। वे यह कहते हुए चिल्लाने लगे कि गाड़ी उन पर चढ़ानी है क्या। उनमें से एक गुरप्रीत सिंह को वह अच्छे से जानता था। जवाब में उसने कहा कि जगह बहुत है, वह आराम से बैक कर लेगा। वे थोड़ा साइड में हो जाएं। लेकिन उन्हें गुस्सा आ गया।

हनी ने बताया कि वे आए और उसे गाड़ी से जबरन उतारकर मारपीट करने लगे। उनमें से एक युवक बेसबॉल बेट लेकर आ गया। बीचबचाव करने पत्नी कर्मजीत आई तो युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। एक युवक ने कर्मजीत से बैग छीन लिया। विरोध करने पर उक्त युवकों ने दोनों को जबरन गाड़ी में बैठाया और तेल डालकर आग लगा दी। इसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए और वह तेजी से परिवार समेत गाड़ी से बाहर निकाले।

गाड़ी धू-धू कर जलकर राख हो गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, हनी के बयान पर गुरप्रीत सिंह गोपी, गोबिंद सिंह कुदन, संदीप सिंह, गुरदीप सिंह व किशन सिंह के खिलाफ धारा 436, 379बी, 354, 506,148,149 के तहत केस दर्ज किया गया है। हनी का करीब 13 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आरोपियों की तलाश जारी है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा विधायक से मारपीट:27 की थी शिनाख्त, 24 ने दिए थे मामले में नाम, 21 किसानों ने दी गिरफ्तारी, तीन को मिली जमानत


मलोट। गत दिनों मलोट में भाजपा विधायक से मारपीट और कपड़े फाड़ने के मामले में किसानों ने नया रुख अपनाते वीरवार को 21 किसानों ने गिरफ्तारी दी। मामले में भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल ने आज एलान किया था कि पुलिस की ओर से किसानों को परेशान करने किए जाने के बाद संयुक्त किसान मोर्चे ने फैसला किया कि इस घटना में जो युवक शामिल थे, वह खुद गिरफ्तारी देंगे ताकि पुलिस 250-300 अज्ञात व्यक्तियों के आधार पर आम किसानों को परेशान न करे।


इसके तहत करीब 24 व्यक्तियों ने अपने नाम दिए थे। इनमें अवतार सिंह फकरसर, नानक सिंह फकरसर व निर्मल सिंह जस्सेआना की शमूलियत पहले ही पुलिस ने दर्ज की हुई थी व करीब दो दर्जन नाम ऐसे थे जिनका पुलिस ने सीधे तौर पर खुलासा नहीं किया था।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने 27 व्यक्तियों की शिनाख्त की है उनमें से 4 की सोमवार को गिरफ्तारी की जा चुकी थी व बाकियों ने खुद को पुलिस के पास पेश करने का एलान कर दिया है। इस संबंधी डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लो ने बताया कि इनमें से 21 किसानों ने आज गिरफ्तारी दी है।

मलोट बार एसोसिएशन ने गिरफ्तार किसानों की मुफ्त पैरवी का किया एलान

एसपी आरपीएस हुंदल ने की किसानों की गिरफ्तारी की पुष्टि

किसानों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें थाना सदर मलोट थाने में लाया गया जहां कागजी कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर जिला पुलिस मुखी डी सुडरविली, एसपी इनवेस्टीगेशन आरपीएस हुंदल भी उपस्थित थे। मामले संबंधी एसपी आरपीएस हुंदल ने कहा कि 21 किसानों की गिरफ्तारी की गई है जिन्हें एफआईआर के अनुसार इरादा कत्ल व अन्य धाराओं के तहत अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पहले गिरफ्तार किए किसानों में से 3 की जमानत हो गई है।

पुलिस में खुद गिरफ्तारियां देने वाले 21 किसान

आज सुखदेव सिंह बूड़ा गुज्जर जिलाध्यक्ष सिद्धूपुर, निर्मल सिंह जस्सेआना जिला सचिव सिद्धूपुर, बलजीत सिंह बोदीवाला, गुरदीप सिंह बलदेव सिंह, लखवीर सिंह, बलवीर सिंह, गुरादित्ता सिंह, साधू सिंह, जसरकरन सिंह, नानक सिंह फकरसर, मनदीप सिंह महना, अवतार सिंह मिठड़ी, मनजिंदर सिंह वडि़ंग, दर्शन सिंह, सुरजिंदर सिंह ने गिरफ्तारी दी।

उधर पता चला है कि नामजद किए किसानों में से लखनपाल लक्खा शर्मा, अवतार सिंह फकरसर सहित किसानों की गिरफ्तार बाकी है। बार एसो. के सीनियर मैंबर हरपाल सिंह संधू व प्रधान मलकीत सिंह मान ने एलान किया कि वह किसानों का केस मुफ्त लड़ेंगे। बीकेयू के राज्य प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल व किसानों के परिवारों से बातचीत कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई हैं।

बठिंडा में कोरोना पाजिटिव दो महिलाओं की मौत, मृतकों की तादाद 254 पहुंची, 33 नए केस आए सामने


बठिंडा.
जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है, पिछले कुछ दिनों से जहां पोजटिव केस बढ़े वही मृतकों की तादाद भी बढ़ने लगी है। पिछले तीन दिनों से दो व्यक्ति हर रोज दम तोड़ रहे हैं। शुक्रवार को भी दो महिलाओं की पोजटिव आने के बाद मौत हुई तो 33 नए केस सामने आए है। इसमें चिंता वाली बात यह है कि एक ही क्षेत्र में दो से तीन केस मिल रहे हैं जिससे कम्युनिटी स्तर पर कोविड के फैलने की आशंका बनने लगी है। जानकारी अनुसार गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में कोरोना पाजिटिव महिला मनजीत कौर धर्मपत्नि हरी सिंह उम्र 60 साल निवासी गोनियाना मंडी की मौत हो गई। महिला को 31 मार्च को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी हुई थी व इसी दिन से उसका उपचार चल रहा था। 2 अप्रैल की सुबह सास लेने में दिक्कत के बाद हालत खराब हो गई व कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, संदीप गिल, हरबंस सिंह, सुमीत ढींगरा एम्बुलेंस लेकर फरीदकोट पहुंचे। वहां से उक्त महिला का शव पैक करके गोनियाना मंडी श्मशान भूमि में लाई। जहां टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिवार वालों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया। इसके इलावा गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में कोरोना पाजिटिव महिला सवित्री देवी पत्नी भागीर्थ उम्र 55 वर्ष निवासी प्रताप नगर बठिंडा की दूसरी मौत हुई है। उन्हें 29 मार्च को कोविड-19 की पुष्टी होने के कारण अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। वहां स्थिति खराब होने से 2 अप्रैल को अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, संदीप गिल, हरबंस सिंह, सुमीत ढींगरा मौके पर पहुंचे और महिला का शव पैक करके स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में लाए। जहां टीम ने पीपीई किटें पहन कर परिजनों की मौजूदगी में पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया।

वही दूसरी तरफ फरीदकोट मेडिकल कालेज कोविड सेंटर में जांच के लिए भेजी 120 लोगोंकी रिपोर्ट में 33 केस पोजटिव मिले हैं जबकि 87 की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। इसमें भारत नगर बठिंडा में एक, मदान नर्सिग होम में तीन, पटेल नगर में एक, माडल टाउन में एक, गांव सेमा में एक, एनपीसी मंदिर कालोनी में एक, परसराम नगर में एक, कुष्ट रोगी आश्रम में एक, जोधपुर रोमाना में एक, कमला नेहरु कालोनी में दो, सिरकी बाजार में तीन, ग्रीन सिटी फेस वन में तीन, प्रताप नगर में एक, आदर्श कालोनी में एक, अजीत रोड में दो, चीफ एग्रीकल्चर आफिस में एक, थर्मल कालोनी में तीन, पुखराज कालोनी में दो, मौड़ मंडी में दो व अमरपुरा बस्ती में एक व्यक्ति कोरोना पोजटिव मिला है। 

फोटो-सहारा जन सेवा के वर्कर कोरोना पोजटिव मृतक महिला का अंतिम संस्कार करते।   



प्राइवेट मेडिकल कालेजों में इंटर्नरशीप माइग्रेशन फीस चार्ज नहीं लेने के फैसले का किया स्वागत, डा. वितुल गुप्ता ने मेडिकल एजुकेशन बोर्ड को पत्र लिखकर फीस जल्द वापिस करवाने की रखी मांग


बठिंडा.
ग्रेजुअट मेडितल एडुकेशन बोर्ड की तरफ से प्राइवेट कालेजों की तरफ से इंटर्नरशीप माइग्रेशन फीस चार्ज नहीं लेने के फैसले का डॉ. वितुल कुमार गुप्ता ने स्वागत किया है।  स्वास्थ्य और मानवाधिकार कार्यकर्ता डा. वितुल गुप्ता ने इस बाबत अंडर ग्रेजुअट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड के प्रधान डा. अरुणा वी विनकर और नेशनल मेडिकल एजकेशन बोर्ड को पत्र लिखकर छात्रों से वसूल की गई फीस को बिना किसी देरी के वापिस करने की मांग की है। निजी मेडिकल कॉलेजों की तरफ से हर साल करोड़ों रुपया माइग्रेशन शुल्क के तौर पर वसूल किया जाता है इसे अब सरकार व बोर्ड ने वसूल करने से रोक दिया है। डा. वितुल ने एनएमसी के इंटर्नशिप प्रवास के लिए किसी भी मेडिकल छात्र से शुल्क नहीं लेने के निर्णय का स्वागत किया है।

इस बाबत सरकार की तरफ से पत्र नंबर: एनएमसी -34 (41) यूजी / जनरल 2021-मेडिकल / 007175 के मार्फत तिथि 31 मार्च 2021 जारी किया है। यह पत्र सभी कालेज प्रबंधकों के पास पिछले दिन पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि यह एडवाइजरी इसलिए जारी की गई क्योंकि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट ने एनएमसी को हस्तक्षेप करने के लिए लिखा था और राज्य के कुछ निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा छात्रों के इस बाबत कालेजों से हो रहे  पलायन को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की थी।

 इसमें बताया गया था कि कुछ प्राइवेट मेडिकल कालेजों की तरफ से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की राशि एमबीबीएस के 40 फाइनल ईय़र के छात्रों से एक साल की इंटर्नशीप की एनओसी के नाम पर वसूल किए है। इस तरह की हो रही लूट को रोकने के लिए मेडिकल बोर्ड की तरफ से फीस वापसी को लेकर जारी किया आदेश इन छात्रों को राहत प्रदान करेगा वही जमा की गई फीस वापिस होगी। अगर कोई कालेज ऐसा करने से मना करता है या फिर आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ कारर्वाई होगी। 

डा. वितुल गुप्ता ने कहा कि सरकार व संस्थान जारी आदेश को प्रभावी ढंग से लागू करवाने की तरफ काम करे वर्ना उक्त आदेश भी पूर्व में जारी कई दूसरे आदेशों की तरह अर्थहीन हो जाएगा। प्राइवेट मेडिकल कालेज सरकार की सख्त हिदायतों के बावजूद छात्रों से विभिन्न फीसों के नाम पर लाखों रुपए की वसूली पहले ही कर रहे हैं। डा. वितुल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एनएमसी छात्रों के लाभ के लिए निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा लगाए गए भारी शुल्क पर तत्काल निर्णय लेकर फीस जल्द वापिस लौटाने का आदेश देकर छात्रों को राहत प्रदान करेगा।

बठिंडा में तीन आपराधी अफीम व असले के साथ गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ


बठिंडा.
कनाल पुलिस ने तीन आपराधियों को अफीम व असला के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों से एक राइफल, एक पिस्तोल, जिंदा कारतूस, एक कार व अफीम बरामद की है। कनाल पुलिस के एसआई हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुलतानिया पुल के पास कुछ आपराधिक किस्म के लोग अवैध हथियारों के साथ कार में घूम रहे हैं। वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसी सूचना के बाद इलाके में नाकाबंदी कर दी गई व वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। इसी दौरान एक वरना कार में तीन लोग सवार होते रोके गए व उनके वाहन की जांच की गई तो उसमें संदीप सिंह, सुखदेव सिंह वासी जंडवाला, हरप्रीत सिंह वासी मधेके जिला मोगा बैठे हुए थे। तीनों की जांच करने पर 177 ग्राम अफीम, एक राइफल 315 बोर, 0 कारतूस जिंदा, एक पिस्तोल 32 बोर व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है व रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है। 

टैक्सी स्टेंड के पास दस हजार की नगदी सहित एक आरोपी सट्टा लगाते गिरफ्तार

बठिंडा. संतपुरा रोड बठिंडा में ओवरब्रिज के नीचे स्थित टैक्सी स्टेंड में दड्डा सट्टा लगाते एक व्यक्ति को 10 हजार 50 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि संतपुरा रोड पर स्थित टैक्सी स्टेंड में कुछ लोग दड्डा सट्टा लगाने का काम करते हैं व लोगों को पैसा सात गुणा करने का प्रलोभन देकर पैसे सट्टे में लगवाते हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापामारी कर अश्वनी कुमार वासी मिनी सचिवालय को 10 हजार 50 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

घर से एलईडी व सिलेंडर चोरी करने वाला एक गिरफ्तार 

बठिंडा. सिविल लाइन पुलिस ने घर से एलईडी व रसोई गैस सिलेंडर की चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस के पास रामलखन वासी दंगा पीड़ित कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी थी कि गत दिवस उनके घर में कुछ लोगों ने सेधमारी कर एलईडी व रसोई गैस का सिलेंडर चोरी कर लिया। इसमें आसपास नशा आदी करने वाले कुछ लोगों पर शक जताया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच के बाद एक आरोपी सिकंदर सिंह वासी दंगा पीडित कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी किए साजों सामान की कीमत 10 हजार रुपए के करीब बताई गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से चोरी का सामान रिकवर करने के लिए पूछताछ कर रही है।

रंजिशन चार लोगों से मारपीट कर घायल करने वाले 15 लोग नामजद 

बठिंडा. जिला पुलिस ने तीन स्थानों में आपसी रंजिश व शक को लेकर हुए झगड़े में चार लोगों से मारपीट करने व घर का साजों सामान उठाने वाले 15 लोगों को नामजद किया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पहले मामले में कैंट पुलिस ने दो लोगों को नामजद किया है। इसमें आरोपी लोगों को शक था कि उसकी पत्नी के शिकायतकर्ता के साथ संबंध है। इसमें सुखजीत सिंह वासी गोबिंदपुरा ने शिकायत दी कि बलजीत सिंह व बंसा सिंह वासी गोबिंदपुरा ने रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की व गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। इसमें बलजीत सिंह को शक था कि सुखजीत सिंह के उसकी पत्नी से संबंध है। इसी बात को लेकर वह उससे रंजिश रखता था। दूसरे मामले में कैंट पुलिस के पास देवआशीष गोस्वामी वासी भुच्चो कला ने शिकायत दी कि उसका अपनी पत्नी मोनादीपा गोस्वामी के साथ घरेलु विवाद चल रहा है। इसी विवाद में गत दिनों उसने सुराजीत मंडल वासी जुनबेदिया दिला बकुरा पश्चिम बंगाल के साथ मिलकर उसका घर का सामान व गाड़ी बिना बताए ले गए और उसके किरायेदार को जाते हुए धमकिया दी व घर पर कब्जा करने की कोशिश की। इसमें पुलिस ने शिकायत के बाद दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वही सदर रामपुरा पुलिस के पास सुखप्रीत सिंह वासी बलजग्गी पंडित तपा ने शिकायत दी कि खान, शक्तिमान वासी घडौता, खुशी वासी बल्लो व करीब 8 लोगों ने मिलकर मेरी व मेरे दोस्त हरचरण सिंह वासी जोगा मानसा के साथ मारपीट की। उक्त लोगों के साथ एक पुराना विवाद चल रहा था व इसी विवाद में उन्होंने दोनों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने करीब 11 लोगों को मामले में नामजद कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए है। 

चार लोगों को पोस्त, नशीली गोलियों व पाउडर के साथ किया नामजद, तीन गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने चार स्थानों में चार लोगों को पोस्त, नशीली गोलियों, नशीले पाउडर के साथ नामजद किया है। हालांकि एक केस अज्ञात लोगों पर दर्ज किया है जिसमें भारी मात्रा में नशीली गोलियं बरामद की गई है। कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार राजवंत सिंह ने बताया कि भुपिंदर सिंह वासी कोटफत्ता को गांव में संदेह के आधार पर घर की जांच की गई तो उसके घर में एक किलो 700 ग्राम पोस्त व डोडे के हरे पौधे बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोटफत्ता पुलिस के एसआई मदन गोपाल ने बताया कि गुरप्रीत सिंह वासी माइसरखाना को गांव में 1110 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। रामा पुलिस के एसआई गुरजंट सिंह ने बताया कि विमला देवी वासी सेखु को गांव में 19 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि गांव चुघेखुर्द में पुलिस ने नाकाबंदी की थी व वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान उन्हें 1140 नशीली गोलियां बरामद हुई जबकि मामले में आरोपी तस्करों के संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है फिलहाल अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

एएसआई बलजीत सिंह ने किया इमरजेंसी खूनदान

बठिंडा. शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल मरीज को खून की जरूरत पड़ने पर पंजाब पुलिस के एएसआई बलजीत सिंह ने तुरंत ब्लड बैंक में पहुंचकर खूनदान किया। इस मौके पर मौजूद खूनदानी बीरबल बांसल ने बताया कि मरीज के परिजनों ने खून के लिए उनसे संपर्क किया, इस पर मौके पर पहुंचे बलजीत सिंह ने मरीज के लिए खूनदान किया। बीरबल बांसल ने कहा कि खूनदान करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।


फोटो सहित--एमरजेंसी में रक्तदान करते एएसआई बलजीत सिंह। 




 

कोविड-19 की रोकथाम के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप 3 अप्रैल को: रमेश गर्ग


-सेहत विभाग की अगुवाई में दोस्त वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से लगाया जाएगा कैंप

बठिंडा। कोविड-19 की रोकथाम के लिए सेहत विभाग बठिंडा की अगुवाई में दोस्त वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के सहयोग से आगामी 3 अप्रैल को मुफ्त वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है। दोस्त वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान रमेश गर्ग ने बताया कि श्री दुर्गा माता मंदिर, मॉडल टाउन, फेस वन में 3 अप्रैल की सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक यह कैंप आयोजित किया जाएगा। इस कैंप में 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए जन्म तारीख के लिए आधार कार्ड या कोई भी एक आईडी प्रूफ जरूरी है। इस कैंप के रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 98144-11111, 94646-58071, 94643-52726, 98143-19792 तथा 98142-82850 पर संपर्क किया जा सकता है। इस कैंप में श्री दुर्गा मंदिर कमेटी, मॉडल टाउन, बठिंडा द्वारा विशेष सहयोग दिया जाएगा।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 24 Nov 2024

HOME PAGE