मोगा। पंजाब के मोगा जिले में गाड़ी बैक करते समय हुए विवाद के बाद युवकों ने NRI को बेसबॉल बेट से पीटा और उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की। युवकों ने उनसे बैग भी छीन लिया, जिसमें करीब 80 हजार रुपए की नकदी, साढ़े 6 तोले सोना और 3 घड़ियां थीं। लेकिन, युवकों का इतने से ही मन नहीं भरा। उन्होंने परिवार को जबरन गाड़ी में बैठाया और आग लगा दी, लेकिन लोगों की मदद से वे समय रहते बाहर निकल आए। पुलिस ने 5 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना निहाल सिंह वाला के ASI हरविंदर सिंह ने बताया कि गांव झंडेवाला हाल आबाद कनेडा निवासी हनी कुमार ने शिकायत दी है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि उसके छोटे भाई भूपिंदर कुमार की शादी 4 अप्रैल को होनी है। इसके लिए वह परिवार समेत दो महीने की छुटटी लेकर कनाडा से आया था। शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी के चलते 31 मार्च को वह अपने ननिहाल घर गांव मानूके स्थित नानी कैलाशवंती के घर स्कॉर्पियो गाड़ी में आए थे।
उनके साथ पत्नी कर्मजीत कौर, दो साल की बेटी अवीरा भी थी। वह छोटे भाई की शादी में ले जाने के लिए नानी को लेने आया था। गुरुवार रात को जब वह गाड़ी बैक कर रहा था तो वहां खड़े कुछ युवक भड़क गए। वे यह कहते हुए चिल्लाने लगे कि गाड़ी उन पर चढ़ानी है क्या। उनमें से एक गुरप्रीत सिंह को वह अच्छे से जानता था। जवाब में उसने कहा कि जगह बहुत है, वह आराम से बैक कर लेगा। वे थोड़ा साइड में हो जाएं। लेकिन उन्हें गुस्सा आ गया।
हनी ने बताया कि वे आए और उसे गाड़ी से जबरन उतारकर मारपीट करने लगे। उनमें से एक युवक बेसबॉल बेट लेकर आ गया। बीचबचाव करने पत्नी कर्मजीत आई तो युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। एक युवक ने कर्मजीत से बैग छीन लिया। विरोध करने पर उक्त युवकों ने दोनों को जबरन गाड़ी में बैठाया और तेल डालकर आग लगा दी। इसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए और वह तेजी से परिवार समेत गाड़ी से बाहर निकाले।
गाड़ी धू-धू कर जलकर राख हो गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, हनी के बयान पर गुरप्रीत सिंह गोपी, गोबिंद सिंह कुदन, संदीप सिंह, गुरदीप सिंह व किशन सिंह के खिलाफ धारा 436, 379बी, 354, 506,148,149 के तहत केस दर्ज किया गया है। हनी का करीब 13 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आरोपियों की तलाश जारी है और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment