बठिंडा। सेहत विभाग के अनुसार शुक्रवार को जिले में 932 लोगों ने विभिन्न टीकाकरण सेंटर पर वैक्सीन लगवाई है। इसके साथ शुक्रवार तक 28 हजार 417 लोग कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि शुक्रवार को 141 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई, तो 251फ्रंट लाइन वर्कर, 45 से अधिक उम्र वालों में 268 और 60 से अधिक उम्र वाले 217 लोगों ने टीका लगवाया है। डा. सिंगला ने बताया कि अब तक 7101 हेल्थ वर्कर, 7058 फ्रंट लाइन वर्कर, 45 से अधिक उम्र वालों में 2833 लोगों और 8831 सीनियर सिटीजन अब टीका लगवा चुके है। जिसके साथ 63.69 फीसदी हेल्थ वर्कर और 84.64 फीसदी फ्रंट लाइन वर्कर कवर हो चुके है।
डा. सिंगला ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत कर दी है, जबकि इससे पहले गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 59 साल तक उम्र वाले लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही थी, लेकिन अब यह वैक्सीन 45 साल अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को लगाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए लोगों को टीकाकरण सेंटर या आनलाइन अपनी रजिस्ट्रेशन करवानी होगी।
No comments:
Post a Comment