बठिंडा. जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी है, पिछले कुछ दिनों से जहां पोजटिव केस बढ़े वही मृतकों की तादाद भी बढ़ने लगी है। पिछले तीन दिनों से दो व्यक्ति हर रोज दम तोड़ रहे हैं। शुक्रवार को भी दो महिलाओं की पोजटिव आने के बाद मौत हुई तो 33 नए केस सामने आए है। इसमें चिंता वाली बात यह है कि एक ही क्षेत्र में दो से तीन केस मिल रहे हैं जिससे कम्युनिटी स्तर पर कोविड के फैलने की आशंका बनने लगी है। जानकारी अनुसार गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में कोरोना पाजिटिव महिला मनजीत कौर धर्मपत्नि हरी सिंह उम्र 60 साल निवासी गोनियाना मंडी की मौत हो गई। महिला को 31 मार्च को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टी हुई थी व इसी दिन से उसका उपचार चल रहा था। 2 अप्रैल की सुबह सास लेने में दिक्कत के बाद हालत खराब हो गई व कुछ समय बाद उनकी मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, संदीप गिल, हरबंस सिंह, सुमीत ढींगरा एम्बुलेंस लेकर फरीदकोट पहुंचे। वहां से उक्त महिला का शव पैक करके गोनियाना मंडी श्मशान भूमि में लाई। जहां टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिवार वालों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया। इसके इलावा गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में कोरोना पाजिटिव महिला सवित्री देवी पत्नी भागीर्थ उम्र 55 वर्ष निवासी प्रताप नगर बठिंडा की दूसरी मौत हुई है। उन्हें 29 मार्च को कोविड-19 की पुष्टी होने के कारण अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। वहां स्थिति खराब होने से 2 अप्रैल को अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, संदीप गिल, हरबंस सिंह, सुमीत ढींगरा मौके पर पहुंचे और महिला का शव पैक करके स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में लाए। जहां टीम ने पीपीई किटें पहन कर परिजनों की मौजूदगी में पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया।
वही दूसरी तरफ फरीदकोट मेडिकल कालेज कोविड सेंटर में जांच के लिए भेजी 120 लोगोंकी रिपोर्ट में 33 केस पोजटिव मिले हैं जबकि 87 की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। इसमें भारत नगर बठिंडा में एक, मदान नर्सिग होम में तीन, पटेल नगर में एक, माडल टाउन में एक, गांव सेमा में एक, एनपीसी मंदिर कालोनी में एक, परसराम नगर में एक, कुष्ट रोगी आश्रम में एक, जोधपुर रोमाना में एक, कमला नेहरु कालोनी में दो, सिरकी बाजार में तीन, ग्रीन सिटी फेस वन में तीन, प्रताप नगर में एक, आदर्श कालोनी में एक, अजीत रोड में दो, चीफ एग्रीकल्चर आफिस में एक, थर्मल कालोनी में तीन, पुखराज कालोनी में दो, मौड़ मंडी में दो व अमरपुरा बस्ती में एक व्यक्ति कोरोना पोजटिव मिला है।
फोटो-सहारा जन सेवा के वर्कर कोरोना पोजटिव मृतक महिला का अंतिम संस्कार करते।
No comments:
Post a Comment