बठिंडा. कनाल पुलिस ने तीन आपराधियों को अफीम व असला के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों से एक राइफल, एक पिस्तोल, जिंदा कारतूस, एक कार व अफीम बरामद की है। कनाल पुलिस के एसआई हरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुलतानिया पुल के पास कुछ आपराधिक किस्म के लोग अवैध हथियारों के साथ कार में घूम रहे हैं। वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसी सूचना के बाद इलाके में नाकाबंदी कर दी गई व वाहनों की जांच शुरू कर दी गई। इसी दौरान एक वरना कार में तीन लोग सवार होते रोके गए व उनके वाहन की जांच की गई तो उसमें संदीप सिंह, सुखदेव सिंह वासी जंडवाला, हरप्रीत सिंह वासी मधेके जिला मोगा बैठे हुए थे। तीनों की जांच करने पर 177 ग्राम अफीम, एक राइफल 315 बोर, 0 कारतूस जिंदा, एक पिस्तोल 32 बोर व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है व रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है।
टैक्सी स्टेंड के पास दस हजार की नगदी सहित एक आरोपी सट्टा लगाते गिरफ्तार
बठिंडा. संतपुरा रोड बठिंडा में ओवरब्रिज के नीचे स्थित टैक्सी स्टेंड में दड्डा सट्टा लगाते एक व्यक्ति को 10 हजार 50 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। कोतवाली पुलिस के सहायक थानेदार जगजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि संतपुरा रोड पर स्थित टैक्सी स्टेंड में कुछ लोग दड्डा सट्टा लगाने का काम करते हैं व लोगों को पैसा सात गुणा करने का प्रलोभन देकर पैसे सट्टे में लगवाते हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापामारी कर अश्वनी कुमार वासी मिनी सचिवालय को 10 हजार 50 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
घर से एलईडी व सिलेंडर चोरी करने वाला एक गिरफ्तार
बठिंडा. सिविल लाइन पुलिस ने घर से एलईडी व रसोई गैस सिलेंडर की चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन पुलिस के पास रामलखन वासी दंगा पीड़ित कालोनी बठिंडा ने शिकायत दी थी कि गत दिवस उनके घर में कुछ लोगों ने सेधमारी कर एलईडी व रसोई गैस का सिलेंडर चोरी कर लिया। इसमें आसपास नशा आदी करने वाले कुछ लोगों पर शक जताया गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच के बाद एक आरोपी सिकंदर सिंह वासी दंगा पीडित कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी किए साजों सामान की कीमत 10 हजार रुपए के करीब बताई गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से चोरी का सामान रिकवर करने के लिए पूछताछ कर रही है।
रंजिशन चार लोगों से मारपीट कर घायल करने वाले 15 लोग नामजद
बठिंडा. जिला पुलिस ने तीन स्थानों में आपसी रंजिश व शक को लेकर हुए झगड़े में चार लोगों से मारपीट करने व घर का साजों सामान उठाने वाले 15 लोगों को नामजद किया है। इसमें अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पहले मामले में कैंट पुलिस ने दो लोगों को नामजद किया है। इसमें आरोपी लोगों को शक था कि उसकी पत्नी के शिकायतकर्ता के साथ संबंध है। इसमें सुखजीत सिंह वासी गोबिंदपुरा ने शिकायत दी कि बलजीत सिंह व बंसा सिंह वासी गोबिंदपुरा ने रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की व गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। इसमें बलजीत सिंह को शक था कि सुखजीत सिंह के उसकी पत्नी से संबंध है। इसी बात को लेकर वह उससे रंजिश रखता था। दूसरे मामले में कैंट पुलिस के पास देवआशीष गोस्वामी वासी भुच्चो कला ने शिकायत दी कि उसका अपनी पत्नी मोनादीपा गोस्वामी के साथ घरेलु विवाद चल रहा है। इसी विवाद में गत दिनों उसने सुराजीत मंडल वासी जुनबेदिया दिला बकुरा पश्चिम बंगाल के साथ मिलकर उसका घर का सामान व गाड़ी बिना बताए ले गए और उसके किरायेदार को जाते हुए धमकिया दी व घर पर कब्जा करने की कोशिश की। इसमें पुलिस ने शिकायत के बाद दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वही सदर रामपुरा पुलिस के पास सुखप्रीत सिंह वासी बलजग्गी पंडित तपा ने शिकायत दी कि खान, शक्तिमान वासी घडौता, खुशी वासी बल्लो व करीब 8 लोगों ने मिलकर मेरी व मेरे दोस्त हरचरण सिंह वासी जोगा मानसा के साथ मारपीट की। उक्त लोगों के साथ एक पुराना विवाद चल रहा था व इसी विवाद में उन्होंने दोनों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने करीब 11 लोगों को मामले में नामजद कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए है।
चार लोगों को पोस्त, नशीली गोलियों व पाउडर के साथ किया नामजद, तीन गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने चार स्थानों में चार लोगों को पोस्त, नशीली गोलियों, नशीले पाउडर के साथ नामजद किया है। हालांकि एक केस अज्ञात लोगों पर दर्ज किया है जिसमें भारी मात्रा में नशीली गोलियं बरामद की गई है। कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार राजवंत सिंह ने बताया कि भुपिंदर सिंह वासी कोटफत्ता को गांव में संदेह के आधार पर घर की जांच की गई तो उसके घर में एक किलो 700 ग्राम पोस्त व डोडे के हरे पौधे बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोटफत्ता पुलिस के एसआई मदन गोपाल ने बताया कि गुरप्रीत सिंह वासी माइसरखाना को गांव में 1110 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। रामा पुलिस के एसआई गुरजंट सिंह ने बताया कि विमला देवी वासी सेखु को गांव में 19 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह नंदगढ़ पुलिस के सहायक थानेदार जसविंदर सिंह ने बताया कि गांव चुघेखुर्द में पुलिस ने नाकाबंदी की थी व वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान उन्हें 1140 नशीली गोलियां बरामद हुई जबकि मामले में आरोपी तस्करों के संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है फिलहाल अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एएसआई बलजीत सिंह ने किया इमरजेंसी खूनदान
बठिंडा. शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल मरीज को खून की जरूरत पड़ने पर पंजाब पुलिस के एएसआई बलजीत सिंह ने तुरंत ब्लड बैंक में पहुंचकर खूनदान किया। इस मौके पर मौजूद खूनदानी बीरबल बांसल ने बताया कि मरीज के परिजनों ने खून के लिए उनसे संपर्क किया, इस पर मौके पर पहुंचे बलजीत सिंह ने मरीज के लिए खूनदान किया। बीरबल बांसल ने कहा कि खूनदान करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।
फोटो सहित--एमरजेंसी में रक्तदान करते एएसआई बलजीत सिंह।
No comments:
Post a Comment