बठिंडा. ग्रेजुअट मेडितल एडुकेशन बोर्ड की तरफ से प्राइवेट कालेजों की तरफ से इंटर्नरशीप माइग्रेशन फीस चार्ज नहीं लेने के फैसले का डॉ. वितुल कुमार गुप्ता ने स्वागत किया है। स्वास्थ्य और मानवाधिकार कार्यकर्ता डा. वितुल गुप्ता ने इस बाबत अंडर ग्रेजुअट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड के प्रधान डा. अरुणा वी विनकर और नेशनल मेडिकल एजकेशन बोर्ड को पत्र लिखकर छात्रों से वसूल की गई फीस को बिना किसी देरी के वापिस करने की मांग की है। निजी मेडिकल कॉलेजों की तरफ से हर साल करोड़ों रुपया माइग्रेशन शुल्क के तौर पर वसूल किया जाता है इसे अब सरकार व बोर्ड ने वसूल करने से रोक दिया है। डा. वितुल ने एनएमसी के इंटर्नशिप प्रवास के लिए किसी भी मेडिकल छात्र से शुल्क नहीं लेने के निर्णय का स्वागत किया है।
इस बाबत सरकार की तरफ से पत्र नंबर: एनएमसी -34 (41) यूजी / जनरल 2021-मेडिकल / 007175 के मार्फत तिथि 31 मार्च 2021 जारी किया है। यह पत्र सभी कालेज प्रबंधकों के पास पिछले दिन पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि यह एडवाइजरी इसलिए जारी की गई क्योंकि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट ने एनएमसी को हस्तक्षेप करने के लिए लिखा था और राज्य के कुछ निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा छात्रों के इस बाबत कालेजों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की थी।
इसमें बताया गया था कि कुछ प्राइवेट मेडिकल कालेजों की तरफ से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की राशि एमबीबीएस के 40 फाइनल ईय़र के छात्रों से एक साल की इंटर्नशीप की एनओसी के नाम पर वसूल किए है। इस तरह की हो रही लूट को रोकने के लिए मेडिकल बोर्ड की तरफ से फीस वापसी को लेकर जारी किया आदेश इन छात्रों को राहत प्रदान करेगा वही जमा की गई फीस वापिस होगी। अगर कोई कालेज ऐसा करने से मना करता है या फिर आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ कारर्वाई होगी।
डा. वितुल गुप्ता ने कहा कि सरकार व संस्थान जारी आदेश को प्रभावी ढंग से लागू करवाने की तरफ काम करे वर्ना उक्त आदेश भी पूर्व में जारी कई दूसरे आदेशों की तरह अर्थहीन हो जाएगा। प्राइवेट मेडिकल कालेज सरकार की सख्त हिदायतों के बावजूद छात्रों से विभिन्न फीसों के नाम पर लाखों रुपए की वसूली पहले ही कर रहे हैं। डा. वितुल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एनएमसी छात्रों के लाभ के लिए निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा लगाए गए भारी शुल्क पर तत्काल निर्णय लेकर फीस जल्द वापिस लौटाने का आदेश देकर छात्रों को राहत प्रदान करेगा।
No comments:
Post a Comment