बठिडा : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इसी के तहत यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-नांदेड़ साप्ताहिक ट्रेन (वाया अबोहर, बठिडा) व श्रीगंगानगर-नांदेड़ साप्ताहिक (वाया हनुमानगढ़, संगरिया) का संचालन 10 अप्रैल से आगामी आदेश तक किया जा रहा हैं।
रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार गाड़ी संख्या 02440 श्रीगंगानगर-नांदेड़ साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 16 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को श्रीगंगानगर से 13.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.40 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02439 नांदेड़-श्रीगंगानगर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा प्रत्येक रविवार को नांदेड़ से 11.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
यह रेलसेवा हनुमानगढ, सांगरिया, मंडी डबवाली, बठिडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, संगरूर, जाखल, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, मल्कापुर, अकोला, वासिम, हिगोली व पूर्ना स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02486 श्रीगंगानगर-नांदेड़ द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेश तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को श्रीगंगानगर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 21.40 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02485, नांदेड़-श्रीगंगानगर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा प्रत्येक सोमवार व वीरवार को नांदेड़ से 11.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 19.00 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन अबोहर, मलोट, गिद्दड़बाहा, बठिडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, सांगरिया, जाखल, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, मल्कापुर, अकोला, वासिम, हिगोली व पूर्ना स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को आसानी होगी।
No comments:
Post a Comment