बठिंडा. बठिंडा में लगातार कोरोना से संक्रमित लोगों की मौत हो रही है। सोमवार को भी कोरोना से संक्रमित होकर 6 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव सुनील गर्ग पुत्र प्रकाष गर्ग उम्र 47 वर्ष निवासी सिरसा की मौत हो गई। जो 18 अप्रैल को दाखिल हुआ था 26 अप्रैल को उपचार दौरान मौत गई। जिला प्रशासन की तरफ से सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, हरबंस सिंह, गौरव कुमार व सुमीत ढींगरा ने सुनील गर्ग के षव का स्थानीय शमशान भूमि दाना में पीपीई किटें पहन कर परिजनां की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।इसी तरह दूसरी मौत स्थानीय सिविल अस्पताल के कोविड वार्ड में दाखिल प्रदीप कुमार उम्र 65 साल की हुई। जो 23 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव आने पर 108 तलवंडी साबो द्वारा दाखिल करवाया गया था कि 26 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। प्रदीप कुमार का परिवार जो रामा मंडी में रहता है ने मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया। प्रदीप कुमार के शव को कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, गौरव, हरबंस सिंह, मनी कर्ण व सुमीत ढींगरा ने स्थानीय शमशान भूमि में पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया।
इसी तरह तीसरी मौत आईवीवाई अस्पताल मानसा रोड पर दाखिल कोरोना पाजिटिव मुख्तयार कौर उम्र 70 साल निवासी मलूका जिला बठिंडा की हुई जो 23 अप्रैल को दाखिल हुई थी 25 अप्रैल की रात्रि उपचार दौरान मौत हो गई। लाश को पैक करके गांव मलूका के शमशान भूमि में पहुंचाया जहां टीम ने पूर्ण रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया।
इसी तरह चौथी मौत लाईफ लाईन अस्पताल 100 फुटी रोड पर कोरोना संक्रमित सतपाल गोयल पुत्र रामजीदास गोयल उम्र 81 निवासी गिदड़वाहा की हुई जो 21 अप्रैल को दाखिल हुआ था 26 अप्रैल को मौत हो गई। जिला प्रषासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम हर्षित चावला, संदीप गिल, संदीप गोयल, टेक चंद ने देह को गिदड़वाहा की शमशान भूमि में पहुंचाया। जहां टीम ने परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया।
इसके अलावा गुरू गोबिंद सिंह नगर बठिंडा में कोरोना पाजिटिव दर्शना देवी पत्नी नरंजन राम उम्र 64 साल जो 21 अप्रैल को कोरोना पाजिटिव आई थी। घर पर ही एंकातवास में थी आज 26 अप्रैल को मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम टेक चंद, मनी कर्ण, संदीप गिल, गौतम गोयल ने दर्षना देवी की देह को स्थानीय शमशान भूमि में दाना मंडी में पहुंचाया। जहां टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया।
इसी तरह बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल 32 वर्षीय युवक की कोरोना के कारण मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहन कर किया गया।
बठिंडा के अमरपुरा बस्ती निवासी जैकी पुत्र दलीप कुमार की तबियत खराब होने से 21 अप्रैल को उनका कोविड टैस्ट करवाया गया जिसमें वह पोजटिव पाए जाने पर पीड़ित को ग्लोबल अस्पताल दाखिल करवाया गया, हालत में सुधार न होने के चलते परिजनों द्वारा सोमवार की दोपहर मरीज को अन्य अस्पताल में ले जाते समय मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर्स जनेश जैन, अंकित, सोम शर्मा, आशु गुप्ता तथा राकेश जिंदल ने मृतक का अंतिम संस्कार दाना मंडी स्थित श्मशान भूमि में पीपीई किट्स पहनकर करवाया। इस मौके पर मृतक के परिजन भी उपथित थे।