बुधवार, 9 जून 2021

रैडक्रास सोसायटी बठिंडा की तरफ से जिला प्रबंधकीय कांप्लैक्स में मुलाजिमों और पब्लिक को मास्क वितरित किए


बठिंडा.
कोरोना की रोकथाम संबंधी किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत बुधवार को जिला रैडक्रास सोसायटी बठिंडा की तरफ से सचिव दर्शन कुमार बांसल की रहनुमाई में जिला प्रंबधकीय कांप्लैक्स में कोविड कंट्रोल रूम, कोविड डाटा सेल, ब्रांचों के मुलाजिमों और आम जनता को फेस मास्क वितरित किए गए। रैडक्रास सोसायटी के फस्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया और उनके सहयोगी लाइब्रेरी अटेंडेंट संदीप कुमार ने मास्क बांटने के साथ पब्लिक को कोरोना से बचाव सम्बन्धित टिप्स भी दिए। उन्होंने मास्क को सही ढंग के साथ लगाने सम्बन्धित जानकारी भी दी। ट्रेनर नरेश पठानिया ने बताया कि रैडक्रास सोसायटी की तरफ से समय समय पर फेस मास्क, सैनीटाईजर, सोप्स, अवेयरनैस लिटरेचर और अपेक्षित समान बांटा जा रहा है। इसके साथ ही अस्पतालों में से कोविड का इलाज करवाने के उपरांत होमकेयर में रह रहे लोगों को डाक्टरी सलाह अनुसार आक्सीजन कोनसनटरेटर भी मुहैया करवाए जा रहे हैं। सचिव रैडक्रास दर्शन कुमार बांसल ने बताया कि गांव नथाना में श्री आनंत अनाथ आश्रम को कन्नटेनमैंट एरिया घोषित करने के दौरान आश्रम में रह रहे बच्चों को दूध की सेवा भी सोसायटी की तरफ से प्रदान की गई।

फोटो सहित-बीटीडी-3- जिला प्रशासकीय काप्लेक्स में रेडक्रास सोसायटी के नरेश पठानियां कर्मचारियों को मास्क वितरित करते।  


बठिंडा में ´पिछले डेढ़ माह में अब तक सबसे कम 2 कोरोना मृतकों की मौत, सहारा ने किया अंतिम संस्कार


बठिंडा.
कोरोना पाजिटिव महामारी में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या लगातार घट रही है जो कि बहुत ही सुखद खबर है। इसके साथ साथ ही कोरोना पाजिटिव से होने वाली मौतों में भी भारी कमी आई है। धीरे धीरे कोरोना का प्रकोप घटता जा रहा है परंतु हमें अभी भी कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक रहना होगा। कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क और दो गज की दूरी रखनी होगी। हम सभी मिलजुल कर इस बीमारी पर काबू पा सकेगे। आज जिले में सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम की ओर से दो कोरोना पाजिटिव मृतकों का संस्कार किया गया। पहली मौत मनप्रीत कौर पत्नी गुरतेज सिंह आयु 38 वर्ष वासी भुच्चो मंडी जो पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल थी। इसी तरह दूसरी परमजीत कौर पत्नी हरपाल सिंह 48 वर्ष वासी धनसूकखाना जो मैक्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल था। दोनों शवों का सहारा टीम ने पीपीई किटें पहन कर संस्कार कर दिया।


मलोट रोड़ से बादल रोड़-रिंग रोड़ सड़क पर पड़े खड्डे से असंतुलित हुआ तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, एक गंभीर घायल


बठिंडा. मंगलवार की देर रात मलोट रोड़ से बादल रोड़-रिंग रोड़ सड़क पर बने खड्डे के कारण एक तेज रफ्तार बाइक असन्तुलित हो कर सड़क पर गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर गौतम शर्मा, साहिब सिंह एम्बुलैंसे सहित मौके पर पहुंचे तथा गंभीर घायल गोबिंद सिंह (42 वर्ष) पुत्र अजैब सिंह निवासी बहमन दीवाना को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया जहाँ हालत गंभीर होने कर कारण घायल को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं मृतक बलबीर सिंह के शव को सहारा जन सेवा एम्बुलेंस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया।

फोटो - दर्दनाक हादसा जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है।


जिला पुलिस ने लाहन व नशीली गोलियों के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने तीन स्थानों में 220 लीटर लाहन और 5600 नशीली गोलियों के साथ तीन लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। कैंट पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि निर्मल सिंह वासी भुच्चो कला के पास से 20 लीटर लाहन बरामद की गई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सिटी रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार देशपाल सिंह ने बताया कि मक्खन लाल वासी रामपुरा मंडी को 200 लीटर लाहन के साथ रामपुरा से गिरफ्तार किया गया। तलवंडी साबो पुलिस के एसआई अवतार सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह वासी फिरोजपुर को 5600 नशीली गोलियों के साथ तलवंडी साबों से गिरफ्तार किया गया है। 


बठिंडा के गांव बख्तौर में कातिल पति ने भी वाटर वर्कस की डिग्गी में छलांग मारकर की खुदकुशी, घरेलू कलेश के चलते 24 घंटे पहले किया था पत्नी का कत्ल

बठिंडा. पत्नी का बेरहमी से कत्ल करने के 24 घंटे के अंदर फरार पति ने वाटर वर्कस की टैंकी में छलाग लगाकर आत्महत्या कर ली। बठिंडा के गांव भाई बखतौर में अपनी पत्नी को कत्ल करने वाले गुरमीत सिंह पुत्र पूरन सिंह के खुदकुशी करने की खबर वाटर वर्कस के आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को दी। उक्त व्यक्ति ने मंगलवार सुबह अपनी पत्नी बिन्दर कौर का कस्सी मार कर कत्ल कर दिया था जिस के बाद वह फ़रार चल रहा था। पुलिस ने उसके ख़िलाफ़ कत्ल का मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार प्रातःकाल गांव घसोखाना के लोगों ने वाटर वर्कस की गिरी एक लाश तैरती हुई देखी जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना मोड़ मंडी की पुलिस ने लाश को वाटर वर्कस में से बाहर निकाला तो पता लगा कि उक्त लाश गुरमीत सिंह निवासी भाई बख्तौर की है, जिसने मंगलवार को अपनी पत्नी बिन्दर कौर का कत्ल किया था।

गौरतलब है कि मंगलवार को गांव भाईबख्तौर में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने सो रही पत्नी की हत्या कर दी थी। आरोपी पति ने घर में पड़ी कस्सी से पत्नी की गर्दन पर वार किया और हत्या करने के बाद बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। सुबह होने पर आस-पास पड़ोस के लोगों ने जब घर पर ताला लगा देखा तो उन्होंने शक होने पर ताला तोड़ा। अंदर चारपाई पर महिला की खून से सनी लाश पड़ी थी। मृतका की पहचान बिंदर कौर (43) पत्नी गुरमीत सिंह वासी भाई बख्तौर के तौर पर हुई थी।

बता दें कि बिंदर कौर का उसके पति के साथ झगड़ा चल रहा था, जिस वजह से वो पिछले सात साल से अपने मायके गांव सिवियां में रह रही थीं जो दो दिन पहले ही ससुराल आई थी।

आरोपी ने पत्नी के गले पर किए थे बेरहमी से वार, खून से लथपथ मिला शव

बठिंडा के गांव सिवियां की रहने वाली बिंदर कौर की शादी गांव भाई बख्तौर के गुरमीत सिंह के साथ करीब 20 साल पहले हुई थी। शादी के बाद बिंदर कौर के एक बेटा और एक बेटी पैदा हुए। उसके बेटे ने कुछ समय पहले मानसिक परेशानी में सुसाइड कर लिया था। जबकि उसकी बेटी पढ़ाई कर रही है। गुरमीत सिंह के शराब का आदि होने के चलते उसका अक्सर बिंदर कौर के साथ झगड़ा रहता था।

इसलिए वह पिछले सात साल से अपने मायके गांव सिवियां में रह रही थी। दो दिन पहले ही बिंदर कौर घर आई थी। सोमवार की रात गुरमीत सिंह शराब के नशे में धुत होकर घर आया तो उसका बिंदर कौर के साथ झगड़ा हो गया। पड़ोसियों ने आकर मामला शांत करवा दिया, लेकिन इस दौरान आधी रात को गुरमीत सिंह उठा और उसने सो रही पत्नी की गर्दन पर कस्सी से वार कर उसकी हत्या कर दी और बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।

जब यह घटना घटी है, तो उस समय मृतक की 17 साल की लड़की अपने चाचा के घर सो रही थी। सुबह के समय जब घर के बाहर ताला लगा देखा तो परिजनों व आसपास के लोगों ने दीवार फांदकर अंदर देखा तो बिस्तर में महिला का खून से लथपथ शव पड़ा था।

 

 

 

मंगलवार, 8 जून 2021

बठिंडा के मैहना चौक स्थित करियाने की दुकान के ताले तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी

बठिंडा.शहर के मैहना चौक स्थित एक करियाने की दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। चोरी पीसीआर प्वाइंट से 50 कदम दूरी पर हुई। चोरों ने दुकान के तोले तोड़े और शटर को ऊपर उठाकर दुकान के अंदर नकदी समेत ड्राई फ्रूट आदि चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये है। सूचना मिलन के बाद मौके पर पहुंची बस स्टैंड पुलिस चौकी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। दरअसल, मैहना चाैक स्थित सीता राम करियाणा स्टोर के मालिक राजिंदर कुमार ने बताया कि उन्हें मंगलवार सुबह सूचना मिली कि उनकी दुकान के ताले टूटे पड़े है। जब वह मौके पर पहुंचे और देखा कि शटर के दोनों ताले तोड़कर उन्हें एक तरफ फेंका हुआ था, जबकि शटर ऊपर उठाया हुआ था। दुकान मालिक अनुसार चोर दुकान से दो-दो हजार नोटों वाले दो हार, सिगरेट की डिब्बयां, ड्राइफ्रू आदि सामान चोरी कर लिया है, जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये है।

फोटो -तोड़े गए दुकान के ताले। 


बठिंडा में आप नेताओं का बड़ा आरोप- कैप्टन सरकार ने कोरोना किट में किया बड़ा घोटाला, जनता की सेवा के नाम पर सरकार ने मचाई लूट : नील गर्ग/सिवीआ


बठिंडा.
कैप्टन सरकार ने महामारी से जूझ रहे राज्य के लोगों को सस्ता इलाज और मुफ्त दवा उपलब्ध कराने की बजाय फतेह किट्स का घोटाला कर मानवता को शर्मसार किया है। इससे सरकार की जनहितैषी नीति दिखावे का पर्दाफाश हुआ है। यह आरोप बठिंडा में पत्रकारों से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला शहरी अध्यक्ष नील गर्ग और दिहाती जिलाध्यक्ष गुरजंत सिंह सिविया ने लगाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पहले 837.76 रुपये की लागत से फतेह किट खरीदी। फिर 3 अप्रैल को वह 940 रुपये में 16668 कोविड किट खरीदती हैं। इसके बाद 20 अप्रैल को दूसरा टेंडर हुआ, जिसमें एक किट की कीमत 1,226.40 रुपये थी। तीसरी टेंडर में 1.5 लाख किट के लिए 1338 रुपये की राशि अलग रखी गई। आप नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार ने ग्रैंडवे नाम की कंपनी को 50,000 किट का टेंडर दिया था जिसके पास मेडिकल लाइसेंस भी नहीं था। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि सरकार की मंशा ख़राब थी और कैप्टन अमरिंदर सिंह लोगों को सरकारी सेवाओं में घोटाला करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति का पालन कर रहे थे। अब सरकार ने नेशनल हैल्थ मिशन डायरेक्टर फाइनेंस नीरज सिंगला जिसके पास करोना से सम्बन्धित दवाईयां व अन्य उपकरण खरीदने के अधिकार थे, जिन्होंने ही फतेह किट के सम्बन्धित खरीद के टेंडर पास किए थे, उन्हें पद से हटा दिया है। नीरज सिंगला को उनके पद से हटाने से यह साफ हो गया कि सरकार खुद मानती है कि फतेह किट खरीदने में घोटाला हुआ है। नीरज सिंगला पर समय समय पर अनेको तरह के इल्जाम लगते आए हैं कि वह सरकार के करीब रहते हुए अनेक तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं। इस मौके पर श्री अनिल ठाकुर उपाध्यक्ष ट्रेड विंग पंजाब, श्री राकेश पुरी जिला महासचिव, श्री बलजिंदर सिंह बराड़ जिला कार्यालय प्रभारी, श्री बलकार सिंह भोखड़ा जिला मीडिया प्रभारी, श्री सुखवीर सिंह बराड़ जिला सोशल मीडिया प्रभारी, ब्लॉक प्रधान बलजीत सिंह बाली, प्रखंड अध्यक्ष श्री गोबिंदर सिंह, संदीप गुप्ता एवं अमृत अग्रवाल उपस्थित थे।

फोटो -पत्रकारों से बात करते आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान नील गर्ग व अन्य। फोटो-सुनील 


Bathinda-आदेश अस्पताल की कैंटीन में खानपान के साजों सामान के साथ सात स्थानों से भरे सैंपल


बठिंडा.
सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की देख रेख में और ज़िला सेहत अफ़सर डा. उषा गोयल और फूड सेफ्टी अफसर दिया गोस्वामी की निगरानी में जिले में सरसों के तेल और खाने पीने वाली वस्तुओं के सैंपल भरे जा रहे हैं। जिला सेहत अफ़सर डा. उषा गोयल ने जानकारी देते बताया कि रामपुरा फूल से सरसों के तेल के 5 सैंपल और गिल पत्ती बठिंडा से देशी घी का एक सैंपल और आदेश हस्पताल बठिंडा की कैंटीन से खाने पीने की वस्तु के 7 सैंपल लिए गए।। उन्होंने फर्मों को हिदायत की कि सरसों के तेल को फोरटीफायड करवाना ज़रूरी है और इस का लाइसेंस लेना भी ज़रूरी है। खाने पीने वाली वस्तुओं की लूज़ बिक्री न की जाए वही हर वस्तु की लेबलिंग ज़रूरी है। जो भी फर्म खाने पीने वाली वस्तुओं की मैनुफ़ेक्चरिंग करती है या बेचती है हर फर्म के लिए फूड सेफ्टी लाइसेंस लेना जरूरी है। जिस भी फर्म ने आज तक लाइसेंस नहीं बनवाया वह जल्दी से जल्दी अपने लाइसेंस बनवा लें। उन्होंने अपील की कि खाने पीने वाली मानक वस्तु ही बेची जाए। यदि कोई मिलावटी वस्तु चैकिंग दौरान पाई जाती है तो उस दुकानदार के विरुद्ध बनती विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

फोटो सहित--खानपान के सैंपल भर उन्हें सील करते सेहत विभाग के अधिकारी। फोटो-अशोक 


बठिंडा में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्राइवेट अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश, कमियों को जल्द दूर करे अस्पताल-सिविल सर्जन


बठिंडा
: करोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बठिंडा जिले के सरकारी, प्राईवेट और आदेश मेडीकल कालेज के बच्चों के माहिर डाक्टरों की बैठत दफ्तर सिविल सर्जन बठिंडा में से गई। इस मीटिंग की अध्यक्षता सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की तरफ से गई। इस मीटिंग में जिला टीकाकरन अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला, आई.एम.ए. प्रधान डा. विकास छाबड़ा, ज़िला नोडल अफ़सर आर.एम.ओ डा. मुनीश गुप्ता की तरफ से भाग लिया गया।

सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की तरफ से सरकारी और प्राईवेट संस्थानों में जो सहूलतें मौजूद हैं उनका जायजा लिया और सरकार की तरफ से प्राप्त हिदायतों सम्बन्धित विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में आदेश मैडीकल कालेज से आए डा. हरजोत भट्ठल की तरफ से विश्वास दिलाया गया कि आदेश हस्पताल में बच्चों के लिए लेबल -2 और लेबल-3 की हर एक सुविधा उपलब्ध है। सिविल सर्जन बठिंडा की तरफ से मैक्स हस्पताल बठिंडा के प्रतिनिधियों को भी बच्चों के लिए एनआईसीयू /पियाईसीयू चलाने की हिदायत दी। सिविल सर्जन बठिंडा की तरफ से समूह सेहत संस्थाओं के प्रतिनिधियों को हिदायत दी गई कि अस्पतालों में जो भी कमियां हैं वह जल्द पुरी करके रिपोर्ट जल्द भेजी जाए जिससे सरकार और सेहत विभाग को बनती मदद के लिए लिखा जा सके। मीटिंग में उपस्थित समूह अस्पतालों के प्रमुखों की तरफ से लेबल-2 के बैंड उपलब्ध करवाने का विश्वास दिलाया गया। डा. मुनीश गुप्ता की तरफ से मीटिंग में समूह उपस्थित प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया गया।

फोटो-जिले के प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ तीसरी लहर से निपटने के लिए बैठक करते सिविल सर्जन। फोटो-अशोक

बठिंडा जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव की मौत, 98 नए केस आए तो 224 ठीक होकर घर लौटे, अब तक हो चुकी है 964 लोगों की कोरोना से मौत


बठिंडा
. जिले में कोरोना संक्रमित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 98 नए केस और 224 करोना प्रभावित मरीज़ ठीक हो कर घर लौटे हैं। डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिला निवासियों के लिए बड़ी राहत वाली सूचना यह है कि बीते 24 घंटों दौरान मौत दर के इलावा घरेलू एकांतवास और एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिली है। करोना महामारी के साथ लड़ने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 351794 सैंपल लिए गए, जिनमें से 40066 पॉजिटिव केस आए, वही 37793 कोरोना प्रभावित मरीज़ फतेह हासिल कर चुके हैं। इस समय सुसत में कुल 1309 केस एक्टिव हैं और अब तक कोरोना प्रभावित 964 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 1190 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं। 

वही मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जन सेवा द्वारा कोरोना महामारी में कोरोना से होने वाले मृतकों का सहारा जन सेवा के जांबाज कोरोना वारियर्स टीम द्वारा पी.पी.ई. किटस पहनकर पूर्ण सम्मान के साथ सभी धर्मों के अनुसार संस्कार किया जाता है कोरोना वारियर्स टीम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना पॉजिटिव मृतकों का पूर्ण सम्मान और धार्मिक सामान के साथ संस्कार करते हैं सहारा कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सहारा, गुरविंदर बिंदी, हरबंस सिंह, सुमित ढींगरा, टेक चंद, सूरजभान गुनी, राजेंद्र कुमार, हरदीप सिंह, विशाल कुमार, मिश्रा, अर्जुन, तिलक राज, कमल गर्ग, गौतम गोयल, मणिकरण शर्मा, संदीप गिल, संदीप गोयल, सिमर गिल, आशु गोयल, नितिश सेन, शाम मित्तल टीम द्वारा बठिंडा जिला के गांवो और तहसीलों में जाकर संस्कार किया जाता है

1- अंग्रेज कौर पत्नी श्याम सिंह उम्र 75 वासी दान सिंह वाला जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी

2- बहादुर सिंह पुत्र खोजा सिंह उम्र 70 वासी मोडल टाऊन जो गोल्ड मेडिकल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था

3- गुरतेज सिंह पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 50 वासी पीठो जो आदेश मैडीकल कालेज बठिंडा में दाखिल था

4- करतार कौर पत्नी शिवजंत सिंह उम्र 65 वासी भाई बख्तौर जो सिविल अस्पताल मे दाखिल थी


शहर के हंस नगर गली नंबर 9 में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सुसराल पक्ष ने कहा सुसाइड किया तो मायके वालों ने हत्या की आशंका जता रखी जांच की मांग

बठिंडा. शहर के हंस नगर गली नंबर 9 में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक विवाहिता का शव घर में फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतका के ससुरालियों का कहना है कि उसने फंदा लगाकर खुदकुशी की है, जबकि मृतका के मायके वालों का आरोप है उसकी हत्या कर उसके शव को फंदे से लटाकर उसे खुदकुशी का रूप दिया जा रहा है। फिलहाल थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को नीचे उतराकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया। वहीं मामला संदिग्ध देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देर शाम तक खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। बताया जा रहा है कि महिला की शादी को करीब 15 साल हो चुके थे लेकिन कोई संतान नही थी।

दरअसल, मंगलवार को समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिंडा को सूचना मिली थी कि हंस नगर गली नंबर 9 में स्थित एक घर में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना के आधार पर सोसायटी के वालंटियर राजविंदर धालीवाल, मोनू शर्मा एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और देखा कि मृतक महिला पुष्पा देवी (35) पत्नी अखिलेश कुमार का शव लटक रहा था। जिसके सूचना सोसायटी द्वारा कैनाल कालोनी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। घटना के समय में घर पर कोई नहीं था।  सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक महिला  के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि पुष्पा देवी ने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है, जबकि उसके पति व ससुरालियों का कहना है कि उसने खुदकुशी की है। मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं लाश का पोस्टमार्टम करवाकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से क्लीयर हो जाएगा, उसने  खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या कर उसे लटका गया है। जिसके आधार पर अगली कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।


बठिंडा में नशे के लिए दर्जनों चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो दोस्त गिरफ्तार -जेल रोड में घर में सेधमारी कर सोने के गहने चोरी करने के मामले में चढ़े पुलिस के हत्थे

 बठिंडा. गत माह 20 अप्रैल को पुरानी जेल रोड स्थित एक घर में हुई चोरी के करीब सवा दो महीने बाद सीआईए स्टाफ वन ने दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। नशा व चोरी करने के आदि दोनों दोस्तों ने उक्त घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने थाना  सिविल लाइन में दर्ज उक्त मामले में आरोपियों को नामजद कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि ओर भी मामलों को ट्रेस किया जा सके। एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीती 20 अप्रैल 2021 को पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि मंजीत सिंह निवासी मकान नंबर सी- 13 पुरानी जेल रोड बठिंडा के घर पर चोरी हो गई है। घर से सोने के गहने आदि गायब थे। सूचना मिलने के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद अज्ञात लोगों पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद शिकायतकर्ता ने एसएसपी को मिलकर उक्त मामले को ट्रेस करने की मांग की। इसके बाद मामले की जांच सीआईए स्टाफ वन की टीम को सौंपी गई। सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार की अगुआई में गठित टीम ने मामले की जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज आदि खंगालने के बाद मामले में बीती छह जून को आरोपित करनवीर सिंह उर्फ जोनी बाबा निवासी गली नंबर एक भागू रोड सिविल लाइन बठिंडा व मुकेश कुमार उर्फ गोलू निवासी गली नंबर तीन रामबाग रोड बठिंडा को नामजद कर 7 जून को दोनों आरोपियों  को गोनियाना रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से घर से चोरी किए गए करीब 9 तोले सोने के गहने बरामद किए गए।

एसएसपी विर्क ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित जोनी बाबा पर पहले से ही चोरी, स्नैचिंग, असला एक्ट, एनडीपीएस एक्ट समेत बठिंडा के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामला दर्ज है, जोकि बीती 15 फरवरी को बठिंडा जेल से जमानत पर आया था। आरोपित 12 वीं पास है और नशा करने का आदि है, जबकि दूसरा आरोपित मुकेश कुमार 10 वीं पास है और वह एक प्लाईवुड की दुकान पर काम करता है। आरोपित जोनी बाबा व मुकेश कुमार 10वीं क्लास तक एक साथ पढ़े है, इसलिए वह दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे। मुकेश भी जोनी बाबा की संगत में आने के बाद नशा करने लगा था। जिसके बाद वह नशे की पूर्ति के लिए चोरियां करने लगे। उन्होंने माना कि उन्होंने मंजीत सिंह के घर में दाखिल होकर सोने के गहने चोरी किए थे।

फोटो-चोरी व लूटपाट करने के आरोपी दो लोगों को पेश करती सीआईए पुलिस टीम। 

डीजीएचएस ने कोविड उपचार से कई दवाए हटाई पर फतेह किट में अभी भी मरीजों को दी जा रही - एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया ने उठाए सवाल, पंजाब सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की रखी मांग

बठिंडा. केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना मरीजों को ठीक करने के लिए पहले दी जाने वाली दवाईयों में से कई तरह की दवाईयों को हटाने के बावजूद पंजाब सरकार की तरफ से दी जाने वाली फतेह कीट में इन्हें शामिल करने पर सवाल उठने लगे हैं। इसे लेकर प्रो. डॉ. वितुल कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य और मानवाधिकार कार्यकर्ता और अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया मालवा शाखा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस बाबत पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है। डा. गुप्ता कोविड देखभाल प्रबंधन में सबसे आगे रहे हैं और फोन पर मुफ्त परामर्श प्रदान करने के साथ-साथ फ्री लेवल दू कोविड सेंटर भी चला रहे हैं। केयर फैसिलिटी ने बठिंडा के किशोरी राम अस्पताल में नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि वह भारत के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की तरफ से हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों की पालना करे व इसी गाइडलाइन के अनुसार कोविड रोगियों को उपचार प्रदान करें।

डॉ वितुल ने कहा कि भारत में कोविड प्रबंधन के लिए हाल ही में डीजीएचएस ने दिशानिर्देश दिए है जिसमें रोगियों के उपचारमें एचसीक्यू, इनर्मेक्टिन, विटामिन, जिंक, एज़िथ्रोमाइसिन और डॉक्सीसाइक्लिन जैसी दवाओं को हटाया गया है, लेकिन पंजाब सरकार की तरफ से इन दवाओं को फिर भी फतेह किट के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। डीजीएचएस दिशानिर्देशों में इनर्मेक्टिन, विटामिन, जिंक, एज़िथ्रोमाइसिन और डॉक्सीसाइक्लिन जैसे अनुशंसित कई दवाएं शामिल नहीं हैं और ऐसी अनावश्यक दवाओं को शामिल करने से रोगियों को बहुत भ्रम होता है और वे अभी भी इसे ले रहे हैं। डॉ. वितुल ने कहा कि एज़िथ्रोमाइसिन और डॉक्सीसाइक्लिन जैसी दवाओं को अभी एक महीने के लिए कोविड उपचार प्रबंधन के लिए उपयोगी दवाओं की सूची से बाहर रखा गया है लेकिन फिर भी इन दवाओं को 'फतेह किट' से हटाया नहीं गया है।

डॉ. वितुल ने पंजाब सरकार से डॉ. के.के. तलवार की अध्यक्षता वाली कोविड टास्क फोर्स की भूमिका के बारे में सवाल किया और कहा कि या तो टास्क फोर्स ने उपयोगी 'फतेह किट' से अनावश्यक दवाओं को हटाने का सुझाव नहीं दिया है या पंजाब सरकार ने उनकी सलाह को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है। दोनों ही स्थितियों में रोगियों को ठीक से उपचार नहीं दिया जा सकता है।

डॉ. वितुल ने मुख्यमंत्री से 'फतेह किट' से अनावश्यक दवाओं को तत्काल हटाने के आदेश देने का अनुरोध किया ताकि डॉक्टरों के साथ-साथ आम लोगों के मन में भी कोई भ्रम न हो। पंजाब सरकार को भी कोविड देखभाल के लिए समान प्रबंधन रणनीतियों के लिए डीजीएचएस या भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।


18 से ऊपर के नौजवानों को मुफ्त वेक्सिनेशन लगवाने का कदम सराहनीय: भाजयुमो, कांग्रेस के विधायकों व पार्षदों ने अभी तक नहीं करवाई वेक्सिनेशन-अग्रवाल

बठिंडा.18 वर्ष के ऊपर के नौजवानों की वैक्सीन शुरू होने से स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई पहलकदमी से युवाओं में उत्साह है। जैसे 45 वर्ष की आयु के लोगो में वैक्सीन को लेकर उत्साह था और सफल वैक्सीन हो रहा है वैसे ही सफलता अब नौजवानों की वैक्सीन में मिलेगी। यह खुलासा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने किया। उन्होंने इस कदम की प्रशंका करते कहा कि हर युवा तक वैक्सीन पहुंचने के लिए युवा मोर्चा वचनबद्ध है। अग्रवाल ने कहा कि जैसे 45 वर्ष की आयु के लोगों को वैक्सीन को कामयाब करने के लिए समाजसेवी संस्थायों ने अहम भूमिका निभाई है, नौजवानों को लगने वाली वैक्सीन की जिम्मेदारी भी स्वयंसेवी संस्थायों को दी जाए,ताकि हर नौजवान को लाजमी रूप से वैक्सीन लग सके। अग्रवाल ने कहा कि अगर वैक्सीनेशन की जिम्मेवारी सिर्फ राज्य सरकार और सेहत विभाग के जिम्मे रहती, तो वेक्सिनेशन खराब होने का अंदेशा था, क्योंकि सेहत विभाग लोगो तक पहुंचने में नाकामयाब रहा है, जिसकी वजह से वैक्सीन की सैकड़ों क्वाइल बर्बाद हो चुकी है। यहां तक की जनता के अधिकतर प्रतिनिधि व कांग्रेस के विधायक और पार्षदों तक ने अभी तक वेक्सिनेशन नहीं करवाई है, जिससे आम जनता में अभी तक वेक्सिनेशन को लेकर विश्वास नही बन पाया। जिसे समाजसेवी संस्थायों द्वारा लोगो को जागरूक करके वेक्सिनेशन को प्रेरित किया व घर घर दस्तक देकर खुद खर्च वहन करके लोगो तक वेक्सीन पहुँचाई है। 

कोरोना काल मे लोगो के दुःख को समझते  प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब लोगों के लिए दीपावली तक मुफ्त अनाज योजना से 80 करोड़ देशवासियों को लाभ होगा। वहीं केंद्र सरकार द्वारा ब्लैक फंगस, कोविड जैसी गम्भीर बीमारियों को आयुष्मान योजना में डालने से हर लाभार्थी आसानी से इलाज करवा सकता है। लोगो के हितों में कल्याणकारी फैंसले लेने के लिए युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 29 Nov 2024

HOME PAGE