बठिंडा. शहर के हंस नगर गली नंबर 9 में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक विवाहिता का शव घर में फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतका के ससुरालियों का कहना है कि उसने फंदा लगाकर खुदकुशी की है, जबकि मृतका के मायके वालों का आरोप है उसकी हत्या कर उसके शव को फंदे से लटाकर उसे खुदकुशी का रूप दिया जा रहा है। फिलहाल थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को नीचे उतराकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया। वहीं मामला संदिग्ध देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देर शाम तक खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। बताया जा रहा है कि महिला की शादी को करीब 15 साल हो चुके थे लेकिन कोई संतान नही थी।
दरअसल, मंगलवार को समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिंडा को सूचना मिली थी कि हंस नगर गली नंबर 9 में स्थित एक घर में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना के आधार पर सोसायटी के वालंटियर राजविंदर धालीवाल, मोनू शर्मा एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और देखा कि मृतक महिला पुष्पा देवी (35) पत्नी अखिलेश कुमार का शव लटक रहा था। जिसके सूचना सोसायटी द्वारा कैनाल कालोनी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। घटना के समय में घर पर कोई नहीं था। सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक महिला के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि पुष्पा देवी ने खुदकुशी नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है, जबकि उसके पति व ससुरालियों का कहना है कि उसने खुदकुशी की है। मामला संदिग्ध होने के चलते पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं लाश का पोस्टमार्टम करवाकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से क्लीयर हो जाएगा, उसने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या कर उसे लटका गया है। जिसके आधार पर अगली कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment