बठिंडा. पिछले दिनों कोरोना में जान गवाने वाले लोगों के घरों में जा कर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने दुख सांझा किया। उन मृतकों के पारिवारिक सदस्यों को हौसला दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बिछड़ जाने वाले परिवार के साथ उनकी संवेदना है। पंजाब सरकार लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए हर संभव यत्न कर रही है। बठिंडा शहर के कोरोना पीडतों के लिए समाज सेवीं संस्था के साथ मिलकर बठिंडा कोविड सैंटर चलाया गया है। जिसका लोगों को काफी फ़ायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले इस सैंटर में स्तर एक और स्तर दो के मरीजों का ही इलाज होता था परन्तु अब यहां स्तर तीन के कोरोना पीडितों का इलाज भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में वह हमेशा बठिंडा शहर के लोगों के साथ ठहरे हैं। वित्त मंत्री आज सारा दिन शहर के अलग अलग वार्डों में लोगों के घरों में गए और उन का दुख प्रकट किया।
फोटो -बठिंडा में कोविड से मृत लोगों के परिजनों से संवेदना व्यक्त करते वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल। फोटो-सुनील
No comments:
Post a Comment