बठिंडा: करोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बठिंडा जिले के सरकारी, प्राईवेट और आदेश मेडीकल कालेज के बच्चों के माहिर डाक्टरों की बैठत दफ्तर सिविल सर्जन बठिंडा में से गई। इस मीटिंग की अध्यक्षता सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की तरफ से गई। इस मीटिंग में जिला टीकाकरन अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला, आई.एम.ए. प्रधान डा. विकास छाबड़ा, ज़िला नोडल अफ़सर आर.एम.ओ डा. मुनीश गुप्ता की तरफ से भाग लिया गया।
सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की
तरफ से सरकारी और प्राईवेट संस्थानों में जो सहूलतें मौजूद हैं उनका जायजा लिया और
सरकार की तरफ से प्राप्त हिदायतों सम्बन्धित विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में
आदेश मैडीकल कालेज से आए डा. हरजोत भट्ठल की तरफ से विश्वास दिलाया गया कि आदेश
हस्पताल में बच्चों के लिए लेबल -2 और लेबल-3 की हर एक सुविधा उपलब्ध है। सिविल
सर्जन बठिंडा की तरफ से मैक्स हस्पताल बठिंडा के प्रतिनिधियों को भी बच्चों के लिए
एनआईसीयू /पियाईसीयू चलाने की हिदायत दी। सिविल सर्जन बठिंडा की तरफ से समूह सेहत
संस्थाओं के प्रतिनिधियों को हिदायत दी गई कि अस्पतालों में जो भी कमियां हैं वह
जल्द पुरी करके रिपोर्ट जल्द भेजी जाए जिससे सरकार और सेहत विभाग को बनती मदद के
लिए लिखा जा सके। मीटिंग में उपस्थित समूह अस्पतालों के प्रमुखों की तरफ से लेबल-2 के
बैंड उपलब्ध करवाने का विश्वास दिलाया गया। डा. मुनीश गुप्ता की तरफ से मीटिंग में
समूह उपस्थित प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया गया।
फोटो-जिले के प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ तीसरी लहर से निपटने के लिए बैठक करते सिविल सर्जन। फोटो-अशोक
No comments:
Post a Comment