बठिंडा. जिले में कोरोना संक्रमित 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 98 नए केस और 224 करोना प्रभावित मरीज़ ठीक हो कर घर लौटे हैं। डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिला निवासियों के लिए बड़ी राहत वाली सूचना यह है कि बीते 24 घंटों दौरान मौत दर के इलावा घरेलू एकांतवास और एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिली है। करोना महामारी के साथ लड़ने के लिए जिले के अंदर कोविड -19 के अंतर्गत कुल 351794 सैंपल लिए गए, जिनमें से 40066 पॉजिटिव केस आए, वही 37793 कोरोना प्रभावित मरीज़ फतेह हासिल कर चुके हैं। इस समय सुसत में कुल 1309 केस एक्टिव हैं और अब तक कोरोना प्रभावित 964 मरीज़ों की मौत हो चुकी है। इस समय 1190 करोना पॉजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।
वही मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जन सेवा द्वारा कोरोना महामारी में कोरोना से होने वाले मृतकों का सहारा जन सेवा के जांबाज कोरोना वारियर्स टीम द्वारा पी.पी.ई. किटस पहनकर पूर्ण सम्मान के साथ सभी धर्मों के अनुसार संस्कार किया जाता है कोरोना वारियर्स टीम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना पॉजिटिव मृतकों का पूर्ण सम्मान और धार्मिक सामान के साथ संस्कार करते हैं सहारा कोरोना वारियर्स टीम जग्गा सहारा, गुरविंदर बिंदी, हरबंस सिंह, सुमित ढींगरा, टेक चंद, सूरजभान गुनी, राजेंद्र कुमार, हरदीप सिंह, विशाल कुमार, मिश्रा, अर्जुन, तिलक राज, कमल गर्ग, गौतम गोयल, मणिकरण शर्मा, संदीप गिल, संदीप गोयल, सिमर गिल, आशु गोयल, नितिश सेन, शाम मित्तल टीम द्वारा बठिंडा जिला के गांवो और तहसीलों में जाकर संस्कार किया जाता है
1- अंग्रेज कौर पत्नी श्याम सिंह उम्र 75 वासी दान सिंह वाला जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी
2- बहादुर सिंह पुत्र खोजा सिंह उम्र 70 वासी मोडल टाऊन जो गोल्ड मेडिकल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
3- गुरतेज सिंह पुत्र सुखदेव सिंह उम्र 50 वासी पीठो जो आदेश मैडीकल कालेज बठिंडा में दाखिल था
4- करतार कौर पत्नी शिवजंत सिंह उम्र 65 वासी भाई बख्तौर जो सिविल अस्पताल मे दाखिल थी
No comments:
Post a Comment