बठिंडा. तीन महिलाओं सहित 8 लोगों ने बठिंडा के एक ट्रांसपोर्टर के साथ कंपनी बनाकर उसमें मिलने वाले करीब 74 लाख 76 हजार 782 रुपए की राशि हड़प कर ली। इस मामले में जिप इंटरप्राइजेंस लिमिटेंड कंपनी बीबी वाला रोड के डायरेक्टर की शिकायत कर पुलिस ने 11 लोगों पर ठगी, जालसाजी व कंपनी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस के पास जसपिंदर सिंह वासी बीबी वाला रोड बठिंडा ने शिकायत दी कि बीबी वाला रोड बठिंडा में जिप एंटरप्राइजेज लिमिटेड रेडीमिक्स कंक्रीट मैन्युफैक्चरर्स की श्रेणी में काम करती है। वह बठिंडा के इलावा देश के दूसरे हिस्सों में बिल्डिंग निर्माण, सड़क निर्माण, रेलवे ट्रैक के काम करने, बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर, क्लोज बॉडी कंटेनर फैब्रिकेशन सर्विसेज, रेडी मिक्स कंक्रीट मैन्युफैक्चरर्स, रेडीमिक्स कंक्रीट मैन्युफैक्चरर्स, रेडीमिक्स कंक्रीट मैन्युफैक्चरर्स-औलिया, कंक्रीट क्रशिंग सर्विसेज, रेलवे कार्गो एजेंट, फुल ट्रक लोड के लिए ट्रांसपोर्टर का काम कर रहे हैं। इस कंपनी का विस्तार करने के लिए उन्होंने पंकज कुमार वासी नई दिल्ली, सुनील कुमार वासी लालगंज अजहारा प्रतापगढ़, मनोज कुमार वासी बदसैमन जिला हिसार, अंकित शर्मा वासी मोदी नगर जिला गाजियाबाद, नेकीराम वासी रामसरा जिला हनुमानगढ़, कविता वासी रामसरा जिला हनुमानगढ़, करुणा वासी गाडियाबाद, नीशा वासी बालसमन जिला हिसार के साथ एग्रीमेट कर कंपनी बनाई थी। इसमें पोलो ट्रांसपोर्ट कंपनी अहमदाबाद के कार्यकारी डायरेक्टर नेकी राम भी शामिल था। कंपनी ने देश के विभिन्न हिस्सों में काम किया व इस दौरान कंपनी को होने वाले लाभ व दिए गए भुगतान का करीब 74 लाख 76 हजार 782 रुपए का भुगतान उक्त लोगों ने करना था लेकिन उन्होंने यह राशि उसे देने की बजाय आपस में हड़प कर ली व उसके साथ ठगी मारी। मामले की शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी गई थी। इसमें ईओ विंग की तरफ से जांच करने के बाद दस्तावेजों के आधार पर लगाए गए आरोप सही पाए गए व उक्त सभी लोगों के खिलाफ जालसाजी व ठगी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
लाहन, शराब और नशीली गोलियों के साथ चार नामजद, तीन गिरफ्तारी
बठिंडा. जिला पुलिस ने लाहन, अवैध शराब, नशीली गोलियों सहित चार लोगों को नामजद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार कौर सिंह ने बताया कि सतनाम सिंह वासी बीड़ तलाब से बस्ती नंबर 2 में 100 लीटर लाहन बरामद कर गिरफ्तार किया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि बीड़ तलाब में 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक महिला इशरो कौर को सरहिंद नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार राजबीर सिंह ने बताया कि अभीजीत सिंह वासी कदोपत्ती जैतो को एक स्कूटी में पांच हजार नशीली गोलियों की तस्करी करते बस स्टेंड गोनियाना के पास से गिरफ्तार किया गया है। दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार गुरजंट सिंह ने बताया कि भोला सिंह वासी कोठा गुरुका से गांव में 40 लीटर लाहन बरामद की गई लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।
गांव रायके में पानी विवाद को लेकर चार लोगों ने एक के साथ की मारपीट
बठिंडा. गांव रायके कला में पानी के विवाद को लेकर चार लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को रास्ते में घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया। नंदगढ़ पुलिस ने आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नंदगढ़ पुलिस के पास तलविंदर सिंह वासी रायके कला ने शिकायत दी कि बलजीत सिंह, शिवराज सिंह के साथ पिछले दिनों गली में पानी की सप्लाई को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में उक्त दोनों ने दो अन्य अज्ञात लोगों को साथ लेकर उसे रास्ते में घेर लिया व मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।
No comments:
Post a Comment