बठिंडा. बठिंडा में पीआरटीसी कर्मचारियों ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते बस स्टेंड में सभी बसे बंद कर जाम लगा दिया। दोपहर में लगे जाम के कारण हजारों लोग एक ही जगह पर फंसकर रह गए। इसमें अधिकतर लोग ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में खरीदारी व कामकाज से आए लोग थे। पीआरटीसी कर्मचारियों का आरोप है कि उनके एक चैकिंग अधिकारी ने पीआरटीसी कंडक्टर के साथ अभद्र व्यवहार कर गाली गलोच की। वह उक्त अधिकारी को निलंबित करने व उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। वही पीआरटीसी समूह कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक पीआरटीसी अधिकारी अभद्र व्यवहार करने वाले अधिकारी के खिलाफ कारर्वाई नहीं करेंगे उनकी हड़ताल जारी रहेगी व आने वाले दिनों में वह पंजाब भर के सभी डिपो में कामकाज बंद रख जाम लगाएंगे।
जानकारी अनुसार बठिंडा पीआरटीसी डिपो में तैनात कंडक्टर को विभागीय कार्य से पटियाला स्थित मुख्य दफ्तर भेजा गया था। वापिस लौटते समय जिस बस में वह सवार थे वहां चैकिंग अधिकारी टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान कंडक्टर से आई कार्ड मांगा गया तो उसकी वैधता तिथि समाप्त हो चुकी थी। इसके बाद चैकिंग टीम ने उसे बस से उतार दिया। वही पीआरटीसी कर्मचारियों का कहना है कि दिन रात ड्यूटी पर रहने के चलते कई बार वह आई कार्ड को रिन्यू नहीं करवा पाते हैं व पांच से सात दिन का समय निकल जाता है। इस दौरान एक अधिकारी की तरफ से अपने ही विभाग के कर्मी को बस से धक्के मारकर उतारना व उसके साथ अभद्र व्यवहार करना गलता है। इसी के विरोध में वह बठिंडा के साथ पटियाला में हड़ताल कर रहे हैं व कोई भी बस दोपहर के बाद नहीं चलने दी जा रही है। वही आने वाले दिनों में भी यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक चैकिंग अधिकारी को निलंबित कर मामला दर्ज नहीं किया जाता है। दूसरी तरफ पीआरटीसी कर्मचारियों की तरफ से बस स्टेड में बसों को बीच में खड़ी कर गेट में धरना देने से कोई भी प्राइवेट व सरकारी बस नहीं चल सकी। इसके चलते बस स्टेंड में मुसाफिरों की भीड़ लग गई व लोग पहले हड़ताल खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन जब सांय तक हड़ताल जारी रही तो लोग बस स्टेंड से निकलकर विकल्पिक वाहनों की तलाश मं इधर उधर घूमते रहे।
फोटो -बठिंडा में बसे नहीं चलते से पैदल वाहन की तलाश करते मुसाफिर वही बस स्टेंड में लगा बसों का जाम। फोटो-सुनील