बुधवार, 7 जुलाई 2021

बठिंडा में शादी के नाम पर जालसाजी कर ब्लैकमेल करने वाले चार लोग नामजद, दो गिरफ्तार

बठिंडा. शादी के नाम पर जालसाजी कर पैसे वसूलने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले में एक सप्ताह में पुलिस ने दूसरा मामला पकड़ा है जिसमें कुवारे लोगों की शादी करवाने के बाद कुछ दिन बाद ही नगदी व जेवरात लेकर दुल्हन फरार हो जाती थी व बाद में रेप का मामला दर्ज करवाने के नाम पर लड़के वालों से मोटी राशि वसूल की जाती थी। कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को नामजद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस के पास भीम सिंह वासी नंगला जिला संगरूर ने शिकायत दर्ज करवाई कि जिले में हरप्रीत सिंह वासी कोटकपूरा, ज्योति, जरनैल कौर वासी मौड़ मंडी, जसप्रीत कौर वासी पक्का शहीदा सिरसा, सुखविंदर कौर वासी हंस नगर बठिंडा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक गैंग बना रखा है। उक्त लोग शादी का झांसा देकर लोगों से जालसाजी का धंधा करते हैं। उसके परिजन उसकी शादी के लिए लड़की ढूढ़ रहे थे इसी बीच उक्त लोगों ने उसके साथ पिछले दिनों संपर्क किया व बताया कि एक पढ़ी लिखी सभ्य परिवार की लड़की ज्योति है जिसके साथ वह शादी की बात कर सकते हैं। बातचीत के बाद भीम सिंह का उक्त लोगों ने बठिंडा  के गुरुद्वारा हाजीरत्न साहिब बठिंडा में विवाह करवा दिया। इस शादी में बिचौला बने हरप्रीत सिंह ने उससे 70 हजार रुपए नगद लिए। शादी के कुछ दिन बाद ही ज्योति घर से चली गई व बाद में उसे उक्त लोग फोन कर बलात्कार करने व जबरन शादी करने की धमकी दे केस दर्ज करवाने की बात करने लगे। वही उन्होंने मामले को दबाने के लिए पैसों की मांग करना शुरू कर दी। यही नहीं इसी दौरान गत 28 जून 2021 को उक्त लोगों ने ज्योति की शादी एक अन्य व्यक्ति हरमेश सिंह वासी सेखों जिला बठिंडा के साथ दोबारा करवा दी व उससे 45 हजार रुपए की वसूली की गई। इसके बाद उक्त लोगों ने हरमेश सिंह को भी ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी जसप्रीत कौर व सुखविंदर कौर को गिरफ्तार कर अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है। 

एक रात की दुल्हन बन लूटने वाली महिला साथियों सहित गिरफ्तार 

बठिंडा. एक रात की दुल्हन को उसके बाकी साथियों के साथ बस स्टैंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। यहां से इनका पुलिस रिमांड मिल गया है। बता दें कि तीन महिलाओं व एक पुरुष का गिरोह भोले-भाले युवाओं से गिरोह में शामिल युवतियों की शादी करवाता है। शादी के बाद दुल्हनें एक रात काटने के बाद अगले दिन सारा सोना, नकदी व कीमती सामान चुराकर फरार हो जाती हैं। गिरोह ने जिले में चार के करीब युवाओं को ठगा है। पुलिस ने गिरोह में शामिल तीन महिलाओं व एक युवक पर केस दर्ज करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि लुटेरी दुल्हन सुखबीर कौर और उसकी साथी वीरपाल कौर और अमनदीप कौर वासी भदौड़ जिला बरनाला को बस स्टैंड पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है

गुरुसर महिराज की धर्मशाला में तोड़फोड़ करने वाले दो लोगों पर केस दर्ज, गिरफ्तार 

बठिंडा. रामपुरा के गांव गुरुसर महिराज की धर्मशाला में तोड़फोड़ करने के मामले में सिटी रामपुरा पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें ब्लाक विकास व पंचायत अफसर पंचायत समिति फूल ने पुलिस के पास शिकायत दी कि बहादर सिंह व हरजिंदर सिंह वासी महिराज ने रंजिशन गत दिवस गांव गुरुसर महिराज की पंचायती धर्मशाला में दाखिल होकर बाथरुम की सीटें, बिजली के स्वीच, पक्खे तोड दिए वही धर्मशाला में लगे कौमरे , शोलर लाइटे व बैटरी निकालकर ले गए। वही जाते समय धर्मशाला की दीवार में पंचायत व पंजाब सरकार के खिलाफ अपशब्द लिखे। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, घायल 

बठिंडा. बस स्टेंड नरुआना के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में सदर बठिंडा पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास लवदीप सिंह वासी जय सिंह वाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह गुरसेवक सिंह, हरभगवान सिंह वासी जय सिंह वाला के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस स्टेंड नरुआना के पास से जा रहे थे कि इसी दौरान एक ट्रक जिसे मेजर सिंह वासी बीड़ तलाब चला रहा था उनकी तरफ आया व मोटरसाइल में टक्कर मारी जिससे तीनों को चोटे लगी। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।

गली में गालियां देने से रोका तो मारपीट कर किया घायल 

बठिंडा. घर के आगे खड़े होकर गालियां देने वाले व्यक्ति को ऐसा करने से रोका तो उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। सदर बठिंडा पुलिस के पास शंकर सिंह वासी बीड़ तलाब ने शिकायत दी कि सुखदेव सिंह वासी बीड़ तलाब रंजिशन उनके घर के सामने आकर गालियां निकालता था। इसमें आरोपी व्यक्ति को जब रोका तो उसने मारपीट करना शुरू कर दी। वही आसपास के लोगों ने आकर उसे आरोपी के चुंगल से छुड़वाया। मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें केस दर्ज कर लिया गया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

जुआ खेलते एक व्यक्ति को 3150 की नगदी के साथ किया गिरफ्तार 

बठिंडा. जिला पुलिस ने नथाना में जुआ खेलते एक व्यक्ति को नगदी सहित गिरफ्तार किया है। नथाना पुलिस के होलदार रंजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बूटा सिंह वासी भुच्चो मंडी लोगों को जुआ की लत लगा रहा है व भोले भाले लोगों को अपने चुंगल में फंसाता है। सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर आरोपी को भुच्चो मंडी से 3150 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोड़ दिया। 

25 लीटर लाहन की तस्करी करते एक गिरफ्तार 

बठिंडा. सदर रामपुरा पुलिस ने एक व्यक्ति को 25 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। थाना सदर रामपुरा के सहायक थानेदार गुरदित सिंह ने बताया कि घुक्का सिंह वासी कराड़वाला अवैध शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली 25 लीटर लाहन की तस्करी कर रहा था। उसे कराड़वाला के पास से लाहन सहित गिरफ्तार किया गया 


माइसरखाना में अवैध माइनिंग में थाना कोटफत्ता एसएचओ सस्पेंड, छह लोगों पर केस एक गिरफ्तार


बठिंडा.
थाना मौड़ पुलिस ने गांव माइसरखाना में की जा रही अवैध माइनिंग मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही मामले में एसएचओ कोटफत्ता गुरविंदर सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। वहीं पुलिस ने मौके से एक पोक लाइन मशीन को भी जब्त किया था, जिसे किसान यूनियन व ग्रामीणों ने पुलिस के कब्जे से छुडवा ली। थाना मौड़ के एसआइ धरविंदरपाल सिंह के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें गांव माइसरखाना में अवैध तरीके से अवैध खनन करने के बारे बताया गया। वीडियो की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपित गुरजंट सिंह गांव माइसरखाना स्थित अपनी जमीन पर अपने बेटे जगमीत सिंह, सुखदेव सिंह उर्फ लीला, बलजीत सिंह, गुरजीत सिंह उर्फ गोनी व जगजीत सिंह निवासी माइसरखाना के साथ मिलकर गैर कानूनी तरीके से  अपने खेतों में अवैध माइनिंग कर रहा है और रेत निकालकर उसे ट्रालियों में भरकर उसे आगे बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड कर आरोपित जगमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है।


बठिंडा में पूर्व गैंगस्टर कुलवीर नरवाना की उसके ही साथियों ने गोलियां मारकर की गई हत्या


अपना खास ही बन गया दुश्मन:10 से ज्यादा मामलों में नामजद गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, एक साथी को कुचलकर मार डाला

बठिंडा। जिले के गांव नरूआना में रहने वाले गैंगस्टर कुलबीर नरूआना को उसी के साथ मन्ना निवासी तलवंडी साबो ने बुधवार सुबह उसी की गाडी में चार गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस के अलावा आरोपी मन्ना ने कुलबीर के एक साथी चमकौर सिंह को गाडी तले कूचल कर मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के अन्य साथियों ने उस पर फायरिंग की, जिस में आरोपी को एक गोली लगी लेकिन वो भागने में कामयाब हो गया था। हलांकि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को जख्मी हालत में गिरफतार कर लिया। 


जानकारी के अनुसार गैंगस्टर कुलबीर नरूआना बुधवार को जब सुबह उठा तो उसके साथी मन्ना ने उसे चाय पीने की इच्छा जाहिर की। जिस के बाद नरूआना ने अपने एक साथी को चाय लेने घर के अंदर भेज दिया और खुद मन्ना के साथ अपनी गाडी में बैठ गया। जैसे ही गैंगस्टर अपने साथी मन्ना के साथ गाडी के दरवाजे बंद कर बैठा तो उसके बाद मन्ना ने एक एक कर चार गोलियां गैंगस्टर कुलबीर नरूआना के सीने में उतार दी। जिस से गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोलियों की अवाज सुनकर दूसरा साथी चमकौर सिंह आगे आया तो आरोपी ने पहले उसके पैर पर गोली मारी और उसे गाडी से कूचल कर मार दिया। 


घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के साथियों ने उस पर फायरिंग की। जिस में एक गोली आरोपी को लगी लेकिन आरोपी जख्मी हालत में फरार होने में कामयाब हो गया। लेकिन घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को कुछ ही समय में जख्मी हालत में गिरफतार कर लिया।


बठिंडा में बुधवार के दोहरी हत्या का मामला सामने आया है, वजह गैंगवार मानी जा रही है, जिसके चलते एक को गोली मार दी गई तो उसके दूसरे साथी को गाड़ी से कुचल दिया गया। इस वारदात में खास बात यह भी है कि गैंगस्टर का बेहद खास माना जाता एक युवक दूसरी फरीक से जा मिला। दोनों हत्याएं उसी ने अंजाम दी हैं और इसके बाद जवाब में चलाई गई गोली लगने से घायल होकर वह भाग निकला। हालांकि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि 15 के लगभग आपराधिक मामलों में नामजद जिले के गांव नरूआना निवासी गैंगस्टर कुलबीर नरूआना पर 10-15 दिन पहले भी कुछ विरोधियों ने फायरिंग की थी। उस वक्त गाड़ी के बुलेटप्रूफ होने के चलते वह बाल-बाल बच गया था। बुधवार सुबह को उसी के साथ रहे तलवंडी साबो के मन्ना ने उसी की गाडी में चार गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा आरोपी मन्ना ने कुलबीर के एक साथी चमकौर सिंह को गाडी तले कुचलकर मार दिया। घटना बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के अन्य साथियों ने उस पर फायरिंग की, जिसमें आरोपी को एक गोली लगी, लेकिन वो भागने में कामयाब हो गया था। हालांकि पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर कुलबीर नरूआना बुधवार को जब सुबह उठा तो उसके साथी मन्ना ने उसे चाय पीने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद नरूआना ने अपने एक साथी को चाय लेने घर के अंदर भेज दिया और खुद मन्ना के साथ अपनी गाड़ी में बैठ गया। जैसे ही गैंगस्टर अपने साथी मन्ना के साथ गाड़ी के दरवाजे बंद कर बैठा तो उसके बाद मन्ना ने एक एक कर चार गोलियां कुलबीर नरूआना के सीने में उतार दीं। जिस से गैंगस्टर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोलियों की अवाज सुनकर दूसरा साथी चमकौर सिंह आगे आया तो आरोपी ने पहले उसके पैर पर गोली मारी और उसे गाड़ी से कुचल कर मार दिया।

घटना के बाद जब आरोपी फरार हो रहा था तो कुलबीर के साथियों ने उस पर फायरिंग की। इसमें एक गोली आरोपी को लगी, लेकिन आरोपी जख्मी हालत में फरार होने में कामयाब हो गया। घटना का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी को कुछ ही समय में जख्मी हालत में गिरफतार कर लिया। बताया जा रहा है कि मन्ना नरूआना का खास आदमी है और हमेशा साथ रहता था।

मंगलवार, 6 जुलाई 2021

गांव जस्सी पौ वाली में युवक ने अपनी मां के प्रेमी की आग लगाकर हत्या की, आरोपी फरार

बठिंडा. जिले के गांव जस्सी पौ वाली में एक युवक ने अपनी मां के प्रेमी की आग लगाकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को उपचार के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर बीती पांच जुलाई को देर रात को मौत हो गई। थाना सदर बठिंडा पुलिस ने मृतक व्यक्ति के बेटे के बयानों पर आरोपी युवक पर हत्या का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस को बयान देकर हरविंदर सिंह निवासी गांव जस्सी पौ वाली ने बताया कि उसके पिता संतोख सिंह के आरोपी जगदीप सिंह की मां सतपाल कौर के साथ पहले अवैध संबंध थे। जिसके चलते आरोपी जगदीप सिंह उसके पिता को पसंद नहीं करता था और हमेशा से ही उनके साथ रंजिश रखता था। इसी रंजिश के चलते बीती चार जुलाई को आरोपी जगदीप सिंह ने उसके पिता संतोख सिंह पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग लगा दी और खुद मौके से फरार हो गया। आग में गंभीर रूप से झुलसे उसके पिता संतोख सिंह को उपचार के लिए बठिंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर बीती पांच जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी जगदीप सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है

चार युवकों ने एक व्यक्ति को बीच रास्ते में घेरकर मारपीट कर मोबाइल फोन व पर्स छीना

बठिंडा. मुल्तानिया ओवरब्रिज के नीचे चार युवकों ने एक युवक को बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन व पर्स छीनकर ले गए। पर्स में करीब 2700 रुपये की नकदी थी। थाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित युवक के बयानों पर तीन अज्ञात समेत कुल चार लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर जतिन कुमार निवासी सिरकी बाजार बठिंडा ने बताया कि उसका विकटर काणिया निवासी खटीका वाला मोहल्ला के साथ पुराना झगड़ा चल रहा है। जिसकी रंजिश में बीती चार जुलाई को आरोपी विकटर काणिया ने तीन अज्ञात युवकों को अपने साथ लेकर उसे बीच रास्ते में घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं उसका मोबाइल फोन व पर्स भी छीन लिया, जिसमें करीब 2700 रुपये की नकदी के अलावा उसके कुछ जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुरानी रंजिश में दो सगे भाइयों ने मेडिकल स्टोर में दाखिल होकर दुकानदार को मारी गोली

बठिंडा. जिले के गांव फूल में स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक के साथ पुरानी रंजिश के चलते दो सगे भाइयों ने दुकान में दाखिल होकर गोली चला दी। गोली मेडिकल स्टोर के मालिक के पैर में लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए रामपुरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना फूल पुलिस ने घायल व्यक्ति के बयानों पर आरोपी भाइयों समेत तीन पर इरादा ए हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस को बयान देकर देस दीपक कुमार निवासी गांव फूल ने बताया कि उसका गांव में एक मेडिकल स्टोर है। बीती चार जुलाई को वह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा हुआ था। इस दौरान आरोपी विश्करन बावा, उसका भाइ जसकरण बावा व परमानंद निवासी फूल उसके मेडिकल स्टोर में दाखिल हुए और उसके साथ गाली गलौच करने लगे। जब उसने विरोध किया, तो आरोपितों ने अपनी पिस्टल निकालकर उसपर तान ली और उसे जान से मार देने की नीयत से उसपर फायरिंग कर दी। इस घटना में गोली उसके पैर में लग गई। गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के दुकानदार व लोग मौके पर एकत्र हो गए, जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में उपचाार के लिए सिविल अस्पताल रामपुरा में दाखिल करवाया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया गोली चलाने की वजह आरोपी भाइयों के साथ पुरानी रंजिश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। 

जेल में बंद कैदी से मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद

बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिेंडा के भीतर बनाई गई स्पेशल जेल में बंद एक विचारधीन कैदी से मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद हुआ है। थाना नेहियांवाला पुलिस ने जेल सुपरिटेंडेंट की शिकायत पर आरोपी विचारधीन कैदी पर जेल के नियमों की उल्लंघना करने के आरोप में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को भेजी शिकायत में स्पेशल जेल के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि बीती पांच जुलाई को जेल में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल में बंद आरोपी संदीप सिंह निवासी बीड़ तलाब बठिंडा पर शक होने पर जब उसके सामान की तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक मोबाइल फोन बैटरी के अलावा सिम कार्ड बरामद हुआ। जेल प्रशासन ने उक्त मोबाइल व सिम कार्ड अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना नेहियांवाला पुलिस ने भी आरोपी संदीप सिंह पर मामला दर्ज कर उसे पुलिस प्रोडेक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि पता चल सके कि उसके पास जेल के अंदर मोबाइल फोन कैसे और किसने पहुंचाया।


मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन घायल 

बठिंडा. मंगलवार की सुबह बरनाला-बाईपास रोड़ पर थाना कैंट के समीप दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर राजविंदर धालीवाल, नरिंदर बांसल एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान सियाराम कुमार (40 वर्ष) पुत्र सूरजभान निवासी भुच्चो मंडी, पप्पू (52 वर्ष) पुत्र पूरन चंद निवासी भुच्चो मंडी, सर्वजीत सिंह (28 वर्ष) पुत्र हाकम सिंह निवासी चक्क राम सिंह वाला के तौर पर हुई।


मौड़ मडी में चचेरे भाई की हत्या करने वाला आरोपी साथी सहित गिरफ्तार, हथियार भी किए जब्त


बठिंडा.
जिले के गांव मौड खुर्द में 21 जून को जमीन के विवाद को लेकर चचेरे भाई परमप्रीत सिंह की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी लाली मौड को उसके एक साथी और दो हथियार सहित पुलिस स्पैशल स्टाफ विंग ने गिरफतार कर लिया। मंगलवार को दोनों आरोपियों को पुलिस ने तलवंडी साबो अदालत में पेश किया।

स्पैशल विंग स्टाफ के प्रभारी एसआई तरजिंदर सिंह ने बताया कि गांव मौड खुर्द हत्या कांड के आरोपी लाली मौड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले कुछ दिनों से प्रयास कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी लाली मौड अपने साथी लखविंदर सिंह के साथ रात के समय चोरी चुपके अपने घर पर आता है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर रात को उस समय लाली मौड और उसके साथी लखविंदर सिंह को 12 बोर राइफल एवं 32 बोर पिस्टल समेत गिरफतार किया जब वो पैदल सुनसान रास्ते से अपने घर की ओर जा रहा था। एसआई ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफतार कर मौड खुर्द काड में उपयोग की गई 12 बोर राइफल एवं 32 बोर के पिस्टल को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों को तलवंडी साबो अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी।

बतातें चलें कि कुछ माह पहले लाली मौड ने अपने साथियों के साथ मिलकर पैसे के लेन देन को लेकर तिनकोनी के पास लक्की नामक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उक्त मामलें के बाद लाली मौड भगौडा चल रहा था। लेकिन भगौडा चलने के दौरान 21 जून को आरोपी लाली ने अपने साथियों संग मिलकर गांव मौड खुर्द में जमीन के विवाद को लेकर अपने ही चचेरे भाई परमप्रीत सिंह को गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी।

 


बठिंडा में बाल मजदूरी कर रहे 5 बच्चों को करवाया बाल श्रम मुक्त, दुकानदरों के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज


बठिंडा।
 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नेचुराल्स केअर चाइल्ड लाइन बठिंडा व बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा टास्क फोर्स की मदद से आज बठिंडा की अलग अलग 5 दुकानों से बच्चों को बाल श्रम मुक्त करवाया। चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर सुमनदीप शर्मा ने बताया कि चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर अलग अलग कॉलर ने जानकारी दी की मसाले वाली दुकान 3 बच्चें, एक प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर एक बच्चा चाय की दुकान, मिठाई की दुकान पर एक बच्चा बाल मजदूर करने की सूचना मिली। जिसके बाद टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई और बच्चें दुकानों पर काम करते पाये गए जांच पड़ताल उपरांत इनकी सूचना लेबर कमिश्नर व लेबर इंस्पेक्टर को दी गई और आज 06 जुलाई 2021 को चाइल्ड लाइन की टीम और चंडीगढ़ से बचपन बचाओं आंदोलन से  यादविंदर सिंह ने टास्क फोर्स की मदद से सभी जगहों पर रेड करके बच्चों को बाल श्रम मुक्त करवाया। बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाने के उपरांत सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। जिन दुकान पर बच्चे काम करते थे उन सभी दुकानदारों पर बनती कार्यवाई की जाएगी। इस मौके पर चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर सुमनदीप, टीम मेंबर सुखवीर कौर, रमनदीप कौर, रितु , और चंडीगढ़ से बचपन बचाओ आंदोलन के यादविंदर सिंह उपस्थित थे।

समाज सेवी मास्टर मान सिंह के नेतृत्व में दर्जनों परिवार हुए अकाली दल में शामिल, पूर्व विधायक सिंगला ने सिरोपा देकर किया सम्मान


बठिंडा.
शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक और व्यापार विंग के प्रधान सरूप चंद सिंगला को पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की तरफ से गत दिवस उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद पूर्व विधायक ने शहर में सक्रियता बढ़ा जन संपर्क मुहिम के अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों और वार्डों में बैठकें की जा रही हैं। मंलवार को बठिंडा के प्रसिद्ध समाज सेवक मास्टर मान सिंह के नेतृत्व में दर्जनों परिवारों ने शिअद में शामिल होकर पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला को हर तरह से सहयोग देने का भरोसा दिया। 

पूर्व विधायक की तरफ से पार्टी में शामिल करवाते हुए पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिया गया। पूर्व विधायक ने विभिन्न वार्डों में बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मुख्य मकसद साफ सुथरी राजनीति व लोगों की सेवा करना है, जिसके लिए वह हमेशा यत्नशील रहेंगे। उन्होंने कैप्टन सरकार को हर फ्रंट पर फेल करार देते हुए लग रहे बिजली कटों के लिए वित्तमंत्री को जिम्मेदार बताया और कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की पंजाब विरोधी नीतियां व सोच इसके लिए जिम्मेदार है, क्योंकि वित्तमंत्री कभी भी पंजाब का भला नहीं सोच सकते। उन्होंने कहा कि जिस नेता के मन में भ्रष्टाचार और निजी लोभ लालच हो, वह लोगों का भला नहीं कर सकता। शहर में रेत माफिया की तरफ से बठिंडा को लूटा जा रहा है, सरकारी जमीनों पर कब्जे किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल की सरकार आने पर बठिंडा में हुए हरेक विकास कार्य की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी। इस मौके उनके साथ जंगीर सिंह गुरू नानकपुरा, मलकीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा कमेटी, दर्शन सिंह रोमाणा, दलजीत सिंह रोमाणा, निर्मल सिंह संधू, राजविंदर सिंह, हरपाल सिंह ढिल्लों, मक्खन सिंह, बीबी बलविंदर कौर, भुपिंद्र सिंह भूपा, राजिंदर सिंह राजू सरां, मोहनजीत पुरी, जगदीप सिंह गहरी, राणा एमसी, मनप्रीत गोसल, राणा आदर्श नगर आदि उपस्थित थे।

फोटो -समाज सेवी मास्टर मान सिंह समर्थकों सहित अकाली दल में हुए शामिल। फोटो-अशोक


बठिंडा शहरी क्षेत्र से शिअद-बसपा गठजोड़ के उम्मीदवार घोषित होने के बाद सरूप सिंगला ने धार्मिक स्थानों में नतमस्तक हो लिया जीत का आशिर्वाद

-पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने लीडरशिप के साथ गुरुद्वारा साहब किला मुबारक व बाला जी मंदिर में टेका माथा

बठिंडा. विधानसभा हलका बठिंडा शहरी से शिरोमणी अकाली दल और बसपा गठबंधन के सांझे उम्मीदवार सरूप चंद सिंगला आज गुरुद्वारा साहब किला मुबारक व बाला जी मंदिर में नतमस्तक हो विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की तरफ से सरूप चंद सिंगला को बठिंडा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है, जिसके बाद श्री सिंगला धार्मिक स्थानों नतमस्तक हुए। सिंगला ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल और बसपा गठबंधन की सोच हर वर्ग की खुशहाली और पंजाब की तरक्की है, जिसके लिए पूरी तनदेही से काम किया जाता है। 


उन्होंने कहा कि पिछली शिरोमणी अकाली दल की सरकार के समय दौरान हर वर्ग को बुनियादी सहूलियतें मुहैया हुई, लोकहित के लिए स्कीमें चलाईं परंतु अफसोस कैप्टन सरकार ने आते सार ही लोकहित में चलाईं स्कीमों को बंद किया, जिस करके आज हर वर्ग त्राहि त्राहि कर रहा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार और खासकर वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की पंजाब विरोधी नीतियों के कारण हर वर्ग में रोष है, वह शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व वाली सरकार चाहता है। उन्होंने एलान किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन की सरकार बनते ही कैप्टन सरकार की तरफ से बंद की गई लोकभलाई स्कीमें शुरू की जाएंगी, काटे गए नीले कार्ड, पैनशनें, शगुन स्कीमें बहाल की जाएंगी, हर जरूरतमंद परिवार तक सरकार की सुविधा पहुंचनी यकीनी बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि शिरोमणी अकाली दल हर धर्म का सत्कार करता है और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हर धर्म की यादगार बनाकर आज की नौजवान पिढ़ी को पंजाब के सभ्याचार प्रति जानकार करवाने के लिए बड़े यत्न किए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में पिछली सरकार के समय पर किए कार्यों के आधार पर वोटों की मांग की जाएगी। इस मौके उनके साथ राजविंदर सिंह, अशोक कांसल, राजू परिंदा, राकेश सिंगला, प्रेम गर्ग, हरपाल सिंह ढिल्लों, मक्खन सिंह, लाभ सिंह, अमरजीत सिंह विर्दी, बलविंदर कौर, मनप्रीत शर्मा, राकेश कुमार काका, निर्मल सिंह संधू, बसपा नेता डा जोगिन्द्र सिंह, सुखमंदर सिंह, नवनीत कटारिया, सुरेश राही, जगजीत सिंह जौहल, दीपक वैद्य, भूषण कुमार, दौलत राम समेत दोनों पार्टियों के वर्कर उपस्थित थे।

फोटो -बठिंडा से अकाली दल के उम्मीदवार बनाने के बाद धार्मिक स्थानों में समर्थकों के साथ शीश नवाने पहुंचे सरुपचंद सिंगला। फोटो-अशोक 


प्रताप नगर की बिंदिया गांधी बनी 43 इंच स्मार्ट एलईडी टीवी की विजेता, फ्री वैक्सीनेशन कैंप में टीकाकरण करवाने वालों का निकाला लक्की ड्रा

 


बठिंडा.
कोरोना महामारी को थर्ड वेव से लोगों को बचाने के उद्देश्य से समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा द्वारा आयोजित वेक्सिनेशन कैंपो में वेक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए शुरू किए गए ईनामी कूपनों का लक्की ड्रा नौजवान वेलफेयर सोसाइटी कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में संस्था के सदस्यों, डॉक्टर सोनिया गुप्ता, डॉक्टर वितुल गुप्ता तथा ब्रिज बाला द्वारा निकाला गया। जिसका लाइव प्रसारण संस्था द्वारा अपने फेसबुक पेज से किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने इस लक्की ड्रा का लाइव प्रसारण को देखा। 

पहला ईनाम 43 इंची स्मार्ट एलईडी टीवी कूपन नंबर 399 प्रताप नगर की रहने वाली बिंदिया गांधी को निकला, वही चौथा ईनाम 18 इंची लॉन्ग बॉडी कूलर कूपन नंबर 461 खदर भंडार वाली गली निवासी राजेश बांसल को निकला, पांचवां ईनाम सुजाता का मिक्सर जूसर ग्राइंडर कूपन नंबर 2083 अग्रवाल कलोनी कन्या मन्दिर वाली गली निवासी बसन्त सिंह को निकला। इसी तरह नौवां ईनाम प्रेस कूपन नंबर 2038 टीचर कलोनी निवासी विपिन कुमार, दसवां ईनाम प्रेस कूपन नंबर 1210 मेहना चौक निवासी करणवीर सिंह तथा 14वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 295 ग्रीन सिटी कलोनी निवासी संदीप सिंगला को निकला। इन विजेताओं द्वारा कूपन दिखाने के बाद संस्था द्वारा ईनाम दे दिए गए। 


जबकि दूसरा ईनाम 185 लीटर फ़्रिज कूपन नंबर 969, तीसरा ईनाम वॉशिंग मशीन कूपन नंबर 1319, 6वां ईनाम 20000 एमएएच पॉवर बैंक कूपन नंबर 1827, 7वां ईनाम 20 ग्राम चांदी का सिक्का कूपन नंबर 2070, 8वां ईनाम 20 ग्राम चांदी का सिक्का कूपन नंबर 2351, 11वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 2144, 12वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 1869, 13वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 2150 तथा 15वां ईनाम हैंड ब्लेंडर कूपन नंबर 837 को निकला है व इन ईनामों की फिलहाल किसी भी विजेता द्वारा दावेदारी नहीं की गई। संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि कोई भी विजेता जिनके पास उक्त ईनामों के कूपन है वो एक सप्ताह के भीतर अपना कूपन दिखा कर संस्था से ईनाम प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक बांसल, हाइवे इंचार्ज सुखप्रीत सिंह, सदस्य हरप्रीत सिंह नोनी, राकेश कांसल, सफल गोयल, नरिंदर बांसल, चन्द्र प्रकाश, रोहित कांसल, मनिक गर्ग, राजविंदर धालीवाल, जगदीप गिलपत्ति, राकेश जिंदल, कमल वर्मा, अशोक निर्मल, सोम शर्मा, गौतम शर्मा, डॉक्टर अरशद मोहम्मद, डॉक्टर शिवम गर्ग, के.के माहेश्वरी, सोहन माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

फोटो -कोराना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों के लिए रखे लक्की ड्रा मं विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते।




अमेरिका रहने वाली 16 साल की लड़की ने समाजसेवा में की मिसाल कायम- खुद किताब लिखी, मॉल में दुकान किराए पर ले कर किताबें बेची और एक महीनें का प्रॉफिट 700 डॉलर कर दिया बठिंडा की संस्था को भेंट


बठिंडा।
अमेरिका के शहर न्यू जर्सी में रहने वाले लक्ष्मीकांत गर्ग तथा रजनी गर्ग की 16 वर्षीय लड़की डारिसी गर्ग ने समाजसेवा के क्षेत्र में ऐसी उदाहरण पेश की है कि हर तरह डारिसी की प्रशंसा हो रही है। डारिसी गर्ग जो न्यू जर्सी में 11वीं कक्षा में पढ़ रही है तथा डारिसी ने सह-लेखिका के तौर पर एक किताब "A Nightmare on December 23rd" लिखी तथा किताबों को बेचने के लिए न्यू जर्सी सिटी के एक मॉल में एक काउंटर किराए पर लिया। किताबों को बेच कर एक महीनें का प्रॉफिट 700 डॉलर डारिसी गर्ग ने बठिंडा की समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को भेंट कर दिए।
डारिसी ने कहा कि बठिंडा की संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी पिछले काफी समय से कोरोना महामारी में अपनी अहम सेवाएं प्रदान करके लोगों की भलाई में जुटी हुई है। डारिसी ने कहा कि चाहे वह तथा उसका परिवार कई सालों से अमेरिका में बस चुके हैं लेकिन अब भी सारे परिवार का मन अपने देश तथा देश के लोगों के लिए धड़कता है। डारिसी ने बताया कि वह भी कोरोना पीड़ितों के लिए सहयोग करना चाहती थी तो ऐसे में नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की सेवाओं से वो अत्यंत प्रभावित हुई तथा संस्था को एक महीने का प्रॉफिट 700 डॉलर (51000₹) का सहयोग बठिंडा में रहने वाले अपने नाना  चरणदास के जरिए पहुंचाए। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी, सदस्यों अमन सिंगला के अलावा दीपक सिंगला ने इस बेमिसाल सेवा के लिए डारिसी तथा उसके परिवार का तहे दिल से आभार प्रकट किया।



सोमवार, 5 जुलाई 2021

डाक्टर शेखावत की तरफ से स्कूल विवाद में दंपति पर दर्ज करवाए मामले की होगी उच्चस्तरीय अधिकारी से जांच


बठिडा।
गत दिवस पावर हाउस रोड वासी एक दंपत्ति पर 33 लाख  के धोखाधड़ी का आरोप मढ़ा गया था पीड़िता गीता नेगी ने बताया कि वह डॉक्टर शेखावत को पहले कई बार बोल चुके हे कि वह समझौता कर ले परंतु उसने ऐसा नहीं किया बता दें कि डॉक्टर राव पीएस गिरवर डॉक्टर शेखावत के एडवोकेट थे उनकी देखरेख के तहत ही एक सादे कागज पर लिखा गया था के गीता नेगी स्कूल की इमारत के बदले 75000 से किराया देगी पर उससे पहले वह अपना हिसाब किताब कर लेंगे पर वास्तव में डा. शेखावत ऐसा नहीं कर सके। गीता नेगी ने बताया कि वह इस पूरे मामले को लेकर सोमवार को बठिंडा के एसएसपी को मिले वह सच्चाई से अवगत करवाया। एसएसपी ने कहा कि वह इस मामले की किसी उच्च अधिकारी से जांच करवाएंगे। दूसरी तरफ गीता नेगी का कहना है कि डॉक्टर शेखावत पुलिस के पास जो भी शिकायत दर्ज करवाई है वह केस सिविल सूट में आता है व बठिंडा के माननीय अदालत में इस बाबत केस चल रहे हैं। इसके बावजूद भी वह पीड़िता को मानसिक तौर पर तंग परेशान करने में लगा हुआ है। गीता ने बताया कि पैसे ना होने के कारण उसकी बेटी व बेटे का 1 साल ड्रॉप करना पड़ा क्योंकि उनके पास फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं थे। गीता नेगी ने बताया कि उसके पति राजेश नेगी को बिना वजह परेशान किया जा रहा है। फिलहाल मामला दर्ज करने के मामले में एसएसपी बठिंडा भुपिंदरजीत सिंह विर्क ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष सोमवार को एसएसपी बठिंडा से मिला व मामले को व्यवसाय संबंधी लेनदेन बताने के साथ विवाद में जिला अदालत में पहले से दायर याचिका में सुनवाई चलने की बात कही। इसके बाद एसएसपी ने एसपी रैंक के अधिकारी से पूरे मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने शहर के एक डाक्टर के साथ ठगी करने के आरोप में पावर हाउस रोड निवासी  दंपती पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीड़ित डाक्टर द्वारा एसएसपी बठिंडा को दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करवाने के बाद की है।  पुलिस को शिकायत देकर बीबी वाला रोड निवासी डा. जीएस शेखावत ने बताया कि साल 2013 में उसने 365 गज जगह पावर हाउस रोड गली नंबर 6/1 में इंदरजीत सिंह बराड़ निवासी बठिंडा से खरीदी थी। जमीन खरीदने के बाद उसकी चारदीवारी करवाकर उसे रख दिया था। साल 2016 में वह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बठिंडा ईकाई का प्रधान था, तब उसकी मुलाकात  राजेश से हुई। उनकी अच्छी जान पहचान होने के कारण राजेश  अक्सर उसके पास आता जाता था। इस दौरान उसे पता चला कि राजेश नेगी की पत्नी गीता नेगी भारत नगर बठिंडा में एक बच्चों का स्कूल चलाती है, लेकिन मकान मालिक के साथ विवाद होने के कारण उसे गीता नेगी से उक्त बिल्डिंग खाली करवा ली थी। इसके बाद आरोपित दंपती को पता चला कि वह डाक्टर के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में रूचि रखते है, तो दोनों पति-पत्नी ने उसके साथ संपर्क किया और कहा कि शहर में पड़ी खाली जगह में उन्हें स्कूल बनवाकर दे। उस समय गीता नेगी ने भरोसा दिया कि उसे स्कूल चलाने का अच्छा तुजुर्ब है। डा. शेखावत ने कहा कि वह आरोपित दंपती के झांसे में आकर उसने पावर हाउस रोड गली नंबर 6/1 में पड़ी अपनी जमीन पर स्कूल बनाकर देने के लिए राजी हो गया और दिसंबर 2016 तक उसने अपनी जमीन पर स्कूल की बिल्डिंग बनाकर दे। इसके बाद गीता नेगी ने उसकी जगह पर रायल किंगडम के नाम से बच्चों का स्कूल शुरू किया। उस समय उनके बीच कोई लिखित में कुछ नहीं हुआ था, लेकिन उन्होंने स्कूल का एक सांझा बैंक खाता खुलवाया था। डा. शेखावत अनुसार दिसंबर 2016 से लेकर नंबवर 2017 तक गीता नेगी स्कूल का पैसा बैंक खाते में जमा करवाती रही और पूरा हिसाब-किताब उसे देती रही।

डा. शेखावत के अनुसार अगस्त 2017 में अपनी हाथी लिखा हिसाब दिया। इसमें 81 लाख रुपये बिल्डिंग बनाने, 9.67 लाख रुपये स्कूल का फर्नीचर , कंप्यूटर, लैपटाप, सीसीटीवी कैमरे खरीदने पर खर्चे किए है, जबकि 7 लाख रुपये और दिसंबर 2016 से अगस्त 2017 तक स्कूल के कामकाज पर खर्च किए, जबकि 6 लाख रुपये गीता नेगी व राजेश  ने अपने खर्चे व देनदारी के लिए उसे उधार लिए थे। डा.शेखावत ने बताया कि स्कूल की हर माह 7 लाख रुपये की आमदन थी। उन्होंने बताया कि साल 2017 में उसकी पत्नी की मौत हो गई और उसपर केस दर्ज हो गया। इसके बाद वह जनवरी 2018 में उसे जमानत मिल गई और वह बाहर आ गया, जिसके बाद उसे पता चला कि गीता नेगी ने स्कूल का पैसा बैंक खाते में जमा करवाना बंद कर दिया। जब उसने संपर्क किया, तो उन्होंने उसके साथ लिखित में समझौता किया कि वह स्कूल का बकाया पैसे उसे जल्द वापस कर देंगे। इसके अलावा 75 हजार रुपये उसे हरमाह स्कूल का किराया देंगे, लेकिन लिखित समझौते के बाद उन्होंने ना तो बकाया राशि दी और नहीं उसका बनता किराया उसके बैंक खाते में जमा करवाया। डा. शेखावत ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपित दंपती ने तो उसे उधार लिए 6 लाख रुपये वापस किए और नहीं उसकी बनता 27 लाख रुपये किराया उन्हें दिया। ऐसा कर आरोपित दंपती ने उसके साथ करीब 33 लाख रुपये की ठगी की है।

वहीं दूसरी तरफ गीता नेगी का कहना है कि उनका यह मामला कोर्ट में विचारधीन है। जिसपर कोर्ट ने अभी तक कोई भी फैसला नहीं सुनाया है, लेकिन पुलिस ने कोर्ट में विचारधीन मामले में दखलअंदाजी करते हुए उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया है।

ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਦਿਵਾਲੀ ਤੱਕ ਮੁਕੰਮਲ ਕਰ ਲਏ ਜਾਣਗੇ:ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ

 


ਬਠਿੰਡਾ- 
ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਕਿਹਾ ਹੈ ਕਿ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਅੰਦਰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਦੇ ਪ੍ਰੋਜੈਕਟ ਦਿਵਾਲੀ ਤੱਕ ਮੁਕੰਮਲ ਕਰ ਲਏ ਜਾਣਗੇ।  ਉਨ੍ਹਾਂ ਅੱਜ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਦੌਰੇ ਦੌਰਾਨ ਜਿੱਥੇ ਵਰਕਰਾਂ ਨਾਲ ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਕੀਤੀਆਂ ਉਥੇ ਹੀ ਲੋਕਾਂ ਨਾਲ ਮੇਲ ਮਿਲਾਪ ਜਾਰੀ ਰੱਖਿਆ। ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਕਰੋੜਾਂ ਰੁਪਏ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਪ੍ਰਾਜੈਕਟ  ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੇ ਗਏ ਸਨ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਦੀਵਾਲੀ ਤੱਕ ਮੁਕੰਮਲ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। 

ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਵਿਕਾਸ ਪ੍ਰਾਜੈਕਟ ਮੁਕੰਮਲ ਕਰਨ ਲਈ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਸਖ਼ਤ ਹਦਾਇਤਾਂ ਜਾਰੀ ਕੀਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਹਨ।  ਸੰਜੀਵ ਸਚਦੇਵਾ ਦਾ ਮੁੜ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਤੇ ਸਵਾਗਤ ਕਰਦਿਅਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਵਿਕਾਸ ਅਤੇ ਤਰੱਕੀ ਲਈ ਸਾਰਿਆਂ ਨੂੰ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਜੁਡ਼ਨਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਨੌਜਵਾਨ ਆਗੂ ਅਨੀਲ ਯਾਦਵ, ਸੁਭਾਸ਼ ਚੰਦਰ, ਸੁਰਿੰਦਰ ਯਾਦਵ ਦੇ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਤੇ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਬਾਦਲ ਨੇ  ਜੀ ਆਇਆ ਕਿਹਾ। 


ਉਨ੍ਹਾਂ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਦਿਵਾਇਆ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋਣ ਵਾਲੇ ਹਰ ਵਰਕਰ ਦਾ ਪੂਰਾ ਮਾਣ ਸਤਿਕਾਰ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਨਾਮਦੇਵ ਰੋਡ ਵਿੱਖੇ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂ ਡਿੰਪੀ ਦੀ ਰਿਹਾਇਸ਼ ਤੇ ਵਾਰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਨਾਲ ਮੀਟਿੰਗ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਉਪਰੰਤ ਕਿਲਾ ਰੋਡ ਤੇ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 26 ਅਤੇ 38 ਦੀ ਸਮੂਹ ਟੀਮ ਨਾਲ ਮੁਲਾਕਾਤ ਕਰ ਵਿਚਾਰ ਵਟਾਂਦਰਾ ਕੀਤਾ। ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਅੱਜ ਬਠਿੰਡਾ ਦੇ ਹਾਜੀ ਰਤਨ, ਦੀਪ ਸਿੰਘ ਨਗਰ,ਸਿਵਲ ਲਾਈਨ ਅਤੇ ਅਜੀਤ ਰੋਡ ਵਿੱਖੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਾਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਿਰਕਤ ਕੀਤੀ। 


ਇਸ ਮੌਕੇ ਅਰੁਣ ਵਧਾਵਨ, ਜੈਜੀਤ ਜੌਹਲ, ਕੇ ਕੇ ਅਗਰਵਾਲ, ਮੇਅਰ ਰਮਨ ਗੋਇਲ, ਅਸ਼ੋਕ ਕੁਮਾਰ, ਮਾਸਟਰ ਹਰਮੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਸੰਦੀਪ ਗੋਇਲ, ਕੌਂਸਲਰ ਸੰਦੀਪ ਬੌਬੀ,ਬਲਰਾਜ ਪੱਕਾ,ਸ਼ਾਮ ਲਾਲ ਜੈਨ, ਇੰਦਰਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਵਿਪਨ ਮੀਤੂ ਆਦਿ ਵਰਕਰ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।

बठिंडा में भक्ता भाईका के नजदीक गुज़रते रजवाहो में स्नान के लिए गए तीन नौजवानों की डूबने के कारण मौत


बठिंडा:
सोमवार शाम को भक्ता भाईका के नजदीक गुज़रते रजवाहो में स्नान के लिए गए तीन नौजवानों की डूबने कारण मौत हो गई। ज़्यादा गर्मी होने के कारण भक्ता भाईका के कुछ नौजवान रजवाहो में स्नान के लिए गए थे इस दौरान तीन नौजवान पानी के बहाव में बह गए और डूबने के कारण उन की मौत हो गई। 

जब उक्त नौजवान पानी में डूब रहे थे तो उनके साथियों ने शोर मचा दिया।  लोगों ने बचाने की कोशिश की परन्तु तीनों की मौत हो गई। उन की लाशें को रजबाहे में से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल भक्ता भाईका पहुँचाया गया है। मृतकों की पहचान नवदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह, विवेक पुत्र संत बहादुर और पवित्र सिंह पुत्र यादविन्दर सिंह के तौर पर हुई है। 

तीनों नौजवानों की उम्र बीस साल से कम बताई जाती है। जानकारी अनुसार तीनों नौजवानों को तैरना नहीं आता था और वह नज़दीक रौंता रजवाहा में रस्सा बाध कर नहा रहे थे। पानी के तेज़ बहाव के साथ अचानक रस्सा टूट गया जिस कारण तीनों ही नौजवान पानी में बह गए। नौजवानों की मौत कारण भक्ता भाईका क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक नौजवान विवेक अपने माता पिता का अकेला पुत्र था । उस की मौत के साथ घर का चिराग़ बुझ गया। 

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 24 Nov 2024

HOME PAGE