शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

पंजाब में नरबलि की आशंका:लुधियाना में 7 महीने के बच्चे का सिर कटा शव मिला; शरीर पर मिले कट और चोट के निशान



लुधियाना
के जगरांव कस्बे के एक गांव में 7 महीने के बच्चे का सिर कटा शव मिला है। बच्चे का शव एक कुत्ता मुंह में दबाकर घूम रहा था। तभी एक युवक ने देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना के बाद लोग किसी तांत्रिक के द्वारा बलि दिए जाने की आशंका जाहिर कर रहे हैं।

थाना जोधा के प्रभारी SI अमृतपाल सिंह ने बताया कि शहजाद थाना इलाके के रहने वाले इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। वह घर से बाहर निकला तब उसने देखा कि एक कुत्ता बच्चे को मुंह में दबाकर घूम रहा है।

यह देखकर उसने लोगों को इकट्ठा किया और कुत्ते से शव को छुड़ाया। बच्चे का सिर नहीं था और पेट पर कट का निशान भी थे। देखने में लग रहा था कि किसी तांत्रिक ने काम किया हो। पुलिस ने लोगों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


Bathinda/ कोरोना पाजिटिव एक व्यक्ति की मौत, 8 नए पोजटिव और 22 नेगटिव मरीज मिले



बठिंडा. बठिंडा में दिसंबर माह में बेशक कोरोना वायरस का असर कम रहा है लेकिन जनवरी में बढ़ती ठंड के बीच नए मरीजों का आना जारी है। शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 8 नए पोजटिव मामले विभिन्न स्थानों में मिले है। वही जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 22 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। जानकारी अनुसार गोल्ड मेडिका अस्पताल पावर हाउस रोड में दाखिल कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत हो गई। इंद्र सिंह उम्र 83 साल  पुत्र सज्जन सिंह निवासी जस्सीपौ वाली जिला बठिंडा कोरोना पाजिटिव होने के बाद 18 दिसंबर को अस्पताल में दाखिल हुए थे। उनकी शुक्रवार 1 जनवरी को प्रात कोरोना के कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना देने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग ब्रिगेड हैल्पलाईन टीम जग्गा, मनी कर्ण, हरबंस सिंह, तिलकराज ने इंद्र सिंह के  शव को पैक करके जस्सी पौ वाली की शमशान भूमि में पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज स्थित कोविड टेस्ट लैब में भेजे गए सैंपलों में 8 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें सर्वाधिक पांच लोग रामा मंडी से संबंधित है। वही गणेशा बस्ती बठिंडा में भी दो मरीज कोविड-19 से ग्रस्त मिले है। इसके इलावा अकाल यूनिवर्सिटी में एक मरीज कोरोना पोजटिव मिला।  


बठिंडा की केंद्रीय जेल में बंद हवालाती की दिल का दौरा पड़ने से मौत


 

बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में बंद अंडर ट्रायल कैदी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस व जेल प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जहां कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया वही मौत के असल कारण की जांच पता करने के लिए जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार केंद्रीय जेल गोबिंदपुरा में बंद हवालाती बलकार सिंह उम्र 36 साल वासी बलीना जिला मुक्तसर साहिब सुबह करीब 11 बजे के करीब जेल में बने पीरखाने में सेवा करने गया था कि इसी दौरान उसे दिल का दौरा पड़ गया। आसपास के कैदी जब तक उसके पास जाते उसकी मौत हो चुकी थी। दूसरे कैदियों व हवालातियों ने मामले की जानकारी जेल प्रशासन को दी जिसमें जेल के डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बलकार सिंह के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस ने 12 सितंबर 2020 को एफआईआर नंबर 250 में मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने संबंधी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। पिछले तीन माह से वह जेल में अंडर ट्रायल के दौरान बंद था। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया है व मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। वही मामले में पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

बठिंडा के जोगी नगर में पिता ने बहूं के नाम की जायदाद तो बेटे ने तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की



-भाई पर लगाया प्रताड़ित करने व परिवार को भड़काने का आरोप, पुलिस ने केस दर्ज कर किया गिरफ्तार

बठिंडा. शहर के जोगी नगर में परिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। बुरी तरह से झुलसे व्यक्ति को परिजनों ने उपचार के लिए शहर के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को दिए बयान में प्रशोत्तम लाल उम्र 44 साल वासी जोगी नगर बठिंडा ने बताया कि उसका भाई मुकेश कुमार वासी महिंदरगढ़ हरियाणा उसके साथ रंजिश रखता था व उसकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से उसके परिजनों को भड़काने का काम करता था। इसी क्रम में गत दिनों उसने मेरी पत्नी व बच्चों को बहला फुलसा कर अपने पक्ष में कर लिया व उसके पिता मनोहर लाल पर जबाव बनाकर उसके हिस्से आने वाली जमीन मेरी पत्नी के नाम करवा दी। इसी बात से परेशान होकर प्रशोत्तम लाल ने गत दिवस स्वयं पर तेल छिड़क कर आग लगा ली। बुरी तरह से झुलसे व्यक्ति को बठिंडा के कोसमो अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस ने मौके पर जाकर घायल व्यक्ति के बयान दर्ज कर आरोपी भाई मुकेश कुमार के खिलाफ आत्महत्य़ा के लिए उकसाने का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जेल में प्रशासन ने शुरू किया सर्च अभियान, 15 कैदिय़ों से मिले मोबाइल व नशा

बठिंडा. केंद्रीय जेल गोबिंदपुरा में कैदियों के पास मोबाइल फोन व नशीली प्रतिबंधित चीज होने की सूचना के बाद जेल प्रशासन ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जेल में बंद कैदियों व हवालातियों से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, जर्दा-बीड़ी जब्त की गई है। इसमें जेल प्रशासन ने 15 कैदियों व हवालातियों के खिलाफ थाना कैट पुलिस के पास जेल मैनुअल की अवहेलना करने के मामले में केस दर्ज करवाया है। गोबिंदपुरा सेंट्रल जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट बिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पिछले दिनों पड़ने वाली धुंध व कोहरे का फायदा उठाकर बाहर से कैदियों को मोबाइल व प्रतिबंधित साजों सामान अंदर दीवार फांदकर फैंका गया है। इसी सूचना के आधार पर जेल प्रशासन ने टीमें गठित कर जेल की विभिन्न बैरकों की जांच की। इसमें हवालाती हरदीप सिंह वासी गांव बाठ, हवालाती अशोक कुमार वासी नथाना, हवालाती महिंदरपाल सिंह वासी धुनिके, हवालाती गुरसेवक सिंह वासी कुतबदीन वाला, हवालाती रवि कुमार वासी रायल एक्लेव कालोनी भुच्चो मंडी के पास से मोबाइल फोन, सीम व जर्दा व बीड़ी की पुड़िया बरामद की गई। इसी तरह दूसरे राउंड की छापेमारी में कैदी जोगिंदर सिंह वासी विर्कखुर्द, संदीप सिंह वासी लोपो, गुरविंदर सिंह वासी संगरूर, सुखदेव सिह वासी बठिंडा, कैदी जसबीर सिंह, कैदी गौरा सिंह वासी बठिंडा के साथ चार अन्य कैदियोंके पास से मोबाइल फोन, सीम व जर्दा बरामद किया गया है। इसमें करीब 15 फोन के अलावा दर्जनों जर्दा व बीड़ी की पुड़ियां इन कैदियों व हवालातियों से बरामद हुई है। गौरतलब है कि केंद्रीय जेल में पहले हवालातियों व कैदियों से मिलने के लिए आने वाले दोसित व परिजन चोरी छिपे मोबाइल व अन्य नशा जेल में भेज देते थे लेकिन पिछले एक साल से जेल की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले होने के बाद इंट्री गेट में सख्ती की गई है। ऐसे में अब कैदियों ने दूसरा रास्ता निकालते बाहर से दीवार के रास्ते अंदर साजों सामान फैंककर अंदर मंगवाने का सिलसिला शुरू कर रखा है। इसे रोकने के लिए जेल में दीवारों के पास भी गश्त बढ़ा दी गई है लेकिन पिछले कुछ दिनों से धुंध व कोहरे के कारण विजिविलिटी कम होने का फायदा उठाकर बाहर से मोबाइल, बीड़ी, जर्दा व नशा अंदर फैका जा रहा था। इसी सिलसिले में जेल प्रशासन ने सर्च अभियान शुरू किया है।

 

फौजी से तीन लोगों ने मारी आनलाइन ठगी, खाते से 48.498 रुपए उड़ाए

बठिंडा.  बिहार, उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में सक्रिय आनलाइन ठगी मारने वाले गिरोह ने सेना के कर्मियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसमें तीन जालसाजों ने मिलकर सेना के एक जवान से करीब 48 हजार 498 रुपए की जालसाजी की। कैंट पुलिस ने सेना की शिकायत के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामला सेना के साथ जुड़ा होने के चलते शिकायत की जांच डीएसपी सिटी आशवंत सिंह की तरफ से की गई थी। आर्मी में तैनात एपीओ सिमरजीत सिंह ने कैंट पुलिस के पास लिखित शिकायत दी कि प्रतीक गुप्ता वासी करनाल मार्किट झारखंड, राजवीर कौर वासी झारखंड, बचनी वासी प्रतापगढ़ यूपी ने उसे फोन पर खाता व एटीएम बंद होने संबंधी बात कर मोबाइल ओटीपी हासिल कर करीब 48 हजार 498 रुपए बैंक से निकाल लिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।   

 

पूर्व सरपंच सात लोगों के साथ मिलकर चला रहा था अवैध माइनिंग का धंधा, पुलिस ने किया केस दर्ज

बठिंडा. जिले के गांव बखतौर में अवैध तैर पर रेत का खनन कर बेचने वाले पूर्व सरपंच सहित सात लोगों को पुलिस ने नामजद किया है। इसमें एक आरोपी को मौके पर ट्राली व 450 क्विंटल रेता बजरी के साथ गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कोतफत्ता पुलिस छापामारी कर रही है। कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया क गांव बख्तौर में पूर्व सरपंच गुरदित्ता सिंह ने अवैध माइनिंग का एक गिरोह बना रखा था। इसमें अमनदीप सिंह, बब्बू शर्मा, अमरिक सिंह, लक्खा सिंह वासी माइसरखाना, गुरतेज सिंह वासी भुच्चो कलां व गुरदित्ता सिंह वासी भाई बख्तौर शामिल थे। उक्त लोग गुरदित्तासिंह की सहमती से उसकी जमीन गांव भाई बख्तौर में गैरकानूनी ढंग से माइनिंग कर पंजाब सरकार की तरफ से बने कानून व जारी हिदायतों की अवहेलना कर रहे थे। इसमें आरोपी रेता निकालकर आगे लोगों को महंगे दाम में बेचने का धंधा करते थे।मौके पर पुलिस की तरफ से छापामारी कर मौके पर अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से दो ट्रैक्टर ट्राली रेता करीब 450 क्विंटल जब्त किया है जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

बठिंडा-भाजपा के प्रांतीय नेताओं ने निगम चुनाव के लिए लगाई ड्यूटियां, सभी वार्डों से लड़ेंगे


 

बठिडा : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के निर्देश पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुखवंत धनौला व प्रदेश सचिव अरविद मित्तल को आने वाली बठिडा नगर निगम चुनावों के मद्देनजर स्थानीय कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने पिछले दो दिन के भीतर भाजपा शहरी जिले के भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, जिला टीम, मंडल टीम अथवा मोर्चो के साथ बैठक की। बैठक में अरविद मित्तल ने नगर निगम के चुनावों के बारे में चर्चा की और वार्डो में सभी की ड्यूटी लगाईं।

जिला अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टा ने केंद्र सरकार द्वारा एससी बच्चो के लिए जारी 59 ह•ार करोड़ की स्कालरशिप के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का धन्यवाद किया। विनोद बिट्टा ने कहा कि चुनावो में भाजपा बठिडा में सभी 50 वार्डो में चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाल सोढ़ी, प्रदेश सचिव सुखपाल सरां, प्रदेश मिडिया सह इन्चार्ज सुनील सिगला, प्रदेश प्रवक्ता अशोक भारती, कार्यकारिणी सदस्य विजय सिगला, मोहन लाल गर्ग, शाम लाल बांसल, नीरज जोड़ा, गुलशन वधवा व मोहित गुप्ता, नवीन सिगला, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर तरसेम गोयल, पूर्व डिप्टी मेयर गुरिदरपाल कौर मांगट, जिला महासचिव उमेश शर्मा , जिला उपाध्यक्ष राजेश नोनी, अशोक बालियांवाली, सचिव बबिता गुप्ता, सचिव वरिदर शर्मा, विक्रम लक्की, भाजयुमो के प्रदेश सचिव आशुतोष तिवाड़ी, रवि मौर्य, पवन यादव, कुलवंत पुहला, मंडल अध्यक्ष जयंत शर्मा, नरेश मेहता, सुखवीर चौधरी, हरीश कुमार, नारायण बांसल, संदीप अग्रवाल, दीपक कलोई, ममता जैन, सुखमंदर सिंह, मनोज जैन, दिनेश वर्मा आदि भी मौजूद रहे। इसमें निगम चुनावों पर चर्चा हुई।

बठिंडा पुलिस का अलर्ट : कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर आने वाली कॉल से सावधान! हो सकते हैं ठगी के शिकार



बठिंडा।
 अगर कोई व्यक्ति आपको कॉल करके कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहे, तो सावधान रहें। अन्यथा आप ऑनलाइन ठगी के शिकार हो सकते हैं। दरअसल यह साइबर ठगी करने वालों का नया पैंतरा है। जिसके तहत साइबर ठगों के द्वारा आम लोगों को फोन पर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का कहा जाता है।

इसके लिए आपसे व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त की जाती है। इसमें आधार कार्ड का नंबर और वेरिफिकेशन करने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी नंबर मांगा जाता है। आपके द्वारा दी गई जानकारी से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसे देखते हुए बठिंडा पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सजग रहने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन ठगी या सायबर फ्रॉड करने वाले तरह-तरह से लोगों को झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करते हैं। बठिंडा पुलिस द्वारा जारी सलाह में कहा गया है कि, मौजूदा समय में कोरोना वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको फोन आ सकता है तथा आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा, फिर आपके मोबाइल पर आया ओटीपी पूछा जाएगा कि आपकी रजिस्ट्रेशन हो गई है तथा आपको जल्दी कोरोना वैक्सीन लगवा दी जाएगी। जैसे ही आप ओटीपी बताएंगे, आपका बैंक खाता खाली हो जाएगा। किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपने मोबाइल फोन पर आये ओटीपी को सांझा ना करें। यदि किसी के पास

कोविड-19 वैक्सीन के पंजीकरण से संबंधित कोई भी काल आती है तो इसकी सूचना बठिंडा पुलिस तथा साइबर सेल को अवगत कराएं। कोरोना वैक्सीन के नाम पर कुछ लोग ऑनलाइन ठगी करने के लिए सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में ठगों के इस तरीके से कई लोग ठगी का शिकार हो सकते हैं। कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर कई लोग आसानी से ठगों के झांसे में आ सकते हैं। इसलिए कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन करवाने के नाम पर आने वाले फोन कॉल पर यकीन न करें और खास बातों का ध्यान रखें।

इन बातों का ध्यान रखें...
अनजान व्यक्ति से बैंक अकाउंट, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर साझा न करें।
ओटीपी किसी से शेयर ना करें।
कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा करने वाली किसी भी प्रकार की एप डाउनलोड ना करें।
वैक्सीन के संबंध में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा।


कृषि बिलों का असर: सुखबीर की नसीहत, कारों पर स्टीकर व ड्रेस पर बैज लगा बनाएं पार्टी वेव


 

बठिंडा। शिअद प्रधान व सांसद फिरोजपुर सुखबीर बादल वीरवार को बठिंडा में वर्कर मीटिंग करने पहुंचे। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर शहर व आसपास के एरिया से भी पार्टी वर्कर इसमें शामिल होने पहुंचे। कृषि बिलों की आंच झेल रहे शिअद के नेता इस मीटिंग में वर्करों को शिअद का इतिहास रटाते नजर आए। शिअद नेता सिकंदर मलूका व रास सांसद बलविंदर सिंह भूदंड़ जहां वर्करों को वर्तमान समय के हिसाब से पार्टी विरोधियों से तर्क व ताकत से निपटने को तैयार रहने को कहते नजर आए, वहीं सुखबीर बादल ने पंजाब में पार्टी की हवा बनाने को वर्करों व नेताओ से कार व स्टीकर व ड्रेस पर शिअद का बैज लगाने को नियम बनाने की बात कही। वहीं सुखबीर बादल ने कहा कि वह अगले 365 दिनों में 117 हलकों का दौरा कर नेताओं व वर्करों से मिलेंगे। शिअद को गांवों में किसानों का काफी विरोध झेलना पड़ रहा है। सुखबीर ने कहा कि जहां कांग्रेस की नींव एक अंग्रेज ने रखी थी, वहीं शिअद की नींव जुझारू योद्धाओं ने रखी। पार्टी का 100 साल का इतिहास कुर्बानियों से भरा है जिसमें पंजाबियों से लेकर किसानों तक के लिए शिअद ने ऐसे काम किए हैं जो कोई

दूसरी पार्टी नहीं कर सकी है। आज अगर पंजाब खुशहाल है तो इसके पीछे परकाश सिंह बादल का बहुत बड़ा योगदान है। किसानों को बिजली फ्री से लेकर पक्के खाल व मंडियां उनकी सोच है। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में आप का जनाधार बेहद सीमित है।

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना
सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस नेता ड्रग पैडलर से मंथली ले रहे हैं जबकि सीएम अमरिंदर सिंह ने नशा खत्म करने को सौगंध खाई थी। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल आज तक खजाने को खाली होने की पंजाब को दुहाई दे रहे हैं। इस मौके पर सरूपचंद सिंगला, गुरमीत सिंह, जगदीप सिंह नक्कई, ओपी शर्मा, चमकौर मान, डिंपी बाघला, हनी धीर, सुखदेव गुरथड़ी आदि शामिल हुए।


पंजाब में मोबाइल टावरों में तोड़फोड़ से बढ़ी दिक्कतें, न परीक्षा दे पाए छात्र, न बोर्ड की फीस हो पाई जमा



चंडीगढ़। पंजाबभर में जियो के मोबाइल टावरों पर तोडफ़ोड़ की घटनाओं से संचार सेवाओं में आई बाधा ने शिक्षा क्षेत्र के परेशानी भी बढ़ा दी। किसानों के तोडफ़ोड़ के कदम के कारण जहां कई स्कूलों के बच्चे परीक्षाएं नहीं दे पाए तो कई स्कूल प्रबंधक कमेटियां बोर्ड परीक्षाओं के लिए आनलाइन फीस जमा नहीं करवा पाईं। यह लोग भी अब कहने लगे हैं कि दूसरों को नुकसान पहुंचाकर किया जाने वाला विरोध ठीक नहीं है।

जिला नवांशहर में 23 तारीख को बलाचौर में 12वीं कक्षा के सीबीएसई स्ट्रीम के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के फिजीकल एजुकेशन की फाइल आनलाइन सबमिट होनी थी। कुछ बच्चों के पास जियो के सिम थे और वह फाइल सबमिट नहींं कर पाए। स्कूल का नाम न छापने की शर्त पर अध्यापिका अंजना ने कहा कि छात्रों की परेशानी को देखते हुए प्रैक्टिकल की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई गई है।

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड से संबंधित स्कूलों को भी 23 दिसंबर और 24 दिसंबर को परेशानी का सामना करना पड़ा। नवांशहर के सरस्वती स्कूल के संचालक परमजीत ने कहा कि दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिए दाखिला फीस जमा करवानी थी। यह सारा काम आनलाइन होना था लेकिन जिओ का नेटवर्क बंद होने से वह फीस जमा नहीं करवा पाए। प्रदेश सरकार ने अब फीस की जमा करवाने की समयावधि बढ़ाकर सात जनवरी, 2021 कर दी है।

पटियाला के गांव बलवेड़ा के नौवीं कक्षा के प्रभनूर सिंह ने बताया कि स्कूल बंद होने के कारण आनलाइन पढ़ाई कर रहे है। उसके माता-पिता जिओ के सिम का इस्तेमाल करते हैं। उसके दिसंबर टेस्ट चल रहे थे लेकिन नेट बंद होने के कारण वह परीक्षा नहीं दे सका। बाद में पता चला कि टावर का बिजली कनेक्शन काटने के कारण उनका नेट बंद हुआ। जबकि फिरोजपुर के सरहदी गांव हजारा सिंह वाला के छिंदर सिंह ने कहा कि उनके बेटे की आनलाइन पढ़ाई हो रही है। जियो का सिम न चलने के कारण तीन दिन बच्चे को पढऩे में दिक्कत आई। बाद में उन्हेंं अपना सिम दूसरी कंपनी में पोर्ट करवाया।

फिरोजपुर के गांव टिब्बी कलां निवासी बचन सिंह ने कहा कि उन्हेंं भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा। रिश्तेदारों से भी बात नहीं हो पा रही थी। पुलिस के साथ कंपनी वाले कनेक्शन जोडऩे आए थे लेकिन उन्हेंं गांववासियों ने मिलकर वापस लौटा दिया। ऐसी ही समस्याएं अबोहर के गांव खुइयां सरवर के बलवंत सिंह और मानसा के आर्य स्कूल के पास रहने वाले संजीव कुमार ने बताई। इन लोगों का कहना है कि विरोध का यह तरीका ठीक नहीं है।

मोबाइल टावर पर तोडफ़ोड़ को लेकर कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने

कृषि कानूनों के विरोध में मोबाइल टावरों को नुकसान के मामले में पंजाब में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। भाजपा ने इस संबंध में राज्यपाल को मांग पत्र दिया तो राज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन व डीजीपी दिनकर गुप्ता को तलब किया है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि राज्यपाल प्रदेश के मामलों में बिना किसी कारण दखल दे रहे हैैं। उनका कहना है कि यह देश के संघीय ढांचे के विपरीत है।

भाजपा के प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सदस्य दुष्यंत गौतम ने कहा कि राज्य में 1500 से ज्यादा टावरों को नुकसान पहुंचाया गया। यह निंदनीय है। इससे छात्रों को पढ़ाई में नुकसान होगा। पुलिस यह सब कुछ मूकदर्शक बन कर देख रही है। 

कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि मोबाइल टावरों को ऐसी राजनीतिक पार्टियों के इशारे पर काम करने वाले लोग नुकसान पहुंचा रहे हैैं जो किसानों के शांतमयी आंदोलन को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने राज्यपाल की ओर से मुख्य सचिव व डीजीपी को तलब करने के गैर जरूरी बताते हुए कहा कि कांग्रेस संवैधानिक पदों की खुद्दारी की समर्थक रही है पर राज्यपाल की ओर से प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में बिना वजह दखल स्वीकार नहीं है। पंजाब न तो पश्चिम बंगाल है और न ही पुडुचेरी जहां राज्यपाल स्थानीय राजनीति में शामिल हो रहे हैं। 

संविधान के उलट जा कर की जा रही ऐसी कार्रवाई का विरोध किया जाएगा। किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल का कहना है कि वह शुरू से किसान किसानों से अपील कर रहे है कि वह अपना विरोध करें लेकिन किसी भी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाए। किसान नेता बूटा सिंह बुर्जगिल का कहना है, विरोध करने का किसानों को हक है लेकिन कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए। ऐसे कृत्यों से किसानों का संघर्ष कमजोर हो सकता है। 

गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

बठिंडा में अमरीक संधू सेवानिवृत्त, डा. तेजवंत आज संभालएंगे सिविल सर्जन का पद्भार



बठिडा : नए साल के पहले दिन सिविल अस्पताल बठिडा में नया बदलाव होने वाला है। शुक्रवार को बठिडा सिविल अस्पताल को नया सिविल सर्जन मिलने वाला है। डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो अब नए सिविल सर्जन होंगे। वह शुक्रवार को अपना पद संभालेंगे, जबकि डा. अमरीक सिंह संधू वीरवार को सिविल सर्जन पद से सेवानिवृत्त हो गए है।

उनके सम्मान में समूह सिविल अस्पताल व सिविल सर्जन आफिस की तरफ से वीरवार दोपहर बाद एक विदायी पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी सीनियर मेडिकल आफिसर के अलावा बठिडा सिविल अस्पताल के तमाम डाक्टर व अन्य स्टाफ शामिल हुआ और डा. संधू की तरफ से दी गई अपनी सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें विदायगी दी। इससे पहले डा. संधू ने सेहत विभाग की तरफ से बठिंडा को दी गई नई एंबुलेंस को हरी झंडी देकर उन्हें अस्पताल प्रबंधक को सुपुर्द की। वहीं समूह स्टाफ की तरफ से डा. संधू को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। डा. संधू ने कोरोना काल के दौरान काम करने वाले सभी डाक्टर से लेकर हर सेहत कर्मी का आभार प्रकट किया।

लोगों को अच्छी व सस्ती सेहत सुविधाएं देना होगा उद्देश्य : डा ढिल्लो

डा. ढिल्लो का कहना है कि उनका पूरा परिवार ही लोगों की सेवा करते आ रहे है और उनका मकसद केवल लोगों की सेवा करना है। डा. ढिल्लो बताते है कि उन्होंने साल 1991 में बतौर मेडिकल आफिसर भुच्चो मंडी से अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद वह 1998 में सिविल अस्पताल बठिडा में बतौर मेडिकल स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं देनी शुरू की, जोकि करीब दस साल तक यानि साल 2007 तक दी। इसके बाद वह नथाना व बुलढाड़ा में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद साल 2013 में बतौर सीनियर मेडिकल आफिस भुच्चो मंडी में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद साल 2018 में नथाना सिविल अस्पताल में बतौर एसएमओ और मार्च 2020 में बतौर डिप्टी डायरेक्टर अपनी सेवाएं दी। अब एक जनवरी 2021 से बठिडा सिविल अस्पताल में बतौर सिविल सर्जन अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि बतौर सिविल सर्जन उनका पहला मकसद होगा लोगों को अच्छी व सस्ती सेहत सुविधाएं देना। इसके लिए वह अस्पताल की खामियों व समस्यों को दूर करने की कोशिश करेंगे और जिन चीजों की जरूरत होगी, उन्हें पूरा करेंगे।

Bathinda /भगता में डेरा प्रेमी हत्या के बाद दो बदमाश इलाके के व्यापारियों को दे रहे थे मारने की धमकियां

 



-पकड़े गए आरोपितों से 315 बोर का एक पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद

 0 1,000,035

 

 

बठिंडा । बीती 20 नवंबर को भगता के डेरा प्रेमी मनोहर लाल की हत्या की जिम्मेवारी लेने वाले गैंगस्टर सुक्खा गिल ग्रुप के दो सदस्यों को बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी अभी फरार है। डेरा प्रेमी की हत्या के बाद यह तीनों आरोपित इलाके व्यापारियों व पैसे वाले लोगों से फिरौती मांगते थे और नहीं देने पर डेरा प्रेमी मनोहर लाल की तरह हत्या करने की धमकी देते थे।

आरोपितों ने कई लोगों के नंबर लेकर उन्हें पैसे देने के लिए धमकियां भी दी, लेकिन इनकी दहशत के कारण कोई भी व्यक्ति या व्यापारी इनके बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि बीती 24 दिसंबर को थाना दयालपुरा के एसएचओ को हुई के आधार पर थाना दयालपुरा में एक एफआईआर दर्ज की गई। लोगों में आरोपितों की व गंभीर होने के चलते मामले की जांच सीआईए स्टाफ टू के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार सौंपी गई।

इंस्पेक्टर राजिंदर कुमार ने अपनी टीम के साथ मामले की जांच करते हुए यह पता लगाया कि भगता के रहने वाले कुछ युवक गैंगस्टर ग्रुप के साथ हुए है, जोकि इलाके के व्यापारियों व पैसे वाले लोगों की जानकारी ग्रुप को दे रहे है। सूचना के आधार पर सीआईए टू की टीम ने गत 28 दिसंबर को 28 वर्षीय आरोपित विष्णु कुमार उर्फ गोलू नेपाली निवासी नजदीक भूत वाला भगता भाईका, 21 वर्षीय सिंह उर्फ निवासी पत्ती भाई स्कूल भगता व लखवीर सिंह निवासी जिला मोगा को नामजद किया गया।

इसके बाद पुलिस टीम ने गत 30 दिसंबर को आरोपित विष्णु कुमार व सिंह को गांव से मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपितों से 315 बोर का एक व 3 जिंदा कारतूस व 3 विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किए। जिनके जरिए वह गैंगस्टर सुक्खा गिल वासी ग्रुप के साथ तालमेल करते और भगता के पैसे वाले की जानकारी देते थे।
एसएसपी विर्क ने बताया कि आरोपितों से की गई पूछताछ के मुताबिक उन्होंने ग्रुप से प्रभावित होकर वह उनके साथ फेसबुक के जरिए तालमेल किया। जिसके बाद वह अक्सर उनके साथ बातचीत करते थे। उन्होंने अक्टूबर 2020 को उन्हें तीन भी दिए थे, ताकि वह उनके जरिए जगराओं के राजा ढाबे वाले की हत्या करवा सके, लेकिन उनकी यह करने की हिम्मत नहीं हुई। इसके बाद 20 नवंबर को इस ग्रुप ने फोन के जरिए मृतक डेरा प्रेमी मनोहर लाल की फोटो आरोपित सिंह को के जरिए भेजकर मनोहर लाल की शिनाख्त करवाई थी।

इसके बाद ने दो असला व कुछ कारतूस वापस कर दिए थे और एक 315 बोर का पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस अपने पास रख लिए थे। पुलिस के मुताबिक गए दोनों आरोपित आपस में दोनों दोस्त है और सिंह भगता के बस स्टैंड पर स्थित अपने पिता की मोबाइल शाप पर बैठता है, जबकि आरोपित कुमार अपने भाई के साथ चिकन चलता है। दोनों प्लस टू पास है और असला रखने का रखते है।

ग्रुप ने उन्हें अमीर बनाने का लालच देकर अपनी में फंसाया था, ताकि वह इनके जरिए लोगों से फिरौती मांग सके। गए दोनों आरोपितों को वीरवार को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है।

बठिंडा में हर एक का अपना घर का सपना पूरा करने जा रही है कांग्रेसी सरकार

 



वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान शहर की गरीब बस्तियों में रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने का वायदा किया था यह वायदा अब नगर निगम चुनाव से पहले पूरा होने वाला है ।

 0 1,000,020
बठिंडा। पंजाब सरकार की ‘बसेरा स्कीम के तहत झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले गरीबों व जरूरतमंदों को मालिकाना हक देने की योजना तैयार की है। नगर निगम चुनाव से पहले योजना काफी सार्थक साबित होने वाली  है । वित्त मंत्री  मनप्रीत सिंह बादल ने साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान शहर की गरीब बस्तियों में रह रहे लोगों को  मालिकाना हक देने का वायदा किया था यह वायदा अब नगर निगम चुनाव से पहले पूरा होने वाला है । मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिह द्वारा इसके लिए एक हाई पॉवर कमेटी का गठन भी किया है जो पंजाब के कुछेक जिलो में स्र्वेक्षन कर झुग्गी झोपडिय़ों को कॉपी राईट के अधीन मालिकाना हक देगी। बङ्क्षठडा भी इसमें शामिल है दिसम्बर के पहले सप्ताह में इस योजना का श्रीगणेश किया था तभी से नगर निगम के कर्मचारी, अधिकारी झुग्गी झोपड़ी बस्तियों व जरूरतमंदों की पहचान करने में जुटे थे। 31 दिसम्बर को स्र्वेक्षन पूरा हुआ जिसके तहत शहर की 6 कालोनियों में कुल 180 प्लाट अलाट किए जाएंगे। इसके लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है ओर 50-50 गज प्रत्येक काब्ज को रहने के लिए दिए जाएंगे। निगमायुक्त का कहना है कि सबसे अधिक उडिय़ा कालोनी में झुग्गी झोपड़ी वासी लंबे समय से रह रहे है सरकार की स्कीम के तहत वहां पर काब्ज लोगों को प्लाट अलाट किए जाएंगे।
इन कालोनियों में स्र्वेक्षण पूरा करने के बाद रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है, हाई पॉवर कमेटी इस पर अध्यण कर गरीबों को बसेरा स्कीम के तहत प्लाट अलाट देगी। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्द्र ङ्क्षसह 8 जनवरी 2021 को वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा इस स्कीम के तहत पहचान किए गए 180 परिवारों को प्लाट आबंटन करेंगे।
मकान बनाने के लिए प्रधान मंत्री निवास योजना में आवेदन कर 1.50 लाख रुपए प्रत्येक लाभपतियों को मिलेंगे। इन कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं नगर निगम पूरा करेगी जिसमें सड़कें, सीवरेज, जल प्रणाली, स्ट्रीट लाइटें आदि शामिल होगा। यह पहला मौका है कि नर्क की ङ्क्षजदगी में रहने वाले गरीबों को भी अपना आशियाना मिलेगा। इससे पहले धोबीआना बस्ती में सरकार द्वारा 25-25 गज के फ्लैट दंगा पीडि़तों को आबंटन किए गए थे। झुग्गी झोपडिय़ों की पहली बार पंजाब सरकार ने सुनवाई की और उन्हें 50-50 गज के प्लाटों का मालिकाना हक दिया जा रहा है।
मालिकाना हक देने के किए गए वादे को अब राज्य सरकार पूरा करने जा रही
पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से सरकारी जमीनों पर बसी स्लम बस्तियों में रहने वाले गरीब लोगों को मालिकाना हक देने के किए गए वादे को अब राज्य सरकार पूरा करने जा रही है। राज्य के वित्तमंत्री एवं क्षेत्र के विधायक मनप्रीत सिंह बादल के विधानसभा हलके में ऐसी छह स्लम बस्तिया हैं, जोकि सरकारी जमीनों पर बसी हुई हैं और वर्षों से यहां पर सैकड़ों घर बसे हुए हैं। राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार नगर निगम की ओर से वीरवार से इन स्लम बस्तियों का सर्वे शुरू कर दिया गया है। इसमें पता लगाया जा रहा है। किस बस्ती में कितने घर बसे हुए हैं और कब से हैं। पहले दिन उड़िया बस्ती का दिन भर सर्वे चलता रहा है। इसकी अगुआई नगर निगम के सेक्रेटरी अमरदीप सिंह गिल कर रहे थे। उनके साथ सुपरिटेंडेंट प्रदीप सिंह, भोला सिंह, दिनेश गर्ग आदि भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि स्लम बस्तियों में रहने वाले इन लोगों को जल्दी ही मालिकाना हक दिए जा रहे हैं। संभवत आठ जनवरी से मालिकाना हक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
एक घर को मिलेगा 30 से 50 स्कवायर फीट का प्लाट

राज्य सरकार के निर्देश पर बसेरा योजना के तहत यह सर्वे शुरू किया गया है। जिसमें सरकारी जमीनों पर वर्षों से रहने वाले लोगों को 30 स्कवायर फीट के प्लाट के मालिकाना हक दिए जाएंगे। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान गरीब लोगों के साथ यह वादा भी किया था कि जो लोग सरकारी जमीनों में बसी हुई स्लम बस्तियों में रह रहे हैं उन्हें जमीनों के मालिकाना हक दिए जाएंगे। क्षेत्र के विधायक व वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल शहर में स्लम बस्तियों के दौरे के दौरान अकसर जल्दी ही मालिकाना हक देने की बात कहते रहे हैं। लेकिन इसके लिए सर्वे की यह प्रक्रिया आज शुरू की गई है।

उड़िया बस्ती में 187 घरों को मिलेंगे मालिकाना हक

नगर निगम सचिव अमरदीप सिंह गिल की अगुआई में टीम दिन भर उड़िया बस्ती में यह सर्वे करती रही। सर्वे के दौरान 187 घर पाए गए हैं, जिन्हें यह हक दिए जाएंगे। इसके अलावा बठिडा शहर में पांच और बस्तियां भी हैं। जिनमें कच्चा धोबीआना, बंगी नगर, मदरासी झुग्गियां, हरदेव नगर आदि शामिल हैं। उड़िया बस्ती का सर्वे लगभग मुकम्मल हो गया है। अगले दिनों में अन्य एक-एक कर बस्तियों का सर्वे किया जाएगा। यहां की निवासी काजल कहती है कि उसे बहुत खुशी हो रही है, उन्हें अपने मकान के लिए प्लाट मिल जाएगा। हालांकि यह वादा तो उनसे बहुत देर से ही हो रहा है, लेकिन अब सर्वे से लगता है कि उन्हें अपना प्लाट मिल जाएगा। इसी बस्ती की ही निवासी अंबिका का भी ऐसा ही कहना है। उसने कहा कि अधिकारी बोल तो रहे हैं कि आपको प्लाट दिए जाएंगे। इसीलिए ही यह कागजी कार्रवाई की जा रही है। बाकी देखो क्या होता है। लेकिन बहुत देर से उन्हें इस दिन का इंतजार हो रहा है।

मालिकाना हक देने के लिए शुरू किया सर्वे

नगर निगम के एक्सईएन गुरप्रीत सिंह बुट्टर ने कहा कि राज्य सरकार की योजना के अनुसार सरकारी जमीनों पर रह रहे गरीब लोगों को मालिकाना हक दिए जाएंगे। उन्हें 30 स्कवायर फीट का प्लाट दिए जाएगा। इसके लिए ही सर्वे शुरू किया गया है।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE