मंगलवार, 5 जनवरी 2021

नगर निगम चुनाव से पहले रिकवरी मुहिम-सीवरेज और पानी के बिलों का बकाया 12 करोड़ रुपये, जमा हुए सिर्फ 22 लाख, राजनीतिक कारणों से लोग नहीं जमा करवा रहे बिल



बठिंडा।
नगर निगम चुनाव को लेकर चल रही सर्गर्मियों के बीच लोगों की तरफ बकाया खड़े पानी-सीवरेज के बिलों की वसूली को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। इसमें कई लोगों का पांच से 20 हजार रुपए तक का बिल बकाया है जो लंबे समय से भरा ही नहीं गया है। कोरोना काल में मंदी के साथ भारी भरकम बिलों को भरने में लोग असमर्थता जाहिर कर रहे हैं जबकि निगम चुनावों के बीच अब कोरोना काल के पिछले 9 माह के बिलों को माफ करने की मांग भी उठने लगी है। लोगों का कहना है कि कोरोना काल में जब धंधे पूरी तरह से बंद रहे व कमाई का कोई साधन नहीं रहा तो सरकार को इस मामले में गंभीरता से विचार करना चाहिए। यही नही कई इलाकों में निगम की तरफ से नोटिस भेजे जाने के बाद लोगों ने आरोप लगाया है कि साल में नहर बंदी व अन्य कारणों से पानी की सप्लाई बंंद रखी जाती है जबकि अधिकतर इलाकों में सीवरेज ब्लाक रहता है लेकिन निगम अपने बिल लोगों से पूर्व की तरह की वसूल कर रहा है। 

फिलहाल सीवरेज और पानी के वर्षों से बकाया खड़े बिलों की राशि निकलवाने के लिए नगर निगम की ओर से भेजे जा रहे चेतावनी नोटिसों के बाद भी शहर के उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं हो रहा है। हालांकि नोटिस के बाद कुछ उगाही हो जाती है, लेकिन वह उम्मीदों के विपरीत बहुत कम होती है। इसके चलते कहीं न कहीं नगर निगम अधिकारियों में चिता का आलम है। नगर निगम के उपभोक्ताओं की तरफ करीब दस करोड़ रुपये बकाया खड़े हैं। यह राशि तब से है जबसे सीवरेज-पानी के बिल लागू हुए हैं। बकाया बिलों की उगाही के लिए निगम की ओर से बीती एक दिसंबर से कार्रवाई करने के चेतावनी नोटिस भेजे जा रहे हैं। फिर भी लोगों की ओर से बिल भरने में वह उत्साह नहीं दिखाया जा रहा है, जोकि निगम अधिकारियों की उम्मीदों के अनुसार होना चाहिए था। दूसरी तरफ फरवरी माह मे संभावित नगर निगम चुनावों के चलते राजनीतिक दल खासकर सत्ता पक्ष के लोग पानी व सीवरेज बिलों की वसूली को लेकर किसी तरह की सख्ती का विरोध कर रहे हैं। उनका मानना है कि चुनाव काल में अगर लोगों सेे सख्ती की जाती है या फिर उनके कनेक्शन काटे जाते हैं तो सत्ता पक्ष को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है इस स्थिति में वह इस मुहिम को कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में डालने की वकालत भी कर रहे हैं लेकिन निगम अधिकारी निगम की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बिल वसूली की मुहिम को जारी रखना चाहते हैं व यही कारण है कि शहर में हजारों बकाया नोटिस लोगों को जारी किए गए ह व इसमें बिल नहीं भरने की स्थिति में कोर्ट का सहारा लेने या फिर पानी-सीवरेज के कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जा रही है।  

करीब 12 करोड़ रुपये बकाया

निगम के अनुसार महानगर के लोगों की तरफ बीते मार्च तक 12.80 करोड़ रुपये बकाया खड़े थे। इस वर्ष जुलाई में बीते जनवरी से लेकर जून तक के छह महीने के बिल जारी किए गए। जोकि करीब तीन करोड़ रुपये के थे। छह माह के बिल जारी होने और उसके बाद बकाया बिलों का पहला नोटिस जारी किए जाने के बाद से बीती 30 नवंबर तक नगर निगम के खाते में कुल 3.88 करोड़ रुपये की राशि आई है। पहला नोटिस जारी होने के बाद निगम को करीब 50 लाख रुपये की उगाही हुई है। इस तरह अभी भी उपभोक्ताओं की तरफ करीब 12 करोड़ रुपये बकाया खड़े ही हैं। जिसकी उगाही के लिए ही पहले अपीलनुमा नोटिस जारी किया गया था।

--------

तीन करोड़ के नोटिसों के मुकाबले अभी मात्र 22 लाख रुपये

पहले नोटिस का कोई खास असर न दिखाई देने पर फिर बीती एक दिसंबर में कार्रवाई की चेतावनी वाला दूसरा नोटिस बांटना शुरू किया गया। शहर के तीन जोनों में यह नोटिस बांटे जा चुके हैं और चौथे जोन ने बांटने का काम चल रहा है। शहर के कुल आठ जोन हैं। इन आठ जोनों में करीब 10 करोड़ रुपये की राशि के लगभग 8500 चेतावनी नोटिस बांटे जाने हैं। फिलहाल करीब 4500 नोटिस बांटे गए हैं। जबकि बाकी बचे नोटिस बांटने में अभी करीब 20 दिन और लग जाएंगे। जो 4500 नोटिस बांटे गए हैं, उसकी राशि करीब तीन करोड़ रुपये बनती है। लेकिन तीन करोड़ की राशि के मुकाबले में मात्र 22 लाख रुपये ही अभी तक निगम के खाते में आए हैं। बता दें कि शहर में सीवरेज और पानी के करीब 40 हजार कनेक्शन हैं। जिनमें से 25 हजार उपभोक्ताओं को बिल जारी किए जाते हैं। बाकी कनेक्शन 100 गज के मकान में आ जाते हैं। जिन्हें राज्य सरकार की ओर से सीवरेज और पानी के बिलों से छूट दी हुई है।

बकाएदारों के काटे जाएंगे सीवरेज-पानी के कनेक्शन

नगर निगम के सुपरिटेंडेंट मक्खन लाल ने बताया कि नोटिसों के बाद भी उगाही बहुत कम है लेकिन निगम सभी नोटिस बंट जाने के बाद सख्त कदम उठाने जा रहा है। निगम की ओर से बकायेदारों के सीवरेज और पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे। इसमें किसी से कोई लिहाज नहीं किया जाएगा। सीवरेज और पानी के बिल निगम की उगाही का एक स्त्रोत है। उपभोक्ताओं को इसे गंभीरता के साथ लेना चाहिए व अपने बकाया बिलों का भुगतान करना चाहिए।

 

बठिंडा नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत-टिकटें न मिलने पर पूर्व पार्षद सहित चार कांग्रेसी सोशल ग्रुप में शामिल



बठिडा :
नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकटें न मिलने पर सोमवार को चार कांग्रेसी नेता पार्टी को अलविदा कहकर बठिडा सोशल ग्रुप में शामिल हो गए हैं। इनमें एक पूर्व पार्षद राजा सिंह भी हैं। कांग्रेस की तरफ से शहर में अधिकतर वार्डों में टिकटें वितरित कर उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इसमें कई वार्डों में अकाली दल व दूूसरे दलों को छोड़कर कांग्रेस में आए लोगों को टिकटें वितरित की गई है। इस स्थिति में टक्साली कांग्रेसियों में जहां आक्रोश है वही बगावती तेवर अपनाकर दूसरे दलों की तरफ रुख कर रहे हैं। वर्तमान में सोसल मिडिया ग्रुप स्वयं को गैरराजनीतिक संगठन कह आजाद तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस स्थिति में बगावती नेता इस संगठन व  ग्रुप की तरफ रुख कर रहे हैं। 

बता दें कि बठिडा सोशल ग्रुप ने नगर निगम चुनाव लड़ने की घोषणा की है। कांग्रेस छोड़ने वाले यह चारों नेता अब अपने वार्डों से सोशल ग्रुप की तरफ से आजाद चुनाव लड़ेंगे। इन चारों लोगों का सोशल ग्रुप के कार्यालय में सिरोपे डालकर स्वागत किया गया। इस मौके समाजसेवी डा. तरसेम कुमार गर्ग और गुरविदर सिंह शर्मा ने कहा कि सोशल ग्रुप में शामिल होने वाले इन चारों नेताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। ग्रुप में शामिल होने वाले नेताओं में हरमेश कुमार बासंल पक्का, पूर्व पार्षद राजा सिंह, राजिदर कुमार गोल्डी व हरविदर सिंह चहल शामिल हैं। चारों ही नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रति भारी गुस्सा प्रकट किया। किसी ने कहा कि वह बीस साल से तो किसी ने कहा कि वह चालीस साल से कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। जब नगर चुनाव के लिए टिकटें देने की बारी आई तो अपने चहेतों को दे दी गई। जिससे उन्हें भारी ठेस पहुंची है। पूर्व पार्षद राजा सिंह ने कहा कि उसने अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जब पिछले नगर निगम चुनाव में उसके वार्ड से कोई भी व्यक्ति मैदान में आने को तैयार नहीं था, उस समय चुनाव लड़ा और सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में डाली। अब उन्हें नजरंदाज कर दिया गया है। इसी कारण उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया।

Murder In Patiala : पटियाला में आधी रात काे ढाबे में झगड़े के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या



पटियाला। शहर में साेमवार रात काे रेलवे स्टेशन के पास एक ढाबे पर युवक की हत्या कर दी गई। यहां दाे पक्षाें में झगड़ा हुआ था। इसके बाद दूसरे पक्ष के युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। झगड़े में कुणाल कुमार, सौरव शर्मा, रोहित कुमार, अमित सदाना, वासु और सलीम घायल हो गए थे। 

घटना के बाद हमलावर युवक भाग गए, मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायल युवकों को सरकारी राजिंदरा अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान कुणाल (26) निवासी गुरबख्श कॉलोनी की मौत हो गई। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। कुणाल की मौत पेट में चाकू लगने से हुई है।

नई कार की पार्टी कर रहे थे

मृतक के चचेरे भाई अमित कुमार ने कहा कि कुणाल अविवाहित था। वह मुंबई में काम करता था और कुछ दिन पहले कार खरीदने के लिए मुंबई से लौटा था।  वे सभी सोमवार देर रात रेलवे स्टेशन के पास नई कार खरीदने की पार्टी कर रहे थे।  इस दौरान राघोमाजरा निवासी हरतेश्वर सिंह उर्फ ​​घोड़ा और नीरज उर्फ ​​निंजा चार अन्य अज्ञात दोस्तों के साथ आया और हमला कर दिया।

जल्द पकड़ा जाएंगे आरोपित: ढिल्लों


अनाज मंडी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि मृतक कुणाल के भाई द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर ​​घोड़ा निवासी राघोमाजरा, नीरज उर्फ ​​निंजा पंतिया और चार अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

कैथल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम तस्कर आर्मी का नायब सूबेदार सहित तीन सैनिक गिरफ्तार



पानीपत/कैथल। सीआइए टू पुलिस ने आर्मी में नायब सूबेदार सहित तीन सैनिकों को अफीम तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां दोनों सैनिकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं नायब सूबेदार को छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

इस मामले में तीन आरोपित 22 दिसंबर को गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस नायब सूबेदार से पूछताछ कर रही है। नायब सूबेदार जोधपुर के एक अफीम तस्कर से नशा लेकर इन दोनों सैनिकों के माध्यम से पंजाब निवासी तीन युवकों को भेजता था। तीनों व्यक्ति आगे अफीम की तस्करी करते थे।

पुलिस ने पंजाब के इन तीनों युवकों को 22 दिसंबर को गिरफ्तार कर साढ़े तीन किलो अफीम बरामद किया था। जिसकी मार्केट में कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये है। एसपी लोकेंद्र सिंह ने इस मामले की पुष्ष्टि की है।

सीआइए टू थाना प्रभारी सोमवीर ने बताया कि 22 दिसंबर की रात को पुलिस ने कैथल-संगतुपरा मार्ग पर मानस गांव के नजदीक स्थित ड्रेन पर नाका लगाया हुआ था। इसी बीच एक गाड़ी को रुकवाकर जांच की तो उसमें तीन युवक मिले। तलाशी लेने पर साढ़े तीन किलो अफीम बरामद हुई। तीनों युवकों की पहचान पंजाब के  जिला पटियाला गांव भेडपुर निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, पंजाब के जिला पटियाला गांव हमजेड़ी निवासी कर्मजीत सिंह, पंजाब के जिला पटियाला गांव बैरसाहिब निवसी रविंद्र पाल को गिरफ्तार किया था।

राजस्‍थान कैंट में ड्यूटी

पुलिस ने तीनों का रिमांड लिया तो आरोपितों ने अफीम कहां से सप्लाई होती है और आगे कहां बेचते हैं इस बारे में खुलासा किया। आरोपित कर्मजीत का छोटा भाई गुरजीत सिंह है जो सेना में कार्यरत है और राजस्थान के नसीराबाद कैंट में ड्यूटी है। गुरजीत सिंह का दोस्त का दोस्त पटियाला के गांव लिछकानी निवासी युदवीर सिंह भी सेना में कार्यरत है, जिसकी ड्यूटी गुरजीत के साथ है। दोनों दसवीं कक्षा में एक साथ पड़े हैं और दोनों की सेना में तीन साल ही नौकरी लगे हुए हैं। इन दोनों के साथ कैंट में राजस्थान के जोधपुर गांव देवनगर बलेसर निवासी कर्णाराम जो सेना में नायब सूबेदार के पद पर कार्यरत है। करणा ने कुछ समय पहले अफीम के धंधे को लेकर इन दोनों सैनिकों से बातचीत की थी। इसके बाद इन सैनिकों ने नायब सूबेदार करणा से अफीम लेकर गुरजीत सिंह के भाई कर्मजीत को दी। कर्मजीत ने इस अफीम को अपने दोस्त रविंद्र पाल और गुरप्रीत के माध्यम से आगे सप्लाई करना था, लेकिन तीनों पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

जोधपुर निवासी किसी व्यक्ति से अफीम लेता था नायब सूबेदार

पुलिस पूछताछ में अब तक सामने आया है कि नायब सूबेदार करणा राम जोधपुर का रहने वाला है, इसलिए उसे जानकारी थी की अफीम कौन बेचता है। जोधपुर के किसी व्यक्ति से वह अफीम लेकर आगे बेचता था। पुलिस ने मुख्य आरोपित की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्योंकि मामला सेना से जुड़ा हुआ है इसलिए उन्होंने पहले सेना के अधिकारियों को इस मामले को लेकर जानकारी दी। इसके बाद सेना के अधिकारियों ने जब जांच की तो मामला सही मिलने पर पुलिस को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि अफीम तस्करी के मामले में आर्मी के नायब सूबेदार सहित तीन सैनिकों को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में छह आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने नायब सूबेदार को छह दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया है।

सोमवार, 4 जनवरी 2021

नगर निगम बठिंडा/ नई वार्डबंदी का मामला: हाई कोर्ट ने तलब किया रिकार्ड



बठिडा: नगर निगम के चुनाव के लिए स्थानीय निकाय विभाग ने सितंबर में शहर की नई वार्डबंदी की। इसके विरोध में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के शहरी अध्यक्ष और पूर्व पार्षद एडवोकेट राजबिदर सिंह सिद्धू की याचिका पर सोमवार को केस की सुनवाई जस्टिस एजी मसीह और अशोक वर्मा के बैंच ने की। बैंच ने रिकार्ड छह जनवरी तक उनके घर पहुंचाने को कहा है। साथ ही मामले की सुनवाई आठ जनवरी को तय की।


याचिककर्ता के वकील ने कहा कि नई वार्डबंदी में निकाय विभाग ने उनके एतराज दूर नहीं किए हैं। स्थिति ज्यों की त्यों है। हालांकि निकाय विभाग का कहना है कि याचिकाकर्ता के एतराज पूरे कर दिए गए हैं, लेकिन विभाग ने उन्हें कोई जानकारी या कापी नहीं दी। कोर्ट में भी रिकार्ड पेश नहीं किया है। उन्होंने मांग की कि कोर्ट रिकार्ड मंगवाकर चेक करे। नई वार्डबंदी में कई इलाके प्रभावित हुए हैं। डडवाल ने बताया कि आठ जनवरी को सुनवाई दौरान फिर से बहस होगी। उन्हें उम्मीद है कि उस दिन फैसला हो जाएगा और फैसला उनके पक्ष में आएगा। 

हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद नहीं सुने गए एतराज

याचिककर्ता राजबिदर सिंह सिद्धू ने रिव्यू पिटीशन दायर करते हुए कहा था कि नई वार्डबंदी पूरी तरह से गलत है। इससे पहले सितंबर में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि सभी एतराज ध्यानपूर्वक सुने जाएं लेकिन निर्देश के बावजूद निकाय विभाग ने उनके एतराजों की सुनवाई नहीं की। वार्डबंदी में अनेक खामियां है। नई वार्डबंदी पंजाब म्युनिसिपल आर्डिनेंस नियम 95 का उल्लंघन है।

बठिंडा निगम चुनाव: आप ने किया आब्जर्वर कमेटी का गठन



बठिडा
: आम आदमी पार्टी (आप) ने बठिडा नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आब्जर्वर कमेटी गठित की है। इस 19 सदस्यीय कमेटी में दो विधायक रुपिदर कौर रूबी व प्रो. बलजिदर कौर को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है, जबकि धर्मजीत सिंह रामेयाणा को कमेटी के संयुक्त सचिव व आब्जर्वर नियुक्त किया है।

इनके अलावा जिला शहरी प्रधान नवदीप जीदा व जिला देहाती प्रधान गुरजंट सिंह सिवियां को कमेटी के कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इनके अलावा जिला सचिव राकेश पुरी, प्रदेश प्रवक्ता नील गर्ग, अनिल ठाकुर, अमृत लाल अग्रवाल, अमरदीप राजन, नछत्तर सिंह सिद्धू, जतिदर सिंह भल्ला, मनजीत बिट्टी, मास्टर जगसीर सिंह, बलजिदर कौर तुंगवाली, सुखवीर माइसरखाना, शिदरपाल, नछत्तर सिंह मौड़ व धन्ना सिंह को कमेटी के सदस्य नियुक्त किया गया है। 

वित्तमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशियों के हक में किया प्रचार

नगर निगम के चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लोगों को कांग्रेस पार्टी की ओर से वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल खुद मैदान में उतरे हैं। उनके द्वारा पिछले 3 दिनों से लगातार बठिडा में मीटिग की जा रही हैं। सोमवार को वार्ड नंबर 1,2,46,40,42,43 व 18 में कांग्रेसी उम्मीदवारों के हक में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने बताया कि शहर के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। वित्तमंत्री ने एलान किया कि राज्य सरकार द्वारा 50,000 सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए मुहिम को शुरू कर दिया गया है। उन्होंने लोगों को अपील की वह कांग्रेस पार्टी को वोटें डालकर विजयी बनाएं, ताकि कांग्रेस का मेयर बना कर शहर का विकास करवाया जा सके। इस मौके पर उनके साथ अरुण वधावन, जयजीत सिंह जोहल, केके अग्रवाल, अशोक प्रधान, पवन मानी, जिम्मी बराड़, मास्टर हरमंदर सिंह, साधु सिंह, नत्थू राम, प्रकाश चंद, संदीप गोयल आदि उपस्थित थे।

लुधियाना की आदर्श कालोनी में दो शादियां करने वाले ज्योतिषी ने फंदा लगा दी जान, आपस में उलझी पत्नियां



लुधियाना। पैसों के लेन देन को लेकर परेशान चल रहे ज्योतिषी ने घर में फंदा लगा आत्महत्या कर ली। रविवार देर रात उसका शव घर में पंखे से चन्नी के सहारे लटकता मिला। उसे उतार कर एसपीएस अस्पताल ले जाया गया। मगर डाक्टरों ने उसे देखते ही मृतक करार दे दिया।

सूचना मिलने पर पहुंची थाना डाबा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सिविल अस्पताल में रखवा दिया। उसका पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा। एएसआई मीत राम ने बताया कि मृतक की पहचान आदर्श कालोनी की गली नंबर 1 निवासी पवन जोशी (37) के रूप में हुई। वो ज्योतिषी का काम करता था। उसने दो शादियां कर रखी थीं। पहली पत्नी के तीन और दूसरी पत्नी के दो बच्चे हैं। उसने दोनों पत्नियों को अलग-अलग मकान में रखा हुआ था। इन दिनों वो अपनी दूसरी पत्नी के साथ उसके घर में रह रहा था। रविवार रात उसकी दूसरी पत्नी बाजार दूध लेने के लिए गई थी। वो जब वापस लौट कर आई तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की तोड़ कर अंदर से कुंडी खोली गई। अंदर जाने पर पवन जोशी का शव लटकता हुआ मिला।

पत्नियों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप



मीत राम ने बताया कि पवन जोशी की दोनों पत्नियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। उसकी पहली पत्नी ने पुलिस को एक सुसाइड नोट दिया है। जिस पर पवन जोशी ने लिखा है कि वो अपनी दूसरी पत्नी के माता-पिता से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा है। उस नोट के नीचे किसी कि हस्ताक्षर नहीं हैं। उसकी लिखावट को लेकर भी संदेह है। उसकी जांच की जा रही है। मंगलवार मृतक की दोनों पत्नियों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा में किसानों को दिल्ली जाने से रोकने का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, डीजीपी व चार डीसी को बनाया पार्टी



चंडीगढ़। गत माह कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ विरोध करने के लिए दिल्ली कूच कर रहे किसानों को रोकने के मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे पर गड्ढे खोदकर अवरोध पैदा करने का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट गया है। किसानों का रास्ता रोकने के खिलाफ हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में हरियाणा पुलिस के मुखिया, सोनीपत, पानीपत, करनाल और अंबाला के जिला उपायुक्तों को पार्टी बनाया गया है।

याचिका में इन सभी को किसानों के रास्ते में अवरोध पैदा करने तथा उन्हें दिल्ली जाने से रोकने का आरोपित बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। होशियारपुर के एक गैर सरकारी संगठन गुरु नानक वेलफेयर सोसायटी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि नेशनल हाईवे एक सरकारी संपत्ति है और राजनेता अपने स्वार्थों के लिए इस संपति को नुकसान नहीं पहुंचा सकते। सरकार के निर्देश पर इन सभी जिलों के डीसी ने नेशनल हाईवे में गड्ढे खुदवाने के काम किए तथा फ्लाईओवर पर अवरोध करने के लिए एक निजी कंपनी की सहायता ली।


गुरदासपुर केबार्डर एरिया में फिर पाक ड्रोन ने लगाया चक्कर, फाजिल्‍का में पाकिस्‍तान नागरिक काबू



गुरदासपुर/फाजिल्‍का। पंजाब के भारत-पाकिस्‍तान बार्डर क्षेत्र में एक बार फिर पाकिस्‍तानी ड्रोन घुस आया। गुरदासपुर जिले के कादियां में सोमवार को पाकिस्‍तानी ड्रोन चक्‍कर काटता दिखाई दिया। ड्रोन पूरे शहर का चक्कर लगाने के बाद गायब हो गया। इससे सनसनी फैल गई। छह दिन में इस इलाके पर ड्रोन के चक्कर लगाने की यह तीसरी घटना है। दूसरी ओर, फाजिल्‍का में बार्डर क्षेत्र में एक पाकिस्‍तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने जताई ड्रोन की जगह टोनी विमान होने की आशंका

कादियां में सोमवार को आसमान में ड्रोन उड़ता देख जमाते अहमादिया ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद एएसआइ बलविंदर सिंह सुक्खा ने अपनी टीम के साथ अहमदिया मोहल्ला पहुंचे और छानबीन शुरू की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। कादियां थाने के एसएचओ बलकार सिंह ने बताया कि ड्रोन अधिक से अधिक 300 फीट तक की ऊंचाई तक जा सकता है जबकि शहर में जो उड़ती हुई चीज दिखाई दी है, वह काफी ऊंचाई पर थी।

उन्‍होंने कहा कि ड्रोन की जगह इसके टोनी विमान होने की संभावना भी हो सकती है। फिर भी पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आसमान में दिखाने देने वाली वस्तु ड्रोन है या कुछ और। उधर, मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और जांच में जुट गई हैं।

फाजिल्का सेक्टर में पाकिस्तानी नागरिक काबू

भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर फाजिल्का सेक्टर में की चक्क खीवा बीओपी के निकट  एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया। वह भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था। बीएसएफ के जवानों ने इस व्यक्ति को काबू कर लिया। उसे सदर थाना जलालाबाद की पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच अधिकारी सुरिंदर सिंह ने बताया कि डीएसपी शैलेंद्र यादव कंपनी कमांडर 52 बीएन बीओपी चक्क खीवा ने इस संबंधी पुलिस को शिकायत दी है।

प्राथमिक पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम गुलाम दस्तरी बताया है। वह पाकिस्तान में कहां का रहने वाला है, यह जानकारी अभी नहीं दी है। उसके पास से 90 रुपये पाकिस्तानी करंसी भी बरामद हुई है। उसने बताया कि उसके परिवार में कोई नहीं है। वह मजदूरी का कार्य करता है और लखनऊ जाने के लिए आया था। उसके खिलाफ भारतीय पासपोर्ट एक्ट व फारेनर एक्ट-1946 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

एस एस जैन सभा मौड़ की कमान/ विजय कुमार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया



बठिंडा। जैन समाज के मंगल देश के चेयरमैन सुभाष जैन (लिल्ली ) गिदड़बाहा की निगरानी में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। ज्ञान चंद जैन , गोरा लाल जैन को संघ संरक्षक, दयाल चंदको उपप्रधान, संदीप जैन को महामंत्री परवीन गर्ग को मंत्री तथा अशोक जैन को कोषाध्यक्ष बनाया।


बैठक में शुरुआत में पूर्व प्रधान हरिओम जैन , सचिव परवीन जैन क त्याग पास करते पुरानी कमेटी भंग किया । 


इसके बाद नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया का अंतिम चरण हुआ, जिसमें सर्व-सम्मति से एस एस जैन सभा के नए अध्यक्ष के रूप मे विजय कुमार जैन को मनोनीत किया। एस एस जैन सभा बठिंडा के अध्यक्ष महेश जैन व हरिओम, सुशील गर्ग ने नए अध्यक्ष का अभिवादन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।


विजय कुमार जैन ने सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि सभा के सभी पदाधिकारियों सदस्यों के सहयोग से समाजसेवा के कार्य किए जाएंगे ।

बठिंडा जिले को मिले 14 नए फार्मेसी आफिसर, सेहत विभाग में प्रभावित हो रही सेवाएं होगी सुचारु


बठिंडा
. लंबे समय से खाली पड़े फार्मेसी आफिसरों के पदों के लिए सेहत विभाग की तरफ से प्रदेश भर में 409 फार्मेसी आफिसरों की भर्ती की गई है। इसके तहत बठिंडा जिले के विभिन्न सिविल अस्पताल व कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों के लिए 14 नए फार्मेसी आफिसर नियुक्त किए गए है। इनकी नियुक्ति के बाद प्रभावित होने वाली सेहत सेवाओं सुचारू रूप से चल सकेगी। सरकार की तरफ से नियुक्त किए गए फार्मेसी आफिसरों में 11 ने सोमवार को अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है। दा पंजाब स्टेट फार्मेसी आफिसर एसोसिएशन के प्रधान जगदीप सिंह विर्क, सचिव सुखमंदर सिंह सिद्वू व सदस्य कमल गुप्ता ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू का आभार प्रकट किया और कहा कि नई फार्मेसी आफिसर की भर्ती होने के बाद प्रभावित हो रही सेहत सेवाएं सुचारू रूप से चल सकेगी, वहीं लंबे समय से खाली पड़ पदों पर भर्ती ना होने के कारण एक-एक फार्मेसी आफिसर पर काम दबाव था। वह भी कम हो सकेगा। उन्होंने बताया कि बठिंडा जिले में कुल 103 फार्मेसी आफिसर के पद है। उन्होंने बताया कि सोमवार को अमरिंदर कौर को सीएचसी नथाना, युगप्रीत सिंह सिद्धू, जसलीन कौर व चेतन को एसडीएच घुद्दा, दीपक कुमार को एसडीएच रामपुरा फूल, मनजिंदर सीएचसी महाराज, अमनदीप ग्रोवर को सेट्रल जेल बठिंडा में नियुक्त किया गया है।


नरुआणा रोड में डेयरी की दीवार तोड़कर सात भैसे व लाखों का सामान किया चोरी


 

बठिंडा. नरूआणा रोड स्थित एक दूध वाली डेयरी की दीवार तोड़कर अज्ञात लोग लाखों रुपये की कीमत वाली सात भैंस चोरी कर ले गए। चोरी का पता अगले दिन तब चला जब डेयरी मालिक दूध देने के लिए पहुंचा और दीवार टूटी देखकर वह हैरान हो गया। जिसके बाद उसने मामले की जानकारी वर्धमान चाैकी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन चोरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है। मामले की जानकारी देते हुए शिव कुमार ने बताया कि नरूआणा रोड पर उसकी दूध की डेयरी है। जहां पर उसने भैंसे रखी हुई थी। जब वह सुबह चार बजे जब वह डेयरी पर पहुंचा, तो देखा कि डेयरी की दीवार टूटी पड़ी थी और सात भैंसे गायब थी, जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। चोरी हुई भैंस की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। चोरी की जानकारी वर्धमान चौकी पुलिस को दी है। चौकी इंचार्ज एसआइ गणेश्वर कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस मोहल्ले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक कर रहे है, ताकि चोरों के बारे में जानकारी हासिल कर सके।


घर में दाखिल होकर की मारपीट, दो सगे भाइयों समेत आठ पर केस दर्ज

बठिंडा. मौड़ मंडी में डीजे पर गाना लगवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके चलते एक पक्ष के आठ लोगों ने मिलकर दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के घर जाकर जानलेवा हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित दो सगे भाईयों समेत कुल आठ लोगों पर मामला दर्ज किया है, जिसमें चार नामदज और चार अज्ञात है। फिलहाल किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की अगली कार्रवाई कर रही है। पुलिस को शिकायत देकर नीरज कुमार निवासी मौड़ मंडी ने बताया कि गत एक जनवरी को आरोपित मनप्रीत सिंह, दलजीत सिंह, मंगल सिंह निवासी मौड़ मंडी, हरमन सिंह निवासी कोटकपूरा जिला फरीदकोट व चार अज्ञात व्यक्ति उसके घर में दाखिल हुए और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के मुताबिक उसका आरोपितों के साथ डीजे पर गाना लगाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी रंजिश में उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने मामले की अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

  

नशा तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 किलो भुक्की, 1500 नशीली गोलियां व 9 बोतल देसी शराब बरामद की है। पकड़े गए आराेपितों पर पुलिस ने संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआई हरजीवन सिंह के मुताबिक गत रविवार को वह पुलिस टीम के साथ गांव गोबिंदपुरा में गश्त कर रहे थे। इस दौरान गांव के नहर के पास घूम रहे आरोपित गोरा सिंह निवासी गांव गोबिंदपुरा को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना कैंट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह थाना बालियांवाली के एसआइ गुरविंदर सिंह ने गश्त के दौरान गांव ढ़ड़े से आरोपित गुरमुख सिंह निवासी गांव डिख जिला बठिंडा को 1500 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। जिसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि पूछताछ कर पता चल सके कि आरोपित उक्त नशीली गोलियां लेकर कहां से आया था। इसके अलावा थाना नेहियांवाला के एएसआइ बलकार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार गांव जंड़ावाला में छापेमारी कर आरोपित चमकौर सिंह को 9 बोतल देसी अवैध शराब समेत गिरफ्तार कर किया। जिसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।

 

 


BATHINDA में रात 11 बजे व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटपाट कर भाग रहे दो लुटेरे गिरफ्तार



-लोगों ने लुटेरों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, वारदात में लूटा सामान भी किया बरामद

बठिंडा. रविवार देर रात करीब 11 बजे हरियाणा के एक व्यापारी की आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर उसे नकदी व सोने की चेन छीनकर भगाने वाले एक्टिवा सवार दो आरोपितों को लोगों ने पकड़ लिया। जिनकी पिटाई करने के बाद थाना कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित व्यापारी जाेगिंदर सिंह निवासी गांव हांसी हरियाणा की शिकायत पर आरोपित ट्रक चालक गुरप्रीत सिंह निवासी बठिंडा व उसका साथी राजू निवासी गोनियाना मंडी पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपितों से की गई पूछताछ में सामने आया कि वह दोनों नशा करने के आदि है और नशा खरीदने के लिए पैसे का प्रबंध करने के लिए उन्होंने पहली बार लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन वह पकड़े गए। मामले के जांच अधिकारी थाना कोतवाली के एएसआइ इंदरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को बयान देकर हरियाणा के व्यापारी जोगिंदर सिंह ने अपने बयानों में बताया कि रविवार रात करीब साढ़े दस बजे माल रोड पर अपनी कार में सवार थे। इस दौरान एक्टिवा पर सवार आरोपित गुरप्रीत व राजू उसकी कार के पास आएं और शीश नीचे करने का इशारा किया। जब उसने कार का शीशा नीचे किया, तो एक्टिवा पर सवार दोनों युवकों ने उसकी आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया और उसकी गले में पहनी सोने की चेन केे अलावा उसका पर्स चोरी कर भगाने लगे। जब उसने शोर मचाया, तो माल रोड एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर सिंह मेला व उसके अन्य दोस्तों ने आरोपितों का पीछा किया। आरोपित एक बंद गली में दाखिल हो गए, जिसके चलते वह भाग नहीं सके और लोगों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपितों की जमकर पिटाई की गई और छीनी गई सोने की चेन के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया गया। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपितों को अपनी हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ इंदरजीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों से की गई पूछताछ में सामने आया है कि वह नशे के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि इस घटना से पहले भी शहर में झपटमारों ने दो स्थानों पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इसमें झपटमारों ने एक महिला से पर्स, तो एक युवती से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इसमें भी आरोपी लोगों तक आज तक पता नहीं चल सका है।

बदमाश दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में किसी तरह की नाकाबंदी नहीं की जाती, जिसका फायदा उठा चोर-लुटेरे अपने ठिकानों में पहुंचने में कामयाब हो जाते हैं। हर मामले में पुलिस का एक ही जवाब होता है जांच जारी है, जल्द आरोपी पकड़े लेंगे।

6 दिन में लूटपाट, चोरी, किडनैपिंग और ठगी की 4 वारदातों में बदमाशों और चोरों की फुटेज सामने आने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। झपटमारी और लूट की वारदातों में आरोपी बिना नंबर के बाइक का प्रयोग कर रहे हैं। पिछले दिनों पुलिस की ओर से ट्रेस किए गए कई मामलों में इसका खुलासा हुआ है। इसके बावजूद शहर में बिना नंबर वाले बाइक अभी भी दौड़ रहे हैं जिनको किसी भी चौक-चौराहे पर न तो पुलिस दिन में चेक करती है और न ही रात के समय किसी तरह के नाके लगा जा रहे हैं। कुछ मामले तो ऐसे हैं जिसमें सीसीटीवी क्लियर है और चेहरे पहचाने जा सकते हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस गश्त हो तो चोरी और लूट की वारदातों में नकेल सकती सकती है।

झीलों के पास व्यक्ति को अगवा कर कार लूटी

9 दिसंबर को चार लुटेरों ने थर्मल की झील नंबर 3 के पास एक व्यापारी सुखविंदर सिंह को शाम 7 बजे के करीब कार समेत अगवा कर लिया और उसके जान से मारने की धमकी देते हुए संगत मंडी ले गए और यहां खेतों के पास व्यापारी को धक्का देने के बाद कार समेत फरार हो गए। थर्मल पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। डीएसपी सिटी-2 आशवंत सिंह का कहना था कि इस केस में कुछ सुराग मिले हैं, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे।

कोर्ट परिसर से बाइक और एक्टिवा चोरी

11 दिसंबर को दो वाहन चोर कोर्ट परिसर से दो वकीलों रणधीर कौशल और गुरतेज सिंह की बाइक और एक्टिवा चोरी कर ले गए। हैरानी की बात तो ये है कि जहां से दोनों वाहन चोरी हुए वहां से महज 10 कदम पर पुलिस चौकी है, इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए चोर बड़ी आसानी से वाहन चुराकर फरार हो गए। वाहन चोर कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

 बैंक बाजार में चेन झपटी, हवाई फायर किए

बैंक बाजार में रविवार के दिन 100 के करीब लोगों के बीच दो लुटेरे एक महिला की चेन झपटने के बाद फायरिंग कर फरार हो जाते हैं और कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस सिर्फ पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर सिर्फ खानापूर्ति करके चली गई। फुटेज में चेन छीने जाने के बाद महिला लुटेरों के पीछे भागती है और उनसे भिड़ जाती है लेकिन लुटेरे हवाई फायर लोगों को डराकर वहां से फरार हो जाते हैं। घटना को 4 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस इन लुटेरों तक पहुंचने में असफल रही है।

 बुजुर्ग ठग ने तीसरी महिला दुकानदार को लूटा

शहर में पिछले तीन महीनों से एक बुजुर्ग ठग जहां पुलिस के लिए सिरदर्द हुआ है वहीं इसकी उन लोगों को भी तलाश है जिनसे ये शातिर हजारों की ठगी कर चुका है। कभी स्कूटी तो कभी बाइक पर सवार ये ठग लेडीज सूट की दुकान करने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाता है। दुकान में महिला दुकानदार को अकेली देखकर जान पहचान निकालता है और खुद को उसी इलाके का बताकर 20-25 के करीब सूट खरीदकर कुछ देर में पैसे देने की बात कह गायब हो जाता है। तीन महिलाओं को 80-85 हजार का चुना लगा चुका है।वहीं परस राम नगर में दो दिन पहले अज्ञात लोग चार-पांच कारों के शीशे तोड़कर फरार हो गए। जिसकी कैनाल पुलिस को तलाश है।

एसएसपी बोले...पिछले दिनों कई लूटपाट के केस ट्रेस किए हैं

 ऐसा नहीं है कि पुलिस काम नहीं कर रही, पुलिस ने पिछले दिनों कई लूटपाट के मामले ट्रेस कर बदमाशों को पकड़ कर जेल भेजा है। जहां तक बैंक बाजार और थर्मल के पास हुई वारदात की बात है, उसमें भी अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं, इन मामलों को भी पुलिस जल्द ट्रेस कर लेगी। हर रोज सुबह-शाम पुलिस अलग-अलग जगहों पर नाके लगाकर चेकिंग कर रही है।

--भूपिंदरजीत सिंह विर्क, एसएसपी बठिंडा


BATHINDA जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर तैयारियां शुरू ,43 जगहों पर स्टोर होगी कोरोना वैक्सीन



-10 जनवरी  के बाद कोरोना वैक्सीन आने की संभावना के चलते सेहत विभाग की तरफ से जिले में 43 जगहों पर वैक्सीन स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन प्वाइंट बनाएं

बठिंडा. कोरोना की वैक्सीन 10 जनवरी के बाद आने की संभावना है। इसके चलते जिला सेहत विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत सेहत विभाग की तरफ से जिले में 43 जगहों पर वैक्सीन स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन प्वाइंट बनाएं गए है। इसमें जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा एम्स और आर्मी अस्पतालों में चेन प्लांट तैयार किए है, ताकि वैक्सीन आने के बाद उन्हें वहां पर स्टोर किया जा सके। कोरोना वैक्सीन चार फेज में लगेगी, जबकि प्रत्येक चेन प्वाइंट पर टास्क फोर्स गठित होगी, जबकि पोर्टल पर डाटा अपलोड कर दिया है। वैक्सीन की डोज देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को जहां जल्द ही ट्रेनिंग दी जा रही, वहीं जिन्हें वैक्सीन की डोज दी जानी है विभाग उनका डाटा भी पोर्टल पर अपलोड कर चुका है। वैक्सीन की डोज देने में ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि अन्य विभागों के कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसको लेकर जिले में ब्लाक स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। यह सब तैयारियों इसलिए की जा रही है, ताकि वैक्सीन आने के बाद किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विभाग पहले से ही सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर रहा है।

सेहत विभाग के मुताबिक पहले चरण में सेहत कर्मियों, आशा व आंगनवाड़ी वर्करों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जाएगा। सेहत विभाग की ओर से वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए जिले में 43 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाई गई हैं, जिसमें सिविल अस्पताल, एम्स और आर्मी अस्पताल में भी कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए उच्चकोटि के फ्रीजर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कई प्वाइंटों पर फ्रीजर उपलब्ध हैं, जिस प्वाइंट पर फ्रीजर उपलब्ध नहीं है जल्द उपलब्ध हो जाएगी। प्रथम चरण में साढ़े दस हजार सेहत कर्मी शामिल होंगे। जिन कर्मियों को पहले वैक्सीन दी जानी है। इसमें सरकारी एवं प्राइवेट दोनों स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। नर्स,आशा, अस्पताल में कार्यरत गार्ड को पहले वैक्सीन दिया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर्स, चिकित्सक, टीचिग और नॉन टीचिग मेडिकल स्टाफ, आयुष चिकित्सक शामिल है।

उम्मीद है कि जनवरी में वैक्सीन आ जाएगी और टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। टीकाकरण को बेहतर ढंग से जरूरतमंदों के बीच पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही काम चल रहा है। हालांकि फिलहाल वैक्सीन नहीं आई है लेकिन टीकाकरण के तैयारियों का कार्य शुरू हो गया है। विभागीय आदेश के अनुसार इसके लिए विभिन्न स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। विभाग के अनुसार करीब 10 हजार 500 लोगों की लिस्ट तैयार करके डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। दूसरे चरण में पहले से कैंसर, एड्स, टीबी, शुगर, बीपी किडनी, लीवर व अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त, 50 साल से अधिक उम्र वाले नागरिकों को वैक्सीन दी जा सकती है, जबकि तीसरे चरण में आम लोग इससे लाभान्वित हो सकते हैं। कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।

जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि सेहत विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार टीकाकरण एवं बेहतर कोल्ड चैन के लिए काम चल रहा है। प्राइवेट एवं सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं के कर्मियों का डेटा कलेक्ट कर उसे पोर्टल पर लोड कर दिया गया है। हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहाकि निकट समय में टीकाकरण शुरू होने की पूरी संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित सुरक्षित तैयारियां की जा रही है। ताकि टीकाकरण दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी है, इसका बचाव ही इलाज है। इसके लिए नागरिकों को सामाजिक दूरी बनाए रखना, समय-समय पर साबुन से हाथ धोना, सेनेटाइजर का उपयोग करना और मास्क लगाना जरूरी है।

-------


सर्दियों में सैर बुजुर्ग व बीमार लोगों पर पड़ रही भारी, सेहत माहिरों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने की दी सलाह



-विभिन्न शमशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए आने वाले मृतकों में 60 साल से ऊपर की उम्र के लोग ज्यादा

बठिंडा. जिले में पहली बार ठंड ने सात दशक के ठंड का रिकार्ड दिसंबर माह के अंत व जनवरी माह के शुरू में तोड़ा है। इस स्थिति में जरूरी हो गया है कि शरीर में अकड़न पैदा करने वाली इस ठंड में बीमार व बुजुर्ग लोग अपना ध्यान रखे व सुबह की सैर करने व एकाएक घरों से सुबह व सांय बार निकलने से गुरेज करे। सर्दियों का सबसे ज्यादा असर 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग लोगों पर पड़ रहा है। इसमें धमनियों में सुकड़न होने व एकाएक घरों से बाहर निकलते तापमान में विभिन्नता के कारण हार्ट एटैक पड़ने, ब्रेन हेमरेज होने या फिर शरीर के किसी हिस्से में धमनियों में रुकावट आने से मौत तक हो रही है। वर्तमान में विभिन्न अस्पतालों में 90 फीसदी मरीज दिल की गति रुकने या फिर ब्रेन हेमरेज के शिकार आ रहे हैं। वही कई लोगों की तो घरों में सोते हुए ही मौत हो रही है। इसकी पुष्टी शहर के विभिन्न शमशान घाटों में पिछले 20 दिनों से पहुंच रहे मृतकों की तादाद बढ़ी है व इसमें अधिकतर लोग 60 साल से ऊपर के हैं। श्री सनातन धर्म की तरफ से संचालित रामबागों में नवंबर माह से पहले जहां प्रतिदिन दो से चार लोगों का संस्कार किया जा रहा था वही इन दिनों यह औसत 15 से 20 व्यक्ति तक पहुंच गया है।

फिलहाल डाक्टरों की मानने तो जिस तरह सर्दी पड़ रही है, वह सेहत के लिए बेहद खतरनाक भी है। तापमान कम होने पर दिल के रोग की आशंका बढ़ जाती है, खासतौर पर बुजुर्गो व मधुमेह के मरीजों के लिए। इसके अलावा अस्थमा मरीजों के लिए भी सर्दी खतरनाक साबित हो सकती है। डाक्टरों के मुताबिक ठंढ के कारण फेफड़े में परेशानी होने से सांस के मरीजों को अस्थमा का अटैक बढ़ जाता है। डाक्टरों के मुताबिक ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है। इसके अलावा शीतलहर और कोहरे के कारण सूरज की रोशनी देर से दिखाई रही है। ठंड के चक्कर में लोग पानी कम पीते हैं, लेकिन सैर करने वाले लोगों को पानी खूब पीना चाहिए। इसके अलावा शरीर को फिट रखने के लिए लहसून खाएं, ब्लैक काफी पीएं। कोहरे के समय सैर करना चाहिए। इस दौरान ओस के बूंदों से आक्सीजन मिलती है।

 

सिविल अस्पताल के एमडी मेडिसन डा. हरविंदर सिंह के मुताबिक लोग सर्दियों में खाना ज्यादा खाते हैं। जिसमें वसा युक्त चीजें अधिक होती है। इससे खून में कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और विटामिन-डी की कमी होती है। सर्दियों में खाना अधिक खाने व पसीना नहीं आने से नमक अंदर रह जाने से शरीर में साल्ट भी अधिक बनता है। इसलिए खाने-पीने में मीठा, अत्याधिक वसा युक्त चीजों व वाइन से परहेज करना चाहिए। सैर करने के अलावा पानी खूब पीएं।

आयुवैद्विक डा.रशिमी का कहना है कि इस समय सर्द हवा चल रही है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चौबीसों घंटे लोग ठिठुरने पर मजबूर हैं। ऐसे में सुबह की सैर करते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है, चूकिं हर मौसम में कसरत और सैर करने का नियम बदल जाता है। ऐसे मौसम में सैर करने में सावधानी बरतनी चाहिए। वहीं कोहरे में घर से निकलने से बचना चाहिए।

होम्योपैथिक डा. केसी बाघा का कहना है कि सर्दी में सुबह की सैर अच्छी होती है, लेकिन कुछ सावधानियों की भी जरूरत है। सैर पर निकलने से पहले अपने शरीर को कपड़े से अच्छी तरह से ढक ले। सिर लेकर पैरों तक गर्म कपड़े पहनकर ही ठंड में सैर के लिए निकले और अपने इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत रखे और विटामिन बी व सी की कमी ना होने दे। नहीं इसका असर हड्डियों पर पड़ेगा।

रोजगार्डन के लाफटिंग ग्रुप के सदस्य रमेश्वर कालिया के मुताबिक सैर के लिए जाते समय जूते पहनें, ना कि चप्पल। इससे किसी प्रकार की मोच या असंतुलन की स्थिति नहीं बनेगी। पहने गए जूते आरामदायक हों ताकि चलते समय तकलीफ न हो। सैर शुरू करते समय और समाप्त करते समय हमेशा चलने की गति धीमी रखें। इसके साथ ही सुबह की सैर के पश्चात संतुलित आहार की ओर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।

रोजगार्डन मार्निग क्लब के प्रधान देसराज के मुताबिक सैर करने के लिए शांत वातावरण वाली जगह को चुनें जहां चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य हो। इसके लिए कोई बाग या बगीचा चुन सकते हैं या फिर किसी हरियाली वाली सड़क पर निकलकर सैर कर सकते हैं। ऐसे स्थान आपके तनाव को कम करते हैं। टहलते समय हल्की गहरी सांस लेने की आदत डालें और मन में शुद्ध विचार लाएं। इससे आप स्वच्छ और शुद्ध ऑक्सीजन अपने शरीर में लेंगे और सकारात्मकता महसूस करेंगे। यह दोनों ही चीजें आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं।

संदीप सिंह का कहना शरीर का तापमान सामान्य रखने हेतु शरीर को अतिरिक्त पानी चाहिए।अत सैर पर जाने से पहले और पश्चात एक गिलास पानी अवश्य पीएं। इससे तापमान सामान्य रहेगा और आप बीमार नहीं पड़ेंगे। टहलते समय अपने हाथों को नीचे की ओर रखें और हाथ हिलाते हुए चलें। इससे शरीर में ऊर्जा का संचार होगा और स्फूर्ति बनी रहेगी। टहलते समय किसी प्रकार का मानसिक तनाव न रखें।यदिआप हृदय रोग, रक्तचाप या कोई अन्य गंभीर समस्या से पीड़ित हैं, तो टहलना प्रारंभ करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

फोटो सहित-6-बठिंडा में पड़ रही ठंड के कारण आवागमन करने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है।


लुधियाना में सांसद बिट्टू के खिलाफ भाजपा का धरना दाे घंटे में खत्म, कल से सीपी दफ्तर के बाहर बैठेंगे



लुधियाना। पंजाब सरकार व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का धरना दाे घंटे में ही समाप्त हो गया। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच घंटाघर चौक में धरना सोमवार को 11:00 से 1:00 बजे तक चला। इस दौरान मौजूद भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पिंदर सिंहल ने एलान कर दिया की व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए 3:00 बजे समाप्त होने वाला धरना 1:00 बजे तक ही चलेगा। 



वहीं मंगलवार से धरना स्थल घंटाघर की बजाए पुलिस कमिश्नर कार्यालय होगा। वहां प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक धरना लगता रहेगा। घंटाघर स्थित भाजपा के जिला मुख्यालय के पास सोमवार को लगे धरने में अगर नगर वाह हैबोवाल मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे। धरने की इस श्रंखला के लिए भाजपा ने प्रतिदिन 2 मंडलों को इस प्रदर्शन में उपस्थित रहने की रणनीति अपनाई है। जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंघल ने बताया की प्रदर्शन के चलते कारोबारियों का नुकसान ना हो इसलिए धरना स्थल बदलने का निर्णय लिया गया है।

सोमवार को हुए प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार व लोकसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ नारेबाजी की। बिट्टू द्वारा दिए जा रहे विवादित बयानों का जिक्र करते हुए वक्ताओं ने कहा जब तक पुलिस बिट्टू पर मामला दर्ज नहीं करती तब तक धरना प्रदर्शन किए किए जाएंगे। सोमवार को प्रदर्शन में भाजपा के जिला  महासचिव रामकुमार कांतेंदू शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील मोदगिल, मीडिया इंचार्ज डा. सतीश कुमार मौजूद रहे।

पुलिस ने किए थे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

शहर के सभी तरफ से घंटाघर को आने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं। गाैरतलब है कि पंजाब में भाजपा सांसद बिट्टू की भड़काऊ बयानबाजी का लगातार विराेध कर रही है। दाे दिन पहले ही भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने लुधियाना में बिट्टू पर निशाधा साधा था। इस माैके पर महामंत्री राम गुप्ता, महामंत्री कांतेंदु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील माैदगिल, याेगेंदर बहल, अश्वनी बहल, हर्ष शर्मा, महेश शर्मा व जिला सचिव याेगेंदर गाेसाईं माैजूद थे।

अब सेवा केंद्रों में हीं मिलेंगी आरसी व डीएल की सभी सेवाएं


 

बठिडा : परिवहन विभाग में एजेंटों के मक्कड़जाल को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार ने अब विभाग की सेवाओं को जिले के सेवा केंद्रों में शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में सेवा केंद्र के अधिकारियों को पत्र जारी हो चुका है। इसके बाद स्टाफ को ट्रेनिग भी दी जा चुकी है। सेवा केंद्रों में अब ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल)और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) से संबंधी सेवाएं मिलेंगी।

अगर बठिडा के आरटीए दफ्तर की बात करें तो यहां पर बिना एजेंटों के कोई काम नहीं होता है। यहां तक कि दफ्तर का स्टाफ भी लोगों को अपने पास फटकने नहीं देता। एक एजेंट के पास कई फाइलें होती थीं। मगर अब सेवा केंद्रों में यह सेवाएं शुरू हो जाने से एजेंटों का काम खत्म हो जाएगा। यहां पर सिर्फ उसी व्यक्ति की फाइल को लिया जाएगा, जिसका मालिक वह खुद होगा या उसके रिश्तेदार होंगे। इसकी एक खासियत यह भी है कि एक व्यक्ति से सिर्फ एक ही फाइल को लिया जाएगा। हालांकि लोगों को अपने काम करवाने के लिए सेवा केंद्रों के नियमों के अनुसार टोकन लेना होगा, जिसके बाद मात्र 50 रुपये लेकर वह अपनी सेवाओं को ले सकेंगे।

इससे पहले सेवा केंद्रों में एफआइआर दर्ज करने, मोबाइल चोरी की शिकायत करने जैसी 15 सेवाओं को भी शुरू किया जा चुका है। सेवा केंद्रों में अब तक 292 तरह की विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ मिल रहा है। अब इन सेवाओं की संख्या 347 हो जाएगी। इस समय जिले में टाइप एक व टाइप 3 के 32 सेवा केंद्र चल रहे हैं। इससे पहले जिले में 223 सेवा केंद्र थे, जिनको पंजाब सरकार ने बंद कर दिया था। सेवा केंद्रों के डीएम संजीव कुमार का कहना है कि उनको पंजाब सरकार की तरफ से जारी किया गया पत्र मिल गया है, जिसके बाद स्टाफ को ट्रेनिग दे दी गई है। अब इन सेवाओं को लोगों की सुविधा के लिए शुरू कर दिया गया है।

यह सेवाएं होंगी शुरू

आरसी से संबंधित सेवाएं: राज्य में रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्ट एंड नए ट्रांसपोर्ट वाहन का आनलाइन टैक्स, वाहनों की आरसी को ट्रांसफर करना, डुप्लीकेट आरसी, आरसी में एड्रेस का बदलाव, एडिशन, टर्मिनेशन, कंटीन्यूशन, राज्य के लिए एनओसी, डुप्टलीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, विदड्रा यूअर एप्लीकेशन, एप्लीकेशन स्टेट्स जांचने, ई-पेमेंट स्टेट्स चेक, बुक अप्वाइंटमेंट, न्यू एप्लीकेशन रिन्युअल का ट्रेड सर्टिफिकेट, आरसी की आनलाइन सेल्फ बैकलाग, आनलाइन नेशनल एंड पंजाब परमिट कांट्रेक्ट कैरिएज, मोबाइल नंबर अपडेट, डीएमएस एट डीलर प्वाइंट, डीएमएस प्रोसेस फार आल सर्विस, फिटनेस एप्लीकेशन अपलोड, दूसरे राज्यों के वाहनों की इंस्पेक्शन रिपोर्ट, अल्ट्रेशन आफ व्हीकल्स, कंवर्सन आफ व्हीकल्स, पीयूसी रिन्युअल एंड न्यू एप्लीकेशन जैसी वाहनों की आरसी से संबंधित सेवाओं को शुरू किया गया है।

डीएल से संबंधित सेवाएं: डुप्लीकेट डीएल की सुविधा, डीएल में एड्रेस बदलाव, डीएल रिन्यू, डीएल रिप्लेसमेंट, इंडोर्समेंट टू ड्राइव, एनओसी जारी करने, डीएल एक्सट्रेक्ट, इंडोर्समेंट टू ड्राइव इन हिल रिजन, डीएल में नाम बदलवाने, एनओसी कैंसिल करने, सरेंडर आफ काव्स इन डीएल, रिन्युअल आफ पीएसवी बैडेज फार डीएल, मोबाइल अपडेट, लर्नर लाइसेंस में जन्म तारीख ठीक करने, कंडक्टर लाइसेंस रिन्युअल, कंडक्टर लाइसेंस चेंज एड्रेस, कंडक्टर लाइसेंस चेज नेम, एस्टेंशन आफ लर्नर लाइसेंस, डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस, करेक्शन आफ लर्नर लाइसेंस, डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस, करेक्शन आफ लर्नर लाइसेंस नेम एड्रेस, नया ड्राइविग लाइसेंस जारी करने, डीएल में बायोमेट्रिक का बदलाव करने, एडिशनल एंडोर्समेंट टू डीएल, इंटरनेशनल डीएल जारी करने, डीएल में जन्म तारीख बदलने सहित अन्य सेवाओं को शुरू किया गया है।


पंजाब में भाजपा और आरएसएस नेताओं को मिलेगी अतिरिक्त सुरक्षा, लगातार हो रहे हैं हमले



चंडीगढ़। कृषि सुधार कानूनों को लेकर पंजाब में भाजपा नेताओं पर हो रहे हमले और विरोध को देखते हुए पंजाब पुलिस ने भाजपा व आरएसएस नेताओं की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में डीजीपी दिनकर गुप्ता की अगुआई में बैठक हो चुकी है। संभव है कि आज या कल भाजपा व आरएसएस नेताओं की सुरक्षा को बढ़ा दिया जाए। पंजाब पुलिस ने यह फैसला तब लिया, जब पहली जनवरी को भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद के होशियारपुर स्थित घर पर कुछ विरोधियों ने गोबर फेंक दिया था। वहीं, भाजपा लगातार राज्य में कानून व्यवस्था बिगडऩे को लेकर आरोप लगा रही है।

नए कृषि कानूनों के विरोध में 1600 से ज्यादा मोबाइल टावरों के कनेक्शन काटने व उन्हें क्षति पहुंचाने की घटनाओं के दौरान राज्य में भाजपा नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले अक्टूबर में भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा की कार पर टांडा के पास टोल प्लाजा पर हमला कर दिया गया था। भाजपा नेताओं पर हो रहे हमले के बीच में भाजपा के शिष्टमंडल ने राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को एक मांगपत्र भी दिया था। इसके उपरांत राज्यपाल ने चीफ सेक्रेटरी विनी महाजन और डीजीपी दिनकर गुप्ता को तलब किया था।

बता दें, रविवार को भी भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा की संगरूर यात्रा के दौरान किसान संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। भारतीय जनता पार्टी लगातार राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रही है। वर्तमान हालातों को देखते हुए पंजाब पुलिस ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया है। इस क्रम में प्रदेश प्रधान की भी सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा।

हालांकि, अश्वनी शर्मा को पहले ही केंद्र सरकार की तरफ से वाई सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। इसी क्रम में पंजाब पुलिस ने आरएसएस के नेताओं को भी सुरक्षा देने का फैसला किया है। पूर्व में भी आरएसएस नेताओं की हत्या की गई थी, जिसमें लुधियाना में आरएसएस के नेता रवींद्र गोसाईं और जालंधर में पंजाब के प्रमुख जगदीश गगनेजा की टारगेट किङ्क्षलग की गई थी। पंजाब पुलिस के एक उच्चाधिकारी ने बताया कि भाजपा व आरएसएस नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जा चुका है। एक-दो दिनों में ही उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी।


बठिंडा नगर निगम चुनावों में हर दल चिंतित- कांग्रेस को सत्ता के विरोध का डर तो अकाली दल शहरी वोट खिसकने से चिंतित

-आप के हौसले बुलंद वही भाजपा शहरी वोटरों में सेधमारी के लिए लगा रही ऐड़ी चोटी का जोर 

-सोशल मीडिया व सामाजिक संगठनों के गुट ने भी की निगम चुनावों में इंट्री, बदल सकते हैं समीकरण 


बठिडा.
नगर निगम चुनावों की तिथि जनवरी माह के मध्य में किसी भी समय घोषित हो सकती है इसके लिए राज्य चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव आचार संहिता 15 दिन तक ही रहने की उम्मीद है, भाव चुनाव तिथि घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा समय मिलने की उम्मीद नहीं है। इस स्थिति में प्रमुख सियासी दल 10 जनवरी से पहले अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है जबकि कांग्रेस व अकाली दल के साथ सामाजिक संगठनों के ग्रुप ने अपने उम्मीदवारों की घोषमा करने का सिलिसला शुरू कर दिया है। इन तमाम हलचल के बीच चुनावों में जहां सामाजिक संगठनों व सोशल मीडिया ग्रुप राज्य में प्रमुख राजनीतिक दलों के खिलाफ चल रही लहर का फायदा उठाने की फिराक में है वही भारतीय जनता पार्टी किसान आंदोलन के बीच उत्पन हुई स्थिति में शहरी अग्रवाल समाज व दलित वोट बैंक को अपने खेमे में लाने की भरसक कोशिश में जुटी है। इस बीच सबसे पेंचिदा स्थिति अकाली दल के लिए बनी हुई है। अकाली दल के प्रधान व सुप्रीमों सुखबीर सिंह बादल व बठिंडा लोकसभा क्षेत्र की सांसद हरिसमरत कौर बादल की तरफ से चुनाव से पहले अपने वर्करों को किसानी के मुद्दे में मुखर होने व मीडिया में दिखने की नसीहत दी है इससे स्पष्ट हो रहा है कि अकाली दल किसान आंदोलन में जिस गति से विरोध में उतरा व मंत्रीपद से इिस्तफा देने व एनडीए से नाता तोड़ सुर्खियों में आया वह गति धीरे-धीरे धीमी हो गई। इसमें आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस ने राजनीतिक तौर पर किसान आंदोलन में स्वयं को दिखाने की कोशिश की व कई मामलों में दोनों दल दिखाई भी दिए जिसका उन्हें सियासी फायदा मिलने की संभावना भी जताई जा रही है लेकिन इस बीच अकाली दल पिछले डेढ़ माह में खासकर दिल्ली आंदोलन में सुर्खियां बटोरने में नाकाम रही। इसकी कसर पिछले दिनों पार्टी प्रधान के समागम में विरोध प्रदर्शन से भी देखने को मिला। इसके बाद अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने पहले बठिंडा में वर्करों की बैठक व बाद में तख्त श्री दमदमा साहिब में आयोजित धार्मिक समागम में अपने वर्करों को सीधे तौर पर हिदायत दी कि वह किसानों को सहयोग करने के साथ उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर गतिविधियों में हिस्सा ले। इस दौरान अकाली दल कुछ करता है तो वह लोगों को दिखाई भी देना चाहिए। फिलहाल इस चिंता का एक बड़ा कारण यह भी है कि फरवरी में राज्य भर में निकाय चुनाव होने हैं व इन चुनावों में ग्रामीण व शहरी वोटर हार-जीत का फैसला बराबर करता है। शहरों में हिंदु बहुल वोट है तो ग्रामीण इलाकों में जाट वोट की अधिकता है। वर्तमान स्थिति में अकाली दल का भाजपा के साथ गठजोड़ नहीं है। वही भाजपा शहरी वोटरों को अपने खेमे में करने के लिए पूरा जोर लगा रही है व कई स्थानों में वह उन्हें अपने पक्ष में करने में सफल भी रही है। अब अकाली दल को वोट बैंक किसान व जाट माना जाता रहा है। इस स्थिति में अकाली दल के लिए चिंता करना लाजमी भी है कि किसान आंदोलन में जिस तरह से कांग्रेस व आप किसानों के समर्थन में प्रत्यक्ष तौर पर आए व उन्होंने अखबारों व मीडिया में समर्थन भी हासिल किया तो अकाली दल को अपने वोट बैंक में सेधमारी दिखाई देने लगी है।  

तिथि घोषित होने का सभी को इंतजार  

फिलहाल नगर निगम चुनाव में पहली बार कुछ चीजें अलग होती दिख रही हैं। शिअद व भाजपा गठबंधन से बाहर अलग-अलग चुनाव लड रहे हैं तथा पार्टियों वार्डों में सर्वे करवा टिकटें वितरण का दावा कर रहीं हैं, लेकिन पहली बार सामाजिक सेवा कार्य करते लोग एक बैनर तले इकट्?ठा होकर निगम चुनाव में उतर रहे हैं तथा बाकायदा शनिवार को बठिंडा सोशल ग्रुप ने शहर के 8 वार्डों में उम्मीदवारों को उतार दिया है तथा इससे राजनीतिक हलचल जरूर तेज होगी।

ग्रुप के अनुसार शहर के 50 वार्डों में ग्रुप उम्मीदवार उतारेगा तथा अधिकतर लोगों की बैकग्राउंड समाजसेवा की है तथा ग्रुप का मकसद शहर में साफ छवि के लोगों को सामने लाना है। हालांकि ग्रुप के पास राजनीतिक अनुभव नहीं है, लेकिन ग्रुप ने वार्ड नंबर 37 में कांग्रेस नेता इंदरजीत सिंह भाऊ को उतारकर सभी को चौका दिया है। अगले कुछ दिनों में ग्रुप बाकी रहते 42 उम्मीदवारों का एलान करेगा। पहले ही सत्तापक्ष में अंदरखाते वर्कर व नेताओं में नाराजगी के भाव के मध्य दावेदारों के बागी होने के खतरे के बीच एनजीओ का सदस्यों को उतारना राजनीतिक दलों की चिंता बढा सकता है।

बठिंडा सोशल ग्रुप का गठन कुछ माह पहले ही किया गया है। काफी बढी संख्या में एनजीओ चलाते व काम करते लोगों ने एक मंच पर आकर निगम चुनाव लडने का एलान किया, लेकिन सत्ता के दबाव में काफी लोग पीछे भी हटे, लेकिन बठिंडा सोशल ग्रुप ने शनिवार को पहले 8 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर इरादे साफ कर दिए हैं यानी की ग्रुप चुनाव लडने से कतई पीछे नहीं हटेगा तथा शहर के सभी 50 वार्डों में उम्मीदवार उतारे जाएंगे।

सत्तापक्ष में बैठी कांग्रेस के विरोध में राजनीतिक दल, बागी व अब ग्रुप के लोग मैदान में आ गए हैं। कांग्रेस के विपक्ष में खडा ग्रुप काफी बंटा हुआ नजर आ रहा है। शिअद व भाजपा अलग-अलग चुनाव मैदान में हैं, ऐसे में गठबंधन की ताकत कहीं न कहीं कमजोर हुई है। वोट बंटने से विपक्ष को नुकसान हो सकता है, लेकिन दूसरी तरफ सत्ता के बागी हो रहे लोग नाराज लोगों को उनके साथ ला सकते हैं। वहीं एनजीओ बैकग्राउंड के लोग भी कहीं न कहीं वोटों में सेंधमारी कर सकते हैं।


बठिडा में होने वाले नगर निगम के 50 वार्डों के चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 26 व शिअद ने 23 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस के 24 व शिअद के 27 उम्मीदवारों की घोषणा होनी अभी बाकी है। वहीं आम आदमी पार्टी, भाजपा व समाजसेवी संगठनों के ग्रुप बठिडा सोशल ग्रुप ने अभी तक किसी भी वार्ड से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। कांग्रेस व अकाली दल ने भले ही करीब आधे उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है लेकिन अभी तक मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। 


आप ने 10 को उम्मीदवारों की घोषणा करने का किया है एलान

आम आदमी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी अभी तक 50 वार्डों में से एक के लिए भी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर पाई है। आम आदमी पार्टी ने गत दिवस आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान 10 जनवरी को उम्मीदवारों की घोषणा करने का एलान किया था। भाजपा के जिला प्रधान विनोद कुमार बिटा का कहना है कि बहुत जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।



खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE