बठिडा : परिवहन विभाग में एजेंटों के मक्कड़जाल को खत्म करने के लिए पंजाब सरकार ने अब विभाग की सेवाओं को जिले के सेवा केंद्रों में शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में सेवा केंद्र के अधिकारियों को पत्र जारी हो चुका है। इसके बाद स्टाफ को ट्रेनिग भी दी जा चुकी है। सेवा केंद्रों में अब ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल)और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) से संबंधी सेवाएं मिलेंगी।
अगर बठिडा के आरटीए दफ्तर की बात करें तो यहां पर बिना एजेंटों के कोई काम नहीं होता है। यहां तक कि दफ्तर का स्टाफ भी लोगों को अपने पास फटकने नहीं देता। एक एजेंट के पास कई फाइलें होती थीं। मगर अब सेवा केंद्रों में यह सेवाएं शुरू हो जाने से एजेंटों का काम खत्म हो जाएगा। यहां पर सिर्फ उसी व्यक्ति की फाइल को लिया जाएगा, जिसका मालिक वह खुद होगा या उसके रिश्तेदार होंगे। इसकी एक खासियत यह भी है कि एक व्यक्ति से सिर्फ एक ही फाइल को लिया जाएगा। हालांकि लोगों को अपने काम करवाने के लिए सेवा केंद्रों के नियमों के अनुसार टोकन लेना होगा, जिसके बाद मात्र 50 रुपये लेकर वह अपनी सेवाओं को ले सकेंगे।
इससे पहले सेवा केंद्रों में एफआइआर दर्ज करने, मोबाइल चोरी की शिकायत करने जैसी 15 सेवाओं को भी शुरू किया जा चुका है। सेवा केंद्रों में अब तक 292 तरह की विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ मिल रहा है। अब इन सेवाओं की संख्या 347 हो जाएगी। इस समय जिले में टाइप एक व टाइप 3 के 32 सेवा केंद्र चल रहे हैं। इससे पहले जिले में 223 सेवा केंद्र थे, जिनको पंजाब सरकार ने बंद कर दिया था। सेवा केंद्रों के डीएम संजीव कुमार का कहना है कि उनको पंजाब सरकार की तरफ से जारी किया गया पत्र मिल गया है, जिसके बाद स्टाफ को ट्रेनिग दे दी गई है। अब इन सेवाओं को लोगों की सुविधा के लिए शुरू कर दिया गया है।
यह सेवाएं होंगी शुरू
आरसी से संबंधित सेवाएं: राज्य में रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्ट एंड नए ट्रांसपोर्ट वाहन का आनलाइन टैक्स, वाहनों की आरसी को ट्रांसफर करना, डुप्लीकेट आरसी, आरसी में एड्रेस का बदलाव, एडिशन, टर्मिनेशन, कंटीन्यूशन, राज्य के लिए एनओसी, डुप्टलीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, विदड्रा यूअर एप्लीकेशन, एप्लीकेशन स्टेट्स जांचने, ई-पेमेंट स्टेट्स चेक, बुक अप्वाइंटमेंट, न्यू एप्लीकेशन रिन्युअल का ट्रेड सर्टिफिकेट, आरसी की आनलाइन सेल्फ बैकलाग, आनलाइन नेशनल एंड पंजाब परमिट कांट्रेक्ट कैरिएज, मोबाइल नंबर अपडेट, डीएमएस एट डीलर प्वाइंट, डीएमएस प्रोसेस फार आल सर्विस, फिटनेस एप्लीकेशन अपलोड, दूसरे राज्यों के वाहनों की इंस्पेक्शन रिपोर्ट, अल्ट्रेशन आफ व्हीकल्स, कंवर्सन आफ व्हीकल्स, पीयूसी रिन्युअल एंड न्यू एप्लीकेशन जैसी वाहनों की आरसी से संबंधित सेवाओं को शुरू किया गया है।
डीएल से संबंधित सेवाएं: डुप्लीकेट डीएल की सुविधा, डीएल में एड्रेस बदलाव, डीएल रिन्यू, डीएल रिप्लेसमेंट, इंडोर्समेंट टू ड्राइव, एनओसी जारी करने, डीएल एक्सट्रेक्ट, इंडोर्समेंट टू ड्राइव इन हिल रिजन, डीएल में नाम बदलवाने, एनओसी कैंसिल करने, सरेंडर आफ काव्स इन डीएल, रिन्युअल आफ पीएसवी बैडेज फार डीएल, मोबाइल अपडेट, लर्नर लाइसेंस में जन्म तारीख ठीक करने, कंडक्टर लाइसेंस रिन्युअल, कंडक्टर लाइसेंस चेंज एड्रेस, कंडक्टर लाइसेंस चेज नेम, एस्टेंशन आफ लर्नर लाइसेंस, डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस, करेक्शन आफ लर्नर लाइसेंस, डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस, करेक्शन आफ लर्नर लाइसेंस नेम एड्रेस, नया ड्राइविग लाइसेंस जारी करने, डीएल में बायोमेट्रिक का बदलाव करने, एडिशनल एंडोर्समेंट टू डीएल, इंटरनेशनल डीएल जारी करने, डीएल में जन्म तारीख बदलने सहित अन्य सेवाओं को शुरू किया गया है।
No comments:
Post a Comment