Monday, January 4, 2021

BATHINDA में रात 11 बजे व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटपाट कर भाग रहे दो लुटेरे गिरफ्तार



-लोगों ने लुटेरों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, वारदात में लूटा सामान भी किया बरामद

बठिंडा. रविवार देर रात करीब 11 बजे हरियाणा के एक व्यापारी की आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर उसे नकदी व सोने की चेन छीनकर भगाने वाले एक्टिवा सवार दो आरोपितों को लोगों ने पकड़ लिया। जिनकी पिटाई करने के बाद थाना कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित व्यापारी जाेगिंदर सिंह निवासी गांव हांसी हरियाणा की शिकायत पर आरोपित ट्रक चालक गुरप्रीत सिंह निवासी बठिंडा व उसका साथी राजू निवासी गोनियाना मंडी पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपितों से की गई पूछताछ में सामने आया कि वह दोनों नशा करने के आदि है और नशा खरीदने के लिए पैसे का प्रबंध करने के लिए उन्होंने पहली बार लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन वह पकड़े गए। मामले के जांच अधिकारी थाना कोतवाली के एएसआइ इंदरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को बयान देकर हरियाणा के व्यापारी जोगिंदर सिंह ने अपने बयानों में बताया कि रविवार रात करीब साढ़े दस बजे माल रोड पर अपनी कार में सवार थे। इस दौरान एक्टिवा पर सवार आरोपित गुरप्रीत व राजू उसकी कार के पास आएं और शीश नीचे करने का इशारा किया। जब उसने कार का शीशा नीचे किया, तो एक्टिवा पर सवार दोनों युवकों ने उसकी आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल दिया और उसकी गले में पहनी सोने की चेन केे अलावा उसका पर्स चोरी कर भगाने लगे। जब उसने शोर मचाया, तो माल रोड एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर सिंह मेला व उसके अन्य दोस्तों ने आरोपितों का पीछा किया। आरोपित एक बंद गली में दाखिल हो गए, जिसके चलते वह भाग नहीं सके और लोगों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। जिसके बाद आरोपितों की जमकर पिटाई की गई और छीनी गई सोने की चेन के अलावा अन्य सामान भी बरामद किया गया। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपितों को अपनी हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ इंदरजीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों से की गई पूछताछ में सामने आया है कि वह नशे के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि इस घटना से पहले भी शहर में झपटमारों ने दो स्थानों पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इसमें झपटमारों ने एक महिला से पर्स, तो एक युवती से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। इसमें भी आरोपी लोगों तक आज तक पता नहीं चल सका है।

बदमाश दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए शहर में किसी तरह की नाकाबंदी नहीं की जाती, जिसका फायदा उठा चोर-लुटेरे अपने ठिकानों में पहुंचने में कामयाब हो जाते हैं। हर मामले में पुलिस का एक ही जवाब होता है जांच जारी है, जल्द आरोपी पकड़े लेंगे।

6 दिन में लूटपाट, चोरी, किडनैपिंग और ठगी की 4 वारदातों में बदमाशों और चोरों की फुटेज सामने आने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। झपटमारी और लूट की वारदातों में आरोपी बिना नंबर के बाइक का प्रयोग कर रहे हैं। पिछले दिनों पुलिस की ओर से ट्रेस किए गए कई मामलों में इसका खुलासा हुआ है। इसके बावजूद शहर में बिना नंबर वाले बाइक अभी भी दौड़ रहे हैं जिनको किसी भी चौक-चौराहे पर न तो पुलिस दिन में चेक करती है और न ही रात के समय किसी तरह के नाके लगा जा रहे हैं। कुछ मामले तो ऐसे हैं जिसमें सीसीटीवी क्लियर है और चेहरे पहचाने जा सकते हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस गश्त हो तो चोरी और लूट की वारदातों में नकेल सकती सकती है।

झीलों के पास व्यक्ति को अगवा कर कार लूटी

9 दिसंबर को चार लुटेरों ने थर्मल की झील नंबर 3 के पास एक व्यापारी सुखविंदर सिंह को शाम 7 बजे के करीब कार समेत अगवा कर लिया और उसके जान से मारने की धमकी देते हुए संगत मंडी ले गए और यहां खेतों के पास व्यापारी को धक्का देने के बाद कार समेत फरार हो गए। थर्मल पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। डीएसपी सिटी-2 आशवंत सिंह का कहना था कि इस केस में कुछ सुराग मिले हैं, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे।

कोर्ट परिसर से बाइक और एक्टिवा चोरी

11 दिसंबर को दो वाहन चोर कोर्ट परिसर से दो वकीलों रणधीर कौशल और गुरतेज सिंह की बाइक और एक्टिवा चोरी कर ले गए। हैरानी की बात तो ये है कि जहां से दोनों वाहन चोरी हुए वहां से महज 10 कदम पर पुलिस चौकी है, इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए चोर बड़ी आसानी से वाहन चुराकर फरार हो गए। वाहन चोर कोर्ट परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

 बैंक बाजार में चेन झपटी, हवाई फायर किए

बैंक बाजार में रविवार के दिन 100 के करीब लोगों के बीच दो लुटेरे एक महिला की चेन झपटने के बाद फायरिंग कर फरार हो जाते हैं और कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस सिर्फ पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर सिर्फ खानापूर्ति करके चली गई। फुटेज में चेन छीने जाने के बाद महिला लुटेरों के पीछे भागती है और उनसे भिड़ जाती है लेकिन लुटेरे हवाई फायर लोगों को डराकर वहां से फरार हो जाते हैं। घटना को 4 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस इन लुटेरों तक पहुंचने में असफल रही है।

 बुजुर्ग ठग ने तीसरी महिला दुकानदार को लूटा

शहर में पिछले तीन महीनों से एक बुजुर्ग ठग जहां पुलिस के लिए सिरदर्द हुआ है वहीं इसकी उन लोगों को भी तलाश है जिनसे ये शातिर हजारों की ठगी कर चुका है। कभी स्कूटी तो कभी बाइक पर सवार ये ठग लेडीज सूट की दुकान करने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाता है। दुकान में महिला दुकानदार को अकेली देखकर जान पहचान निकालता है और खुद को उसी इलाके का बताकर 20-25 के करीब सूट खरीदकर कुछ देर में पैसे देने की बात कह गायब हो जाता है। तीन महिलाओं को 80-85 हजार का चुना लगा चुका है।वहीं परस राम नगर में दो दिन पहले अज्ञात लोग चार-पांच कारों के शीशे तोड़कर फरार हो गए। जिसकी कैनाल पुलिस को तलाश है।

एसएसपी बोले...पिछले दिनों कई लूटपाट के केस ट्रेस किए हैं

 ऐसा नहीं है कि पुलिस काम नहीं कर रही, पुलिस ने पिछले दिनों कई लूटपाट के मामले ट्रेस कर बदमाशों को पकड़ कर जेल भेजा है। जहां तक बैंक बाजार और थर्मल के पास हुई वारदात की बात है, उसमें भी अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं, इन मामलों को भी पुलिस जल्द ट्रेस कर लेगी। हर रोज सुबह-शाम पुलिस अलग-अलग जगहों पर नाके लगाकर चेकिंग कर रही है।

--भूपिंदरजीत सिंह विर्क, एसएसपी बठिंडा


No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE