-10 जनवरी के बाद कोरोना वैक्सीन आने की संभावना के चलते सेहत विभाग की तरफ से जिले में 43 जगहों पर वैक्सीन स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन प्वाइंट बनाएं
बठिंडा. कोरोना की वैक्सीन
10 जनवरी के बाद आने की संभावना है। इसके चलते जिला सेहत विभाग ने अभी
से तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत सेहत विभाग की तरफ से जिले में 43 जगहों पर वैक्सीन स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन प्वाइंट बनाएं गए है। इसमें जिले
के सभी सरकारी अस्पतालों के अलावा एम्स और आर्मी अस्पतालों में चेन प्लांट तैयार किए
है, ताकि वैक्सीन आने के बाद उन्हें वहां पर स्टोर किया जा सके।
कोरोना वैक्सीन चार फेज में लगेगी, जबकि प्रत्येक चेन प्वाइंट
पर टास्क फोर्स गठित होगी, जबकि पोर्टल पर डाटा अपलोड कर दिया
है। वैक्सीन की डोज देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को जहां जल्द ही ट्रेनिंग दी जा रही,
वहीं जिन्हें वैक्सीन की डोज दी जानी है विभाग उनका डाटा भी पोर्टल पर
अपलोड कर चुका है। वैक्सीन की डोज देने में ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि अन्य विभागों
के कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसको लेकर जिले में ब्लाक स्तर पर टास्क फोर्स
का गठन किया जाएगा। यह सब तैयारियों इसलिए की जा रही है, ताकि
वैक्सीन आने के बाद किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विभाग पहले से ही सभी प्रकार
की तैयारियां पूरी कर रहा है।
सेहत
विभाग के मुताबिक पहले चरण में सेहत कर्मियों, आशा व आंगनवाड़ी
वर्करों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जाएगा। सेहत विभाग की ओर से वैक्सीन को सुरक्षित
रखने के लिए जिले में 43 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाई गई हैं,
जिसमें सिविल अस्पताल, एम्स और आर्मी अस्पताल में
भी कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए उच्चकोटि
के फ्रीजर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कई प्वाइंटों पर फ्रीजर उपलब्ध हैं, जिस प्वाइंट पर फ्रीजर उपलब्ध नहीं है जल्द उपलब्ध हो जाएगी। प्रथम चरण में
साढ़े दस हजार सेहत कर्मी शामिल होंगे। जिन कर्मियों को पहले वैक्सीन दी जानी है। इसमें
सरकारी एवं प्राइवेट दोनों स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। नर्स,आशा,
अस्पताल में कार्यरत गार्ड को पहले वैक्सीन दिया जाएगा। इसके अलावा मेडिकल
ऑफिसर्स, चिकित्सक, टीचिग और नॉन टीचिग
मेडिकल स्टाफ, आयुष चिकित्सक शामिल है।
उम्मीद
है कि जनवरी में वैक्सीन आ जाएगी और टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। टीकाकरण को बेहतर
ढंग से जरूरतमंदों के बीच पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही काम चल रहा है। हालांकि
फिलहाल वैक्सीन नहीं आई है लेकिन टीकाकरण के तैयारियों का कार्य शुरू हो गया है। विभागीय
आदेश के अनुसार इसके लिए विभिन्न स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। विभाग के अनुसार करीब 10 हजार 500 लोगों की लिस्ट तैयार करके डाटा पोर्टल पर अपलोड
किया जा चुका है। दूसरे चरण में पहले से कैंसर, एड्स,
टीबी, शुगर, बीपी किडनी,
लीवर व अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त, 50 साल से अधिक उम्र वाले नागरिकों को वैक्सीन दी जा सकती है, जबकि तीसरे चरण में आम लोग इससे लाभान्वित हो सकते हैं। कोरोना के संक्रमण
से निपटने के लिए विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
जिला
टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिंगला ने बताया कि सेहत विभाग के
उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार टीकाकरण एवं बेहतर कोल्ड चैन के लिए काम चल रहा है। प्राइवेट
एवं सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं के कर्मियों का डेटा कलेक्ट कर उसे पोर्टल पर लोड कर
दिया गया है। हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहाकि निकट समय में टीकाकरण
शुरू होने की पूरी संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित सुरक्षित तैयारियां
की जा रही है। ताकि टीकाकरण दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि
कोविड-19 वैश्विक महामारी है, इसका बचाव
ही इलाज है। इसके लिए नागरिकों को सामाजिक दूरी बनाए रखना, समय-समय पर साबुन से हाथ धोना, सेनेटाइजर का उपयोग करना और
मास्क लगाना जरूरी है।
-------
No comments:
Post a Comment