बठिंडा. रामा मंडी में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में हवाई फायर होने के साथ जमकर लाठियां चलाने के मामले में पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें रामा पुलिस के पास सुखविंदर सिंह वासी बंगी रुलदू ने शिकायत दर्ज करवाई कि नगर कौंसिल चुनावों को लेकर इलाके में मंदीप सिंह वासी रामा, गुरदीप सिंह, सुखमंदर सिंह, कौर सिंह प्रधान, अकाश, लखविंदर सिंह, भारत भूषण, राजू कसाई वासी रामा, धलु वासी पन्नीवाला, वरिंदर सिंह वासी कमालू व करीब 6 अज्ञात लोगों ने मिलकर हमला किया। इस दौरान वह चुनाव प्रचार कर रहा था व पैदल गली में वोटरों को मिल रहा था। इस दौरान आरोपी लोगों ने पहले गालिया निकाली व बाद में पिस्तौल से हवा में फायर करने शरू कर दिए। इस दौरान जमीन पर लेटकर उसने अपनी जान बचाई। आरोपी लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। वही जब उनके समर्थकों ने शोर मचाया तो सभी लोग स्कोर्पियो गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वीरवार शाम दो गुटों में हुए आपसी झगड़े में पुलिस के अकाली दल के कार्यकतार्ओं समेत 11 लोगों पर मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार शाम कुछ लोगों के द्वारा एक कांग्रेस कार्यकर्ता की पिटाई की कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था उस मामले में पुलिस के द्वारा पीड़ित के बयानों के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति समेत 11 लोगों पर धारा 307,323,341,506,336,148,149, आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है जिनमें अकाली दल के कुछ कार्यकर्ता भी शामिल हैं। वहीं अकाली दल के कार्यकतार्ओं पर मामला दर्ज होने के बाद राजनीतिक माहौल भी गर्म हो गया है और इस संबंध में पूर्व विधायक जीतमोहिन्दर सिंह सिद्धू के द्वारा अकाली दल के मुख्य चुनावी द़फ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दो गुटों की आपसी रंजिश के कारण यह झगडा हुआ है और निकाय चुनावों में अपनी हार को नजदीक देखकर सत्ताधारियों के द्वारा जानबूझकर अकाली दल के कार्यकतार्ओं को इस मामले में फंसाया जा रहा है तांकि अकाली दल के कार्यकतार्ओं के हौंसलों को पस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकतार्ओं और नेताओं के द्वारा पिछले कई दिनों से जानबूझ कर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन जब वह इस मकसद में कामयाब नहीं हो सके तो उनके द्वारा जान बूझकर दो गुटों की आपसी लड़ाई को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है और मामले में अकाली दल के कार्यकतार्ओं पर झूठा मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इन सब षडयंत्रो से कांग्रेस पार्टी को कोई फायदा नहीं होगा और शहर की सभी 15 सीटों पर कांग्रेस की हार तय है साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की। क्या कहा डी.एस.पी ने. पूर्व विधायक के आरोपों के बारे में जब डी.एस.पी मनोज गोरसी से बात की गई तो उन्होंने पूर्व विधायक के आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि पुलिस के द्वारा निष्पक्ष रूप से अपना काम किया जा रहा है।
फोटो-प्रेस कॉन्फ्रेंस करते पूर्व विधायक जीतमोहिन्दर सिद्धू और पत्रकारों से बातचीत करते डी.एस.पी मनोज गोरसी।
खेतों में बिजली वाली मोटरों से तांबे व कापर की तारे निकालकर बेचने वाले दो लोगों को नामजद किया
बठिंडा. खेतों में बिजली वाली मोटरों से तांबे व कापर की तारे निकालकर बेचने वाले दो लोगों को नामजद कर नहियावाला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसमें पुलिस थाना के सहायक थानेदार सुखपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बंगी सिंह वासी खेमुआना, जगसीर सिंह वासी रोमाणा अजीत सिंह फरीदकोट खेतों में किसानों की तरफ से लगाई गई बिजली की मोटरों से तारे निकालकर उसे आगे बेचने का धंधा करते थे। आरोपी जगसीर सिंह को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर उसके पास से 22 किलोग्राम ताबे की तार बरामद की है। उक्त लोगों को पुलिस ने बलाहड़ विझू गांव के खेतों से गिरफ्तार किया। इसमें पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। पुलिस के अनुसार बरामद किए तार की कीमत करीब 12 हजार 500 रुपए बताई जा रही है।
लापरवाह वाहन चालकों ने तीन लोगों को किया घायल, चालकों पर केस दर्ज
बठिंडा. तीन सड़क हादसों में लापरवाह वाहन चालकों ने तीन लोगों को घायल कर दिया। इसमें सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए दाखिल करवाना पड़ा। मामले में पुलिस ने घायलों के बयान पर आरोपी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के पास महिंदर मित्तल वासी सिरकी बाजार बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह पैदल सिरकी बाजार बठिंडा में किसी काम से जा रहा था कि इसी दौरान एक आटो चालक तेज गति से आटो लेकर आया व उसके बीच मारकर घायल कर फरार हो गया। भागते आटो का नंबर उसने नोट कर लिया जिस पर पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। वही नहियावाला पुलिस के पास गुरदेव सिंह वासी गांव नहियावाला ने शिकायत दर्ज करवाई कि बलतेज सिंह वासी अमरगढ़ ने तेज रफ्तार गाड़ी लाकर उसकी स्कूटी के बीच में टक्कर मारी जिससे वह स्कूटी से नीचे गिर गया व गंभीर रूप से जख्मी हो गया। थर्मल पुलिस के पास चमकौर सिंह वासी खेमुआना ने कहा कि वह अपने कैंटर से टी प्वाइंट सिविया बठिंडा मलोट रोड के पास से आ रहा था कि बलजीत सिंह वासी ढोटिया धोतिया जिला तरनतारन तेज रफ्तार टिप्पर लेकर आया व बीच में टक्कर मारकर घायल कर दिया। तीनों मामलों में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सवा नौ बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
बठिंडा. सदर बठिंडा पुलिस ने सवा नौ बोतल अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसमें बाद में आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार गुरमीत सिंह ने बताया कि जसकरण सिंह वासी चुग्घे कला को चुग्घे रोड बलुआना के पास अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।