बठिंडा. गांव ढिपाली में घरेलु झगड़े में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी जिसमें व्यक्ति गंभीर रुप से झुलस गया। मामले में थाना फूल पुलिस के पास घायल सतपाल शर्मा वासी ढिपाली ने बताया कि उसका नरिंदरपाल शर्मा, गुरप्रीत कौर, फतेह सिंह के साथ काफी समय से घरेलु झगड़ा चल रहा था। इसी रंजिश में तीनों ने मिलकर उसे गत दिवस रास्ते में रोक लिया व पूर्व नियोजित साजिश के तहत उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी व उसे जान से मारने की कोशिश की। आग लगी दे वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे किसी तरह बचाया व अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
बठिंडा. बठिंडा में दो हादसों में वाहन चालकों ने दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारकर घायल कर दिया व मौके से फरार हो गए। पहली घटना नरुआना रोड में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को लापरवाही से आटो चला रहे एक व्यक्ति ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी के खिलाफ घायल व्यक्ति के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। कनाल पुलिस के पास प्रियंका कुमारी वासी गिलपत्ति बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस उसका पति लवकुश उसे नरुआना रोड गली नंबर 11 में छोड़ने जा रहा था। जब वह उसे उतारकर जाने लगा तो सामने से एक तेजरफ्तार आटो चालक आया व उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आटो चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया जहां हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी तरह एक अन्य मामले में थाना थर्मल के अधीन आते मलोट रोड पर वीर भोला ट्रांसपोर्टर के दफ्तर के पास कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले में गुरजंट सिंह वासी बहिमण दिवाना ने बताया गत दिवस वह अपने मोटरसाइकिल पर वीर भोला ट्रांसपोर्ट मलोट रोड दफ्तर के पास से गांव की तरफ मुड़ने लगा तो सामने से तेज रफ्तार कार चालक ने उसे टक्करमारकर घायल कर दिया व मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
नरुआना रोड पर दड्डा सट्टा लगाते एक व्यक्ति नगदी सहित गिरफ्तार
बठिंडा. नरुआना रोड बठिंडा में एक व्यक्ति को दड्डासट्टा लगाने के आरोप में कनाल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जसकरण सिंह वासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा लोगों को पैसे सात गुणा करने का झांसा देकर दड्डा सट्टा लगवाने का काम करता है। इसी सूचना पर आरोपी को नरुआना रोड के पास सट्टा लगाते 810 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
डेढ़ सौ लीटर लाहन की तस्करी करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. डेढ़ सौ लीटर लाहन के साथ कोटफत्ता पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सहायक थानेदार गौरा सिंह ने बताया कि जस्सा सिंह वासी कोटफत्ता को गांव में ही अवैध शराब के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 60 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही कोटफत्ता पुलिस के ही होलदार कुलदीप सिंह ने बताया कि हरबंस सिंह वासी धन सिंह खाना को गांव में 90 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर एक्साइज एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।