-गली दबाकर की हत्या, पुलिस ने किया मामला दर्ज
-लंबे समय से शराब पीकर कर रहा था महिला को प्रताडि़त
बठिंडा। महिला ने पति को शराब पीने से रोका तो उसका बेरहमी से कतल कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दायर कर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार राजस्थान के संगरिया वासी चौधर सिंह ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बहन बिंदर कौर का 18 साल पहले भौखड़ा वासी परमजीत सिंह पुत्र कृष्ण सिंह के विवाह हुआ था। विवाह के कुछ समय तक सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। इसके बाद परमजीत सिंह शराब पीने का आदी हो गया। शराब पीकर वह बिंदर के साथ अकसर मारपीट करता था व उसे जान से मारने की धमकी देता था। बिंदर कौर उसे शराब पीने से रोकती थी लेकिन वह उसकी बात मानने से इंकार कर उससे मारपीट करता था। इसी तरह रविवार रात्रि परमजीत सिंह शराब पीकर घर आया तो बिंदर कौर ने उसे शराब छोडने व परिवार की तरफ ध्यान देने के लिए कहा। इससे आग बबूला हुआ परमजीत सिंह अपना आपा खो बैठा व उसका गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। चौधर सिंह को आसपास के लोगों ने फोन पर सूचित किया। इसके बाद पुलिस के पास मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर जांच शुरू कर दी है।
मोबाइल लक्की ड्रा के नाम पर मारी 1.10 लाख की ठग्गी
-एक मिलियन डालर के पुरस्कार को लेकर भेजा था एसएमएस
-दिल्ली वासी सिदार्थ के खिलाफ दर्ज किया पुलिस ने केस
बठिंडा। मोबाइल फोन पर लक्की ड्रा निकालने की एवज में एक लाख दस हजार रुपये की जलसाजी मारने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया है। जानकारी अनुसार फिल्ड हैल्थ आर्गोनाइजेशन कैंञ्ट बठिंडा वासी नायब जनता कुमार को दिल्ली वासी सिदार्थ उमेश सिंह ने छह मार्च 2010 को एक एसएमएस भेजा। इस मेसिज में कहा गया कि कोका कोला कंपनी की तरफ से एक लक्की ड्रा स्कीम चलाई जा रही थी। इस स्कीम के तहत आपके मोबाइल नंबर को लक्की ड्रा में शामिल किया गया था। इसमें एक मिलियन डालर का पुरस्कार नायब जनता कुमार को निकला है। पुरस्कार देने की शर्त के अनुसार एक लाख दस हजार 90 रुपये की स्कोयर्टी उनके पास जमा करवानी होगी। इसके लिए बकायदा एक खाता नंबर दिया गया व इसमें राशि जमा करने के लिए कहा गया। एसएमएस के बाद फोन वार्ता करने के बाद नायब जनता कुमार को विश्वास हो गया कि उक्त लक्की ड्रा सही में उसे निकला है। सिदार्थ की बातों पर विश्वास कर उसने एक लाख दस हजार 90 रुपये की राशि उसकी तरफ से बताए गए खाते में जमा कर दिए। इसमें तीन माह बीचने के बाद जब सिदार्थ ने न तो फोन उठाया और न ही स्कीम के बारे में अगली कोई जानकारी दी तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद जनता कुमार बहिरा ने उक्त नंबर के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि सिदार्थ उमेश सिंह सी-सात चौथी मंजिल इगनो रोड दिल्ली में रहता है। वह पिछले लंबे समय से लोगों के साथ इसी तरह की जालसाजी कर रहा है। इसके बाद मामले में बैंक रसीद व भेजे गए एसएमएस के आधार पर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सिदार्थ उमेश सिंह के खिलाफ जालसाजी का केस दायर कर लिया। इसमें गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन भी किया गया है।
@Post By Punjab Ka Sach
@Post By Punjab Ka Sach