Tuesday, June 22, 2021

बठिंडा के कुलशन ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में पंजाब भर में हासिल किया 16वां रैंक

बठिंडा.राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021 (एनटीएसई ) के परिणाम में बठिंडा के सेंट जेवियर स्कूल के जमा एक के छात्र कुलशन ने राज्य स्तर पर 16वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। गायन व खेलों में अव्वल रहने वाले कुलशन ने इस प्रतियोगिता में राज्य भर में बेहतर रैंक हासिल करने पर स्कूल प्रबंधन ने बधाई दी। वही कुलशन ने इस प्रतियोगिता में सफल रहने का पूरा श्रेय अपनी माता प्रिंसीपल गुरप्रीत कौर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुच्चों व पिता एडवोकेट कुलदीप सिंह बंगी को दिया। उन्होंने कहा कि उनके अभिभावकों ने उन्हें हर कदम पर प्रोत्साहन दिया जिसके चलते वह शाफ्टबाल और शूटिंग की नेशनल प्रतियोगिता में अव्वल रहा वही जेवियर आइडल के खिताब  भी उन्हें नवाजा गया। स्कूल में हैड ब्य़ाय की जिम्मेवारी निभाने वाले कुलशन के पिता कुलदीप सिंह बंगी का कहना है कि उनके बेटे ने टाइम मैनेजमेंट को हमेशा जीवन में सफलता का आधार बनाया। सुबह उठने से लेकर पूरे दिन में खेलों, गायन व पढ़ाई के लिए समुचित समय सारणी बनाकर काम करता है। इस काम में उसकी मदद उनकी माता करती है। अनुशासन में रहकर हर प्रतियोगिता के लिए मन से मेहनत कर उसने सफलता हासिल की। 

फोटो -12-कुलशन

       


पे कमिशन में डाक्टरों के वेतन में कमी करने के विरोध में पीसीएमएसए सरकारी डाक्टरों ने पंजाब सरकार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

बठिंडा. पंजाब सरकार की तरफ से जुलाई माह से लागू किए जा रहे छठे पे कमीशन के तहत डाक्टरों के वेतन में बढ़ोतरी की बजाएं उन्हें कम करने के विरोध में मंगलवार को पंजाब सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन (पीसीएमएसए) के आह्वान पर मंगलवार को प्रदेश भर में सरकारी डाक्टरों द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इसके क्रम में बठिंडा सिविल अस्पताल के तमाम डाक्टरों ने भी जिला प्रधान गुरमेल सिंह व महा सचिव डा. खुशदीप सिंह सिद्धू की अगुआई में सिविल सर्जन दफ्तर के बाहर रोष धरना दिया और पंजाब सरकार व वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान डाक्टरों ने दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक अपनी अोपीडी सेवाएं बंद रखी, जिसके कारण मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके साथ डाक्टरों ने चेताया कि 23 जून बुधवार को भी दो घंटे के लिए ओपीडी सेवाएं बंद रखकर रोष जताया जाएगा। इसके बावजूद भी सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया और कम किए गए नान प्रैक्टिस अलाउंस (एनपीए) वापस नहीं लिया गया, तो 25 जून से सभी प्रकार की सेहत सुविधाएं बंद रखकर अनिश्चितिकालीन समय के लिए रोष प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इसमें कोविड सेंटर की सेवाएं भी बंद कर दी जाएगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के डा. गुरमेल सिंह, डा. खुशदीप सिद्धू, डा. अरूण बांसल, डा. रविकांत गुप्ता, डा. धीरज गोयल, डा. सतीश जिंदल, डा. जगरूप सिंह, डा. अंजली ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच डाक्टरों ने सेवा और समर्पण की मिसाल कायम की। अपनी जान से हाथ भी धो बैठे। तकरीबन सभी डाक्टर कोरोना संक्रमित हुए। इस संकटकाल में डटकर खड़े डाक्टरों के साथ पंजाब सरकार ने अन्याय किया है। पे कमीशन में एनपीए को 25 से 20 प्रतिशत कर दिया गया। इसके साथ ही एनपीए को बेसिक पे से डी लिक करने की सिफारिश की गई। इससे डाक्टरों का वेतन कम हो जाएगा। इसके अलावा पेंशन व अन्य भत्तों में भी कटौती हो जाएगी। यह कोरोना वारियर्स के साथ बेहूदा मजाक है। एसोसिएशन इसका कड़ा विरोध करती है। उन्होंने सरकार से उक्त सिफारिशों को हटवाने की मांग की। डाक्टरों ने कहा कि वह तो यह चाहते थे कि कोरोना काल में काम के बदले सरकार हमें कोई आर्थिक लाभ देगी, पर यहां तो हमारी ही जेब टटोली जा रही है। इस अवसर पर डाक्टरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।


फोटो सहित-बीटीडी-2- पे कमिशन में डाक्टरों के वेतन में कटौती करने के विरोध में प्रदर्शन करते डाक्टर। फोटो-सुनील 


कोरोना काल में मंदी के दौर में बठिंडा जिला पुलिस ने नियम तोड़ने वालों से वसूले 1 करोड़ 30 लाख 76 हजार 50 रूपये

 -कोरोना नियमों की अवहेलना करने पर हुई कारर्वाई वही 425 लोगों के खिलाफ दर्ज किए केस 

बठिंडा: एक तरफ कोरोना की महामारी के कारण लोगों को घर-परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो रखा था और दुकानदार भी बिना काम के दुकानों, शो-रूमों के खर्चो से परेशान थे। वही प्राइवेट स्कूलों की तरफ से भी बच्चों की फीसें भरने के लिये पेरेंट्स पर दबाब बनाया जा रहा था। ऐसे में बठिंडा जिला पुलिस की तरफ से कोरोना काल में नियमों की उलंघना करने वालों के चालान काटे जा रहे थे और केस भी दर्ज किए गए हैं। कोरोना नियमों की उलंघना करने वालों से 132 लाख रुपए से भी ज्यादा की रकम बसूली गई और कोरोना नियमों की उलंघना करने वालों पर 425  केस दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में आर.टी.आई. एक्टिविस्ट व सचिव ग्राहक जागो संस्था के संजीव गोयल ने एसएसपी दफ्तर से 19 जून 2021 को सूचना अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगी थी। इसमें बठिंडा पुलिस की तरफ जिले में कर्फ्यू व लॉकडाउन के दौरान  कोरोना नियमों की पालना नहीं करने पर 22 मार्च 2020 से अब तक बिना मास्क के 28862 चालान काटे गए हैं इसमें 1 करोड़ 30 लाख 76 हजार 50 रूपये बसूले गए। वही एकांतवास की उलंघना करने पर 26 लोगों के चालान काट 26,500 रूपये बसूले गए। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 952 चालान काट 1,14,800 रूपये बसूले गए।

सोसल डिस्टेंसिंग के 14 चालान काटे गये हैं और कुल रकम 28,000 रूपये बसूले गए। यही नहीं जिला बठिंडा पुलिस की तरफ से करोना के नियमों की उलंघना करने वालों पर 425 केस भी दर्ज किये गए हैं। 1 जनवरी 2019 से 21 मार्च 2020 तक बिना कागजों के 1590 वाहन जब्त किए गए। इसमें 22 मार्च 2020 के बाद तक 883 वाहन शामिल हैं। जबकि 1 जनवरी 2019 के बाद से अब तक यह संख्या 2473 वाहन है। 


बठिंडा के प्राइवेट अस्पताल कोरोना की संभावी तीसरी वेव से बचाव को लेकर किए प्रबंधों की जानकारी एक सप्ताह में करवाएं मुहैया: डिप्टी कमिश्नर


-प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर दिया निर्देश

बठिंडा: डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी की दूसरी वेव के कम पड़ने के उपरांत आगामी संभावित तीसरी वेव से बचाव और अग्रीम प्रबंधों को लेकर जिले के प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला प्रशासकीय कांप्लैक्स के मीटिंग हाल में हुई इस बैठक के दौरान विशेष तौर पर बच्चों के माहिर डाक्टरों की तरफ से शिरक्त की गई। 

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने जहां मौजूद डाक्टरों का पहली और दूसरी वेव के दौरान प्राइवेट अस्पताल के डाक्टरों की तरफ से इस महामारी के दौरान जिले के प्रभावित मरीज़ों के इलाज के लिए दिए गए सहयोग के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया। वही आने वाली संभावित तीसरी वेव से बचाओ सम्बन्धित अग्रीम प्रबंधों के लिए आदेश दिए। इस दौरान उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों को कोरोना प्रभावित मरीजों के लिए बैंडों की क्षमता बढ़ाने सम्बन्धित उचित प्रबंध करने की हिदायत दी।

डिप्टी कमिश्नर ने प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों को कहा कि आक्सीजन के लिए सिलेंडर आदि अपेक्षित मात्रा में स्टोर करने और मैन पावर सुनिश्चित करना यकीनी बनाया जाए। इस मौके उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों को आदेश देते कहा कि कोरोना महामारी की संभावी तीसरी वेव के मुकाबले में किए जाने वाले उचित प्रबंधों की रिपोर्ट एक हफ़्ते के अंदर जमा करवाए जिससे आने वाली संभावी तीसरी वेव पर काबू पाया जा सके। इस मौके सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, ज़िला कोरोना सैल के इंचार्ज मनप्रीत सिंह के इलावा जिले के प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टर और प्रतिनिधि विशेष तौर पर उपस्थित थे।


25 जुलाई तक जिले में वैक्सीनेशन की जाएगी मुकम्मल: डिप्टी कमिश्नर. कैंप लगाने वाली टीमें सुबह 9 बजे से पहले निर्धारित स्थानों पर पहुंचना बनाए यकीनी

-पंच, सरपंच, नंबरदार और प्रमुख हस्तियां वैक्सीनेशन करवाना बनाए लाजमी, धार्मिक और समाज सेवीं संस्था से लिया जाएगा पूर्ण सहयोग

बठिंडा: कोरोना महामारी की दूसरी वेव का मौजूदा समय चाहे प्रकोप दिन-ब-दिन कम हो रहा है परन्तु फिर भी हमें इस से सावधान रहने की ज्यादा ज़रूरत है। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने कोरोना महामारी के संभावी तीसरी वेव के मुकाबले के लिए जिले के उच्चाधिकारियों के साथ की गई बैठक की अध्यक्षता करते सांझी की।

जिला प्रशासनिक कांप्लैक्स के मीटिंग हाल में हुई बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने सम्बन्धित मुहिम को ओर तेज करने के आदेश दिए। उन्होंने आधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि 25 जुलाई तक जिले के गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन मुकम्मल की जाए।

डिप्टी कमिश्नर ने जिले के साथ सम्बन्धित एस.डी.एम. को आदेश दिए कि वह बी.डी.पी.ओ और एस.एम.ओ. के साथ सांझी कमेटी बनाकर उपमंडल स्तर पर अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाए। डीसी ने जिला विकास व पंचायत विभाग के आधिकारियों को आदेश दिए कि गांवों में अधिक से अधिक कैंप लगाकर कोरोना वैक्सीनेशन की जाए। गांवों के पंचों, सरपंचों और नम्बरदारों और अन्य गणमान्य की कोरोना वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वैक्सीनेशन से एक दिन पहले सम्बन्धित गांव वासियों को जागरूक करने के लिए गांव के धार्मिक स्थानों के द्वारा अनाऊंसमेंट करवाई जाए जिससे अधिक से अधिक गांववासी इसका लाभ ले सकें। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने शिक्षा विभाग के आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि स्कूलों में लगने वाले कोरोना वैक्सीनेशन कैंपों के दौरान सेहत विभाग की टीमों का पूर्ण सहयोग दिया जाए और सम्बन्धित स्कूलों के स्टाफ की भी कोरोना वैक्सीनेशन करवानी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग के आधिकारियों को हिदायत करते कहा कि गांवों में वैक्सीनेशन सम्बन्धित कैंप लगाने वाली टीमें प्रातःकाल 9 बजे से पहले निर्धारित स्थानों पर पहुंचना यकीनी बना कैंप स्थान पर पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीनेशन से खाली न रहने दिया जाए। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए धार्मिक और समाज सेवीं संस्था से पूर्ण सहयोग लिया जाए। इस मौके सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों, एस.डी.एम. तलवंडी साबो  वरिन्दर सिंह, एस.डी.एम. रामपुरा नवदीप कुमार, एस.डी.एम. मौड़ मैडम वीरपाल कौर, जिला विकास व पंचायत अफसर नीरू गर्ग, कोरोना सेल के इंचार्ज मनप्रीत सिंह , सामाजिक सुरक्षा अफसर नवीन गडवाल के इलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

फोटो-जिला प्रशासकीय अधिकारियों के साथ कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए डीसी बठिंडा बैठक करते। 


मौड़ खुर्द में चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या करने वाले छह लोग नामजद, गिरफ्तारी नहीं , आरोपी कत्ल केस में फरार चल रहा, गाड़ियों में सवार होकर आए थे हमलावर

बठिंडा. जमीनी विवाद के चलते जिले के गांव मौड़ खुर्द में गोली मारकर अपने चचेरे भाई की हत्या करने वाले रविइंदर सिंह उर्फ लाली बराड़ समेत छह लोगों पर मामला दर्ज किया है। हालांकि, मामले में नामजद सभी आरोपित फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन घटना के 36 घंटे के बाद भी आरोपितों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। थाना मौड़ पुलिस ने मृतक परमप्रीत सिंह के पिता गुरभैय सिंह के बयानों पर आरोपित रविइंदर सिंह उर्फ लाली बराड़ निवासी शक्ति नगर बठिंडा, दर्शन सिंह निवासी मौड़ खुर्द, गोपी निवासी बठिंडा, लक्की पंडित निवासी बठिंडा, किदू निवासी गांव किशनपुरा, रघुवीर सिंह निवासी कल्याण पटियाला व अज्ञात पर हत्या, असला एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयानों में पटियाला निवासी गुरभैय सिंह ने बताया कि गांव मौड़ खुर्द में स्थित अपनी पुश्तैनी जमीन को लेकर अपने बड़े भाई बलदेव सिंह मौड़ व उसके परिवार के साथ लंबे समय से विवाद चल आ रहा है। उइसके चलते वह अपनी जमीन की पैमाइश करवाने के लिए पूरे परिवार के साथ सोमवार सुबह पटियाला से गांव मौड़ खुर्द आए। गांव में पहुंचाने पर उनका जमीन के बंटवारे को लेकर पहले झगड़ा हुआ था, जिसमें उनकी काफी बहसबाजी भी हुई थी, लेकिन गांव की पंचायत व गणमन्य लोगों ने बीच में पड़कर उनका समझौता करवा दिया था। समझौते के बाद वह जमीन की पैमाइश करवाने के बाद गांव में स्थित अपने घर पर जाकर चाय पीकर वापस पटियाला जा रहे थे। जब वह घर से बाहर निकलने लगे, तो आरोपित लाली बराड़ अपने आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात साथियों के साथ तीन गाड़ियों में सवार होकर उनकी गाड़ी को बीच रास्ते में घेर लिया और उनके साथ गाली गलौच करने लगे। जब वह और उसका बेटा 28 वर्षीय परमप्रीत सिंह उर्फ गैरी निवासी पटियाला गाड़ी से नीचे उतरकर उनका विरोध करने लगे, तो लाली बराड़ व उसके साथियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक गोली उसके बेटे गैरी की पीठ में जा लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे को गंभीर हालत में गाड़ी में डालकर उपचार के लिए बठिंडा सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।

 

जमीनी विवाद में घर में दाखिल हो की व्यक्ति से मारपीट, केस दर्ज  

बठिंडा. गांव खोखर में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट कर एक व्य़क्ति को बुरी तरह से घायल कर दिया। थाना बालियांवाली पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित व्यक्ति पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर हरदेव सिंह निवासी गांव खोखर ने बताया कि उसका आरोपित गुरतेज सिंह के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी रंजिश में बीती 20 जून को आरोपित ने उसके घर में दाखिल होकर उसके साथ मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

12 बोर की देशी राइफल व कारतूस सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

बठिंडा. थाना दयालपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव भगता भाइका से एक व्यक्ति को 12 बोर की देसी राइफल व दो जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि पता चल सके कि उक्त राइफल कहां से लेकर आया था और किस मकसद से उसने खरीदा था। एएसआइ बोघा सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव भगता भाईका निवासी मिंटू सिंह ने अपने पास अवैध तरीके से एक 12 बोर का देसी राइफल रखा हुआ है, जिसे दिखाकर वह लोगों को डराता और धमकाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित मिंटू सिंह को अपनी हिरासत में लेकर उसके पास से 12 बोर का देसी राइफल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। जब उसे उक्त राइफल का लाइसेंस मांगा, तो वह दिखा नहीं सका। जिसके चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।


बठिंडा में किसान यूनियन के धरने के बाद पुलिस ने पति समेत ससुरालियों पर दर्ज किया दहेज प्रताड़ना का मामला

 


बठिंडा.
महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप पति समेत सास-ससुर प मामला दर्ज किया है। पीड़िता की तरफ से पुलिस को दी गई लिखित शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद दर्ज किया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव गुरथड़ी निवासी रमनदीप कौर पुत्री सुखबीर सिंह ने बताया कि मई 2020 में उसकी शादी रेलवे पुलिस में तैनात आरोपित अवतार सिंह निवासी ऐकता कालोनी के साथ हुई थी। शादी के दो तीन माह बाद ही उसके पति अवतार सिंह ने अपने पिता नैब सिंह व मां गुरदेव कौर के साथ मिलकर उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया। वहीं उसे मारपीट करने लगा। वहीं उसे पागल बताकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त रेलवे पुलिस कर्मी ने लड़की से धोखेबाजी करते हुए दूसरी शादी की, जबकि वह पहली शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, जिसे उसे 12 साल की एक बेटी भी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति अवतार सिंह, सास गुरदेव कौर व ससुर नैब सिंह के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है। गौर हो कि इसी मामले को लेकर बीती सोमवार को किसानों ने भाकियू एकता (सिद्धुपुर) के नेतृत्व में महिला थाने का घेराव किया गया। इसके बाद में पुलिस ने उक्त मामले में विवाहिता के ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जिसके बाद धरना हटाया गया।


गैंगस्टर नरूआणा पर फायरिंग करने वाले चार लोगों पर मामला दर्ज, पुरानी रंजिश के चलते बीती सोमवार देर रात को कि गई अंधाधुंध फायरिंग




बठिंडा. गांव नरूआना के रहने वाले गैंगस्टर से समाजसेवी बने कुलबीर नरूआना पर सोमवार देर रात को नरूआना रिंग रोड पर उनके विरोधी गुट के गैंगस्टरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उनपर जानलेवा हमला किया। एक दर्जन से ज्यादा फायर हुए राउंड में कुछ गोलियां कुलवीर नरूआना की बुलेट प्रूफ गाड़ी में जा लगी, जिसके कारण वह बालबाल बच गया। गाड़ी पर हमलावरों ने करीब 12 से 15 फायर किए गए, जोकि गाड़ी के अंदर बैठे गैंगस्टर को नुक्सान तक नहीं पहुंचा सके। इस घटना के बाद एसएसपी भूपिंरजीत सिंह विर्क समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने कुलबीर नरूआणा के बयानों पर आरोपित संदीप भल्ला, फतेह नागरी, मान सिंह जैतोवाला और नीरज चक्का को नामजद कर उनके खिलाफ इरादा ए हत्या, असला एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी हासिल की। वहीं दूसरी तरफ कुलबीर नरूअाणा ने मंगलवार सुबह बठिंडा जोन के आईजी जसकरण सिंह से मुलाकात कर आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले उनके पुराने दुश्मन है, जिनके साथ पहले भी कई बार झगड़ा हो चुके है। उसी रंजिश के चलते उन्हें जान से मार देने की नीयत से उनपर यह फायरिंग की गई है। गौर होकि सोमवार देर रात को कुलबीर नरूअाणा पर उस समय फायरिंग हुई, जब वह अपना दफ्तर बंद कर साथियों समेत अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी से नरूआना रिंग रोड से निकल रहा था। इस दौरान उक्त गैंगस्टर की गाड़ी को पीछे से कुछ गाड़ीयों ने घेर लिया और नरूआणा को मारने के लिए आरोपितों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गैंगस्टर कुलवीर की गाड़ी बुलेट प्रूफ होने के कारण अंदर बैठे गैंगस्टर और उनके साथियों को किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। 


हमलावरों से बचने के लिए कुलवीर के ड्राइवर ने गाड़ी को भगाया और अपनी जान बचा कर भाग निकले। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स समेत एस.एस.पी. भुपिन्दरजीत सिंह विर्क पहुंचे। उनहोंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि कुलवीर पर किस रंजिश के कारण हमला हुआ या फिर गैंगवार के कारण उस पर फायरिंग की गई। कुलवीर के बयान दर्ज करने के बाद आगे कार्यवाही की जा रही है।


Monday, June 21, 2021

बठिंडा में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया योग दिवस


बठिंडा। 
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा संचालित संगठन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, तथा पतंजलि किसान सेवा समिति द्वारा महानगर के विभिन्न स्थानों पर विश्व योग दिवस के मौके पर लोगों को योग करवाया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन रोज गार्डन में किया गया जिसमें पतंजलि के योग शिक्षक, कार्यकर्ता,  योग साधक तथा आमजन शामिल हुए।

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की जिला प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने लोगों को योग की बारीकियां बताई तथा महिला योग समिति की जिला प्रभारी नवदीश गर्ग तथा योग शिक्षक गुरमीत सिंह ने आयुष द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच निगम पार्षद बेअंत सिंह रंधावा  ने दीप प्रज्वलित करके की। संस्था की तरफ युवा प्रभारी दिनेश कुमार, विजय कुमार हरि ओम तथा पुष्पा गोयल ने  उन्हें भेंट स्वरूप औषधीय पौधे दिए । 


इस मौके पर  श्री रंधावा ने लोगों को योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की बात कही उन्होंने कहा कि योग हमारे पूर्वजों की धरोहर है और आज इससे पूरा विश्व लाभ प्राप्त कर रहा है। जानकारी देते हुए विजेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्था की तरफ से महानगर में आईटीआई पार्क में किसान प्रभारी बलजीत सिंह, ग्रीन सिटी में युवा प्रभारी अनीश कुमार, गगन सोसाइटी में हरवंश सिंह के अलावा तहसील प्रभारियों द्वारा रामा मंडी में मनीष कुमार, रामपुरा फूल में प्रवेश कुमार, तथा संगत मंडी में रोशन लाल द्वारा लोगों को योग करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में सिंहासन तथा हास्य आसन के द्वारा पूरा वातावरण सकारात्मकता तथा जोश से भर गया योग सथल पर पहुंचे सभी लोगों ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन रेखा, जगदीश कौर, सुदेश, यश, किरण, रेनू, बलजीत कौर ,सर्वजीत कौर, सुरेंद्र कुमार, धर्मपाल आदि का विशेष योगदान रहा।

भाजपा युवा मोर्चा ने मनाया सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,शरीर व मन के तालमेल के लिए योग सरल उपाय:- सन्दीप अग्रवाल

पूरे विश्व मे धूमधाम से मनाए जाने वाले सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा चिल्ड्रन पार्क में नौजवानों के साथ जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल की अगुवाई में मनाया गया। युवा मोर्चा के महामंत्री संजीव डागर व उपाध्यक्ष प्रतीक शर्मा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष भानू प्रताप राणा के आह्वान पर  युवाओं द्वारा सुबह साढ़े 6 बजे एकत्रित होकर प्रधानमंत्री मोदी जी का योग दिवस पर संबोधन सुना गया,जिसके बाद योग अभ्यास किया गया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व विश्व के लोकप्रिय नेता द्वारा पूरे विश्व मे शुरू करवाये गए योग दिवस को लेकर लोगो ने उत्साहपूर्वक वृक्षआसन, ताड़ासन, कपालभाती, नाड़ीशोधन, धनुरासन योग किया व ध्यान किया गया। 

अग्रवाल ने कहा कि योग हमारे मन व शरीर को एकाग्र करने के लिए सर्वोत्तम माध्यम है। योग के जरिये जहां इंसान शारीरिक रूप से फिट होता है वहीं मानसिक रूप से भी तनावमुक्त रहता है, अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को योग को अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंग बनाना चाहिये व नियमित रूप से इसे अपने जीवन मे उतारना चाहिए, ताकि रोगों से मुक्ति पाई जा सके। कार्यक्रम के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ता चरनजीत द्वारा योग की विभिन्न मुद्राएं करके दिखाई गई,जिसकी आस पास के लोगो द्वारा प्रसंशा की गई, इस मौके पर आईटी इंचार्ज ऋषव जैन, कार्यकरिणी सदस्य प्रदीप कुमार, गगनदीप, गुरनुर,पूर्वी मण्डल प्रधान तुलसी कुमार, अभिषेक, संजय, राहुल व अन्य लोग हाजिर थे।


करोगे योग तो रहोगे निरोग- बी विद योगा बी एट होम के अंतर्गत द्वारा ने मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

बठिंडा- सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मौके यहाँ देश भर में बहुत से कार्यक्रम हुए वहीं बठिंडा में भी शहरवासियों ने इस दिन को उत्साह पूर्वक मनाया और जिले भर में बहुत से कार्यक्रम योग गतिविधियां देखने को मिली। इन्ही में से सेहत विभाग बठिंडा की तरफ से सिवल सर्जन डा: तेजवंत सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में जीऐनऐम ट्रेनिंग स्कूल सिवल अस्पताल बठिंडा में 7वें अंत्र राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। समागम मास मीडिया अफ़सर जगतार सिंह बराड़, डिप्टी मास मीडिया अफ़सर कुलवंत सिंह, ज़िला बी.सी.सी. कुआरडीनेटर, प्रिंसिपल जीऐनऐम ट्रेनिंग स्कूल मंगला रानी, वायस प्रिंसिपल सुरजीत कौर भंगू, टीचर आशा, अनीता बावा और गोपाल राय उपस्थित थे।


इस मौके सिवल सर्जन ने कहा कि आज के समय में शारीरिक गतिविधियों की कमी कारण कई तरह की बीमारियाँ शरीर को घेर लेती हैं, जिससे बचने के लिए प्रातःकाल एक घंटा योग अभ्यास या सैर ज़रूर करनी चाहिए। इस मौके योग टीचर हर्ष शर्मा ने योग के इतिहास, लाभ और अंत्र राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत बारे जानकारी सांझी की तथा भारत सरकार के प्रोटोकाल के अनुसार आसन, प्रणायाम, ध्यान बारे विशथार सहित जानकारी दी। उन्होंने गर्दन और शौलडर की एक्सरसाइज, ताड़ आसन, पाँव आसन, अर्ध चक्कर आसन, बैठकर और लेटकर करन वाले आसन करवाए। इस मौके योग टीचर हर्ष शर्मा का सिवल सर्जन द्वारा सम्मान भी किया गया।

योग दिवस मौके गुरू काशी यूनिवर्सिटी तलवंडी साबो की तरफ से कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन के सहयोग से आयुश मंत्रालय के दिशा निर्देशों अनुसार डा. नीलम ग्रेवाल (उप कुलपति) की रहनुमाई और डा पुशपिन्दर सिंह औलख (प्रो. वाइस चांसलर कम डायरैक्टर स्पोर्टस) की देख रेख में योग शिवर का आयोजन किया गया। डा. औलख और रुपिन्दर कौर औलख ने विशेश मेहमान के तौर पर शिरकत की। डा. नवप्रीत कौर (बद्दी यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश) ने समूह आधिकारियों, फेकल्टी सदस्यों, स्टाफ, विद्यार्थियों, कर्मचारियों को योग करवाया और योग्य के जीवन होने वाले प्रभाव बारे जानकारी दी।


डा. चरन सिंह सोखों (डीन) ने सभी का धन्यवाद करते हुए फिजिकल कालेज की तरफ से चलाए जा रहे योग्य पाठ्यक्रमों और वर्सिटी में उपलब्ध आधुनिक सहूलतों बारे जानकारी दी। इस मौके डा. नरिन्दर सिंह (डायरैक्टर फायनांस), डा सतनाम सिंह जस्सल (डीन), डा. अमित टुटेजा (कंट्रोलर परीक्षा), डा.अमरदीप पाल (डीन), डा. सनी अरोड़ा (डायरैक्टर दाख़िला) डा. भरत कुमार (डिप्टी डीन) और डा. दपिन्दर पाल सिंह (चीफ़ एडमिन अफ़सर) और अन्य ने शिरकत की।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही नैचुरल्स केयर चाइल्ड लाइन बठिंडा की टीम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मौके चंदसर बस्ती में बच्चों के साथ यह दिन मनाया गया। टीम द्वारा बच्चों को एक जगह पर एकत्र कर समाजिक दुरी की पालना करते हुए योग किया गया। सभी को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी। कहा कि अगर किसी को कोई गुमशुदा बच्चा लावारिश बच्चा, घर से भागे बच्चे, किसी बच्चों के साथ किसी तरह का शोषण हुआ हो तो उन बच्चों की मदद के लिए कहीं से भी चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर फ़ोन करके बच्चों की मदद कर सकता है। इसके बाद सभी बच्चों को योग से होने वाले फयदे के बारे में बताया, साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के बारे में भी जागरूक किया गया इस मौके कोऑर्डिनेटर सुमनदीप, ​काउंसलर चंद्र प्रकाश, टीम मेंबर टीना उपस्थित थे।

 


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक समाजसेवी विनय गोयल के नेतृत्व में योगा कैंप का आयोजन किया, जिसमें ताड़ासन कपाल भारती सूर्य नमस्कार आदि आसन करवाए गए उनकी विशेषताओं के बारे में भी बताया गया बताया कहा कि करोना महामारी के दौरान योग केवल आत्मिक शक्ति बल्कि रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ाई है। उन्होंने बताया खास कर महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। इस मौके पर रेखा रानी अंजू शर्मा रुचि गर्ग उपस्थित हुए।

प्रिंसिपल डा. सुरजीत सिंह के नेतृत्व में सरकारी राजिन्दरा कालेज बठिंडा की तरफ से आनलायन वैबीनार करवाया गया। जिस में प्रिंसिपल साहब ने विद्यार्थियों को योग के महत्व बारे समझाते हुए गहरी विचार चर्चा की। इस मौके पर विशेष वक्ता मीनाक्षी परमार (हिमाचल प्रदेश) ने आनलायन शामिल होकर विद्यार्थियों को अलग अलग योग्य क्रियायों, आसन करवाए और उन के महत्त्व के बारे बताया। वैबीनार में 220 वलंटरियरज़ ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया भाग लिया। इस मौके प्रोगराम अफ़सर प्रो. सुल्तान सिंह, प्रो. भजन लाल, प्रो गुरशरन कौर चीमा, प्रो.बलवीर कौर गिल ने शिरकत की।

ऐस.ऐस.डी. गर्लज़ कालेज बठिंडा में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के प्रोगराम कोआडीनेटर ऐन.ऐस.ऐस. डा. परमवीर सिंह की तरफ से मिले निर्देशों अनुसार कालेज प्रधान एडवोकेट संजै गोयल और कालेज प्रिंसिपल डा. परमिन्दर कौर तांघी की रहनुमाई और प्रोगराम अफ़सर ऐन.ऐस.ऐस. डा. उषा शर्मा और डा. सिमरजीत कौर के नेतृत्व नीचे कालेज के ऐन.ऐस.ऐस. यूनिट एवं रैड रिबन क्लब की तरफ से आन -लाईन और आफ -लाईन सातवां अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया, जिसमें 150 से अधिक वलंटियर और सामुहिक स्टाफ ने हिस्सा लिया। योग गुरू आरती असिस्टेंट प्रोफ़ैसर आदेश मैडीकल यूनिवर्सिटी, बठिंडा और उन के सहयोगी हरसुख सिंह गुरू पहुँचे। प्रो. आरती ने अडवांस योगा बारे बताया मोटापे, शुगर, हाई बलड प्रेशर से बचने के लिए विभिन्न योग आसन करवाए। इसी प्रकार से स्थानीय 4 पंजाब गर्ल्स बटालियन एनसीसी पटिआला के कमांडिंग अफसर के आदेश अनुसार लेफ. (डा.) सविता गुप्ता के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स की तरफ से योग दिवस मनाया गया जिस दौरान कैडेट्स की तरफ से उत्साहपूर्वक आसन किये गए।

 


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE