-बठिंडा से बादल गांव के सिविल अस्पताल में जाएंगे एम्स के माहिर डाक्टर, बस रवाना की गई
बठिंडा. एम्स अस्पताल में लगातार सेहत सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। इसी कड़ी में एम्स बठिंडा में कीडनी की पत्थरी को आधुनिक तकनीक से शरीर के अंदर की तोड़ने वाली मशीन भी लगाई गई है। इस मशीन को इंस्टाल कर दिया गया है व आगामी 10 दिनों में माहिरों की भर्ती कर मशीन को शुरू करवा दिया जाएगा। वही पिछले दिनों अस्पताल में लगाई गई सिटी स्कैन मशीन के लिए तकनीकि माहिरों की भर्ती पूरी कर उन्हें वीरवार को ज्वाइनिंग करवा दी गई है जिससे अब अस्पताल में आने वाले मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। यह जानकारी एम्स के डायरेक्टर प्रोफेसर दिनेश सिंह ने दी। वह बठिंडा से बादल गांव में स्थित सिविल अस्पताल में माहिरो को प्रतिदिन भेजने के लिए चलाई गई बस को रवाना करने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान सांसद हरसिमरत कौर बादल भी हाजिर रही। डा. सिंह ने कहा कि एम्स में प्रतिदिन 400 से लेकर 500 लोगों की ओपीडी वर्तमान में हो रही है जो आने वाले समय में सर्दी कम होते ही बढ़ेगी। इससे साबित होता है कि लोगों का एम्स बठिंडा की सेवाओं के प्रति विश्वास बढ़ा है। वही यहां आए दिन नई आधुनिक मशीनों को लगाया जा रहा है जो पहले देश के कुछ नामी अस्पतालों में ही सुविधा होती थी।
बठिंडा में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने एम्स स्थल का दौरा भी किया जहां उन्होंने एक नई बस अपने मेंबर पार्लियामेंट फंड के जरिए दी है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने खेती कानूनों को बोलते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व मंत्री सुरजीत कुमार जायनी बेशक प्रधानमंत्री से मिले हैं परंतु हमें तो उम्मीद थी कि वह कुछ अच्छा लेकर आएंगे उल्टा किसानों को ही सुझाव देने लहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी लीडरों की जमीर मरी हुई है जो सिर्फ मोदी की भाषा बोल रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि 8 जनवरी को सरकार व किसानों के बीच जो मीटिंग होगी उसमें कोई फैसला निकलेगा। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा नौजवानों को नौकरी देने का ऐलान किया है मुझे नहीं लगता कोई नौकरी मिलेगी क्योंकि अब सरकार के कुछ महीने रह गए है।यह सिर्फ नौजवानों को फिर से लुभाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने दावा जताया कि साल 2022 में होने वाले चुनाव में राज्य में अकाली दल की सरकार बनेगी व नौजवानों को फिर से रोजगार के गफ्फे बादल साहब देंगे।
डा. सिंह ने कहा कि एम्स इसी माह देश भर में शुरू होने वाली वैक्सीन मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगा। इसके लिए हेल्ख वर्करों की भर्ती की जा चुकी है व सरकार की हिदायत मिलते ही वैक्सीन मुहिम को शुरू कर दिया जाएगा। वही सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि एम्स में जहां ओपीडी बढ़ी है वही लोगों का अस्पताल के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। आधुनिक मशीने लगने के बाद यहां पंजाब ही नहीं बल्कि राजस्थान व हरियाणा के लोग भी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्व स्तरीय सेहत सुविधाएं ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के मकसद से गांव बादल में स्थित सिविल अस्पताल को ग्रामीण सेहत एंव सिखलाई केंद्र के तौर पर सेंटर घोषित किया गया है। इसके तहत बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस फरीदकोट की ओर से उक्त सेंटर में मेडिकल शिक्षा से संबंधित अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए ट्रेनिंग व टीचिंग को भी पिछले दिनों मंजूरी दी है। उक्त सेंटर में विद्यार्थी आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस यानि एम्स, बठिंडा के सुपरविजन में ट्रेनिंग करेंगे। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ), बादल केंद्र उक्त सेंटर की वर्किंग का कोआर्डिनेशन देखेंगे। सेंटर में बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए होस्टल की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि एम्स बठिंडा की मदद से विश्व स्तरीय सेहत सेवाएं पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाई जा रही हैं। इसी के तहत गांव बादल के सिविल अस्पताल को संस्था का ग्रामीण सेहत एवं सिखलाई सेंटर घोषित किया गया है। इस कदम के लिए वे बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेस तथा एम्स बठिंडा को बधाई देती हैं। इस मौके पर उन्होंने सर्वोत्तम सेहत सेवाएं हर घर तक पहुंचाने के लिए निरंतर काम करते रहने की अपनी वचनबद्धता को दोहराया। वीरवार को शुरू की गई बस सुबह 9 बजे एम्स से रवाना होगी व 10 बजे बादल गांव के सिविल अस्पताल में पहुंच जाएगी व ओपीडी शुरू कर देगी। माहिर डाक्टरों की टीम वहां रजिस्ट्रड होने वाले मरीजों को देखने व उपचार देने के बाद ही वापिस लौंटेगी।
No comments:
Post a Comment