बठिंडा। जिले में स्मार्ट राशन कार्ड का विवरण शुरू हो गया है। फूड सप्लाई विभाग के निर्देशानुसार सभी इंस्पेक्टर अपने ब्लाक में संबंधी डिपो संचालकों के माध्यम से लाभपात्री लोगों को स्मार्ट राशन कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। विभाग की ओर से जिले के 1 लाख 90 हजार 337 लाभपात्रियों को शामिल किया गया है। जिनके स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं। विभाग के अधिकारियों अनुसार जिले के 657 डिपो के अधीन 1 लाख 77 हजार लाभपात्रियों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करवा दिए गए हैं। जबकि 44 डिपो के करीब 20 हजार लोगों के कार्ड अभी पेंडिंग हैं। वहीं जिले के ऐसे कई क्षेत्र व ब्लाक है जहां स्मार्ट राशन कार्ड बांटे गए हैं।
उन्हीं क्षेत्र में कई ऐसे परिवार हैं जो गरीबी रेखा के अधीन आते हैं, लेकिन उनका नीला कार्ड नहीं बनाया गया, कई ऐसे लाभपात्री भी है जिनके पास नीला कार्ड भी है और कार्ड के असली पात्र भी है, लेकिन उनका नाम ही काट दिया गया है। ऐसे में उन्हें स्मार्ट कार्ड नहीं मिला।
No comments:
Post a Comment